Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277001

Ballia - ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का हल्ला बोल

Apr 19, 2025 07:48:08
Ballia, Uttar Pradesh

विश्व हिंदू परिषद द्वारा बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे ने सैकड़ों सदस्यों के साथ बंगाल सरकार पर हमला बोला और राष्ट्रपति को सम्बोधित 4 सूत्रीय पत्रक भेजकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में सम्पूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओ को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रो को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है।आगे उन्होंने यह भी कहा की बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है और मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई, यह भीषण हिंसा अब सम्पूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Sept 18, 2025 06:03:08
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 18, 2025 06:02:57
Rewa, Madhya Pradesh: रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कपूरी से विश्वकर्मा परिवार के 5 दिन पूर्व लापता हुए एक युवक का गांव के ही एक सुनसान जगह में कुएं के अंदर शव बरामद हुआ है... शव को पत्थर के सहारे कुए के अंदर डुबाने का आरोपियों ने प्रयास किया था... पुलिस ने शव के साथ बोरे में भरे पत्थर को भी बरामद किया है...दरअसल इसी को इसको लेकर कुछ दिन पूर्व परिजन थाना समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर युवक की तलाश करने के प्रदर्शन किए थे. हालांकि पुलिस ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द से जल्द युवक की तलाश कर ली जाएगी जहां कल देर रात युवक का शव गांव में स्थित एक सुनसान जगह पर कुएं के अंदर बरामद हुआ पुलिस ने तत्काल शव को बाहर निकाला मौके पर पहुंची fsl की टीम ने सारे साक्ष एकत्रित किए.. प्रथम दृष्टया युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर पत्थर के सहारे मृतक के शव को कुएं मे डुबाने का आरोपियों के द्वारा प्रयास किया गया था लेकिन बॉडी जब काफी दिन की हो गई तो कुएं के ऊपर आ गई जैसे ही ग्रामीणों ने डेड बॉडी को देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया तत्कालीन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांचकरना शुरू कर दी.. पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक का कहना है सगरा थाने में एक मर्ग कायम गुमशुदगी का हुआ था जिसकी आज डेड बॉडी मिली है FSL की टीम सभी साक्ष्य को एकत्रित कर ली है हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करलेंगे... बाइट- राजीव पाठक, CSP रीवा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 18, 2025 06:02:39
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 करोड़ों की लागत से बनी अंटाली तहसील भवन का भाजपा सरकार के पास उद्घाटन का समय भी नहीं एक साल से बिल्डिंग तैयार, तहसीलदार की नियुक्ति होने के बावजूद एक काम के लिए तीन जगह जाना पड़ रहा है किसान रोज़ चक्कर खा रहे आसींद। अंटाली तहसील भवन का निर्माण कांग्रेस सरकार के समय करोड़ों की लागत से किया गया। भवन को बने एक साल हो चुका है, लेकिन भाजपा सरकार अब तक उसका उद्घाटन नहीं कर पाई है। हालत यह है कि सरकार ने तहसीलदार गणेश कच्छावा की नियुक्ति भी कर दी है, मगर उद्घाटन न होने से वे अंटाली तहसील भवन में नहीं बैठ पा रहे हैं। सुरेंद्र मेहता ने बताया कि तहसीलदार की नियुक्ति की जानकारी मिलने के बाद लोगों को उम्मीद जगी कि अंटाली तहसील का कामकाज शुरू हो गया है। इसी सोच के साथ कई किसान जमीन, नामांतरण और राजस्व कार्यों के लिए अंटाली तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं। लेकिन भवन पर ताले लटके देखकर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। किसान ताराचंद मेवाड़ा ने बताया हम सुबह से अंटाली तहसील पहुंचे थे, सोचा आज कागजों का काम हो जाएगा, लेकिन ताले लगे मिले। लोगों ने बताया तहसीलदार शंभूगढ़ बैठते हैं फिर शंभूगढ़ जाना पड़ेगा । वहां से रजिस्ट्री कराने के लिए हुरडा तहसील कार्यालय जाना पड़ा । एक काम के लिए 50 60 किलोमीटर का चक्कर काट काट के परेशान हो गया है गांव के लोगों का कहना है कि तहसील बनने से हजारों लोगों को राजस्व कार्यों के लिए हुरड़ा नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन उद्घाटन में देरी से आज भी उन्हें चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तहसील भवन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता पवन कुमार शर्मा का आरोप है कि भाजपा सरकार जनता की सुविधा को दरकिनार कर रही है, वहीं भाजपा पक्ष का कहना है कि उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होते ही कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों जसवंत सिंह रावत कहना है कि भवन को बने एक साल हो गया है। वे चाहते हैं कि अब देरी खत्म हो और तहसील का कामकाज जल्द शुरू हो, ताकि राजस्व कार्य स्थानीय स्तर पर ही निपट सकें। गणेश कच्छावा तहसीलदार अंटाली बताया कि मैं तहसीलदार पद जॉइनिंग करने के बाद अंटाली तहसील कार्यालय को दिखा जिसमें उपकरण एवं फर्नीचर की कमी एवं उद्घाटन नहीं होने से तहसील कार्यालय शुरू नहीं हो पाया है । जिससे हुरडा तहसील कार्यालय में बैठकर ही कार्य किया जा रहे हैं । फर्नीचर एवं उपकरण के लिए मैंने जिला कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा हुआ है । बाइट सुरेंद्र कुमार मेहता बाइट ग्रामीण ताराचंद मेवाड़ा (चश्मा लगाए हुए)
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 18, 2025 06:02:15
Ujjain, Madhya Pradesh: कल दिन भर की कड़क धूप के बाद देर रात हुई तेज बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्रों और विशेष रूप से इंदौर-देवास में हुई मूसलाधार बारिश का असर यहाँ शिप्रा नदी में साफ तौर पर देखा जा रहा है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण छोटे मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं, और घाटों पर भी 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। नदी में बढ़ते पानी को देखते हुए, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। होमगार्ड, एसडीईआरएफ, और तैराक दल के सदस्य नदी के किनारे तैनात हैं ताकि कोई भी व्यक्ति पानी के पास न जा सके। श्राद्ध कर्म, तर्पण, और पिंडदान जैसे धार्मिक कार्य करने आए श्रद्धालु अब घाट के किनारों पर ही अपने क्रिया-कर्म कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और जलस्तर सामान्य होने तक घाटों से दूर रहें।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 18, 2025 06:00:25
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन –बनेड़ा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar बनेड़ा में अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बनेड़ा-भीलवाड़ा रोड पर, पेट्रोल पंप के सामने, वटवृक्ष लगाकर पखवाड़े का आरंभ किया गया। वट वृक्ष इसलिए लगाया गया क्योंकि जिस प्रकार वृक्ष हजारों सालों तक जीता है उसी प्रकार कार्यकर्ता कामना करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी हजारों सालों तक जिएं। जिस प्रकार वटवृक्ष पंछियों और पशुओं को आश्रय प्रदान करता है इस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी भी हजारों के पालनहार है।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 05:57:30
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 18, 2025 05:47:31
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना गैड़ास बुजुर्ग के इटई रामपुर खास गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब छोटी सरयू नहर पर बने पुल के नीचे एक युवक का शव दिखाई दिया। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना गैड़ास बुजुर्ग प्रभारी राजीव मिश्रा ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान इटईरामपुर खास निवासी 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र सलीम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसे दौरे भी पड़ते थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि फखरुद्दीन खान और बब्बू खान ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के शक को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि जांच पड़ताल की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिससे परिजनों के मन में कोई संदेह न रहे।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 18, 2025 05:47:20
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 18, 2025 05:47:09
Tonk, Rajasthan:देवली टोंक क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर आज देवली दौरे पर रहे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी सेवा शिविर-2025 के आयोजन में भाग लिया एंकर टोंक जिले के देवली में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर आज देवली दौरे पर रहे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी सेवा शिविर-2025 के आयोजन में भाग लिया यह शिविर 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी जिसमें जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा विधायक राजेंद्र गुर्जर के देवली पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने माला व साफा पहनकर स्वागत किया शिविर में राजेंद्र गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे एवं लोगों के नक्शा नामांकन एवं पट्टे काभी वितरण किया कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान बनवारी जाट, देवली भाजपा शहर अध्यक्ष अंकित जैन देवली देहात अध्यक्ष विनोद माहुर सहित भाजपा कार्यकर्ता,व पार्षद उपस्थित रहे कार्यक्रम मेंउपखंड अधिकारी रूबी अंसार पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित है साउंड बाइट 01 राजेंद्र गुजर विधायक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top