Back
Mohammad Javed
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - CDO की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस

Mohammad JavedMohammad JavedApr 05, 2025 11:53:53
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:
शासन की मनसा के अनुरूप माह की पहली और तीसरी शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन हर तहसील में आयोजित होता है। जहां पर जिले व तहसील के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे कर जनता की समस्याओं को सुनते है और सम्बंधित अधिकारी उनकी समस्या का निस्तारण करते है। आज भोगनीपुर तहसील में सीडीओ एन लक्ष्मी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई। सम्बंधित अधिकरी को शिकायतें देकर जल्द निस्तारण करने की बात सीडीओ ने कही।
0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - भोगनीपुर हादसा: बस-ट्राला टकराने से मची चीख-पुकार

Mohammad JavedMohammad JavedApr 04, 2025 06:00:20
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा के पटेल चौक के समीप एक रोडबेस बस व ट्राला में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग ने मौके पर पहुंचकर बस में बैठी सवारियों को बाहर निकाला। दुर्घटना में तीन महिलायें मामूली रूप से घायल हो गई। इस दौरान ट्राला चालक मौके से भाग निकला। बस में बैठे बच्चों की आंखों में दहशत थी। बस में बैठी सवारियों ने बताया कि वह लखनऊ से झांसी जा रही थी तभी घटना हो गई। बस में बैठी सवारियां बस चालक व परिचालक से सवारियां बहेस करती नजर आई उनका कहना था कि बस चालक उन्हें किसी अन्य बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना करे। वहीं बस चालक उन्हें समझाता रहा कि वह परेशान न हो जल्द ही दूसरी बस से उन्हें रवाना किया जायेगा।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Mohammad JavedMohammad JavedMar 29, 2025 13:03:05
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भोगनीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक नेम सिंह ने बताया कि घाटमपुर के नरसिंहपुर निवासी सूरज पुत्र देशराज भोगनीपुर कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसे घाटमपुर से उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat: जहरीला पदार्थ खाने से युवक की गई जान

Mohammad JavedMohammad JavedMar 25, 2025 12:24:46
Ahrauli Shekh, Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया गांव निवासी राहुल पुत्र युवक (26) ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। परिजन उसे उपचार के लिये कानपुर हैलट ले गये। हैलट में उपचार के दौरान उसकी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों के कोहराम मच गया।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

KANPUR DEHAT-किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Mohammad JavedMohammad JavedMar 24, 2025 18:14:28
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मांचा गांव के समीप स्तिथ एक भट्टे पर परिवार के साथ रहे रहे हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के रिवन गांव निवासी राजकुमार की 16 वर्षीय पुत्री मंजू ने संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपड़ी के अंदर बल्ली के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अमरौधा चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गई जान, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Mohammad JavedMohammad JavedMar 20, 2025 14:48:26
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

बरौर थाना क्षेत्र के डूढ़ियामऊ गांव निवासी अंकित का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्वासा आश्रम के पास मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव लटकाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur dehat - विधुत लाइन टकराने से लगी आग

Mohammad JavedMohammad JavedMar 18, 2025 11:29:38
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका के समीप विधुत लाइन के टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते घास में आग तेज लग गई. बस्ती वालों के द्वारा मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

Mohammad JavedMohammad JavedMar 17, 2025 09:07:57
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां के समीप बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी दीपक अपने साथी बालचंद्र के साथ पुखरायां आया हुआ था. वापस जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों घायल हो गये. उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया. चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - एडीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील समाधान दिवस

Mohammad JavedMohammad JavedMar 17, 2025 07:42:59
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई । एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। इस दौरान एसडीएम जितेंद्र कटियार, तहसीदार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat -6 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला हुआ दर्ज

Mohammad JavedMohammad JavedMar 15, 2025 07:48:49
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी संजय पुत्र सियाराम ने भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुये बताया कि उसका भाई विनोद परचून की दुकान पर सामान लेने गया हुआ था। तभी गांव के ही सुरेश, गयाप्रसाद, वीर सिंह, रवि, सुमित, कुलदीप, व उनके साथ महिलाएं आ गई। उक्त लोगो ने विनोद के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। वीर सिंह ने विनोद पर हसिये से हमला कर दिया। जिससे विनोद की उंगली कट गई। शोर- शराबा सुनकर वह मौके पर गया तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - जहरीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत

Mohammad JavedMohammad JavedMar 15, 2025 07:33:22
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर हराहरा गांव निवासी मोहित ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों के द्वारा उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat- नदी में डूबे दूसरे युवक का मिला शव

Mohammad JavedMohammad JavedMar 15, 2025 06:41:43
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को मूसानगर निवासी तीन युवक नदी में डूब गये थे। जिसके बाद गोताखोरों ने तलाश करके जतिन का शव बरामद कर लिया था। लेकिन गोताखोर मनीष और प्रिंस का शव नही बरामद कर सके थे। गोताखोरों के द्वारा लगातार शव खोजने का प्रयास किया जा रहा था। आज गोताखोरों ने नदी में करीब 2 सौ मीटर अंदर मनीष का शव बरामद कर लिया है। जबकि अभी तक प्रिंस का शव बरामद नही हो सका है। गोताखोर लगातार प्रिंस के शव को खोजने का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात है।
0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - नदी में नहाने गये तीन युवक डूबे, एक कि मौत, दो लापता

Mohammad JavedMohammad JavedMar 14, 2025 12:13:54
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:
मूसानगर निवासी सचिन,मनीष,जतिन,प्रिंस मूसानगर के समीप से निकली नदी में नहाने गये हुये थे। तभी उक्त लोग डूबने लगे। सचिन ने बाहर निकलकर घटना की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ, एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी से जतिन के शव को बरामद कर लिया। जबकि मनीष, प्रिंस के शव अभी तक बरामद नही हुये है। गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खुशी का त्योहार मातम में बदल गया। मौके पर भरी पुलिसबल तैनात है।
0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur dehat - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या

Mohammad JavedMohammad JavedMar 14, 2025 03:51:52
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी मंगल 22  ने गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ में गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार दिया. पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुये शव परिजनों को सौप दिया।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur dehat - युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Mohammad JavedMohammad JavedMar 05, 2025 11:45:24
Kripalpur, Uttar Pradesh:

बरौर थाना क्षेत्र के बरौर निवासी सूरज कि बीती 3 मार्च को ट्रैक्टर के नीचे दबकर मृत्यु हो गई थी. मृतक के पिता लाल ने आरोप लगाया कि एक्सीडेंट की आड़ में उसके पुत्र की हत्या की गई है. बीते दो माह पहले उसके पुत्र सूरज व विशाल के बीच मारपीट हुई थी. उसी की रंजिश को लेकर उनके पुत्र के साथ बदला लिया गया. थानाध्यक्ष बरौर कालीचरण कुशवाहा ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।

1
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur dehat - गौवध अधिनियम में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Mohammad JavedMohammad JavedMar 04, 2025 10:27:50
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहे अमरौधा निवासी नईम व सुखसौरा गांव निवासी मिस्टर अली कही भागने की फिराक में हलधरपुर ओवरब्रिज के समीप खड़े थे. सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुये दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - गौ वध अधिनियम का मामला दर्ज

Mohammad JavedMohammad JavedMar 03, 2025 18:17:34
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

चौकी इंचार्ज पुखरायां जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बीती 16 सितम्बर 2024 को उन्हें सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र के पुखरायां कस्बा के वार्ड नंबर 3 में नईम निवासी अमरौधा अपनी दुकान में प्रतिबंधित मांस बेच रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने छापेमारी करते हुये मौके से संदिग्ध मांस बरामद करते हुये नईम को हिरासत में लिया था। मांस को विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा के लिये भेजा गया था। रिपोर्ट में प्रतिबंधित गौमांस निकला है। जिसके चलते पुलिस ने नईम के विरुद्ध गौ वध अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला किया दर्ज

Mohammad JavedMohammad JavedMar 03, 2025 18:14:48
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक के विरुद्ध उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला भोगनीपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुये बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को शिवली निवासी मनसुख उसकी पुत्री को बीती 1 मार्च को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat: ADM की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन

Mohammad JavedMohammad JavedMar 01, 2025 09:50:14
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर तहसील में ADM वित्त दुष्यंत कुमार मौर्या की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी अपनी फरयाद दर्ज कराई। तहसील दिवस में गलत विधुत बिल, अवैध कब्जे, हैंडपम्प रिबोर सहित अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज हुई। ADM वित्त दुष्यंत कुमार मौर्या ने सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat: भोगनीपुर में ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई, पांच वाहन सीज

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 22, 2025 12:43:21
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर इलाके में ओवरलोड वाहनों की लगातार मिल रही शिकायतों पर खनिज अधिकारी विकास परमार और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया जिससे लोकेशन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध परिवहन पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat: रामस्वरूप महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 22, 2025 12:34:43
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन भाला फेंक में ओमप्रकाश तिवारी ने 35.19 मीटर फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहम्मद शोएब (34.20 मीटर) दूसरे और विपिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में अमन गुप्ता ने 17.9 फीट की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि आकाश साहू (17.5 फीट) दूसरे स्थान पर रहे।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat: शिक्षकों के लिए 'सुरक्षा एवं संरक्षा' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 20, 2025 13:48:15
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और प्रवक्ताओं के लिए "सुरक्षा एवं संरक्षा" विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), पुखरायां में संपन्न हुआ, जिसमें सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन यंत्रों के उपयोग और अग्नि घटनाओं से बचाव पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य राजू राणा ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और सुरक्षा उपायों को विद्यालयों में लागू करने की अपील की।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur Dehat - वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 20, 2025 13:39:59
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य आगाज हुआ . महाविद्यालय के मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया है . प्राचार्य डॉ हरीश कुमार सिंह ने स्वच्छ एवं स्वच्छंद प्रतिभाग हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया. क्रीड़ा प्रभारी डॉ हेमेंद्र सिंह ने सभी शिक्षक एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

Kanpur dehat - श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस होटल में घुसी, गार्ड की हुई मृत्यु

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 20, 2025 05:20:52
Ahrauli Shekh, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद नगर पुखरायां के समीप श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी जिसके बाद होटल के बाहर बैठे गार्ड के ऊपर बस चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई, बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने मृतक चंद्रभान सिंह यादव निवासी दुलीचन्द्रपुर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया ।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

KANPUR- DEHAT-ट्रैक्टर-ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 19, 2025 15:08:20
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव के निसार ने बताया कि पुत्र शहंशाह 22 वर्ष, पतारी गांव से समीर 40 वर्ष, दिलसार 28 वर्ष,आशीष 25 वर्ष, इश्तियार 22 वर्ष और रईस 24 वर्ष आदि लोगो को आटो रिक्शा में बिठाकर मुगल रोड से होकर पुखरायां रेलवे स्टेशन आ रहे। भोगनीपुर क्षेत्र के मुगल रोड पर नोनापुर मोड के पास टैक्टर ट्राली और आटो रिक्शा की टक्टर होन ड्यूटी पर तैनात डा आरती सिंह के द्वारा एक घायल शहंशाह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur dehat - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु

Mohammad JavedMohammad JavedFeb 19, 2025 05:40:02
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू की. बाइक सवार दीपू यादव निवासी नगीना बांगर थाना मूसानगर अपनी बाइक से मूसानगर से अपने घर नगीना बांगर जा रहा था तभी चपरघटा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई ।

0
Report