
Kanpur Dehat: भोगनीपुर में तहसील समाधान दिवस का आयोजन, लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं
भोगनीपुर तहसील में ADM की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस मनाया गया। इसमें कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
Kanpur Dehat: भोगनीपुर में ओवरलोड डंपर हाईवे पर पोल से टकराया, आग लगने से मचा हड़कंप
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर में लश्करी बाबा की मजार के पास एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे के पोल से टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और दमकल को बुलाया। दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक रुक गया था।
Kanpur Dehat - महिलाओं ने डीएम से राशन आवंटन में अनियमितता की शिकायत की
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बिरमा गांव निवासी करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर राशन कोटे के आवंटन प्रकिया में अनियमितता होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पांच समूह के आवेदन लिये गये है जबकि उनके समूह का आवेदन नही लिया गया है। महिलाओं की मांग थी कि जांचकर आवंटन किया जाये। डीएम ने जांचकर कार्यवाही करने की बात कही है।
Kanpur dehat - डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन
शासन की मंशा के अनुरूप माह की पहली और तीसरी शनिवार को जिले की हर तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. तहसील समाधान दिवस में सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुनते है. आज भोगनीपुर तहसील में डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई. डीएम के द्वारा शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही. इस दौरान एसपी भी मौजूद रहे।
Kanpur Dehat - मूर्ति विसर्जन के दौरान गिरा छज्जा, आधा दर्जन घायल
कानपुर देहात के अमरौधा कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान छत का छज्जा गिर गया यात्रा में शामिल 6 लोग दब गए सभी को इलाज़ के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां भेजा गया जहां से हालत नाजुक देख ज़िला अस्पताल भेज दिया गया एक की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया हैं यात्रा मुस्लिम मुहल्ले से निकल रही थी तब ये हादसा हो गया यात्रा में शामिल लोगों का आरोप हैं कि छत का छज्जा मुस्लिम लोगों ने जान कर गिराया हैं।