Back
गन्ना मूल्य वृद्धि: किसानों को 20 रुपये क्विंटल, हसनपुर मिल रोगरोधी अभियान
JCJitendra Chaudhary
Jan 09, 2026 08:06:48
Begusarai, Bihar
गन्ना किसानों के उत्थान के लिए अब राज्य सरकार के साथ-साथ चीनी मिल ने भी पहल करनी शुरू कर दी है । इसी कड़ी में एक तरफ जहां समस्तीपुर जिले में अवस्थित हसनपुर चीनी मिल के द्वारा बेगूसराय के गन्ना उत्पादक क्षेत्र में किसानों से मिलकर गन्ना में हो रही बीमारियों की रोकथाम के लिए जागृत किया जा रहा है एवं मुफ्त में दवाई बांटी जा रही है। तो वहीं बिहार सरकार के द्वारा गन्ना के दर में वृद्धि कर किसानों को दोहरी खुशी दी गई है। लंबे समय के इंतजार के बाद अब गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है । ट्राइकोडर्मा केमिकल किसानों के गोबर में मिश्रण अभियान को चीनी मिल के senior अधिकारी दीपक कुमार चौधरी के द्वारा रामपुर कचहरी गांव निवासी सुधांशु कुमार के निवास स्थान पर किया गया। श्री चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि ट्राइकोडर्मा मिश्रण से 0238 वैरायटी गन्ना में रोग लगता है। इसका प्रयोग करने से रोग से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधक के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि चीनी मिल के गन्ना किसानों को यह सुविधा मिल कर्मचारी के द्वारा घर-घर जाकर प्रदान करना है। यह अभियान युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया है। बिहार सरकार ने नये वर्ष में बिहार के गन्ना किसानों को नई सौगात दी है। गन्ना उद्योग मंत्री श्री संजय कुमार ने अपर मुख्य सचिव श्री के सेंथिल कुमार और राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की, जिसमें राज्य के गन्ना किसानों की हित को देखते हुए मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य के दर में 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। यह पेराई सत्र 2025-26 से ही लागू किया जाएगा। इस संबंध में गन्ना उद्योग मंत्री श्री संजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के बेहतर उन्नति के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार गठन होने के बाद से ही किसानों के उन्नति को देखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। बिहार के गन्ना किसानों के द्वारा गन्ना का मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर लगातार मिल मालिकों के साथ बैठक की गई। तीसरी बैठक में चीनी मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले उत्तम प्रभेद के गन्ना का मूल्य 365 रुपये था, जिसमें 15 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद के 345 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये और निम्न प्रभेद के गन्ना का मूल्य 310 से बढ़ाकर 330 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बढ़े हुए नये मूल्य के अतिरिक्त गत वर्ष की तरह ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सभी श्रेणी के गन्ना पर घोषित 10 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने की योजना बदस्तूर जारी रहेगी। इस तरह से गन्ना मूल्य में हुई बढ़ोतरी के बाद गन्ना किसानों को उत्तम प्रभेद के लिए 390 रुपये, सामान्य प्रभेद के लिए 370 रुपये और निम्न प्रभेद के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report