बिहार में डाक बमों की अद्भुत सेवा, जलाभिषेक में 24 घंटे की चुनौती!
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज पहला सोमवारी है रविवार के रात्री मैं हजारों हजार की संख्या मैं डाकबम सुल्तानगंज से जल लेकर बिना रुके दौड़ते हुए 105किलोमीटर दुरी तय कर 15,18,20घंटे मैं जलाभिषेक करते हैं ।डाक बम को हर हाल मैं 24घंटे के अंदर बाबा को जलाभिषेक करना पड़ता है Vo-डाक जल एक काफी काठिन है जिन्हें जल उठाकर कहीं रुकना नहीं चलते रहते है ।और बाबा भोलेनाथ को देवघर में जलाभिषेक करते हैं।जी मिडिया परिवार को भी डाक बम का सेवा करने का मौका मिला।-पुरे बिहार सहित कई प्रदेश से डाक सेवा बोलबम सेवा के लिए बड़े व्यवसायी ,बड़े अधिकारी डाक बम,बोल बम का सेवा करते है ।रात्री में लगभग 25हजार डाक जल लेकर शिवभक्त बाबानगरी पहुंचे Vo।बातदु कि बांका जिला प्रशासन डाक बम को लेकर काफी मुस्तैद थे ।बांका डीएम एसपी खुद कांवरिया पथ पर डाक सेवा में लगे थे ।ताकि डाक बम बन्धुओं को कोई परेशानी ना हो ।डाक सेवा फल पानी चाय दवाई पैर मैं गर्म पानी आदि रात भर सेवा शिविर वाले सेवा देते रहे ।सेवा करने बाले लोगों से बात करने पर बताते कि काफी खुशी मिलती है सेवा करने बाबा बोले से आशीर्वाद मांगते हैं स्वस्थ्य रहे और स्थान सेवा करते हैं।साथ साथ डाक बम से बात करने पर बताते बाबा बोले की कृपा है जो की बर्षो से डाक जल लेकर बाबा को जला भिषेक करते हैं। Byite -SDPO Belhar राजकिशोर प्रसाद Byite -डाक बम Report -Birendra banka
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|