Back
पूर्व DGP के खिलाफ FIR: 100 से अधिक आरोपी, मारपीट और धमकाने के आरोप
VSVishnu Sharma
Jan 09, 2026 18:46:23
Jaipur, Rajasthan
पूर्व कार्यवाहक DGP डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, पूर्व आईपीएस जसवंत संपतराम के खिलाफ FIR दर्ज हुई हैं। दोनों के साथ ही 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, गाली गलौज, धमकाने के आरोप लगाए गए हैं। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉ० अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की केंद्रीय कार्यसमिति का कार्यकाल 13 नवंबर 2025 को समाप्त होने पर चुनाव समिति ने 15 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान 4 जनवरी 2026 को सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। 6 जनवरी को घोषित परिणाम पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी प्रशांत मेहरडा को हराकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। 7 जनवरी को निर्वाचित कार्यकारिणी, अनुसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठजन, महिलाएँ, बच्चे व संरक्षक सदस्य सोसायटी परिसर में बाबा साहेब डॉ. बी.आर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने व कार्यग्रहण करने के लिए गए। सोसाइटी में पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, उनके पुत्र प्रशांत मेहरडा, कैलाश मीणा, ललित नागोरा, प्रमोद शर्मा, गोविन्दा हरिजन, राज टेपण मंडी खटीकान, जमन नारानिया सांगानेर, रूपेश वर्मा गोनेर, गणपत लाल वर्मा, मांपी सांखला, पूर्व IPS जसवन्त सम्पतराम, रोहित खन्ना, मानसिंह खींची, मिश्रीलाल नागौरा, ईरा बोस, गुरु प्रसाद लेखरा, राजेश वर्मा निमेडा, सहित करीब 100-125 आपराधिक प्रवृति के लोगों ने गैर कानूनी तरीके से एकत्रित होकर सोसायटी के मुख्यद्वार पर सांकल, चैन व ताला लगाकर बंद कर दिया।
डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा और उनके साथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने व कार्यग्रहण करने के लिए अंदर प्रवेश करने से रोका। उन्होंने गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार कर सोसायटी के अन्दर प्रवेश करने पर जान से मारने की ऐलानिया धमकिया दे रहे थे। रवि प्रकाश मेहरडा व प्रसान्त मेहरडा व अन्य उनके साथ उपरोक्त नामित व अन्य लोग गेट पर खड़ी महिलाए शान्ति से प्रवेश करने कि बार बार याचना कर रही थी व समाज के मोजिज लोग भी रवि प्रकाश व प्रशान्त को बाहर से आए लोग शान्ती से गेट खोल के अन्दर जाने के लिए बार बार प्रार्थना कर रहे थे किन्तु उन्होने बार बार यही जबाव दिया कि यह मेरे ससुर ने आवंटन व बनाई निजि सम्पत्ति हैं व एलानिया चिल्ला कर कहा कि में इसमें हरगिज घुसने नहीं देंगे। तुम्हे जान प्यारी है तो यहा से चले जाओ और प्रशान्त मेहरडा व अन्य उपरोक्त नामित बदमाशो को आगे बढ़ कर खदेडने के लिए कहा जिससे बाहर खड़ी पुजा वर्मा व अन्य महीलाओ पर गेट से कुद कर डंडे बरसाने लगे और अभद्रता कि व गेट के सामने खड़ी अनेक महिलाओ पर गेट के सरियों के बीच से डंडो व पाइपो से ठुसे मारने लगे जिससे शान्ती से खड़ी सामाजिक भीड व सोसायटी के हम नव निर्वाचित पदाधिकारीयों सहीत राज्यभर से आए प्रतिष्ठित समाज बन्धुओं ने गेट खोलने के लिए कहा। किन्तु वो अपनी जिद पर अड़े रहें। जैसे-तैसे करके समाज के लोग सोसायटी के अन्दर प्रवेश कर गए तो रवि प्रकाश मेहरडा, प्रशान्त मेहरडा, जी एल वर्मा, राजेश वर्मा निमेड़ा, के नेतृत्व में सोसायटी में गैर क़ानूनी तरीके से एकत्रित हथियार बंद 100-125 आपराधिक प्रवति के गुण्डो जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति के नहीं लग रहे थे। उन्होंने महिलाओं व पुरुषों पर हमला कर दिया, महिलाओं के साथ गाली गलोच की उन्हें रोकने पर महिलाओं के साथ धक्का मुक्का कर जमीन पर गिराकर मारपीट की व उनके साथ अश्लील व्यवहार किया, इससे महिलाओं की लज्जा भंग हुई एवं उनको काफी चोटें आई तथा सबके सामने उनकी बेइज्जती की तथा लूटपाट कर सामान, पैसे इत्यादि ले गए। प्रशान्त मेहरडा, रवि प्रकाश मेहरडा पिछले कई दिनों से सोसायटी में बाहरी लोगों को बुलाकर समाज के विरूद्ध पड्यन्त्र रच रहे थे, उन्होंने पूर्व में भी कई दफा सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यों को घुसने से रोकने का प्रयास किया तथा परिसर के अन्दर के सभी भवनो पर अपने निजी ताले लगा दिये। उन्होने सुनियोजित तरीके से बाहरी गुण्डो को बुलाकर जमावडा किया, समाज के लोगो को सोसायटी में घुसने से रोका, गाली-गलौच व मारपीट की, सामान व पैसे लूट कर ले गए है। उक्त घटना से सोसायटी के सदस्यों को अपनी जान का गंभीर खतरा लगातार बना हुआ है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला…
अपराध धारा 115 (2), 126 (2), 303(2), 74, 351(2)(3), 191(2), 191(3), 190 बी.न.स. का घटित होना पाया जाता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
108
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report