Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

UP NEWS : बरखेड़ा पुलिस कस्टडी से अपहरण का आरोपी फरार

Aug 13, 2025 12:55:52
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में थाना बरखेड़ा पुलिस कस्टडी से अपहरण का आरोपी सोहेल हुआ फरार हो गया जिसके पीछे पुलिसकर्मी पकड़ने के लिए भागते दिखाई दिए। सफाई कर्मचारियों ने भी पकड़ने की कोशिश की आरोपी उन्हें भी गच्चा दे गया। लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है आरोपी ने पुलिस से टॉयलेट जाने के लिए कहा तभी हाथ छुड़ाकर भाग गया। एएसपी विक्रम दहिया ने कहा आरोपी पर कार्यवाही की जा रही। पुलिसकर्मियों पर जांच बिठाई गई दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
15
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 14, 2025 04:32:21
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शिवांशु पांडे के नेतृत्व में यह रैली नरसिंह धाम मंदिर से प्रारंभ हुई।रैली ने कस्बे के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। मुख्य चौराहे से होते हुए लहरपुर तिराहा, काला गेट, मंगरहीया बाजार और सब्जी मंडी का भ्रमण किया ।रैली का समापन वापस नरसिंह धाम मंदिर पर हुआ।कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा। रैली में पंकज गुप्ता, ऋषभ अवस्थी, बबलू अवस्थी सीटू वर्मा, नंदू बाजपेई, हितेश कौशल और आशीष मिश्रा सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
15
comment0
Report
Aug 14, 2025 03:43:37
Sumerpur, Rajasthan:
सुमेरपुर नगरपालिका क्षेत्र में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर तिरंगा मेला लगा, जिसमें महिलाओं ने रंगोली और राखी निर्माण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। त
11
comment0
Report
SSandeep
Aug 14, 2025 03:30:44
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया दबंग BJP नेता की गुंडई आयी सामने, जमीन के विवाद में महिलाओं और पुरुषों को पीटा, खुलेआम रिवाल्वर काक कर लहराया, वीडियो वायरल नेता जी की गुंडई से मोहल्ले वालो मे दहशत का माहौल बड़ा हादसा होने से टला कोतवाली पुलिस मामले क़ो दबाने मे जुटी पुलिस ने दोनों पक्षों को हल्के धारा में किया चालान सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीखमपुर रोड का मामला,
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 01:43:04
Bilaspur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक स्थित जनगडोरी हाई स्कूल में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। एक माह से खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कर्मचारियों ने मजदूरों के बजाय स्कूली बच्चों से रस्सी खिंचवाकर काम करवाया। यह घटना स्कूल परिसर के पीछे लंच टाइम में हुई, जब बच्चे खेल रहे थे। इस जोखिम भरे कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
14
comment0
Report
Aug 14, 2025 01:34:16
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के अमेरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की ने अपने रिश्तेदार बुजुर्ग की टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, बार-बार डांटने और मोबाइल पर बात करने से मना करने के कारण नाबालिग गुस्से में आ गई और उसने यह जघन्य कृत्य किया। घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अपचारी बालिका को हिरासत में ले लिया। कसडोल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
13
comment0
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Aug 14, 2025 01:23:23
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में मधुबन-दोहरीघाट मार्ग की बदहाल हालत को लेकर जनता में गहरा आक्रोश देखने को मिला। राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने के कारण आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
14
comment0
Report
Aug 14, 2025 00:45:56
Piyarepur, Uttar Pradesh:
रायबरेली के अटौरा बुजुर्ग स्थित सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विशेष झांकी का आयोजन किया। बच्चों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा को जीवंत करते हुए अपने हाथों से सावन के लिए पारंपरिक झूला बनाया। उन्होंने बाल कृष्ण की वेशभूषा धारण की और झूले पर बैठकर कार्यक्रम को रोचक बनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
15
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:51:28
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के बैनर तले बुधवार को ऐतिहासिक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। यात्रा का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ, जिसमें प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षक व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और एकता का संदेश देना रहा।
14
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:46:32
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में घात लगाकर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों पर SC ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थाना बिलसंडा के मीरपुर हेमूपुरा गांव के रहने वाले राम लखन का कहना है 11 अगस्त की शाम बिलसंडा से अपने घर जा रहा था तभी बढ़ेपुरा चौराहे पर घात लगाए बैठे अमन,श्रवण,आदेश व अनुज ने धारदार हथियार बांका और लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया। जिसमें राम लखन,वीरपाल के चोट आई। पुलिस ने चारों युवकों पर केस दर्जकर CO प्रगति चौहान ने जांच शुरूकर दी है।
14
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:36:56
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
पं.डम्बरलाल भागीरथी फिलिंग एवं सीएनजी स्टेशन का भव्य शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि सुमित मुंशी डीजेएम इंडियन ऑयल सीएनजी व मयंक कुमार प्रबंधक कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता अनन्त श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी श्री महानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया। शुभारम्भ इस अवसर पर उमेश शर्मा अवधेश शर्मा उर्फ पिंकी सेवक चंद गुप्ता धीरेश शर्मा व परिवार के लोग नगर एवं आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
14
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:32:00
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जी. के. सिंह के निर्देशन में एनसीसी इकाई द्वारा मंगलवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनसीसी प्रभारी कैप्टन यजवेंद्र कुमार ने किया। डीपीबीएस महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई यह राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर चौक तक पहुँची। इसमें डीपीबीएस कॉलेज के अतिरिक्त एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, परदादा-परदादी कॉलेज, जे.पी. विद्या मंदिर सहित कई विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।
14
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:18:05
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना हरैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 211/2025 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्ता खुशी शुक्ला पुत्री राजकुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) निवासी ग्राम महादेवरी थाना हर्रैया जनपद बस्ती को दिनांक 12.08.2025 को समय 10:00 बजे उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 राज बहादुर चंद मय हमराह टीम द्वारा नियमानुसार उसके घर बहद ग्राम महादेवरी से गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया।
14
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:15:48
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आजवीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर झाँसी से प्रारंभ होकर चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों में प्रवेश करने वालों की जांच की गयी, इस दौरान बिना टिकट 158 यात्रियों को मोबाइल UTS से ओन स्पॉट दिए गए और रु.9585/- रेल राजस्व वसूल किया गया इसके साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ की एक टीम चम्बल एक्सप्रेस से मउरानीपुर स्टेशन तक तथा उदयपुर इंटरसिटी से वापसी में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 40 यात्रियों की धरपकड़ की गई, तथा जुर्माना स्वरुप रु.15875/- वसूले गए मऊरानीपुर पर 2109 से अधिक टिकट बुक हुए तथा रु.1.62 लाख अर्जित किए
15
comment0
Report
Aug 13, 2025 17:15:13
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने ऑक्समिक निरीक्षण किया सभी ओटी वार्डों में और इमरजेंसी वार्ड में भी जाकर मैं मरीजों से हाल-चाल पूछे कुछ वार्डों में कमी है पाई गई है डॉक्टर और वार्ड बाय को और सभी से बोल मरीजों से अच्छा व्यवहार रखा जाए l
15
comment0
Report
Aug 13, 2025 16:46:20
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अढौली गांव में सब्जी लेने आए मंजीत सरोज पुत्र जंगबहादुर सरोज की गला दबाकर हुई हत्या हत्या करने वाला मौके से फरार अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया गुस्साए परिजनों ने शव रोड में रखकर किया रास्ता जाम कई थाना की फोर्स मौके पर पहुंची खागा क्षेत्राधिकारी भौंके पर परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top