Back
UP NEWS : डीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया,एमडीएम का भोजन खाकर गुणवत्ता परखी
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मथूडांडी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र,आरआरसी सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिलने वाले MDM सहित कई चीजों की बच्चों से जानकारी ली और MDM का भोजन खुद भी खाकर गुणवत्ता परखी। वहीं हैंड पंप के पानी की गुणवत्ता सहित तमाम चीजों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,तहसीलदार सदर,खण्ड विकास अधिकारी ललौरीखेडा,ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान सहित काफी लोग मौजूद रहे।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Dhamtari, Chhattisgarh:
23 जुलाई 2025 की रात धमतरी के सिहावा रोड पर दो रेत से भरे हाइवाओं की भीषण टक्कर हो गई। एक हाइवा ने दूसरे को पीछे से जोरदार ठोका, जिससे हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया, जिसे गैस कटर से ट्रक की बॉडी काटकर निकाला गया। घायल ड्राइवर, जो राजनांदगांव का निवासी है, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
0
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर बिछिया पी ए सी मे ट्रेनी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए प्रदर्शन और आरोप का IG PAC प्रीतिंदर कुमार ने कहा बिजली पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी महिला पीएसी ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर में। अब उसे ठीक कर लिया गया है। बाथरूम में कोई कैमरा नहीं लगा। एक ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर द्वारा बदतमीजी की शिकायत हुई थी उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
3
Report
Chak Hingui, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी जिला प्रशासन पर एक पट्टा धारक ने हाई कोर्ट का स्टे आर्डर न मानने व जबरन बुलडोजर कार्यवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है। तहसील प्रशासन की मनमानी से नाराज़ ग्रामीण बुधवार को परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया।पीड़ित का कहना है की उसके पास रहने के लिए घर नही है। प्रशासन उसे परिवार सहित बेघर करना चाहता है।पूरे मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने जांच कराने की बात कही है। मामला नगर पालिका मंझनपुर के बंबुरा गांव का है।
8
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन नंबर 12107 लोकमान्य तिलक से चलकर सीतापुर जाने वाली ट्रेन कोच नंबर S6 में कोच में ऊपर से पानी बह रहा सीट पर पूरा गीला गीला नजर आ रहा है यात्री ने रेल कर्मचारी से शिकायत करी उसके बाद भी कोई रेलवे कर्मचारियों ने मदद नहीं की है यात्री परेशान स्लीपर कोच में बुरा हाल है कोच के अंदर पानी ही पानी से गिला पड़ा हुआ स्लीपर कोच रेल यात्रियों को रेल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है।
13
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, 23 जुलाई 2025 जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM-1 की जिला स्तरीय आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज दुर्ग के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीते 6 माह से जिले में चल रही सेवा गतिविधियों के मूल्यांकन और उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता कपूर (रायगढ़) और मल्टीपल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह (अंबिकापुर) विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने क्लब द्वारा गरीबों के बीच किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और संपदा के नेतृत्व में चल रही गतिविधियों को प्रेरणादायक बताया ।किए गए प्रमुख कार्य:
गरीब कन्याओं का विवाह , निःशुल्क नेत्र जांच शिविर ,जरूरतमंदों को राशन, छाता और रेनकोट ।
14
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
बृहस्पतिवार की सुबह 9:15 बजे गांव तिगरी निवासी पंडित ऋषभ शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर वहां की बदहाली के संबंध में जानकारी दी। आप भी देखिए
14
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
गजरौला में बृहस्पतिवार की सुबह हुई बारिश के बाद इंदिरा चौक बस्ती मार्ग के साथी थाना परिसर, राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवासीय कालोनी एवं अस्पताल परिसर , ब्लॉक परिसर समेत कई गली मोहल्ले में बारिश का पानी भर गया।
13
Report
Jangl Molahoo Kunwar, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से वर्षा नहीं होने से जुलाई के महीने में सूखे का आसार नजर आने लगा है। धान के फसल खेतों में सूखने नजर आ रहे हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वर्षा नहीं होने से धान के फसल बर्बाद हो जायेगी।
बताते चले कि जून के शुरुआती दिनों में कई दिनों तक हुई झमाझम बारिश से किसान गदगद हो गए। खेतों में बेहन डालने के बाद धा
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए IIIT नया रायपुर ने CM-IT फेलोशिप एम.टेक प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञता प्रदान करता है, जिसमें 50,000 रुपये मासिक फेलोशिप और मुफ्त ट्यूशन फीस शामिल है। केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए, आवेदन 17 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक https://erp.iiitnr.edu.in पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। GATE स्कोर और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए iiitnr.ac.in पर जाएं।
14
Report
Keshkal, Chhattisgarh:
कांकेर से केशकाल के बीच स्थित केशकाल घाटी में आज झमाझम बारिश ने प्रकृति के सौंदर्य को और निखार दिया। घने जंगलों और घुमावदार पहाड़ियों से सजी इस घाटी में बारिश की बूंदों ने हरियाली को चमकदार बना दिया। एक यात्री ने इस मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश ने घाटी की सुंदरता को कई गुना बढ़ा दिया, जिसे प्रकृति की आत्मा का प्रतीक माना जा रहा है।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ का प्रमुख लोकपर्व हरेली तिहार 24 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में कृषि यंत्रों का पूजन, गेड़ी नृत्य, सावन झूला और सवनाही रामायण पाठ जैसे आयोजन होंगे। निवास को ग्रामीण परिवेश में सजाया गया है, जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाएगा। पारंपरिक और आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी होगी। यह आयोजन लोकभावना और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत उत्सव होगा, जो प्रकृति, परंपरा और प्रगति के मिलन का प्रतीक है।
14
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का रायगढ़ पुलिस ने 9 दिन में खुलासा कर लिया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सोने के आभूषण, नकदी, और घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद की। मुख्य आरोपी सारथी यादव ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज, साइबर ट्रेसिंग और सघन जांच से पुलिस को सफलता मिली। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई धार्मिक आस्था की रक्षा का प्रतीक बनी।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र में डंपर वाले वेसुध हो कर चला रहे हैं डंपर के पीछे से एक बड़ा सरिया लटक रहा है उसमें से किगारी निकल रही है उसे कोई बड़ा हादसा हो सकता है और वै है सरीया किसी को निकल कर लग सकता है
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को वैध ठहराया है। कोर्ट ने सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया सहित अन्य आरोपियों की 10 याचिकाएं खारिज कर दीं। ईडी ने इस घोटाले में 540 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया है, जिसमें प्रति टन कोयले पर 25 रुपये की उगाही की गई। फरवरी 2025 में 49.73 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया गया था। कोर्ट के फैसले से ईडी को और सख्त कार्रवाई का रास्ता मिला है, जिससे जांच में तेजी आने की संभावना है।
14
Report
Bhatapara, Chhattisgarh:
भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने पोहा मिलर्स के साथ ₹1,70,27,960 की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों, प्रीतम मंधानी (30) और यश बलानी (24) को गिरफ्तार किया। 20 व्यापारियों ने अप्रैल 2025 से पहले पोहा बिक्री के लिए इन ब्रोकर्स को 429 टन 69 किलोग्राम पोहा सौंपा था। आरोपियों ने पोहा बेचकर प्राप्त रकम को व्यापारियों को न देकर शेयर मार्केट में निवेश कर लिया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। दोनों ने धोखाधड़ी स्वीकार की। प्रकरण की विवेचना जार
14
Report