Back
Imtiyaz Salmani
Kaushambi212206

ढोल नगाड़ों के बीच उठी फकीराबाद की ताजिया

Imtiyaz SalmaniImtiyaz SalmaniJul 06, 2025 05:14:31
Karari, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी। सराय अकिल के फकीराबाद में नौ मोहर्रम को ढोल नगाड़ों के बीच ताजिया उठाई।यहां पर चांद की पहली तारीख से ढोल बजाने का सिलसिला शुरू हो जाता।देर शाम मोहल्ले के इमामचौक पर चराग रौशन किया गया उसके बाद फातेहा और शिरीनी तकसीम की गई। उसके बाद जुलूस या हुसैन की सदाओं के बीच अपने कदीमी रास्तों से होते हुए कर्बला मैदान पर खत्म किया गया। कमेटी के सदस्य चांद बताते हैं कि फकीराबाद में ताजियादारी का सिलसिला बहुत पुराना है जो कई पुश्तों से कायम है।
0
Report