Back
मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के चार आरोपी दबोचे
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 21, 2025 07:41:42
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh
मऊ: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चार अपराधियों को मुहम्मदाबाद गोहना थाना पुलिस ने गालिबपुर-उतरेजपुर मोड़ के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुलाम रब्बानी, खुर्शीद अहमद, नसीम अहमद और सोनू कुमार शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
11
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में प्रदेश का पहला किसान रेस्ट हाउस "बलराम सदन" शुरू हुआ। यह रेस्ट हाउस विशेष रूप से किसानों और ग्रामीणों के लिए बनाया गया है, जो शासकीय कार्यों के लिए दूर-दराज से आते हैं। इसमें AC कमरे, टीवी, स्वच्छ पानी, शौचालय और हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह पहल ग्रामीणों को सम्मानजनक ठहराव और सुकून प्रदान करेगी। पहले गांव वालों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती थी, अब यह रेस्ट हाउस जनसेवा का अनूठा उदाहरण बनेगा।
0
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार कांवड़ यात्रा एवं भदेश्वरनाथ मंदिर में कांवरियों द्वारा किए जाने वाले जलाभिषेक को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में जिलाधिकारी बस्ती द्वारा दी गई बाईट
6
Report
Raipur, Chhattisgarh:
कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के मडपा गांव में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक है। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर बनाया स्कूल भवन वर्षों से जर्जर है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा खतरे में है। विडंबना यह है कि क्षेत्र में लोहा खनन के लिए रेल सुविधा पहुंच चुकी है, पर शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रेनें पहुंच सकती हैं, तो स्कूल क्यों नहीं? यह स्थिति जिले की विकास प्राथमिकताओं और मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा पर सवाल उठाती है।
1
Report
Basti, Uttar Pradesh:
अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर लौट रहे कावड़ियों का बड़ा हुजूम जब नेशनल हाईवे के कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचा तो अचानक से बवाल शुरू हो गया और देखते ही देखते तोड़फोड़ और आगजनी से पूरे चौराहे पर दहशत का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खुद मोर्चा संभाला और कावड़ियों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करते नजर आए की शांत हो जाइए और बवाल मत करिए।
दरअसल पूरा मामला एक हिंदू धार्मिक भावना पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ जिसमें आरोप है कि एक मुस्लिम युवक के द्वारा राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी कर दी गई जिससे कावड़ भक्त आक्रोशित हो गए और उक्त मुस्लिम युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस घटना के दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद
1
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सीपरी बाजार नंदन पुरा रोड स्थित एस बी आई बैंक की शाखा में बाहर लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलते हुए आग लग गई। यह तारों में लगी आग बैंक के अंदर भी लगे तारों में लग गई। बैंक अंदर बिजली के तारों में लगी आग से धुआं फैलने लगा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोग ओर बैंक स्टाफ बाहर निकल आया। इधर सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान बैंक शाखा मैनेजर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तारों में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी थी। जिससे बैंक में धुंआ होने पर सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया ओर समय पर फायर बिग्रेड भी आ गई थी।
5
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर रील बनाने के लिए सड़क जाम करने वाले रईसजादों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि आरोपियों की लग्जरी गाड़ियां जब्त क्यों नहीं की गईं। कोर्ट ने राज्य सरकार को 10 दिनों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। पुलिस ने केवल दो हजार रुपये का जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा किया था, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया।
7
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग : थनोद— भारतमाला परियोजना जहां देशभर में विकास की नई राहें खोल रही है, वहीं दुर्ग जिले के थनोद ग्राम सहित आसपास के चार गांवों के लिए यह परियोजना अब संकट का कारण बन गई है। मूर्ति निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थनोद गांव में बन रहे ब्रिज की ऊंचाई बेहद कम रखी गई है, जिससे मूर्तियों का आवागमन बाधित हो गया है। इससे मूर्तिकारों में भारी चिंता व्याप्त है।
इतना ही नहीं, इस परियोजना के कारण जल निकासी की व्यवस्था बाधित होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई कृषकों की खेती जलभराव की चपेट में आ गई है। थनोद सहित चार ग्रामों के ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए ग्रामवासियों की मांगों को स्वीकार किया और समस्याओं के निराकरण के लिए 6 माह का समय मांगा।
10
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, छत्तीसगढ़ |नंदनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच, सीताराम साहू के घर में आग लगने से उनकी लगभग 30 वर्षीय बेटी जागेश्वरी साहू और 7 वर्षीय नातिन की जलकर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताराम साहू रोज़ की तरह सुबह 5:00 बजे टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान उनके घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। आग बुझाने में काफी देर हो गई।जब तक लोगों ने पीछे के दरवाजे से घुसकर आग बुझाई और कमरे तक पहुंचे, तब तक बेडरूम में बिस्तर पर बच्ची का और नीचे फर्श पर मां का जला हुआ शव पड़ा मिला ।आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
7
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में ग्राम संगठन की पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने मीटिंग कर
ट्रेनिंग दी। जिसमें ग्राम संगठन से जुड़ी तमाम नियमावली का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर क्षेत्र से आई बड़ी संख्या में ग्राम संगठन की पदाधिकारी मौजूद रही।
दरअसल मामला बिलसंडा ब्लॉक के अटल सभागार का है। जहां ब्लॉक मिशन प्रबंधक मोहम्मद नाजिर और प्रमोद कुमार वर्मा ने सभी को ट्रेनिंग दी। साथ ही ग्राम संगठन की पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। जिसमें ग्राम संगठन के अष्ट सूत्र व फंड तथा मीटिंग करने बारे में बताया गया।
0
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
धमतरी कलेक्टोरेट में सोमवार को जनदर्शन के दौरान डोमा गांव के करण सोनवानी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। करण ने बताया कि उसने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन बार-बार उसका नाम सूची से हटाया जा रहा था। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक को समझाइश दी गई है।
1
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को त्योहारों एवं वर्षा के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में त्योहारों के दृष्टिगत और भारी वर्षा के कारण अशुद्ध और गुणवत्ताविहीन खाद्य पदार्थो की बिक्री को किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों एंव हैंड ठेलों पर विक्रय की जा रही खाद्य पदार्थो की संवेदनशीलता के साथ जांच की जाए। उन्होंने नमूने संग्रहीत करते हुए टेस्टिंग के लिए लैब भेजे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि नमूना फेल होता है तो संबंधित पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
3
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम करेंगे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर हैं, जिसके लिए पार्टी प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने इसे "चोरी और सीनाजोरी" की राजनीति करार दिया। कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए विरोध
3
Report
प्रेसवार्ता में भाजपा ने कहा भूपेश बघेल ने पुत्र मोह में कांग्रेस को झोंक दिया , छत्तीसगढ़ की जान गई
Mahka, Chhattisgarh:
आज स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस बताएं कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कांग्रेस के किस पद पर है जिस व्यक्ति का कांग्रेस में कोई पद नहीं उसे व्यक्ति के लिए पूरी कांग्रेस प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है इसका साफ मतलब है भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मुंह में झोंक दिया है।
आगे उन्होंने ने कहा हमने पहले भी बड़े-बड़े ऐसे उदाहरण देखें हैं जिसमें लोगों ने पुत्र मोह में खुद को भी बर्बाद किया और अपने पूरे साम्राज्य को भी बर्बाद किया भूपेश बघेल
1
Report
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh:
महिला की शिकायत को नजरअंदाज करना पड़ा भारी, पचपेडवा थाना प्रभारी व हलका इंचार्ज सस्पेंड
पुलिस विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। महिला संबंधी गंभीर शिकायत को नजरअंदाज करना दो पुलिस अधिकारियों को भारी पड़ गया। मामला थाना पचपेड़वा क्षेत्र का है, जहां महिला द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को गंभीरता से न लेने और एफआईआर दर्ज न करने की वजह से थाना प्रभारी सतेंद्र बहादुर सिंह और हलका इंचार्ज उप निरीक्षक बदरुद्दीन को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
4
Report
Bilsanda, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में ईटगांव बमरोली रोड पर पुलिस ने खनन कर लाई जा रही मिट्टी भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने एमबी एक्ट की कार्रवाई करते हुए पकड़े गए वाहन को सीज कर दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है पुलिस के आला अधिकारी ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर बिलसंडा पुलिस के सुपुर्द किया था। ईटगांव बमरोली रोड पर लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा था। खनन विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
6
Report