Back
झाँसी विनायक हॉस्पिटल में नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी विनायक हॉस्पिटल ईलाइट यात्रिक होटल के पीछे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्शदाता -हर माह 'प्रथम रविवार' को लगाया जाता है जिसमें आए हुए मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है हर मर्ज के लोगों का यहां इलाज किया जाता है शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक परामर्श दी जाती हैl इस शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क जाँच की गई डाक्टर अंशुल अग्रवाल बताया l
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी हिंदी सिनेमा जगत के लोकप्रिय गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति द्वारा 'एक शाम किशोर दा के नाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन दीन दयाल सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी नगर निगम के महापौर बिहारी लाल आर्य, मुंबई से आमंत्रित फिल्म निर्माता, निर्देशक व लेखक राज शांडिल्य एवं पार्श्व गायक शैलेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में भानु सहाय, ब्लॉक प्रमुख इंजीनियर भारतीय आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने की। अतिथियों के आगमन पर मुख्य आयोजक डॉक्टर संदीप सरावगी व संयोजक जीतू देव आनंद द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों व आयोजक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
0
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
शामली जनपद के चौसाना क्षेत्र से एक भावनात्मक खबर सामने आई है, जहां एक विदाई समारोह में संवेदनाएं शब्दों से आगे निकल गईं। चौकी इंचार्ज की विदाई के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उस वक्त माहौल पूरी तरह भावुक हो गया, जब एक दरोगा ने मंच से एक दर्द भरा गाना गाकर सबकी आंखें नम कर दीं।
चौसाना पुलिस चौकी में कार्यरत चौकी इंचार्ज की विदाई के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी और सहयोगी एकत्र हुए थे। लेकिन इस विदाई को खास बना दिया दरोगा जी ने, एक गाना गाया – "तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूंगा…"। गाने की हर एक पंक्ति जैसे उनके दिल की आवाज़ बनकर निकली, और सुनने वालों की आंखें नम हो गईं।
4
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौक पर दबंगो की दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव बलवा निवासी हाशिम नामक व्यक्ति के मकान को कुछ दबंगों ने जेसीबी मशीन की सहायता से सोमवार रात्रि तहस-नहस कर दिया। यह घटना तब हुई जब हाशिम अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए बाहर गया हुआ था।
पीड़ित हाशिम के अनुसार, रात्रि लगभग 3 बजे घटना को अंजाम दिया गया... जब वह सुबह अपने परिवार के साथ घर वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसका आशियाना पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया
7
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
रविवार और सोमवार को लगातार बारिश हुई। मंगलवार को भी दिनभर मौसम खराब रहा और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। नगर में थाना परिसर, राजकीय पशु चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवासी कालोनी, एमडीए कालोनी, ब्लाक परिसर, टीचर्स कालोनी, शांति नगर. चौपला, लक्ष्मी नगर, मछली मंडी, सुल्तान नगर, आजाद नगर, सरस्वती विहार, गंगा नगर, मायापुरी के साथ ही कई मोहल्लों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं खादर के कई गांवों में पानी भरा हुआ है। गंगा के निकटवर्ती गांवों में खेतों में बाढ़ का पानी है।
9
Report
Satbherwa, Bihar:
मझौलिया से नेयाज आलम शाई:-मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है, यह वीडियो थाना क्षेत्र के महानवा गांव का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर पिटाई कर रहे हैं,जबकि अन्य तमाशबीन बने खड़े है।
6
Report
Barmer, Rajasthan:
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिला अस्पताल के सविदा कर्मचारियों का इस बार राखी का त्यौहार फीका पड़ने वाला है. नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी दो महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं. उनका आरोप है जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक का एरियर बकाया है और मार्च 2025 से अब तक पीएफ भी जमा नहीं किया गया है.0
न वेतन, न पीएफ और न ही एरियर, बाड़मेर में सैकड़ों कर्मचारियों की राखी रहेगी फीकी।
11
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में मंगलवार की दोपहर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के निकट बजरफुट लेकर मेरठ जा रहे कंटेनर के चालक द्वारा अचानक से ब्रेक लगा देने के कारण पीछे चल रहा दूसरा कंटेनर उसमें जा घुसा। भिड़ंत इतनी भीषण थी की चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर केबिन से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान तत्काल मौके पर जा पहुंचे।
12
Report
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
UP News - रिमझिम बारिश से नाले हुए फूल गंगाघाट के राजधानी मार्ग पर बने नाले भरे हुए जिसकी वजह से नाले में भरा पानी नही निकल रहा है। हालांकि पूर्व में नगर पालिका गंगाघाट ने कड़ी मशक्कत से नाला सफाई कराई थी लेकिन राजधानी मार्ग स्थित टाकीज के पास नाला भरा होने के कारण टाकीज परिसर में पानी भर गया। वही एक गारमेंट की दुकान में भी पानी भर गया। दुकान के मालिक ने पानी भरता देख इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगा कर दुकान से पानी निकालने का जुगाड़ सूज जिसकेबाद से दुकान से मोटर के मध्यम से पानी निकालता दुकान का मालिक।
14
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सोमवार को छोटी गंडक नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबने लगे ग्रामीणों ने डूब रहे दो लड़को को बचा लिया,लेकिन 15 वर्षीय आदित्य गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। सोमवार को गोताखोरों की टीम लगी रही लेकिन सफलता हाथ नही लगी मंगलवार की सबह नदी किनारे आदित्य क़ी तैरती हुई लाश मिली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
13
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में अत्यधिक बारिश होने के चलते जिलाधिकारी ने शहर में कई जगहों का निरीक्षण किया। जिसमें कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल पीलीभीत के डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एडीएम ऋतु पूनिया ने रुक रुककर हो रही बारिश को मद्देनजर रखते हुए कई जल भराव बाली जगहों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही साफ सफाई के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जहां बारिश का डीएम निरीक्षण करने निकले है तो वहीं उनकी तारीफ करते लोग नहीं थक रहे है। लोगों का कहना है डीएम हो तो ऐसे
14
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। जुलाई माह में आईजीआरएस निस्तारण में मधुबन तहसील ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जबकि प्रदेश स्तर पर 31वां स्थान हासिल किया। तहसील को 100 में से 98 अंक मिले हैं। जिससे तहसील प्रशासन में खुशी का माहौल है। पूर्व में शिकायतों के बोझ तले दबी रहने वाली मधुबन तहसील ने इस बार उल्लेखनीय सुधार किया। जुलाई में राजस्व और अन्य विभागों से कुल 193 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल और नायब तहसीलदार के मार्गदर्शन में सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया। जिसके चलते महीन
14
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने
दरगाह की खाद्य पदार्थ की दुकान पर छापेमारी की। टीम ने विनोद मद्धेशिया की दुकान से लड्डू और बतीशा सोनपापड़ी का नमूना लिया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। वहीं इस कार्रवाई से आधिकारियों की गाड़ी को देखते ही दरगाह बाजार समेत मधुबन की भी समस्त दुकाने बंद हो गई।
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी मऊ महोदय
14
Report
Delhi, Delhi:
https://pinewz.com/video/delhi/north-west-delhi-tv-debate-bjp-के-राष्ट्रीय-प्रवक्ता-अविरल-मलिक-का-एक्सक्लुसिव-live-इंटरव्यू-l-atv-news-channel-1754385744870
17
Report
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया से नेयाज आलम शाई:-मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक पर गाड़ी में बैठे मझौलिया के 112 में तैनात दोराग प्रदीप कुमार मुखर्जी ने जमीनी संबंधित मैटर को रफा दफा करने के लिए दो हजार रुपया के मांग रहे हैं लेकिन पीड़ित के द्वारा 500 सौ रुपया दिया जाता है वह हाथ में पांच सौ रुपया घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
15
Report
Delhi, Delhi:
🔴Verified News Channel®
█║▌│█│║▌║││█║▌
✅ Subscribe Now & Press the 🔔Bell Button for Live Information Updates.
👉https://www.youtube.com/@ChannelIndiaLive?sub_confirmation=1
📢 Advertising करवाने @TV Reporter बनने के लिए अभी सम्पर्क करें!
📺 International Hindi News Channel
✅ Business, Political & Personal Promotion – सब कुछ एक ही जगह
📞 Call & 🪀WhatsApp :- 8278731091, 9882041753
Website : atvnewschannel.in , EMail: atvnewshd@gmail.com
16
Report