Back

नाबालिक छात्रा क़ी इंस्ट्राग्राम पर महिला से हुई दोस्ती,महिला पर छात्रा को भागने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया में हाईस्कूल की हिंदू नाबालिक छात्रा की इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई जिसकी आईडी पर नरगिस खातून लिखा था और 6 जुलाई की सुबह 4:30 बजे भोर में नरगिस खातून के फोन से फोन आया और लड़की घर से अपना मोबाइल फोन रख कर उसके साथ भाग गई।घरवालों को तब पता चला जब उसके फोन पर आए नंबर पर कॉल बैक किया गया।इस मामले में जहां एक तरफ देवरिया भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस के अधिकारियों से बात की।इस मामले में महुआडीह थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश कर है
14
Report
छोटी गंडक मे नहाने गए तीन लडके डूबे दो को ग्रामीणों ने बचाया एक क़ी डूबने से मौत
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सोमवार को छोटी गंडक नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबने लगे ग्रामीणों ने डूब रहे दो लड़को को बचा लिया,लेकिन 15 वर्षीय आदित्य गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। सोमवार को गोताखोरों की टीम लगी रही लेकिन सफलता हाथ नही लगी मंगलवार की सबह नदी किनारे आदित्य क़ी तैरती हुई लाश मिली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
14
Report
ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से युवाओं को आसानी होंगी लाइसेंस बनाने मे -रितु शाही
Mundadih, Uttar Pradesh:
देवरिया शुक्रवार को ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के उद्घाटन समारोह मे पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक रितु शाही ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। यहां से ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेकर युवाओं को जहां रोजगार उपलब्ध होगा वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी आसानी होगी। इस मौके पर शिखर शाही, राजेश मिश्रा, नीरज शाही, युवा नेता मुकुल मणि समेत जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
14
Report
दिशा की बैठक से नाराज होकर निकले बरहज बिधायक
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे आज उस लोग हैरान हो गए ज़ब दिशा की बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गये
बरहज के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका। लगाया उपेक्षा का आरोप।
विधायक ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते बरहज विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली करूअना मगहरा मार्ग का 5 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया निर्माण।
इस बात को हर बार बैठक में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाने के बाद भी निर्माण न होने से नाराज होकर चल दिए विधायक
0
Report
Advertisement
विवाद मे चौराहे पर गए युवक को दबंग युवकों ने मारी चाकू, मेडिकल कालेज देवरिया मे युवक भर्ती
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर चौराहे पर किसी काम से गए एक यवक सर कुछ युवकों कि कहा सुनी हो गयी जिसमे एक युवक को चौराहे के दबंग युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया सूचना पर स्थानीय पहुंच कर मामले की छानबीन किये जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरतराय के यमराज यादव किसी काम से बैजनाथ पुर चौराहे पर गया था जहाँ कुछ युवकों से विवाद मे दबंग युवकों ने धारदार हथियार सर मारकर घायल कर दिया। मामले एसो रामपुर कारखाना ने कहा की जानकारी नहीं है
0
Report