Back

दिशा की बैठक से नाराज होकर निकले बरहज बिधायक
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे आज उस लोग हैरान हो गए ज़ब दिशा की बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गये
बरहज के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका। लगाया उपेक्षा का आरोप।
विधायक ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते बरहज विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली करूअना मगहरा मार्ग का 5 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया निर्माण।
इस बात को हर बार बैठक में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाने के बाद भी निर्माण न होने से नाराज होकर चल दिए विधायक
0
Report
विवाद मे चौराहे पर गए युवक को दबंग युवकों ने मारी चाकू, मेडिकल कालेज देवरिया मे युवक भर्ती
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर चौराहे पर किसी काम से गए एक यवक सर कुछ युवकों कि कहा सुनी हो गयी जिसमे एक युवक को चौराहे के दबंग युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया सूचना पर स्थानीय पहुंच कर मामले की छानबीन किये जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरतराय के यमराज यादव किसी काम से बैजनाथ पुर चौराहे पर गया था जहाँ कुछ युवकों से विवाद मे दबंग युवकों ने धारदार हथियार सर मारकर घायल कर दिया। मामले एसो रामपुर कारखाना ने कहा की जानकारी नहीं है
0
Report