Back
Ramesh Mansuriya Barmerबाड़मेर शहर में चला प्रशासन का पीला पंजा
Barmer, Rajasthan:
शेयर में हटाए गए अतिक्रमण,विभिन्न सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में। जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेशों के बाद लगातार हो रही कार्रवाई
14
Report
बाड़मेर जिला अस्पताल के ठेका कर्मियों की फीकी राखी
Barmer, Rajasthan:
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिला अस्पताल के सविदा कर्मचारियों का इस बार राखी का त्यौहार फीका पड़ने वाला है. नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी दो महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं. उनका आरोप है जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक का एरियर बकाया है और मार्च 2025 से अब तक पीएफ भी जमा नहीं किया गया है.0
न वेतन, न पीएफ और न ही एरियर, बाड़मेर में सैकड़ों कर्मचारियों की राखी रहेगी फीकी।
14
Report