Back
बाराबंकी के फतेहपुर में रालोद प्रदेश सचिव को मारी गोली, संपत्ति विवाद में भतीजे पर आरोप l
Barabanki, Uttar Pradesh
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अफसर अली को गोली मार दी गई। आरोप है कि संपत्ति बंटवारे के विवाद में उनके सगे भतीजे ने तमंचे से फायर किया। गोली लगने से अफसर अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के लोहराहार गांव निवासी 50 वर्षीय अफसर अली वर्तमान में परिवार सहित लखनऊ में रहते हैं। वह सोमवार को पड़ोस के एक गांव में परिचित व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। अंतिम संस्कार के बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां एक दुकान के पास जल रही आग के पास कुछ ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव के हालचाल पर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान उनके सगे भतीजे उबैद ने अचानक तमंचे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे अफसर अली के सीने में लगे, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने उबैद को गिरफ्तार कर लिया है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। भतीजे द्वारा गोली मारने की बात सामने आई है। घायल को छर्रे लगे हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
प्रयागराज के माघ मेला में सेक्टर 5 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
0
Report
0
Report
एटा ब्रेकिंग:- सिंधी कॉलोनी में लोहड़ी पर्व की रही धूम,पारंपरिक गीत-संगीत और ढोल-नगाड़ों के साथ मनाय
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
Katri Amethi Kohna, Uttar Pradesh:जनपद के पांचाल घाट पर मेला श्री रामनगरिया लगा हुआ है। मंगलवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा घाट पर एक पंडित की झोपड़ी में आग लग गई। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची जहां कल्पवासियों के सहयोग से तत्काल आप पर काबू पर लिया गया।
0
Report