Back
जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग को भतीजे ने ईट से हमला कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी।
Hathras, Uttar Pradesh
जनपद हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला कलू में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को भतीजे ने ईटों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने घायल बुजुर्ग का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनके परिवार में जमीन का बंटवारा हो चुका है और वह अपना मकान बना रहे हैं इसी को लेकर भतीजे ने ईटों से उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग घायल हो गए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
12
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sukma, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नाड़ीगुफा तेलावर्ती के पास शबरी नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति फंस गया। पत्थरों भरे इलाके में मोटर बोट न पहुंचने के कारण रेस्क्यू में चुनौती थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जगदलपुर से हेलिकॉप्टर भेजा गया, और 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया।
0
Report
Sikanderpur, Uttar Pradesh:
आरएसएस गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहीद के नाम पर शहीद पथ बनाकर ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने शहीद जवान को 24 साल बाद एक बार पुनः जीवित कर दिया, उन्होंने कहा की प्रमुख जी का कार्यकाल समाप्त होने को है परंतु ये वही काम करते हैं जो कोई किया नहीं रहता है, उन्होंने कहा कि आज यहां आने के बाद पता चला कि 24 साल तक कोई शहीद परिवार को पूछने तक नहीं आया, और सभी लोग जनप्रतिनिधि अपने आप को कहेंगे, जय प्रताप सिंह ने ब्लॉक प्रमुख के किए गए इस कार्य के लिए ग्रामीणों से ताली बजाने के लिए भी आग्रह किया, और आयोजक सुमन तिवारी सिंटू को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे इस पुनीत कार्य के मौके पर आपने याद किया।
12
Report
समर तोड़ने की मना करने पर महिला को जेठ ने सिर पर ईट से हमला कर किया घायल, पुलिस महिला को लाई अस्पताल।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के गांव सिकरा में समर तोड़ने की मना करने पर एक महिला को उसके जेठ ने सिर पर ईट से हमला कर दिया। ईट के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया गया। महिला ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी, तभी जेठ घर पर लगी समर को तोड़ रहा था, महिला ने मना किया तो जेठ ने उसके सर पर ईट से हमला कर दिया।
9
Report
भारत पेट्रोलियम की पेट्रोल पंप के टैंक में बारिश के चलते भरा पानी, डीजल पेट्रोल की बिक्री की गई बंद।
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड भारत पेट्रोलियम की पेट्रोल पंप के टैंक में भारी बारिश के चलते पानी भर गया। टैंक में बारिश का पानी भर जाने के कारण पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने डीजल व पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी, पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की बिक्री बंद होने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप पर बारिश के कारण टैंक में भरे पानी को कर्मचारियों द्वारा बाल्टी की मदद से टैंक से निकाला गया। नगर पालिका परिषद के नाले से निकली गंदगी व गंदा पानी पेट्रोल पंप परिसर में भरा दिखाई दिया।
13
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ एक शख्स द्वारा छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला व महिला के पति के साथ शख्स द्वारा मारपीट की गई। मारपीट में महिला महिला का पति घायल हो गए। पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने घायल पति पत्नी का डाक्टरी परीक्षण कराया है। महिला के पति ने बताया कि महिला घर पर अकेली थी तभी शख्स ने महिला के साथ छेड़छाड़ की, जब पति घर आया और शख्स से बात की तो शख्स ने महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर दी।
13
Report
मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर केम्प में कार्यक्रम के दौरान बारिश के कारण गिरा टेंट, 3 छात्रा घायल
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में कार्यक्रम के दौरान तीन छात्राएं अत्यधिक बारिश के कारण टेंट गिरने से नीचे दबकर घायल हो गईं, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की मदद से घायल छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायल छात्राओं का उपचार करते हुए सीटी स्कैन कराया गया, छात्राओं की हालत में सुधार होने तक सदर तहसीलदार के साथ दो थानों के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ इमरजेंसी वार्ड पर मौजूद रहे।
13
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने विधायक जी को माला पहनाकर तथा पटका उड़कर स्वागत किया। इस अवसर पर डीपीबीएस डिग्री कॉलेज की स्नातकोत्तर संस्कृत विषय की छात्रा कुमारी डोली शर्मा पुत्री श्री मुकेश चन्द्र तथा टेवीका शर्मा का विश्वविद्यालय स्तर पर क्रमशः पहला तथा दूसरा स्थान आने पर तथा टेवीका द्वारा जेआरएफ भी क्लियर करने पर माननीय विधायक श्री संजय शर्मा जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर माननीय विधायक ने प्रतिभाशाली छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की यही बच्चे उज्जवल भारत का भविष्य हैं
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के आठ प्रमुख प्रवेश मार्गों पर 1 करोड़ से अधिक की लागत से आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने विभिन्न स्थलों का आज 1सितंबर करीब दो बजे निरीक्षण कर बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित योजना के तहत कुल 1,00,92,300 रुपये की स्वीकृति दी गई है।
महापौर ने बताया कि बेतिया-सरीसवा, मैनाटांड़, मनुआपुल, बानूछापर, चनपटिया, बैरिया, अरेराज और मोतिहारी मार्गों पर अलग-अलग बजट से द्वार का निर्माण कराया जा रहा है।
13
Report
Bettiah, Bihar:
योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा गांव में गंडक नदी का जलस्तर घटते ही कटाव तेज हो गया है। नदी की धार से किनारे का बड़ा हिस्सा बहने लगा है, जिससे कई घर और खेत खतरे में आ गए हैं। हालात इतने भयावह हैं कि आज 1सितंबर करीब 4बजे खुश मोहम्मद मियां और अनील साह समेत कई परिवार खुद अपने मकान तोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
गंडक विभाग के जेई रामबाबू रंजक ने बताया कि सूचना मिलते ही निरीक्षण किया गया है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बचाव कार्य की पहल होगी।
9
Report
Bettiah, Bihar:
आज 1 सितंबर, सोमवार शाम करीब 6:30 बजे साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर साइबर थाना और मनुआपुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
टीम ने नवलपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर चमनिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार और एक बाइक से जा रहे सात संदिग्धों को रोका गया। जांच में उनके पास से 3 लाख रुपये नगद बरामद हुए।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे गणेश उत्सव के छठे दिन गणपति बप्पा की विशेष आरती का आयोजन किया गया। जिसमें महिला अग्रवाल सभा की अध्यक्ष विनीता गर्ग के नेतृत्व में महिला अग्रवाल सभा की पदाधिकारियों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। विद्यालय की सचिव एवं शैक्षणिक निदेशक डाक्टर पूनम पंडित ने प्रसाद वितरित किया। विद्यालय सचिव डाक्टर पराग पंडित ने गणेश चतुर्थी के महत्व पर प्रकाश डाला।
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा धर्म संपरिवर्तन कराने की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 160/2025 धारा 302 बीएनएस व 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1. शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद निवासी बडेबन थाना कोतवाली जिला बस्ती, 2. हरिहर पुत्र लक्ष्मीनाथ निवासी बडेबन थाना कोतवाली जिला बस्ती, 3. अम्बिका प्रसाद पुत्र रामसुआरथ ग्राम बानगड़ थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती व 01 अभियुक्ता दुर्गावती पत्नी शन्नी निवासी परसा जाफर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को इसाई धर्म का प्रच
13
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
यूपी बस्ती समाचार थाना रुधौली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर को किया गया गिरफ्तार
थाना रुधौली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 235/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत गैंग लीडर नवाब अली पुत्र अब्दुल बारी निवासी ग्राम पिपरपाती खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती को दिनांक 31.08.2025 को समय 22:34 बजे पीपरपाती खुर्द गांव के उत्तर पश्चिम नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
8
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती-गायघाट ll क्षेत्र में 1 सितंबर 2025 से लागू हुए 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम का पहला दिन निराशाजनक रहा। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के भी दोपहिया वाहनों में ईंधन भरा गया।स्थानीय निवासी ने इस नियम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हेलमेट का उपयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने बाजार में बिक रहे नकली हेलमेट की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि नकली हेलमेट दुर्घटना के समय जानलेवा साबित हो सकते हैं।
13
Report