Back

बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा की अनुमति को लेकर अध्यक्ष व दर्जनों लोगों ने सदर कोतवाली में किया प्रदर्शन
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस शहर में बाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए बाल्मीकि समाज के लोगों ने नितिन बाल्मीकि (किन्नर) को अध्यक्ष चुना है। बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा के अध्यक्ष नितिन बाल्मीकि ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की, उपमुख्यमंत्री ने नितिन बाल्मीकि को आश्वासन दिया है, शोभायात्रा की प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने पर दर्जनों लोगों ने सदर कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा है कि अगर प्रशासन ने किसी अन्य व्यक्ति को शोभायात्रा की अनुमति दी तो सभी लोग आंदोलन करेंगें।
14
Report
पैदल जा रहे बुजुर्ग को हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर हुई मौत, पुलिस ने ट्रक को पकड़ा।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस में गांव रतनपुर को पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को हाईवे पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया के बुजुर्ग पैदल गांव रतनपुर अपने घर जा रहे थे तभी हाईवे पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।
14
Report
रेलवे स्टेशन पर रेल में घायल हालत में मिले युवक की अस्पताल में मौत, सूचना पर पहुंचे परिजन।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल में घायल हालत में मिले एक युवक को RPF व GRP पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में RPF व GRP पुलिस द्वारा लाए गए युवक को डॉक्टरों द्वारा भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बारे में RPF व GRP पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिजनों के हाथरस पहुंचने पर GRP पुलिस ने युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
14
Report
कलयुगी बेटे जमीन के लिए बुजुर्ग मां मारपीट कर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने कराया डॉक्टरी परीक्षण।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में 6 बीघा जमीन को अपने नाम कराने को लेकर कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां के साथ जमकर मारपीट कर दी, मारपीट के दौरान बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बुजुर्ग महिला ने चुपके से किसी के फोन से अपनी बेटियों को सूचना दी। बेटियों ने अपनी ससुराल से आकर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस से भाई के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग महिला का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
14
Report
Advertisement
मेला श्री दाऊजी महाराज में दंगल के आखिरी दिन भारतीय पहलवानों ने विदेशी पहलवानों को किया चित।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस में 114 में मेला श्री दाऊजी महाराज में दंगल के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हाथरस पहुंचकर दंगल कार्यक्रम में शामिल हुए, दंगल कमेटी द्वारा केंद्रीय मंत्री व देश के महान पहलवान स्व.दारा सिंह के बेटे व अभिनेता बिंदु दारा सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। मेला में दंगल देखने के लिए हाथरस जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आये लोगों की भीड़ मौजूद रही। भारतीय पहलवानों ने ईरान के पहलवानों को चित कर मुकाबला जीत इतिहास रच दिया
14
Report