Back

जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग को भतीजे ने ईट से हमला कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला कलू में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को भतीजे ने ईटों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने घायल बुजुर्ग का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनके परिवार में जमीन का बंटवारा हो चुका है और वह अपना मकान बना रहे हैं इसी को लेकर भतीजे ने ईटों से उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग घायल हो गए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
12
Report
समर तोड़ने की मना करने पर महिला को जेठ ने सिर पर ईट से हमला कर किया घायल, पुलिस महिला को लाई अस्पताल।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के गांव सिकरा में समर तोड़ने की मना करने पर एक महिला को उसके जेठ ने सिर पर ईट से हमला कर दिया। ईट के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया गया। महिला ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी, तभी जेठ घर पर लगी समर को तोड़ रहा था, महिला ने मना किया तो जेठ ने उसके सर पर ईट से हमला कर दिया।
9
Report
भारत पेट्रोलियम की पेट्रोल पंप के टैंक में बारिश के चलते भरा पानी, डीजल पेट्रोल की बिक्री की गई बंद।
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड भारत पेट्रोलियम की पेट्रोल पंप के टैंक में भारी बारिश के चलते पानी भर गया। टैंक में बारिश का पानी भर जाने के कारण पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने डीजल व पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी, पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की बिक्री बंद होने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप पर बारिश के कारण टैंक में भरे पानी को कर्मचारियों द्वारा बाल्टी की मदद से टैंक से निकाला गया। नगर पालिका परिषद के नाले से निकली गंदगी व गंदा पानी पेट्रोल पंप परिसर में भरा दिखाई दिया।
13
Report
छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति व महिला को शख्स ने पीटा, शिकायत पर पुलिस ने कराया डॉक्टरी परीक्षण।
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ एक शख्स द्वारा छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला व महिला के पति के साथ शख्स द्वारा मारपीट की गई। मारपीट में महिला महिला का पति घायल हो गए। पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने घायल पति पत्नी का डाक्टरी परीक्षण कराया है। महिला के पति ने बताया कि महिला घर पर अकेली थी तभी शख्स ने महिला के साथ छेड़छाड़ की, जब पति घर आया और शख्स से बात की तो शख्स ने महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर दी।
13
Report
Advertisement
मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर केम्प में कार्यक्रम के दौरान बारिश के कारण गिरा टेंट, 3 छात्रा घायल
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में कार्यक्रम के दौरान तीन छात्राएं अत्यधिक बारिश के कारण टेंट गिरने से नीचे दबकर घायल हो गईं, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की मदद से घायल छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायल छात्राओं का उपचार करते हुए सीटी स्कैन कराया गया, छात्राओं की हालत में सुधार होने तक सदर तहसीलदार के साथ दो थानों के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ इमरजेंसी वार्ड पर मौजूद रहे।
13
Report