Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212652

Sithaura में फिर एक बार interlocking चोरी होने का मामला आया सामने किसकी जिम्मेदारी

Aug 05, 2025 07:29:22
Khaga, Uttar Pradesh
3 लाख रुपये तक की रास्ता चोरी कागजों में दर्शाया गया कि interlocking बन चुकी है लेकिन मौके पर रास्ता चोरी हो गई है
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 05, 2025 17:06:43
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र ग्राम सिजवाह स्थित करौंदी माता मंदिर के पीछे राजाराम और प्रकाश प्रजापति के बाड़े में बंधी बकरियों पर किसी जंगली जानवर ने घुस कर हमला कर दिया। जिसमें 8 बकरियों की मौत हो गई जबकि चार बकरियां घायल पड़ी हुई मिली। जब सुबह राजाराम की मां फूलवती बाड़े के अंदर गई तो देखा कि आठ बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थी जिनमें कुछ के पेट को खाया गया था और कुछ का गला दबाकर मरा गया था। वहीं चार बकरियां घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। फूलवती की आवाज सुनकर परिवार वालों के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो किसी जंगली जानवर के पंजे के निशान पाए गए है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लकड़बग्घे ने हमला किया।
15
Report
Aug 05, 2025 17:01:17
Sikka, Uttar Pradesh:
शामली जनपद के सिक्का गांव में तेज रफ्तार कर देखने को मिला जहां नियंत्रित कैंटर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला मौके पर मौत गुस्सा ही भीड़ में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम आदर्श मंडी क्षेत्र के नेशनल हाईवे दिल्ली सहारनपुर सिक्का गांव का मामला
15
Report
Aug 05, 2025 16:36:45
Anupshahar, Uttar Pradesh:
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए।प्रतियोगिता में कुमकुम (एम.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विनीता (एम.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं हिमांशी गौतम (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. राधा उपाध्याय ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें स्वतंत्रता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया
14
Report
Aug 05, 2025 16:14:42
Nauganwa, Bihar:
योगापट्टी प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न । बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।‌ सदस्यों ने विद्यालय का समस्या की उठाया मुद्दा
14
Report
Aug 05, 2025 16:11:06
Sisai, Bihar:
मझौलिया/सरिसवा से नेयाज आलम शाई की रिपोर्ट:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा में सार्वजनिक शैचालय बना तो जरूर है लेकिन,फिलहाल वह गोदाम बान हुआ है,अब देखना यह है कि हमारे जिला पार्षद उसका उद्दघाटन कब करते है.. यह जांच का विषय है..
14
Report
Aug 05, 2025 16:06:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र सिंह के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, दबिश के दौरान आबकारी टीम ने गगहा मे 18 लीटर अवैध कच्ची शराब और चिलुआताल मे 13 टेट्रा पैक बंटी बबली किया बरामद साथ ही दोनों मामलो मे 2 अभियोग किया पंजीकृत
14
Report
Aug 05, 2025 16:00:42
Kanpur, Uttar Pradesh:
UP New- उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज क्षेत्र के अंतर्गत पुराने जर्जर मकान का छज्जा टूट कर गिरने से एक बालिका की मौत हो गयी। जानवी उम्र 6 वर्ष पुत्री अरुण श्रीवास्तव निवासी गाँधी नगर गंगाघाट शुक्लागंज अपने घर के बाहर खेल रही थी। पुराने जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिरने से छज्जे के नीच बालिका दब गई और मौत हो गई। बालिका की मौत होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया। बालिका की मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
16
Report
Aug 05, 2025 15:55:05
Bettiah, Bihar:
वर्षों से उपेक्षित महारानी जानकी कुंवर नगर भवन अब नया रूप लेने जा रहा है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि कुल 1.64 करोड़ की तीन योजनाओं से नगर भवन का कायाकल्प किया जाएगा। इसके तहत 1.40 करोड़ की लागत से वातानुकूलित टाउन हॉल के लिए फॉल्स सीलिंग, नया छप्पर, फ्लोरिंग व रिपेयरिंग का कार्य प्रस्तावित है। इसकी निविदा पुनः जारी की गई है, जिसमें 10 अगस्त तक दावेदारी की जा सकती है। महापौर ने बताया कि नगर भवन परिसर को जल जमाव से मुक्त करने के लिए एल-आकार में 270 फीट नाला निर्माण, 160 फीट पीसीसी लिंक
15
Report
Aug 05, 2025 15:53:13
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के बैधनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना पश्चिम चंपारण के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में अखिल भारतीय शिक्षा समान कार्यक्रम के अंतर्गत 06 से 18 वर्ष के दिव्यांग छात्र-छात्राओं का प्रमाणीकरण और जांच सह सहायक उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने किया
15
Report
Aug 05, 2025 15:52:10
Bettiah, Bihar:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन, विवेक दीप ने अपने कार्यालय में थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, लंबित मामलों के निष्पादन, तथा शराब तस्करी पर प्रभावी रोक जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। डीएसपी विवेक दीप ने थाना प्रभारियों को पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और सार्वजनिक विश्वास बढ़ाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।
13
Report
Aug 05, 2025 15:50:38
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रेक्षा गृह में राजस्व महाभियान को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। बताया गया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में सभी अंचलों में हल्का वार राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। इससे पहले टीम घर-घर जाकर जमाबंदी प्रति व आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी। डीएम ने कहा कि त्रुटि सुधार, नामांतरण और बंटवारा जैसे कार्य पारदर्शिता से हों। हर मौजा के लिए द्विसदस्यीय दल बन
14
Report
Aug 05, 2025 15:50:12
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के डूमरी पंचायत अंतर्गत बैधनाथ उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 150 छात्राओं को कैंसर रोधी टीकाकरण लगाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदीश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अभियान के दौरान आरबीएसके टीम के डॉक्टरों ने छात्राओं को कैंसर रोधी टीका लगाया।
14
Report
Aug 05, 2025 15:48:24
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां बेतिया व्यवहार न्यायालय ने पॉक्सो अधिनियम से जुड़े मामलों में पीड़ितों और अभियुक्तों की उम्र को लेकर पेश किए गए जन्म प्रमाण पत्रों की प्रामाणिकता पर संदेह जताते हुए न्यायालय ने गंभीर नाराजगी जताई है। पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश जावेद आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालयों में नामांकन के समय जन्म तिथि प्रमाण पत्रों के विधिसम्मत सत्यापन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में स्कूलों ने बिना प्रमाणिकता जांचे दस्तावेज
14
Report
Aug 05, 2025 15:46:58
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी गंडक बराज द्वारा सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रखंड के सिसवा मंगलपुर से बड़हरवा जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा होने से मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिससे सड़क संपर्क भंग हो गया है। जिसके कारण दियारा इलाके के दर्जनों विद्यालयों के शिक्षक जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। सड़क पर बहते पानी और गहरे गड्ढों के कारण शिक्षकों व राहगीरों को परेशानी बढ़ गई है
14
Report
Aug 05, 2025 15:44:11
Machher Gawan, Bihar:
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर में गंडक नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंडक नदी का जलस्तर तो बढ़ा ही है, उसके बाद कटान में भी तेजी आई है. गांव से नदी की दूरी महज 20 मीटर रह गई है. जल संसाधन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से लाख गुहार लगाने पर भी कटावरोधी कार्य नहीं कराए गए.जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
14
Report
Advertisement
Back to top