Back

ब्लॉक हथगांव ग्राम पंचायत सिठौरा ग्राम नवापुरवा तहसील खागा जनपद फतेहपुर में सियासी अखाड़ा अधिकारियों द्वारा करवाया गया समाधान ||
Khaga, Uttar Pradesh:
राकेश सिंह द्वारा तहसील दिवस में प्रर्थना पत्र देते हुए बताया गया कि रास्ते की लेखपाल द्वारा कयी बार सीमाएं करवा दिया गया है लेकिन गांव के ही रहने वाले व्यक्ती देवराज सिंह पुत्र शिवनायक और योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम और बाबु सिंह,श्रीराम पुत्र रामअवतार के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के पति सत्येंद्र सिंह कहने पर रास्ते को पुनः कब्जा कर लिया जाता है ये लोग कहते है कि रास्ता ग्राम प्रधान के अधिकार में होता हैं और हमें ग्राम प्रधान ने बोला है कि रास्ते का निर्माण नहीं होने देंगे
15
Report