Back
टूट गई अप्रोच रोड, आवागमन प्रभावित
Bugrasi, Uttar Pradesh
जनपद बुलंदशहर के तहसील स्याना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव में गंगा के ऊपर बने पुल को जोड़ रही अप्रोच रोड कमजोर हो गई है। सड़क के नीचे की मिट्टी बाढ़ में बहने से अप्रोच रोड कमजोर हो गई है। पुल से बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। इससे अब लोगों को घूमकर लगभग 20 किलोमीटर तक अधिक चलना पड़ रहा है। हालांकि संबंधित अधिकारी प्लास्टिक के रेत व मिट्टी आदि भरकर कट्टे भी डाल रहे हैं। लेकिन बाढ़ के चलते परेशानी दूर नहीं हो पा रही।
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले क नगर पंचायत धाता के वार्ड नम्बर 10 पंo दीन दयाल उपाध्याय नगर ( रमपुरवा ) में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर बच्चों ने मटकी तोड़ कार्यक्रम आयोजन किया छोटे छोटे बच्चे/ बच्चियां ने सुन्दर सुन्दर झांकियां निकाली लोगों ने इनामों का किया बौझार और झांकियों का लुत्फ उठाया |
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र जेल चौराहे सिटी मॉल के पास चार पहिया वाहन बोलोरो गाड़ी अपना संतुलन खोकर डिवाइडर पर चढ़कर खंबे में जा टकराई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई
1
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowAug 17, 2025 07:19:03Athner, Madhya Pradesh:
बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुर्व विधायक नीलय डागा को जिला अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। हर्षवर्धन धोटे, अमित जायसवाल, धर्मेंद्र खाकरे, हिरालाल पातुलकर ,रियाज काजी, जीत्त्तू तेलकर, योगेश लहरपुरे, मौजूद थे।
9
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहज और अपनापन भरा अंदाज़ एक बार फिर चर्चा में है।
गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला में सीएम योगी मोर को अपने हाथ से केला खिलाते हुए नज़र आए।इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार मंदिर परिसर में मोर को दाना खिलाते और गाय को चारा व गुड़ खिलाते हुए देखे जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोरखनाथ मंदिर का ही है।
5
Report
SSandeep
FollowAug 17, 2025 07:12:35Deoria, Uttar Pradesh:
निरीक्षण के दौरान एसपी ने बैरक, भोजनालय और प्रशिक्षण से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उन्होंने अनुशासन, राष्ट्रसेवा और कर्तव्यपरायणता के महत्व पर जोर दिया।
एसपी ने जवानों को शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन व्यवस्था की भी समीक्षा कर संतोष जताया, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और प्रशिक्षण की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो ।
8
Report
पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में वार्ड नंबर 9 लक्ष्मीबाई नगर में गरीब का आशियाना उजाड़ा
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती यूपी।।दबंगों का हौसला बुलंद गरीब का आशियाना उजाड़ा प्रशासन का नहीं है भय। पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में वार्ड नंबर 9 लक्ष्मीबाई नगर में गरीब का आशियाना उजाड़ा।
गरीब व निराश्रित को न्याय दिलाने नहीं पहुंचे जिम्मेदार दबंगों के बल पर भाजपा नेत्री करा रही अवैध निर्माण
- नगर पंचायत की नोटिस भी नहीं मानती भाजपा नेत्री - स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हो रहा निर्माण
जीतीपुर गांव में जमीनी विवाद में चली गई थी मासूम बच्ची की जान- घटना के बाद भी पैकोलिया पुलिस की ढुलमुल नीति। किसी को आसपास नहीं आने दे रहे लाठी डंडे से लैस दबंग प्रशासन मौन।
13
Report
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
UP News - उन्नाव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर बह रही है। बाढ़ प्रभावित इलाके का जिलाधिकारी गौरांग राठी, सदर विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया। बाढ़ का पानी रियाहशी इलाको में पहुचने से इलाके के लोगों की धड़कन बड़ी लोगों के घरों के बाहर पहुचा बाढ़ का पानी गंगाघाट के गोताखोर, कर्बला, शाही, नगर, रविदास नगर, अखलाक नगर, सहित अन्य इलाकों में पहुँचा बाढ़ का पानी। बाल प्रभावित इलाकों में लगातार जिलाधिकारी द्वारा मोनिटरिंग की जा रही।
14
Report
Sirsa, Haryana:
Worship of Vrindavan temple of Lord Banke Bihari ji. Mathura To Vrindavan Temple of Banke Bihari Ji .
11
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जिले के पुलिस विभाग ने इस बार जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। सभी थानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। हरपुर बुदहट थाने को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया,थाने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की खुशहाली और शांति की कामना की। वहीं कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
जन्माष्टमी पर थानों की यह भक्ति-भावना से सराबोर सजावट देखने वालों को खूब भायी। पुलिस विभाग की इस पहल ने यह संदेश दिया कि सेवा और सुरक्षा के साथ-साथ भक्ति और संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव है।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
विजय रेड्डी, एक नक्सली नेता, जिसने परिवार छोड़कर जंगल का रास्ता चुना, बुधवार को मुठभेड़ में मारा गया। 90 लाख के इनामी विजय का बेटा रामकृष्ण, जो सिविल इंजीनियर है, पिता का शव लेने मोहला-मानपुर पहुँचा। रामकृष्ण को पिता की मौत का कोई दुख नहीं, क्योंकि विजय ने कभी पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। रामकृष्ण और उसका भाई, जो एमटेक के साथ बैंक में कार्यरत है, ने अपनी मेहनत से जीवन संवारा। विजय के रास्ते ने ना जाने कितने परिवार उजाड़े, पर रामकृष्ण ने पुत्र धर्म निभाया। जंगल भटकने की बजाय, जीवन को अच्छे से
14
Report
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में छत्तीसगढ़ के बस्तर की सांस्कृतिक विरासत ने सबका ध्यान आकर्षित किया। बस्तर की दीप्ति ओगरे ने जनजातीय कलाओं, जीवन दर्शन और वनों की महत्ता पर अपने विचार रखे। यह मंच छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर बना। यह अनुभव न केवल गर्व का क्षण था, बल्कि बस्तर की समृद्ध परंपराओं और प्रकृति से जुड़े जीवन मूल्यों को साझा करने की एक अनूठी यात्रा थी, जो सांस्कृतिक एकता को दर्श
14
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
मंदिर परिसर में भक्ति का अनोखा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरा परिसर "हरे कृष्णा-हरे रामा" के जयकारों से गूंज उठा।
भक्ति और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।
14
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव के पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूम धाम से बनाया गया,पुलिस अधीक्षक दीपक भुखर ने सहधर्मिणी संग भगवान नन्द लाल के जन्मोत्सव में पूजा अर्चना आरती कर भगवान लड्डू गोपाल को झूला झुलाया, इस मौके पर श्री कृष्ण के गीतो पर नृत्य कला प्रस्तुति कई कलाकारों ने की जिन्हे देख पुलिस लाइन पहुँचे कृष्ण भक्त झूम उठे वही कलाकारों की कला प्रस्तुति के लिए मंच पर उन्हें जिला अधिकारी गौरग राठी, पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित कियां वही इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे भी नन्हे कान्हा बनकर मंच पर कृष्ण गीतों पर झूमते दिखे वही इस मौके पर उन्नाव पुलिस विभाग के सभी अधिकारीयों कर्मचारियों भी मौजूद रहे
15
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर हमेशा ख़राब रहता है। रेल प्रशासन इसे ठीक कराने के बजाय आंख बंद करके सो रहा है रेलवे ने पूरे स्टेशन पर सौ जगह स्टिकर चिपका दिया है अगर कोई फोटो खींचेगा या वीडियो बनाएगा तो मुकदमा दर्ज होगा खराब एस्केलेटर की तस्वीर खींची है।लेकिन बुज़ुर्गों, महिलाओं दिव्यांग और आम यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर बंद होने के कारण परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
16
Report