Back
अनूपशहर डीपीबीएस महाविद्यालय में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
Anupshahar, Uttar Pradesh
अनूपशहर, 21 अगस्त 2025।
डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में परंपरागत खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गिल्ली-डंडा, कंचे और रस्साकशी जैसे खेलों में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय परंपरागत खेलों से जोड़ना, उनमें टीम भावना का विकास करना तथा शारीरिक तंदुरुस्ती और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
10
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bishambharpur, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, यहां पुल पर नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,मृतक की पहचान अयान (उम्र 13 वर्ष), पिता शेख हसनजान निवासी चनायनबांध पंचायत वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है,घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
1
Report
SSandeep
FollowAug 21, 2025 12:41:25Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता।
थाना बरियारपुर पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-250/2025 धारा 137(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 87 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त चन्दन शर्मा को मुखबिर की सूचना पर विशुनपुर कला बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
30.07.2025 को अभियुक्त द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। इस संबंध में पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है
0
Report
Hatibari, Jharkhand:
धनबाद में जियोमार्ट डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट्य की घटना के विरोध में लगभग 400 डिलीवरी राइडर्स ने काम ठप कर दिया और कंबाइन बिल्डिंग के पास धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी राइडर्स पुलिस से सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मईटांड निवासी प्रेम सिंह ने ₹187 का ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं होने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद प्रेम सिंह अपने साथियों के साथ कार और बाइक से पहुंचा और राइडर के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उनका मांग है कि प्रदर्शनकारी राइडर्स पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई कीया जाए।
1
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे श्री भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज का उपक्रम भगवान महावीर का महातीर्थ बनेगा। जिसका मंगल भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान महावीर महातीर्थ अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय स्थल होगा जहां विश्व को "जियो और जीने दो" और "अहिंसा परमो धर्मः" का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊंची लगभग 70 टन बजनी विशाल एवं मनोज्ञ प्रतिमा विराजमान होगी। इसके साथ में परिसर में जनकल्याणकारी कार्यों की श्रृंखला में जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान (कोचिंग सेंटर), गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आदि हैं।
7
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा डीजल लोको दोष निवारण पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) झाँसी श्री शिवम श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।झाँसी मंडल में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को विद्युत लोकोमोटिव के साथ-साथ डीजल लोकोमोटिव संचालन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मंडल में डीजल लोको मुख्यतः यार्डों में शंटिंग कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं, साथ ही अन्य मंडलों के लिए डीजल लोकोमोटिव का अनुरक्षण कार्य भी किया जाता है।मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में, डीजल लोकोमोटिव के सुचारू संचालन तथा लाइन फेल्योर से बचाव हेतु इस पुस्तिका का संकलन एवं मुद्रण विद्युत परिचालन विभाग, झाँसी द्वारा कराया गया है।
1
Report
Medak, Telangana:
రైతులు నానో యురావైపు మొగ్గు చూపాలి. రైతులకు సంవత్సరానికి తగ్గట్టుగా యూరియా సరఫరా నానో యూరియాతో రైతులకు అనేక ప్రయోజనాలు ఉన్నాయని రైతులకు క్షేత్రస్థాయిలో అవగాహన కల్పించాలని మెదక్ జిల్లా కలెక్టర్ రాహుల్ రాజ్ తెలిపారు.మెదక్ జిల్లా రామాయంపేట మండలం తొనిగండ్ల గ్రామంలో యూరియా వాడకాన్ని డీఏవో మరియు వ్యవసాయ అధికారులతో జిల్లాకలెక్టర్ పరిశీలించారు. ఈ సందర్భంగా కలెక్టర్ రాహుల్ రాజ్ మాట్లాడుతూ నానోయూరియా వాడకం వల్ల దిగుమతిలో అద్భుత ప్రయోజనాలు ఉన్నాయని అత్యంత ప్రయోజన కరణిగా ఉన్న నానోయూరియా ఉపయోగించుకోవాలన్నారు
2
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता दिखाई। स्वतंत्रता दिवस पर बिनागुंडा के युवक मनेश नरेटी ने नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस देशभक्ति से भड़के नक्सलियों ने जनअदालत के नाम पर मनेश की निर्मम हत्या कर दी। माओवादियों की परतापुर कमेटी ने इस जघन्य अपराध की जिम्मेदारी ली और पुलिस को धमकी दी। नक्सल विरोधी अभियानों के बावजूद ऐसी घटनाएँ क्षेत्र में दहशत फैलाती हैं, जो नक्सलियों की अमानवीय मानसिकता को उजागर करती हैं।
5
Report
Hanswar, Uttar Pradesh:
बीती रात करीब 11:30 बजे हंसवर में हुआ बड़ा हादसा पशु आहार से भरा हुआ डीसीएम अचानक नियंत्रित होकर महाविद्यालय का गेट तोड़ता हुए स्कूल में घुस गया तथा ट्रक पलट गई। मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया जिसकी पहचान शुक्ल बाजार निवासी सुनील यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद लोगों में अपरा तफरी मच गई। शव की पहचान होने के पश्चात पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले भेज दिया गया। तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
5
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में दधि मटकी महोत्सव का आयोजन मुक्ताकाशी मंच पर 23 अगस्त को शाम 04:00 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ, जिसमें वृंदावन से बांसुरी ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कई टीमें प्रतिभाग करने के लिए आ रही हैं। इनमें ओरछा से गणेश मण्डल टीम और ओरछाधाम टीम, बड़ागांव गेट बाहर से भूतनाथ टीम ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। दधि मटकी को सजाकर क्रेन द्वारा लटकाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई लगभग 22 फुट रहेगी। इस वर्ष मटकी तोड़ने वाली जो भी विजेता टीम रहेगी, उसको कमेटी की ओर से 51,000/- रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री अनुराग शर्मा जी एवं माननीय विधायक श्री रवि शर्मा जी रहेंगे।
8
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि हिंदू दत्तक ग्रहण एवं भरण-पोषण अधिनियम, 1956 के तहत विधवा बहू पुनर्विवाह तक अपने ससुर से भरण-पोषण पाने की हकदार है। कोरबा जिले के एक मामले में ससुर ने फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी पेंशन और बहू की नौकरी की क्षमता का हवाला दिया गया। हाईकोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। यह निर्णय विधवा महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
7
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर नगर स्थित मोहल्ला आहार गेट निकट शीतला माता मंदिर राजेश कुमारी आई हॉस्पिटल के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम अस्पताल के सभागार में संपन्न हुआ डॉक्टर सार्थक सेंगर डॉक्टर दीपक नागर एवं मुकेश शर्मा निवासी दादरी गौतम बुद्ध नगर ने समस्त पत्रकारों को ट्रॉफी एवं सोल बढ़कर फूल मालाओं से बुके देकर सम्मानित किया उपस्थित पत्रकारों ने तालिया की गड़गड़ाहट से सम्मानित राजेश कुमारी आई हॉस्पिटल के पदाधिकारी एवं चिकित्सकों का आभार प्रकट किया
14
Report
Barban, Uttar Pradesh:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक महत्वपूर्ण पहल की, जिसने अपने चल रहे सदस्यता अभियान के तहत 'अधिकतम सदस्यता दिवस' मनाया है। गोरक्ष प्रांत में इस अभियान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
आज, इक्कीस अगस्त दो हज़ार पच्चीस को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गोरक्ष प्रांत ने 'अधिकतम सदस्यता दिवस' के अवसर पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। यह आयोजन बस्ती, उत्तर प्रदेश में किया गया, जिसका उद्देश्य चल रहे सदस्यता अभियान को गति देना और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना था।
12
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर इनर व्हील क्लब उड़ान द्वारा निर्धन बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ब्यूटीशियन का कोर्स निशुल्क कराया जा रहा है । क्लब की अध्यक्ष सीमा रस्तोगी ने बताया कि निर्धन वर्ग की पांच बालिकाओं को ब्यूटीशियन का कोर्स निशुल्क कराया जा रहा है जिससे वह भविष्य में आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके।केअर पार्लर की संचालिका औऱ क्लब की सदस्य अंजलि सेठ ने बताया ने कहा कि उनके ब्यूटी पार्लर के माध्यम से निर्धन वर्ग की बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा जिससे बालिकाएं आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर क्लब की कोऑर्डिनेटर समाजसेविका रेनू मेहरोत्रा सीमा रस्तोगी सहित भारी संख्या में क्लब की सदस्य मौजूद रहे।
16
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती, उत्तर प्रदेश - बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा में स्थित एक दुर्गा मंदिर में चोरी करने की कोशिश करने वाला एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह चोर पहले भी कई दुकानों में चोरी कर चुका है, लेकिन सबूतों की कमी के कारण लोग खामोश थे।
यह मामला तब सामने आया जब मंदिर के केयरटेकर, अजेबेश्वर नंद महाराज ने सोनूपार के चौकी इंचार्ज को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से चोरों के खिलाफ जांच करने और इलाके में रात की गश्त बढ़ाने की मांग की। अपनी शिकायत में, उन्होंने बताया कि यह चोर 19 अगस्त को मंदिर में चोरी करने के इरादे से घुसा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोर दो अलग-अलग दिनों में चोरी करने के इरादे से मंदिर आया था।
14
Report