Back
अक्सर दिन नदारद नजर आ रहे हैं जिले के सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती
तड़पता रहा मरीज नहीं पहुंचे धरती के भगवान। अक्सर दिन नदारद नजर आ रहे हैं जिले के सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर।स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रहा है मुंडेरवा सीएचसी अस्पताल।दो बाइकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवक।अस्पताल में एक भी डॉक्टर का न होना खड़े कर रहा है कई सवाल।स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही ने किया स्वास्थ्य मंत्री के दावे का पर्दाफाश।फर्श पर तड़पते हुए घायल युवक का वीडियो हुआ वायरल।घायल को घंटों तक नहीं मिली कोई चिकित्सकीय सुविधा
2
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर कस्बे एवं तौरई बच्चीखेड़ा गांव का निरीक्षण करते हुए गंगा का पानी गांव के समीप तक आने के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया गया। गंगा किनारे के खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान भी होना बताया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उप जिलाधिकारी अनूपशहर को निर्देश दिए कि गंगा किनारे के खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर आंकलन कराया जाए। लगातार बारिश होने से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है
0
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिलेभर में "नो हेलमेट-नो फ्यूल" अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने पुलिस टीम के संग गजरौला नगर क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर पंपकर्मियों को निर्देशित किया कि वे बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल न दें।
3
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में मोहल्ला लक्ष्मी नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर धाम में पंडित देवेंद्र शर्मा, प्रबंधक राजीव मित्तल, तेजपाल सिंह, अंकुर नागर, हिमांशु शर्मा, सूर्यांश, रीना चौधरी, पूजा रानी आदि ने श्याम बाबा की आरती की।
0
Report
Bethania Kandhai Di, Uttar Pradesh:
पचपेड़वा क्षेत्र के बहुती गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पुरुष बुर्का पहनकर बिस्मिल्ला के घर भीख मांगने पहुंचे। घर की महिलाओं ने उन्हें पांच-पांच रुपये दिए, लेकिन इसके बाद उन्होंने खाने के लिए चावल और राशन मांगा। जब महिला शहनाज राशन लेने घर में घुसीं, तो आरोपियों ने तमंचा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और घर की अलमारी से 40,000 रुपये नकद एवं लाखो रूपए के जेवरात चुरा लिए।इस संबंध में थानाध्यक्ष ओ पी चौहान ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
2
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
गजरौला में सीओ ऑफिस के नीचे मुकेश कुमार पुत्र कल्लू सिंह की कन्फेक्शनरी की दुकान है। बारिश की वजह से दुकान बंद थी। शाम के समय तेज बारिश के दौरान दुकान के बराबर में खड़े बिजली के खंभे से 11 हजार की लाइन का जंफर टूट गया और खंभे से टच होते ही दुकान में भी करंट दौड़ गया और दुकान में आग लग गई।
2
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
यूपी बस्ती समाचार आज दिनांक 03.09.2025 को थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170/25 धारा 303(2), 317(2) BNS से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण यथा क्रमशः 1. शहजाद पुत्र अली मोहम्मद व 2. अनिल पुत्र विफई सकिनान मझियार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3
Report
Mohkampur, Uttar Pradesh:
शिक्षा क्षेत्र पचपेडवा के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने बाल वाटिका का भ्रमण किया और संबंधित लोगों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को बाल वाटिका में जरूर भेजें, जिससे नर्सरी की पढ़ाई हो सके।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा व उपस्थित शिक्षकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत होकर बालबाटिका के विकास के लिए आवश्यक संसाधनों और सुविधाएं की जानकारी प्राप्त की।
2
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज जिला जनकल्याण महासमिति झांसी के सिटी ऑफिस पर आज समस्त धर्माचार्यों की उपस्थिति में पितृपक्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले तर्पण-पिंडदान श्राद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में गरुण पुराण, शिव पुराण सहित वेदों एवं धर्मग्रंथों के उल्लेखों के आधार पर तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध अनुष्ठान के महत्व पर गहन विचार-विमर्श हुआ।धर्माचार्यों ने स्पष्ट किया कि संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष डा० जितेन्द्र कुमार तिवारी विगत वर्षों से लावारिस, अनाथ एवं अज्ञात दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष हेतु तर्पण करते रहे हैं। किंतु पुराणों और शास्त्रों के अनुसार आत्मा की पूर्ण शांति और मोक्ष तभी संभव है जब तीर्थराज गया जी में विद्वान पंडों की देखरेख में पिंडदान श्राद्ध किया जाए।
0
Report
Samba, :
सांबा में लगातार हो रही बारिश के बाद जन जीवन अस्तव्यस्त है लगातार बारिश होने से व्यापार पर भी पड़ रहा असर आम जनता परेशान
0
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
Durg ज़िले की ग्राम पंचायत अछोली में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर पिछले 3 महीनों से किसान बंधु संगठन और आसपास के 10 गाँवों के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। धरना, प्रदर्शन और नारेबाज़ी के बीच उनकी आवाज़ आखिरकार प्रशासन तक पहुँची। लगातार दबाव और विरोध के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। अब अछोली में फिलहाल कोई शराब दुकान नहीं खुलेगी।
इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद किसान बंधु संगठन और ग्रामीणों में जश्न और हर्ष का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह जीत उनकी एकजुटता और लंबे संघर्ष का नतीजा है।
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में प्रेमनगर क्षेत्र से निकली यह गणपति विसर्जन यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई। यह गणपति विसर्जन यात्रा थी।यह यात्रा झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र से निकाली गई।लोगों ने अपने घरों में स्थापित गणपति महाराज को विदा किया।विसर्जन स्थल: गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में किया गया। यह विदाई का पल बहुत ही भावुक और उत्साह भरा था, जहाँ "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारे लगाए गए। यात्रा में ढोल, गाड़ियां, और डीजे की धुन पर गणपति के गीत बज रहे थे
1
Report
Nuh, Haryana:
Story :- पल्ला मदरसा प्रकरण मामले में अभियुक्तों की जमानत खारिज कर न्यायलय ने एसपी नूंह को उचित तफ्तीश बारे निर्देश जारी किए।
:- सबूत और तथ्यों के आधार पर वारदात सगींन और रुह को कपाने वाली है न्यायलय मूकदर्शक बन कर नही देख सकती।
:- पीड़ितों को अभी भी आरोपियों से है डर,न्यायलय पर पूरा भरोसा।
:- सीसीटीवी में है पूरी वारदात कैद, मदरसे में 100 बच्चियों कर रही है तालीम हासिल।
मदरसा पल्ला हमला मामले मे पीड़ित पक्ष के आधिवक्ता चौधरी तल्हा हुसैन ने बताया कि मुक़दमा नंबर 246/025 थाना सदर नूँह में न्यायालय अजय कुमार वर्मा एडिशनल सेशन जज नूँह ने दोनों अधिवक्ताओं की दलील सुनने के बाद अभियुक्त सुमेरी की जमानत अर्ज़ी ख़ारिज करते हुए ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है।
जिस में कहा गया है कि एफ आई आर
1
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ ब्रेकिंग:
एसपी इलामारन का बड़ा एक्शन – कार्य में लापरवाही पर मुहम्मदाबाद गोहना थाने के 4 पुलिसकर्मी निलंबित।
किस मामले में हुई कार्रवाई? जानिए क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक।
2
Report
Prithvipur, Madhya Pradesh:
ओरछा // निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, कलेक्टर के निर्देश पर बबेड़ी के जंगल की 5 करोड़ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त, दरअसल बबेड़ी जंगल में करीब ढाई से तीन एकड़ की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है, मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए मूल्य की बताई जा रही है।
1
Report
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह स्थित भाजपा झिर कमल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने मीडिया से विस्तारपूर्वक देश और प्रदेश के विषय पर चर्चा की।
बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। कक्कड़ ने विवादित टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इस देश की मां बेटियों का सम्मान करने की तमीज नहीं है , वे इस देश को चलाने के सपने पाले बैठे हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके युवराज बिहार से चुनाव आयोग द्वारा हटाये गए फर्जी वोटों को देखते हुए बौखला गए हैं । उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों
2
Report