Back
विधायक ने सरकार-प्रशाशन पर उठाया सवाल.......
Sheopur, Uttar Pradesh
रेवतीll बीते दिनों तजिया के दिन हिन्दू और मुश्लिम पक्ष में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमे गोली चलने से मुश्लिम पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे l दो लोगो की हालत काफी नाजुक थी l सोमवार के शाम स्थानीय विधायक जयप्रकाश अंचल पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे l उन्होंने परिवार के दर्द को महसूस किया तथा उचित करवाई का अस्वासन भी दिया l उन्होंने सरकार और प्रशासन को कठघड़े में लेते हुए कहा कि प्रशासन के सामने ऐसी घटना हिंदी मुस्लिम झगड़े को बढ़वा देना सरकार की नीची मानसिकता वाली राजनीति हैं l
13
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला अस्पताल मैं इमरजेंसी गेट के सामने छत से टपक रहा पानी रहा है पानी जिससे कि मरीजों को निकालने में परेशानी का सामना पठान पड़ता है जिससे कि कोई मरीज भी पानी से फिसलने के कारण गिर भी सकता है उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है आपको बता दें कि जिला अस्पताल में लापरवाही के कारण यह लीपा पोती चल रही है इस समय झांसी का जिला अस्पताल चर्चा में बना रहता है l
7
Share
Report
Basti, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर
"सिस्टम हैक! सीएमओ ऑफिस से पहले ही मिलती है खबर, फर्जी डॉक्टर का वायरल वीडियो मचा रहा बवाल"
अंबेडकरनगर: जनपद के टांडा विकासखंड अंतर्गत मखदूमनगर बाजार स्थित एक कथित "भारत डेंटल क्लिनिक एवं चश्मा घर" में हुए स्टिंग ऑपरेशन ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो में एक कथित डॉक्टर स्पष्ट रूप से दावा करता दिखाई दे रहा है कि – "सीएमओ साहब की टीम जब भी निकलती है, पहले ही हमें सूचना मिल जाती है। मेरे पास पूरा सिस्टम है। कोई भी कार्रवाई मेरे खिलाफ नहीं हो सकती। डिग्री-लाइसेंस हमारे लिए कोई मायने नहीं रखते।" खुद को डॉक्टर बताने वाले व्यक्ति ने ऑन कैमरा कबूल किया कि उसे सीएमओ कार्यालय से टीम की मूवमेंट की पहले ही जानकारी मिल जाती है।
1
Share
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी द्वारा 15 कुपोषित व अर्द्ध कुपोषित ( सेम व मेम) बच्चों के पोषण के लिए बॉर्नविटा, चना, परमल ,रामदाना, पीनट बटर, दलिया आदि पोषक तत्व से तैयार पोषण किट वितरित की गई।
10
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अधिवक्ता अपने अपने स्तर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विकाश यादव अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर महामंत्री पद की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। उन्होंने तैयारी के दौरान कहा कि अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ तो वह महामंत्री पद पर चुनाव इसलिए लड़ेंगे क्योंकि उन्हें अधिवक्ताओं में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना ओर कचहरी परिसर में लोकतंत्र को जिंदा रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सोमवार को मीडिया को मुद्दे गिनाते हुए बताया कि वह अधिवक्ता संघ का चुनाव अधिवक्ताओं को पूर्ण सुरक्षा, सम्मान, सुविधा दिलाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा जो सुविधाएं आज तक अधिवक्ताओं को नहीं मिली ।
8
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव।मंगलवार को बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता आशीष विद्यार्थी अचानक लखनऊ से कानपुर जाते समय उन्नाव हाईवे पर स्थित शिव ढाबे पर रुके। यहाँ उन्होंने चोखा बाटी का स्वाद चखा और उसकी खूब तारीफ की।
अभिनेता ने इस अनुभव को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है, जिसमें वह ढाबे के माहौल, व्यंजनों और आत्मीयता की खुलकर सराहना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आशीष विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में खाना खाया है, लेकिन उन्नाव के इस ढाबे की चोखा बाटी, सरसों के तेल, चटनी और देसी घी की खुशबू ने उन्हें बेहद प्रभावित किया।
14
Share
Report
Bamharavli, Uttar Pradesh:
सिराथू विकासखंड ग्राम सभा बम्हरौली का प्राथमिक विद्यालय में बच्च ईश्वरे प्रार्थना करते हुए अध्यापक द्वारा बच्चों को पी टी करवाते हुए
14
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
धमधा ब्लॉक के अछोली गांव में प्रस्तावित शराब दुकान के खिलाफ किसानों का विरोध अब उग्र रूप ले चुका है। सोमवार को सैकड़ों किसानों व महिलाओं ने दुर्ग कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।किसानों का कहना है कि अछोली में शराब दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे। संगठन अध्यक्ष आत्मा साहू ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। गांव की सरपंच नैन बाई ने शराब दुकान को लेकर फर्जी प्रस्ताव की शिकायत की है। महिलाओं ने साफ कहा है कि जिस दिन दुकान खुलेगी, उसी दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू होगी।बीते 20 दिनों से लगातार विरोध के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
3
Share
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
जनपद बलिया में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। एएसपी कृपा शंकर ने बयान जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए थे। इस संबंध में थाना कोतवाली जनपद बलिया पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
13
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
महादेव मंदिर पर पूजा करने गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।
सादाबाद सहपऊ ब्लॉक के गांव गढ़ी अहवरन में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। कुशलपाल ने बताया कि गांव में सभी रास्ते आर सी सी है। पक्के रास्ते पर हर समय गंदा पानी भरा रहता इस समय सावन का महीना चल रहा है लोग गंदे पानी से पूजा करने जाने को मजबूर है। महादेव मंदिर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। जिसकी कई बार शिकायत भी की है उस और प्रधान और सचिव का भी ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने साफ सफाई की गुहार की है।
14
Share
Report
Risali, Chhattisgarh:
पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट में सोमवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाजार चौक में अनीश खान ने अपने ही परिजन इकबाल खान पर तलवार से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से इकबाल को रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, वहीं परिजन ने अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
14
Share
Report
PGParas Goel
FollowJul 15, 2025 05:52:11Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ- कांवड़ियों का स्कूल बस तोड़फोड़ प्रकरण में बड़ा अपडेट
पुलिस ने बस में तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों पर दर्ज किया मुकदमा
मेरठ पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है मुकदमा
कावड़ पर टच होने के बाद कांवड़ियों ने जमकर मचाया था उत्पात
कांवड़ियों ने स्कूल बस में की थी जमकर तोड़फोड़
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की थी घटना
4
Share
Report
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
Midnight Blaze Guts Two School Buildings in Kulgam’s Brinal Lammar
A mysterious midnight blaze gutted two school buildings in the Dangerpora area of Brinal Lammar in Devsar tehsil of South Kashmir’s Kulgam district.
Officials said that the fire broke out during the midnight and quickly spread, engulfing two adjacent school structures. F&ES personnel along with local residents rushed to the spot and managed to bring the fire under control, preventing further
13
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 05:14:33Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चालीसवाँ गांव में एक नाबालिग से यौन शोषण के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होते ही रविवार रात विपक्षियों ने पीड़ित के घर पर चढ़कर हमला कर दिया।
हमले में रमाशंकर और रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
पीड़ित श्याम कंवर चौहान ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले और धमकी की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
14
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 05:09:56Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
अरविंद राजभर के खिलाफ नेताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उनके व्यवहार और बयानों से कई जनप्रतिनिधि असहमत हैं।
जल्द ही उनके विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है।
14
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 05:06:58Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
हापुड़ में लेखपाल की मौत को लेकर मोहम्मदाबाद गोहना के लेखपालों ने तहसील में धरना दिया और चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
उन्होंने मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता, नौकरी, जांच रिपोर्ट और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में अमित मौर्य, राम लखन, संजीव पांडेय, ए. प्रकाश सिंह, शकील अहमद सहित सभी लेखपाल शामिल रहे।
3
Share
Report