Back
Pooja
Durg490006

**तलवारबाजी: पाटन के झीट में बीच बाजार हमला, युवक गंभीर घायल**

PPoojaJul 15, 2025 06:12:59
Risali, Chhattisgarh:
पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट में सोमवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाजार चौक में अनीश खान ने अपने ही परिजन इकबाल खान पर तलवार से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से इकबाल को रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, वहीं परिजन ने अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
14
Report