Back
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam J&K Pradesh Congress Committee (JKPCC) Kashmir unit started Hamari
Forest Block,
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
J&K Pradesh Congress Committee (JKPCC) on saturday accorded a warm welcome to JKPCC Chief J&K Tariiq Hamid Karra on his first visit to Kulgam. He was received by JKPCC District President kulgam Abdul Rashid Lone, former MLA Devsar Mohd Amin Bhat and other leaders.
Addressing a largely attended gathering of Party workers, JKPCC Chief J&K Tariq Hamid Karra said that the people of Jammu and Kashmir deserve full statehood
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sariaya, Bihar:
सरैया-तुर्की पथ पर बहिलवारा रुपनाथ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मो. आलम (30) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मृतक अजीजपुर निवासी था और अपने एक साथी के साथ गांव लौट रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सौरभ कुमार (20) अपने मित्र के साथ लौट रहा था।
हादसे के बाद अजीजपुर नाका पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मो. आलम को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।
0
Share
Report
Ghosi, Uttar Pradesh:
सब्जी लदे ठेले पर गिरा पेड़ बड़ा हादसा टला
मझवारा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम 5:20 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हल्की सी हवा से गुलमोहर का हरा पेड़ टूटकर सब्जी लदी ठेले पर गिर गया, जिससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई यात्रियों से भरी गाड़ी नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोग बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
जिस पगडंडियों से किसान गुजरकर अपने खेतों पर पहुंचते हैं ठीक उसी पगडंडियों पर रात के समय तेंदुए भी गुजरता है।यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए देखा जा रहा है। जिसके कुछ फोटोग्राफ्स भी अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । बायोडायवर्सिटी पार्क के साथ खेती करने वाले किसान अब डर के साय में जी रहे हैं । किसानों का कहना है कि खेतों में रात को तेंदुए की दहाड़ सुनकर उनकी नींद उड़ जाती है ।किसानों द्वारा खेत के पास लगाए गए कैमरे में एक बार फिर तेंदुए की फोटो कैद हुई।
1
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
तेज आंधी में सर्वोदय आश्रम की छत से गिरी बाउंड्री वॉल दो लोग बाल बाल बचे
सादाबाद। डाकखाने वाली गली स्थित सर्वोदय आश्रम की छत पर बनी बाउंड्री वॉल अचानक आई तेज आंधी में सांवर की शाम को गिर गई। बाउंड्री वॉल के नीचे ठेल लगाकर बैठे दो व्यक्ति बाल बाल बच गए तभी अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी अपनी मच गई और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सर्वोदय आश्रम की इमारत करीब 40 से 50 वर्ष पुरानी है इसमें गांधी खादी आश्रम के कपड़े बेचने की दुकान है इमारत प्रवीण गुप्ता के परिवार की है आंधी महेश 10 से 15 मिनट के लिए आई थी जिसने बाउंड्री वालों को गिरा दिया।
1
Share
Report
Anand Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के कोल्हूई कस्बा में आज 5 बजे के करीब एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर पखे के कुंडी से लटकता मिला बता दें कि अप्सरी खातून पत्नी अरबाज अली जो कि मधुबनी बिहार की रहने वाली थी जिसका विवाह अभी एक साल पूर्व ही कोल्हूई कस्बे में हुआ था आज शाम करीब 5 बजे अप्सरी का शव घर के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है सूचना पर पहुचे कोल्हूई पुलिस और फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा के मजूदगी में घर का दरवाजा तोड़वाकर घर के अंदर से शव को अपने कब्जे में ले लिया है
1
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज।जिला अस्पताल में शनिवार को मरीजों की भारी भीड़ लगी रही।पर्ची काउंटर, दवा काउंटर समेत ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही।डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में डायरिया के मरीज ज्यादा आ रहे है।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे दिल्ली के तबला वादक पंडित रजनीश मिश्रा ने सभी छात्राओं को तबले की बारीकिया और ताल सिखाये, बताते चलें कि पंडित रजनीश मिश्रा पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज जी के शिष्य है और रजनीश मिश्रा के पिता पंडित कामता प्रसाद मिश्र थे, तबला कार्यशाला मीमांसा, दुर्गेश , सानवी , पर्णीका, वेदिका , ऋषिका , अद्वैता, मोक्सिन , आगम्या, जेरुषा , निशि , आणवी , एंजेल , नव्या , किरपा , गौरी , प्राश्वी , अद्विका , ऋद्धि , शर्मिष्ठा , दिव्यांशी , वृद्धि , आदि उपस्थित रहे हारमोनियम पर आदर्श राय ने जुगलबंदी की कार्यशाला के अंत में शगुफ्ता डांस स्टूडियो की डायरेक्टर डॉक्टर शगुफ्ता ख़ान ने सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया ।
1
Share
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 28.06.2025 को उ0नि0 श्री कुर्बान अली मय हमराह द्वारा कस्बा परसरामपुर से मखौड़ा घाम के बीच में चेकिंग के दौरान जीवनरायनपुर प्राइमरी पाठशाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति संजय प्रजापति पुत्र जय श्री प्रजापति निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध एक 1 अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0-193/2025 आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करते हेतु माननीय न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया
बस्ती से सचिन कुमार गोंड।
0
Share
Report
सदर जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस चालकों का बोल वाला! सदर अस्पताल में चल रहा कमीशन खोरी का खेल!
:
फतेहपुर के जिला अस्पताल को प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों ने अपना अड्डा बना रखा है, जो यहां से मरीज लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराते है, और निजी अस्पताल इसके एवज में उनको कमीशन के तौर पर कुछः बख्शीश भी देते है, जिला अस्पताल के सामने प्राइवेट एंबुलेंस संचालक 24 घंटे दस्तक देते रहते हैं, और इसी फिराक में रहते हैं कि कोई तीमारदार मिले और हमारा कमीशन का खेल शुरू हो कहीं ना कहीं सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की साथ घाट होती है ! सरकारी अस्पताल मैं आज एक प्राइवेट एंबुलेंस संचालक बहस करते नजर आए !
0
Share
Report
Gyanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ के बाद बड़ी कार्रवाई की। मोहारी पुरवा मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो टप्पेबाजों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक कार और टप्पेबाजी के ₹17,600 रुपये बरामद किए। घायल आरोपियों को प्राथमिक इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
0
Share
Report