Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Md Saquib
Muzaffarpur843126

सरैया में csp से 1 लाख 25 हजार की लुट

Md SaquibMd SaquibJul 29, 2025 17:32:02
Rupauli, Bihar:
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी में घुसकर 1 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए। तीनों अपराधी हथियार से लैस थे। दो ने सीएसपी संचालक ताबिश शमी को पिस्टल सटा दी और काउंटर से नगद रुपये, लैपटॉप और सीसीटीवी डीबी बॉक्स वाला बैग लूट लिया। साथ ही सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गए जिससे फुटेज नहीं मिल सका। वारदात की सूचना मिलते ही सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अपराधी लूट के बाद सरैया की ओर भाग निकले। पीड़ित संचालक ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
14
comment0
Report
Muzaffarpur843126

रेवाघाट पुल पर भीषण हादसा, पिकअप नारायणी नदी में गिरी – व्यवसायी की मौत।

Md SaquibMd SaquibJul 22, 2025 14:50:12
Mahmadpur Baya, Bihar:
छपरा-मुजफ्फरपुर NH सात सौ बाईस के रेवाघाट पुल पर कंटेनर और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सब्जी लदी पिकअप नारायणी नदी में गिर गई, जिससे मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी निवासी व्यवसायी पप्पू साह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची SDRF व गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया। वहीं बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नारायणी नदी में जा गिरी। घटना के बाद रेवाघाट पुल पर घंटों लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पिकअप को निकाला और पुल पर लटके कंटेनर को हटाया और यातायात सामान्य कराया।
19
comment0
Report
Saran841401

रेवाघाट पर विधायक अशोक कुमार सिंह ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन

Md SaquibMd SaquibJul 13, 2025 17:21:10
Madhaul, Bihar:
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत रेवाघाट पर रविवार को विधायक अशोक कुमार सिंह ने श्रावणी मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। रेवाघाट स्थित नारायणी नदी से जल लेकर कांवरिया गरीब स्थान, वैशाली के चौमुखी महादेव मंदिर, बड़कागांव के जंगली महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों के लिए प्रस्थान करते हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेवाघाट से लेकर मुख्य मार्ग एनएच 722 तक मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस मौके पर बी डी ओ डॉ. बी० एन० सिंह, एसडीपीओ कुमार चंदन, थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया, पूर्व मुखिया सह मेला समिति के सदस्य गणिनाथ सहनी, सुनील ठाकुर, गुड्डू सिंह, रौशन सिंह, मुनचुन सिंह आदि उपस्थित थे।
14
comment0
Report
Muzaffarpur843133

पारू में नहर में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Md SaquibMd SaquibJul 12, 2025 14:40:51
Thikaha, Bihar:
पारू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के शंभू पटेल का छह साल का बेटा यश कुमार खेलते वक्त नहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यश अपने दोस्तों के साथ हबीपुर उपवितरणी नहर के किनारे खेल रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिर पड़ा। गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया। साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद यश का शव नहर से बाहर निकाला गया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा है। मां अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गम का माहौल है।
14
comment0
Report
Advertisement
Muzaffarpur843126

पारू विधायक अशोक कुमार सिंह के आवास पर भव्य अभिनंदन समारोह, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा हुए शामिल

Md SaquibMd SaquibJul 04, 2025 16:50:01
Murarpur, Bihar:
पारू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अशोक कुमार सिंह के आवास पर शुक्रवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विधायक अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह ने जोश और उत्साह के साथ अपने जनप्रतिनिधि का स्वागत किया। वैशाली सांसद वीणा देवी भी शामिल हुई। और सभा को संबोधित की।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top