Back

मोहर्रम: इबादत का दिन, खुराफात का नहीं - धर्मगुरु नूरी की अपील।
Delhi, Delhi:
दिल्ली: मोहर्रम का दसवां दिन आ चुका है और देशभर में ताजिया निकालने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संबंध में Zee मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की। उन्होंने मोहर्रम के महत्व, ताजिया निकालने के सही तरीके और इस दौरान होने वाली खुराफातों पर अपनी राय व्यक्त की।
0
Report
यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम
New Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वजीराबाद गांव के यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम। बीच सड़क पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो चुके कई सड़क हादसे। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया जा रहा संज्ञान। MCD द्वारा DMS को दिया गया इलाको में कूड़ादान रखने के टेंडर। लेकिन DMS विभाग के कर्मचारी वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध पर बरत रहे लापरवाही। राहगीर व स्थानीय जनता हो रही परेशान।
4
Report
व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने क्या कहा ?
Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार द्वारा फरमान जारी करते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को बंद कर दिया है और साथ ही हिदायत देते हुए पेट्रोल पंप पर स्कैनिंग कैमरा लगाकर डीजल पेट्रोल न देने से सख्त मना ही की गई है । जिसके बाद संत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने इस बात की आपत्ति जताई और कहा कि व्यापारी वर्ग के पास ऐसी गाड़ियां बहुत सी गाड़िया हैं जो सिर्फ घर से मार्केट तक ही चलती हैं ।
4
Report
गोपालपुर में पुल बना बड़ी मुसीबत..
Delhi, Delhi:
तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर गांव के पास दयानंद बस्ती से होकर मुखर्जी नगर जाने वाली सड़क पर नजफगढ़ ड्रेन के ऊपर बेतर्किब बनाये पुल बनाए जाने के बाद स्थानीय लोग हो रहे परेशान की वजह से संक्रिय रास्ता होने की वजह दयानंद बस्ती में होता ट्रैफिक जाम। वही दयानंद बस्ती से नेहरू विहार की तरफ टर्न लेकिन के चक्कर मे नाले की किनारे सेफ्टी वाल बाउंड्री न होने की वजह से कई वाहन चालक हो जाते है दुर्घटना के शिकार।
0
Report
Advertisement
दिल्ली देहात में प्रदूषण का नया हॉटस्पॉट: यमुना किनारे जलता स्क्रैप।
Delhi, Delhi:
दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर एक गंभीर मुद्दा बन गया है, और इस बार इसकी एक नई वजह सामने आई है जो बेहद चिंताजनक है। हम बात कर रहे हैं बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गाँव की, जहाँ यमुना नदी के किनारे फ़ैक्टरियों से निकले स्क्रैप में धड़ल्ले से आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित होता हुआ नजर है। इस आग के चलते को जल ,स्थल ,वायु प्रभावित होती हुई नजर आ रही है।
4
Report