Back
Nasim Ahmed
North West Delhi110034

मोहर्रम: इबादत का दिन, खुराफात का नहीं - धर्मगुरु नूरी की अपील।

NANasim AhmedJul 05, 2025 12:48:28
Delhi, Delhi:
दिल्ली: मोहर्रम का दसवां दिन आ चुका है और देशभर में ताजिया निकालने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संबंध में Zee मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की। उन्होंने मोहर्रम के महत्व, ताजिया निकालने के सही तरीके और इस दौरान होने वाली खुराफातों पर अपनी राय व्यक्त की।
0
Report
Central Delhi110084

यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम

NANasim AhmedJul 04, 2025 06:49:23
New Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वजीराबाद गांव के यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम। बीच सड़क पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो चुके कई सड़क हादसे। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया जा रहा संज्ञान। MCD द्वारा DMS को दिया गया इलाको में कूड़ादान रखने के टेंडर। लेकिन DMS विभाग के कर्मचारी वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध पर बरत रहे लापरवाही। राहगीर व स्थानीय जनता हो रही परेशान।
0
Report
Central Delhi110084

व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने क्या कहा ?

NANasim AhmedJul 04, 2025 06:45:28
Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार द्वारा फरमान जारी करते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को बंद कर दिया है और साथ ही हिदायत देते हुए पेट्रोल पंप पर स्कैनिंग कैमरा लगाकर डीजल पेट्रोल न देने से सख्त मना ही की गई है । जिसके बाद संत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने इस बात की आपत्ति जताई और कहा कि व्यापारी वर्ग के पास ऐसी गाड़ियां बहुत सी गाड़िया हैं जो सिर्फ घर से मार्केट तक ही चलती हैं ।
0
Report
Central Delhi110054

गोपालपुर में पुल बना बड़ी मुसीबत..

NANasim AhmedJul 04, 2025 06:32:36
Delhi, Delhi:
तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर गांव के पास दयानंद बस्ती से होकर मुखर्जी नगर जाने वाली सड़क पर नजफगढ़ ड्रेन के ऊपर बेतर्किब बनाये पुल बनाए जाने के बाद स्थानीय लोग हो रहे परेशान की वजह से संक्रिय रास्ता होने की वजह दयानंद बस्ती में होता ट्रैफिक जाम। वही दयानंद बस्ती से नेहरू विहार की तरफ टर्न लेकिन के चक्कर मे नाले की किनारे सेफ्टी वाल बाउंड्री न होने की वजह से कई वाहन चालक हो जाते है दुर्घटना के शिकार।
0
Report
Advertisement
Central Delhi110084

दिल्ली देहात में प्रदूषण का नया हॉटस्पॉट: यमुना किनारे जलता स्क्रैप।

NANasim AhmedJul 04, 2025 06:26:34
Delhi, Delhi:
दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर एक गंभीर मुद्दा बन गया है, और इस बार इसकी एक नई वजह सामने आई है जो बेहद चिंताजनक है। हम बात कर रहे हैं बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गाँव की, जहाँ यमुना नदी के किनारे फ़ैक्टरियों से निकले स्क्रैप में धड़ल्ले से आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित होता हुआ नजर है। इस आग के चलते को जल ,स्थल ,वायु प्रभावित होती हुई नजर आ रही है।
0
Report
North Delhi110036

दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल

NANasim AhmedJul 04, 2025 06:24:36
Delhi, Delhi:
दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों के एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है.जिसमे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सदीक, रहीसुद्दीन व शहजाद से पुलिस ने चोरी किया हुआ 35% समान जप्त करते हुए ताले/दरवाजे तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल आरोपियों से बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया।
0
Report
Central Delhi110007

हेल्प डेक्स लगाकर खड़े एसैप छात्र संगठन के छात्रों से की कर रहे है हरसम्भव मदद।

NANasim AhmedJul 02, 2025 01:44:09
New Delhi, Delhi:
दिल्ली से बाहर के राज्यों से आकर डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी अपनी आशंकाओं-सवालों के जवाब के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर हेल्प डेक्स लगाकर खड़े एसैप छात्र संगठन के छात्रों से की कर रहे है हरसम्भव मदद। छात्र संघ अलग-अलग तरीके से जूनियर छात्रों की मदद कर रहे हैं और इस यूनिवर्सिटी में नई छात्रों की हर संभव मदद करने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र हेल्प टैक्स लगाकर खड़े हुए हैं और छात्रों की हेल्प कर रहे हैं ।
0
Report
Central Delhi110084

जिस पगडंडियों से किसान गुजरकर जाते है अपने खेतों पर उसी पकडंडियो पर चलता है तेंदुए।

NANasim AhmedJun 28, 2025 16:40:08
Delhi, Delhi:
जिस पगडंडियों से किसान गुजरकर अपने खेतों पर पहुंचते हैं ठीक उसी पगडंडियों पर रात के समय तेंदुए भी गुजरता है।यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए देखा जा रहा है। जिसके कुछ फोटोग्राफ्स भी अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । बायोडायवर्सिटी पार्क के साथ खेती करने वाले किसान अब डर के साय में जी रहे हैं । किसानों का कहना है कि खेतों में रात को तेंदुए की दहाड़ सुनकर उनकी नींद उड़ जाती है ।किसानों द्वारा खेत के पास लगाए गए कैमरे में एक बार फिर तेंदुए की फोटो कैद हुई।
1
Report
Central Delhi110084

जगतपुर गांव निवासी BC क्रिमिनल राजीव चौधरी को दिल्ली पुलिस ने किया तड़ीपार।

NANasim AhmedJun 27, 2025 16:38:46
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली की थाना वजीराबाद इलाके के जगतपुर गांव में रहने वाले BC क्रिमिनल राजीव चौधरी को दिल्ली पुलिस ने किया तड़ीपार।राजीव चौधरी पर उतरी दिल्ली समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी बार-बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के चलते। दिल्ली पुलिस ने बढ़ते अपराध को देखते हुए , BC राजीव चौधरी को 1 साल के लिए दिल्ली से बाहर करते हुए तड़ीपार के नोटिस जारी किए। जिसमें आरोपी राजीव चौधरी के ऊपर तमाम FIR और क्रिमिनल रिकॉर्ड्स को सम्मिलित करते हुए दिल्ली पुलिस ने राजीव चौधरी को किया तड़ीपार।
1
Report
Central Delhi110084

झड़ौदा इलाके में फ्लड विभाग व pwd का बड़ा नाला गंदगी से लबालब भरा ।

NANasim AhmedJun 26, 2025 11:18:23
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में मानसून दस्तक देने के लिए तैयार है वहीं बुराड़ी के झड़ौदा इलाके में फ्लड विभाग व pwd का बड़ा नाला गंदगी से लबालब भरा है। जिसकी वजह से बरसात में हर साल लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है। दिल्ली सरकार के दावे थे कि मानसून से पहले नालों को साफ कर दिया जाएगा। आखिरकार इन नालों की साफ-सफाई पर दिल्ली सरकार के PWD विभाग और फ्लड विभाग क्यों ध्यान नहीं दे रहा। जो वादे दिल्ली सरकार ने किया इन तस्वीरों को देखकर तमाम वादे एक झूठा आश्वासन साबित हो रहे हैं।
1
Report
North West Delhi110034

राजधानी दिल्ली मौसम ने लोगों का हाल बेहाल ।

NANasim AhmedJun 26, 2025 11:12:12
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली मौसम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं होती है। जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी होती है, जिससे उमस बढ़ जाती है। दिल्ली में लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मानसून भी दिल्ली से बस कुछ ही दूरी पर है, लेकिन ऐसा लगता है मानसून दिल्ली से रूठ गया है। पिछले कुछ दिनों से उम्मीद जताई जा रही थी कि 24 जून तक मानसून दिल्ली में पहुंच जाएगा, लेकिन आज 26 जून होने के बाद भी अभी तक मानसून की बरसात देखने को नहीं मिली।
0
Report
Central Delhi110007

ABVP छात्र संघ ने दिल्ली विश्वविद्यालय में निकाला मशाल मार्च।

NANasim AhmedJun 26, 2025 04:50:51
New Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के विश्वविद्यालय में रामजस कॉलेज के क्रांतिकारी चौक से आर्ट फैकेल्टी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ द्वारा मशाल यात्रा" का निकली। जिसमें सैकड़ो छात्रों ने हाथ में मशाल लेकर मार्च निकाला। आपको बता दे 25 जून1975 भारतीय लोकतंत्र का वह काला दिवस को "आपातकाल" लागू किया गया। इस अलोकतांत्रिक और दमनकारी निर्णय की 50वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय में एक "मशाल यात्रा" का आयोजन किया ।
0
Report
Central Delhi110084

पार्वती आंचल कॉलोनी में समाज सेवी कुलदीप चौधरी ने चलाया युद्ध स्तर पर सफाई अभियान।

NANasim AhmedJun 26, 2025 04:30:13
Delhi, Delhi:
दिल्ली के कई इलाकों में बरसात शुरू हो चुकी है। कई इलाकों में अभी भी आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं । परंतु बरसात की वजह से जिन गलियों से लोगो का निकलना दुश्वार हो जाता है। उसको देखते हुए बुराड़ी के झड़ौदा वार्ड में निगम पार्षद गगनदीप चौधरी द्वारा गलियों के साफ सफाई का काम शुरू करवाया। यह सफाई अभियान युद्ध स्तर पर झड़ौदा वार्ड की पर्वर्तीय आंचल कॉलोनी में चला। जहां पर सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निगम पार्षद व समाज सेवी कुलदीप चौधरी अपने निजी उपकरणों के साथ रहे मौजूद।
1
Report
Central Delhi110084

जगतपुर यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुए एक और नई फोटो आई सामने

NANasim AhmedJun 26, 2025 04:20:21
Delhi, Delhi:
जगतपुर यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुए एक और नई फोटो आई सामने।जिस रास्ते से गुजरते हैं किसान उसी रास्ते पर आता है तेंदुआ, रात के समय जानवरों को करता है शिकार ।तेंदुए और नीलगाय की नई फोटो आने के बाद किसानों में डर का माहौल।खेतों में रहने वाले किसान जि रहे डर के साए में , रात दिन अपनी झोपड़ियां के बाहर लगते हैं पहरा।तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम रही विफल , किसानों के कैमरे में हो रही लगातार तेंदुए की फोटो कैद।
0
Report
Central Delhi110084

परेशान जनता ने इकट्ठा किया चंदा और बनवा डाल 41 फूटी सड़क।

NANasim AhmedJun 26, 2025 04:08:53
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली बुराड़ी संतनगर इलाके में जलजमाव से जनता परेशान , जनप्रतिनिधियों को लगाई गुहार नही हुई कोई सुनवाई।कमल विहार चेतन बिहारी मंदिर के पास 41 फुटा रोड़ बनवाने के लिए इक्कठा किया चंदा। स्थानीय जनता ने निजी पेसो से सड़कों को बनवाने निर्माण कार्य करवाया शुरू।सड़क निर्माण शुरू के बाद जनप्रतिनिधियों की कार्य शैली उठे बड़े सवाल।
1
Report
Central Delhi110084

6 घण्टो में भरे गए PWD विभाग के अधीन आने वाली सड़को के 3400 गड्ढे।

NANasim AhmedJun 24, 2025 08:09:18
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग की मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि मानसून दिल्ली में दस्तक देने वाला है और मानसून से पहले दिल्ली की तमाम पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आने वाली सड़कों के खड्डों को भर दिया जाएगा । वही बुराड़ी विधानसभा में पीडब्ल्यूडी विभाग की कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर खड्डे भरते हुए नजर आए , PWD विभाग का टारगेट है कि आज दिन में के सुबह 8 बजे से 12:00 बजे तक 3400 खड्डों को भर दिया जाए।
1
Report
North Delhi110036

यमुना पुस्ता बांध से गांव में उतरने वाले रैंप को लेकर हुआ विवाद

NANasim AhmedJun 24, 2025 08:06:09
Delhi, Delhi:
झंगोला गांव में यमुना पुस्ता बांध से गांव में उतरने वाले रैंप को लेकर हुआ विवाद। मापदंडों को तात्पर्य रखकर बना रहे थे रैंप, 30 फुट चौड़ा होने के बजाय 15 फुट चौड़ा कर फ्लड विभाग के अधिकारी कर रहे थे खानापूर्ति। 2023 से शुरू रेम्प का कार्य अधर में अटक हुए कार्य को फिर से किया गया शुरू । ठीक तरीके से न होने की वजह से गांव के लोगों ने किया विरोध।यमुना पुस्ता बांध से गांव में एंट्री करने वाले रैंप का निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका।रेम्प को सही तरीके से बनाने की ग्रामीण कर रहे हैं लगातार मांग।
1
Report
Central Delhi110054

वजीराबाद इलाका बना नरक का द्वार ...

NANasim AhmedJun 23, 2025 10:51:34
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा का वजीराबाद इलाका किसी नरक के द्वार से कम नहीं है । इस इलाके में जगह-जगह फैली गंदगी और गलियों में जल जमाव की वजह से लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है। यहां कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर लोगों को सताने लगा है। आलीशान इमारतो के सामने सुंदर पार्क वह सुंदर गलियां होनी चाहिए लेकिन यहां कुड़े करकट से भरे प्लॉट और सड़कों पर फैली हुई कीचड़ है जिसकी वजह से लोग यहां से पलायन करने पर भी मजबूर है।
0
Report
North Delhi110036

अधिवक्ताओं के घरों को चोर बना रहे निशाना..

NANasim AhmedJun 23, 2025 10:38:50
Delhi, Delhi:
दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके की हिरणकी गांव में रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे दो चोरों ने एक घर को बनाया निशाना । जिसमें रखें लाखों की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर करीब 60 से 70 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम चोरी की वारदात अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की शुरू की तलाश अलीपुर थाना पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर बुला कर कराया मुआयना। अलीपुर थाना पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए शुरू की तफ्तीश।
2
Report
North Delhi110036

कादीपुर गांव के मुख्य सड़क खस्ताहाल ,राहगीर हो रहे हादसों के शिकार।

NANasim AhmedJun 22, 2025 02:37:38
New Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा मे नत्थूपुरा से कादीपुर गांव से होकर GT करनाल रोड समेत दर्जनों कालोनियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हुई खस्ता हॉल। कादीपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने के बाद खुदी हुई सड़क को नही किया गया रिपेयर । जिसके चलते सड़क के बीच पड़े बड़े-बड़े पत्थर और गड्डे की वजह से राहगीर व वाहन चालक हो रहे परेशान। कई महीनों से इस मुख्य सड़क का उद्धार न होने की वजह से राहगीर और स्थानीय लोगों के साथ साथ ग्रामीण वासियो की बढ़ी मुश्किलें।
2
Report
Central Delhi110084

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का Zee मीडिया ने किया रियलिटी चेक।

NANasim AhmedJun 21, 2025 09:14:09
Delhi, Delhi:
आरोग्य मंदिर जिसे अब "आयुष्मान आरोग्य मंदिर" कहा जाता है। भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है। हाल ही में, दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अपग्रेड किया गया है और नए केंद्र भी खोले गए हैं। आरोग्य मंदिर क्या दावा करते हैं और जमीनी हकीकत क्या हो सकती है । यही जानने के लिए बुराड़ी इलाके के स्थित आरोग्य मन्दिर में Zee मीडिया की टीम ने पहुँच कर"रियलिटी चेक" किया।
1
Report
Central Delhi110084

इब्राहिमपुर की जनता तक रहे विकास की राह।

NANasim AhmedJun 21, 2025 02:29:15
Delhi, Delhi:
बुराड़ी के इब्राहिमपुर गांव के पास बसी यह सुशांत बिहार कॉलोनी की 23 नंबर गली है । इस गली के हालत खस्ता हाल है जब से यह सुशांत विहार कॉलोनी बसा है तब से आज तक यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें यहां रहते हुए 7 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन आज तक सुशांत बिहार में न हीं नालियां बनी, ना ही गालियां बनी और ना ही पानी के निकासी किया कोई समाधान हो पाया । यहां तक की पीने की पानी की भी किल्लत इस कॉलोनी में अक्सर बनी रहती है।
1
Report
Central Delhi110084

बुराड़ी राम पार्क की जनता जी रही नरकीय जीवन।

NANasim AhmedJun 21, 2025 02:15:56
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इब्राहिमपुर गांव के एक्सटेंशन में बसा राम पार्क इलाका जिसे सेकड़ो परिवार रह रहे है। राम पार्क उसके अलावा दर्जनों कालोनियों को जोड़ने वाला लिंक रोड के खस्ताहाल होने की वजह से स्थानीय लोग पलायन करने पर मजबूर। क्योकि सड़क टूटी हुई होने की वजह से कई कॉलोनी का रास्ता हो रहा है बाधित। सड़क पर बड़े गड्ढे और जल जमाव की वजह से हादसा होने का बन रहा खतरा। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं।
1
Report
Central Delhi110084

उत्तरी दिल्ली में अवैध शराब के बड़े जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

NANasim AhmedJun 21, 2025 02:03:14
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली में अवैध शराब के बड़े जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दो शराब तस्करों को अवैध शराब के बड़े स्टॉक के साथ गिरफ्तार किया।तस्कर एक हुंडई एक्सेंट कार में अवैध शराब ले जा रहे थे। बरामदगी में 28 कार्टन (336 बोतलें) और 16 कार्टन (800 क्वार्टर बोतलें) देशी शराब शामिल हैअवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल की गई एक हुंडई एक्सेंट कार को भी जब्त किया गया है।
0
Report
North Delhi110089

उत्तरी दिल्ली यूनिवर्सिटी कैम्प काम करने वाले कर्मचारियों की 6 सूत्रीय मांगे ।

NANasim AhmedJun 20, 2025 09:18:27
New Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली यूनिवर्सिटी कैम्प काम करने वाले कर्मचारियों की 6 सूत्रीय मांगे हैं । जिनमे से मुख्य दो मांगे पहले कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारियों को पक्का किया जाए दूसरा यूनिवर्सिटी कर्मचारी के लिए मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाए । कॉन्टेक्ट बेस कर्मचारियों को रेगुलाइज पक्का करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी में VC दफ्तर गेट No 1 और आर्ट फेकल्टी के बाहर पिछले करीब 2 महीनों से कर्मचारियो अपनी 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
0
Report
Central Delhi110054

DELHI - मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिक की नहाते वक्त पीट-पीट कर हत्या

NANasim AhmedJun 18, 2025 10:04:05
New Delhi, Delhi:
मजनू टीला इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिक की नहाते वक्त पीट-पीट कर हत्या कर दी । नाबालिक को इलाज के लिए बाडा हिन्द्रव अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मौलाना आजाद हॉस्पिटल पहुँचाया। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों टीम का एक पैनल गठित होगा। इसके बाद मृतक नाबालिक के शव का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद हॉस्पिटल में होगा। नाबालिक की मौत के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल परिवार जेल प्रशासन पर लगा रहा है लापरवाही का आरोप।
2
Report