
जिला अस्पताल में डायरिया के बढ़े मरीज
महराजगंजः उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में हो रही तैयारी
शासन द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कलक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारी को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में मंच और स्टालों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
महाराजगंज में कलक्ट्रेट परिसर का सुंदरीकरण शुरू
महाराजगंज में कलक्ट्रेट परिसर के सुंदरीकरण के लिए पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही, पथ प्रकाश के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए हैं। गुरुवार को ADM डॉक्टर पंकज वर्मा ने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।
Mahrajganj: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन
महाराजगंज में गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने नए कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस गरम दल के नेता थे और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे हैं। उन्होंने नेताजी के जीवन और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में विस्तार से बताया।
महराजगंजः यातायात विभाग ने एनसीसी छात्रों के साथ निकाली सड़क सुरक्षा रैली
यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राम मनोहर लोहिया पार्क से जागरूकता रैली निकाली । एआरटीओ विनय कुमार और यातायात प्रभारी अरुणेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट के छात्र मौजूद रहे।
महाराजगंज -ताबड़तोड़ चली गोलियां
महराजगंजl शुक्रवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के परसा राजा और दरहटा गांव के बीच फायरिंग कर बदमाशों ने रकम लूटने की कोशिश कीl फायरिंग के दौरान पीछे से बाइक सवार आ गए l इससे एक बदमाश को पकड़ लिया गया l उसका साथी फरार हो गया l कुछ देर के लिए अफरा तफरी माहौल हो गयाl सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पड़कर कोतवाली ले आई l इस बीच लोगों ने जमकर हंगामा किया l क्षेत्र के परसा राजा गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा के कॉमन सर्विस सेंटर व अंगद गुप्ता की झनझनपुर चौराहे पर रेस्टोरेंट है। दोनों जब दुकान बंद कर घर आ रहे थे तभी बदमाशों ने उनके पास से बैग लूटने की कोशिश की।
महाराजगंज-एसएनसीयू वार्ड में 32 बेड पर 51 बच्चे भर्ती
Maharajganj - जाम में फंसे रहे राहगीर, यातायात व्यवस्था हुई फेल
सोमवार को सड़क पर चलने के लिए लोगों को दुश्वरिया का सामना करना पड़ा। नगर चौराहे से बस स्टेशन के सामने तक वाहनों का जाम लगा रहा। स्कूल कॉलेज की छुट्टी होने के बाद राहगीर घंटो जाम से जूझते रहे। वहीं यातायात पुलिस कर्मी जाम को समापत करने में जुटे रहे।
Maharajganj - भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम से मिले ग्रामीण
कलक्ट्रेट परिसर में विशुनपुर गबडुवा के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण शमशाद,अमरनाथ,गिरिजेश यादव,अनिल ने बताया कि हरिजन बस्ती में बिना सड़क के निर्माण कार्य कराए लोकार्पण का शिलापट्ट लगा दिया गया,जो भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।
महाराजगंजः वनग्राम बिट नर्सरी और चेतरा नर्सरी को वन रेंज मार्ग से जोड़ने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद साहनी ने कहा कि वनग्राम बिट नर्सरी और चेतरा नर्सरी को वन रेंज पकड़ी संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए।
महाराजगंजः वनटांगिया गांव के किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, गांव के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ की मांग
वनटांगिया विकास समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में डीएम अनुनय झा को पत्रक सौंपा है। संगठन के अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने बताया कि वन ग्रामों में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है।
महाराजगंजः समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर पीआरडी जवानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
पीआरडी जवानों ने आज कलक्ट्रेट में समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। पीआरडी जवान विजय कुमार, उदयराज, बदरी ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
MAHARAJGANJ-एचएमपी वायरस को लेकर रहें एलर्ट , बरतें सावधानी
महाराजगंज।चाइना के बाद भारत के बैंगलुरू में मिले एचएमपी वायरस के केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने जनपद वासियों से अपील की है कि एचएमपी वायरस को लेकर सभी लोग भी एलर्ट रहें। बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें।सीएमओ ने कहा कि एचएमपी ( ह्युमन मेटानिमो) एक वायरस है, जो खाॅसी, जुकाम, और गला खराब होने जैसी समस्याएं पैदा करता है। यह सर्दियों और बसंत में फैलता है। यह वायरस फेफड़ों तक पहुंच कर निमोनिया का कारण बन सकता है। इस वायरस के चपेट में आने पर सामान्य सर्दी जैसा महसूस होता है।
MAHARAJGANJ-11 सूत्रीय मांगो को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
MAHARAJGANJ-मतदाता सूची को दुरुस्त करने को लेकर मिला निर्देश
महाराजगंज।मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची में जिनके नाम काटे गए हैं और जो मतदाता नए हैं उनको जोड़ने का कार्य कराया जाए।जिससे आने वाले चुनाव में मजबूती मिल सके।
MAHARAJGANJ-सफाई कर्मचारी संघ की हुई बैठक
महाराजगंज।सदर ब्लाक सभागार में सफाई कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।बैठक की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने की, उन्होंने बैक को संबोधित करते हुए बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर सभी लोग एकजुट हो जाए।जो भी समस्या हैं उनको अधिकारियों से मिलकर समाधान कराया जायेगा।
MAHARAJGANJ-जलवायु परिवर्तन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
महाराजगंजः पैसे के विवाद के चलते बेटे ने पिता को किया आग के हवाले
घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा में पैसे के विवाद के चलते बरामदे में सो रहे पिता सुदर्शन पर बेटे राधेश्याम ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। पिता को बचाने गई मां पर भी चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी आतिश कुमार ने बताया कि रेलवे में सुदर्शन का जमीन निकला था जिसमें 87 लाख मुआवजा मिला था। पैसे के विवाद के कारण यह घटना घटी है।
महाराजगंज- कोहरे के मौसम को देखते हुए वाहनों पर लगवाया गया रिफ्लेक्टर
महाराजगंज नगर के सक्सेना चौक पर यातायात विभाग के द्वारा गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए रिफ्लेक्टर लगवाया गया है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात के नियम के बारे में भी जानकारी दिया गया है।
Maharajganj: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, 35 मरीजों का हुआ इलाज
रविवार को इंदिरा नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डॉक्टर नमिता गुप्ता ने बताया कि इस मेले में 35 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के पाए गए। रविवार को शासन द्वारा मुख्यमंत्री मेले का आयोजन किया जाता है।