Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai Suburban400093

Ganesh utsav Lalbaugh che raja at lalbaugh Mumbai

Aug 28, 2025 19:17:33
Mumbai, Maharashtra
Ganesh utsav celebration people having darshan of lalbaugh che raja,at lalbaugh in Mumbai Maharashtra
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 28, 2025 18:34:41
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला शाहकुलीपुर स्थित तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ देखें जाने से हड़कंप मच गया, और उसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। तभी मगरमच्छ उसी तालाब में छुप गया मोहल्ले के ही मछुआरों ने तालाब में जाल बिछाकर मगरमच्छ पकड़ लिया और उसको बांधकर तालाब के बाहर निकाला, मगरमच्छ के बाहर निकाले जाने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, बताया जा रहा है कि, मगरमच्छ को वन विभाग के हवाले कर दिया गया।
15
comment0
Report
Aug 28, 2025 18:23:05
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सियोल में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन श्री जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट श्री किम की ह्यून से मुलाकात की। 77,000 से अधिक सदस्यों वाले इस अग्रणी व्यापार संगठन के साथ निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024-30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित किया। इस सहयोग से खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में रोजगार
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 18:13:01
Shah, Uttar Pradesh:
बहुआ ब्लॉक के शाह कस्बे में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के लोगों ने बिजली ,खाद ,की समस्या को ले कर धरना प्रदर्शन किया जिसमें कीकिसानों की विभिन्न समस्याएं 1_बहुआ क्षेत्र के आसपास एक 132 kba का पावर हाउस बनवाया जाए बहुआ पावर हाउस अत्यधिक ओवर लोड होने के कारण दरवेशा बाद से 33000 लाइन ना चल पाने के कारण बहुआ क्षेत्र के किसानों को केवल एक से दो घंटे लाइट मिल पा रही है किसानों के धान सूख रहे हैं साथरियांव पावर हाउस एवं शाह पावर हाउस एक ही 33000 से चलती है ओवरलोड होने के कारण लाइन बाधित रहती है
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 18:07:56
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के पश्चिम में स्थित चित्रकोट जलप्रपात में इंद्रावती नदी का विशाल प्रवाह देखने लायक है। बरसात के मौसम में नदी का रौद्र रूप पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। पानी का तेज बहाव और प्रकृति की अनुपम सुंदरता इस स्थान को स्वर्ग सा बनाती है। चित्रकोट, जिसे "भारत का नियाग्रा" भी कहा जाता है, अपनी भव्यता से सबको आकर्षित करता है। यहाँ का दृश्य प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए अनूठा अनुभव प्रदान करता है। इंद्रावती का यह प्रभावशाली प्रवाह छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक समृद्धि का प्रतीक
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 16:29:11
Bargahpur, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत बृजमनगंज बना आदर्श नगर पंचायत महराजगंज /बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज बना आदर्श नगर पंचायत उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।नगर अध्यक्ष ने अपने संघर्ष के दम पर लिखा कहानी।उन्होने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया।साथ ही नगर के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुचे है।साथ ही पूर्व विधायक, मुख्यमंत्री के साथ वित्तराज मंत्री तथा ए० के० शर्मा को भी इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया आगे क्या कुछ कहा आप भी वीडियो के माध्यम से सुनें
15
comment0
Report
Aug 28, 2025 16:03:53
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की बिलसंडा पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया है। थाना माधोटांडा के नारायनपुर बुजुर्ग के सियाराम का कहना है उसने अपनी बेटी सीमा की शादी थाना बिलसंडा के महोलिया गांव के सोनू के साथ की थी। आरोप है सीमा के ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए,बाइक की मांग कर रहे थे प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली तभी मृतका के पिता ने सोनू सहित 7 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था पुलिस ने आज आरोपी सोनू ,पिता जयंती प्रसाद मां गोमती देवी का चालान कर दिया है।
15
comment0
Report
Aug 28, 2025 15:20:48
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 196/2025 धारा 65(2) BNS व 5(M)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2),(V) SC/ST एक्ट बनाम जलालुद्दीन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम अमरौली शुमाली टोला करीमनगर थाना सोनहा जनपद बस्ती पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रही था कि रात्रि गश्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त शिवा घाट के पास निर्माणाधीन समशान धाट छुपा हुआ है
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 15:20:09
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना वाल्टरगंज पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र रूधौली से चोरी हुए मोटर साइकिल पल्सर को 02 अभियुक्तगण यथा क्रमशः 1. अनीश उर्फ संदीप चौहान पुत्र फेरू उर्फ बच्चूलाल ग्राम रामनगरा थाना सोनहा जनपद बस्ती, 2. राजमन हरिजन उर्फ लाले पुत्र राजेन्द्र हरिजन नि0 वार्ड नं0- 1 अम्बेडकर नगर रूधौली थाना रूधौली जनपद बस्ती के कब्जे से ग्राम सभा दौलतपुर से आगे पूरब की ओर भीटिया चौराहा से पड़िया तिराहा की ओर जाने वाली पक्की सड़क के उत्तर दिशा में बने ड्रेनेज पुलिया से आज दिनांक 28.08.25 को समय करीब 10.40 बजे बरामद करत
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 15:08:34
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2025 धारा 303(2) बीएनएस सें संबन्धित ई- रिक्सा के बैट्री चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. कृष्णा सोनी पुत्र झिनकान सोनी निवासी रौता चौराहा ब्लाक रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती, 2. सिद्धार्थ शर्मा पुत्र श्री राज बहादुर शर्मा उर्फ गंगू निवासी गुवांव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हा0मु0 विवेकानन्द कालोनी महरानी होटल के सामने थाना कोतवाली जनपद बस्ती व 3. आफताब आलम पुत्र रब्बानी निवासी बैरियहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती
14
comment0
Report
Lalit SharmaLalit Sharma
Aug 28, 2025 14:03:50
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर में संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों के रोकथाम के लिए निगम की कार्यवाही लगातार जारी निगम ने प्रत्येक झोन में एक-एक फागिंग मशीन उपलब्ध कराई है महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा 22 फागिंग मशीन का वितरण किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह सभी मशीन है तीन पहिया वाहन पर बनाई गई है इन मशीनों द्वारा गली मोहल्ले की छोटी गलियों में दवाइयां का छिड़काव हो सकेगा।
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 14:01:25
Tindwara, Banda, Uttar Pradesh:
बांदा जनपद के नरैनी तहसील अंतर्गत गिरवा गांव के ग्रामीणों ने पहाड़ों में अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पौराणिक भूतेश्वर मंदिर है। जिसके बगल से पट्टा धारक 4 इंच का होल करके ब्लास्ट करते हैं। वहीं अन्य पट्टा धारक भी 4 इंच का होल करके ब्लास्ट करते हैं। जिसकी वजह से बस्ती तक पत्थर जाते हैं। लोगों के ऊपर जान का खतरा मंडरा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी को पत्र सौंप करके अपना विरोध प्रदर्शन किया। Report - rahul dwivedi
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 13:59:12
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में जुबिलेट भरतिया फाउन्डेशन एवं रोटरी क्लव भरतिभाग्राम के संयुक्त तत्वावधान में फायर पुलिस स्टेशन के सौजन्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय नाईपुरा में बच्चों के आग बुझाने के उपाय बताये गये। इस दौरान एलपीजी सिलेंडर, ऑयल, बिजली, संबंधित आग लगने पर अलग- अलग जानकारी दी गई। सिलेंडर व पैट्रोल में आग लगाकर बुझा कर भी दिखाया गया।
15
comment0
Report
Aug 28, 2025 12:56:18
Gajraula, Uttar Pradesh:
बृहस्पतिवार को गजरौला के मोहल्ला चौधरी चरण सिंह नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज के सेंटर पर डिजिटल युग के मीडिया एवं मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता विषय पर आयोजित मीडिया सेमीनार का शुभारंभ माउंट आबू से आए मुख्य अतिथि बीके डा. शांतनु (राष्ट्रीय संयोजक मीडिया विंग), सेंटर इंचार्ज बीके विमल एवं सभासद पति पंडित देवेश शर्मा ने पूर्व मुख्य प्रशासिका के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया।
14
comment0
Report
Aug 28, 2025 12:36:22
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी जैनदर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण पर्व के प्रथम दिवस महानगर के समस्त जिनालयों में उत्तम क्षमा धर्म की आराधना की गई। मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ, श्री भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के शिष्य दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के मंगल सान्निध्य में श्रीजी के मस्तक पर मंत्रोच्चार पूर्वक शांतिधारा करने का सौभाग्य अमृत पावन वर्षायोग समिति के मुख्य सलाहकार डॉ राजीव जैन, अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन प्रेस को प्राप्त हुआ
15
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top