Back
धनबाद: बमबाजी और 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी राजू झाड़ी और नाटू कुरैशी गिरफ्तार।
Nirsa, Jharkhand
धनबाद जिले के वासेपुर के राजू झाड़ी और नाटू कुरैशी को बैंक मोड पुलिस ने बमबाजी करने और 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मो. अफजल अंसारी ने दोनों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने उनके पास से 5 सुतली बम, शील बंद दो डब्बा बारूद जैसा पदार्थ और 5 छोटा डिब्बा बरामद किया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपी जेल से छूटे रेयाज उर्फ राजू कलाल का बदला लेने की कोशिश में थे।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Kondagaon, Chhattisgarh:
बस्तर के गौरव डॉ. राजाराम त्रिपाठी 28 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक रूस की ऐतिहासिक यात्रा पर जा रहे हैं। मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित भारत-रूस कृषि संवाद में वे सतत कृषि और ऑर्गेनिक निर्यात पर चर्चा करेंगे। इंटरनेशनल बिजनेस एलायंस और कृषि जागरण द्वारा आयोजित इस बैठक में डॉ. त्रिपाठी के मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म और विश्वस्तरीय काली मिर्च प्रजाति MDBP-16 की उपलब्धियां चर्चा का केंद्र होंगी। हाल ही में ब्राजील द्वारा सम्मानित डॉ. त्रिपाठी की यह यात्रा भारत-रूस कृषि सहयोग को नई ऊंचाइयां देगी।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
Kanker छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। लाइब्रेरी भवन मरम्मत में लेन-देन का विवाद उजागर हुआ, जहां एक वायरल वीडियो ने रिश्वतखोरी का प्रमाण दिया। ठेकेदारों को काम दिलाने और भुगतान कराने के लिए रिश्वत लेना और देना, दोनों अपराधों की पुष्टि हुई। जांच शुरू हो चुकी है, और दोषी अधिकारियों के निलंबन की संभावना है। जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के पहुंचने पर मृतक के परिजनों ने पीएम कराने से इनकार कर दिया। मामला थाना करेली क्षेत्र के मरेना गांव का है जहां के रहने वाले प्रवीन मिश्रा पुत्र राजेश कुमार का कहना है उसका बड़ा भाई लालू नशा करने का आदी था उसने खेतों में लगाने बाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया तभी उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे परिजन सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नीलम का कहना है उसका पति नशा करता था वो पोस्टमार्टम नहीं कराएगी है।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा में जिंदल के नलवा माइंस प्रोजेक्ट के खिलाफ 6 गांवों के करीब 900 ग्रामीणों ने भारी बारिश में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग से घरों की नींव हिलने और पर्यावरणीय नुकसान की आशंका जताई। कुछ ने आत्मदाह की चेतावनी दी। जनसुनवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों ने परियोजना रद्द करने की मांग की, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया।
14
Report
Karari, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी पुलिस ने लौटाए पच्चीस लाख कीमत के मोबाईल, खोया मोबाईल पाकर खिले सभी के चेहरे ।।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पुलिस सर्विलांस टीम की कड़ी मेहनत ने सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए 107 एंड्रॉयड मोबाईल फोन पुलिस ने बरामद कर वापस लौटाए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपए बताई जा रही है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस में अपना खोया हुआ मोबाईल लेने पहुंचे लोगों ने कौशाम्बी पुलिस का धन्यवाद किया।
14
Report
Kodawahi, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। पहली घटना में, एक बाइक सवार युवक धार नदी के तेज बहाव में फंस गया। ग्रामीणों ने साहस दिखाकर उसे किनारे खींचकर बचाया। दूसरी घटना में, एक अन्य युवक बाइक सहित नाले में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित निकाला, और जेसीबी मशीन से बाइक निकाली गई। दोनों घटनाओं में समय पर बचाव से जान बच गई।
14
Report
Karari, Uttar Pradesh:
बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में घूमते थे शातिर।।
कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शातिर बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे पुलिस ने से 2 बकरियां बरामद की है।जबकि आरोपियों की निशान देही पर इनके सहयोगी के घर से 21 बकरियां बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से एक बुलेरो गाड़ी बरामद की है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है।
14
Report
Chak Hingui, Karari, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी बिग ब्रेकिंग
-- करोड़ों के कापर वायर लूट कांड में शामिल एक लाख का इनामियां गिरफ्तार
-- बनारस एसटीएफ व कोखराज पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
-- पेरई खुर्द खेता सराय जौनपुर का रहने वाला है इनामियां कार्तिक
-- मुखबिर की सूचना पर एसएसटी नगर पटियाला पंजाब से पकड़ा गया आरोपी
-- कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों का लूटा गया था कॉपर वायर
-- घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस मुदभेड़ में पहले हो चुका है ढेर
-- पांच आरोपियों को कोखराज पुलिस भेज चुकी है जेल
14
Report
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर जिला के बिहार यूनिवर्सिट ने किया बड़ा फेर बदल इस क्रम मे कई प्रोफेसर को प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया इसके अंतर्गत आने वाले ललित नारायण महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में प्रो० डॉ० ममता रानी ने प्राचार्य पद ग्रहण किया मुसहरी प्रखंड से संवाददाता प्रवीण राहुल की रिपोर्ट
14
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करता एक कार चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कहा, "ये भाई, जरा देख के चलो, आगे भी गड्ढा है, पीछे भी गड्ढा।" यह वीडियो जिले की बदहाल सड़कों की समस्या को दर्शाता है। स्थानीय लोग चालक की जागरूकता की तारीफ कर रहे हैं। सड़कों के गड्ढों से हादसों का खतरा बढ़ गया है। लोग प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे स्टेशन पर (14/22) पाली में ड्यूटी के दौरान एक तीन साल का बच्चा जिसका नाम (एकांश ) (पिता का नाम राजेंद्र दयाराम साहु) बच्चा मुख्य द्वार पर रोते हुए राजेंद पाल (डिप्टी सीटीआई) तथा श्रीमती शालिनी धुरिया (सीटीसी) को मिला , जिसे ले कर राजेंद्र पाल ऑफिस मे आए, उसके पश्चात उस बच्चे को स्नैक्स आदि देकर चुप कराया। तत्पश्चात बच्चे के माता पिता को खोजने के लिए उद्घोषणा करवाई गई तथा वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर उसके माता पिता को खोजा गया काफी समय बाद उस बच्चे के माता पिता हेड टीसी ऑफिस में आए जहां राजेंद्र पाल, राजेंद्र यादव और शालिनी धुरिया ने Dyss commercial के समक्ष बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
थाना सादाबाद पुलिस व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय तस्करों को नगला बाबू आरओ प्लान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 क्विंटल 05 किलोग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10,50,000 लाख रु0) व तस्करी मे प्रयुक्त 01 स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह सभी लोग नशीला पदार्थ गांजा को उडीसा से राजस्थान ले जा रहे थे तथा उड़ीसा से सस्ते दामो पर गांजा खरीद कर लाते है तथा राजस्थान व अन्य प्रदेशो में महंगे दामो पर बेच कर भारी मुनाफा कमाते है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 148 /2025 धारा 303(3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण गुड्डी पत्नी पारस उर्फ पप्पु ग्राम भुवरिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, भुल्ली देवी पत्नी दशरथ ग्राम सरही थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, मंजू देवी पत्नी विजयपाल ग्राम लाभापार थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर, माया देवी पत्नी विनोद ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर, सुनीता देवी पत्नी चन्दन ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर, सोनी देवी पत्नी बीरु ग्राम अमरहा थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर, गुड़िया पत्नी विशाल ग्राम मुड़ेरा थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर, मधू पत्नी मकालू ग्राम लड़या थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, को देवरिया मंदिर से गिरफ्तार किया
14
Report
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के गोढ़ावापर गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु नहर किनारे मिला शव परिवार जानो का ससुराल वालों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप दो दिन पहले ससुराल वालों ने लड़के पिंटू पासवान के घर दामोदर थानाध्यक्ष खखरेरू को लेकर दहेज का सारा सामान उठा लाए थे और पीछे पीछे पिंटू भी ससुराल आ गया था पिंटू की शादी 23 नवम्बर 2024 को गोढवापार के रानी के साथ हुई थी
14
Report
Unnao, Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up News- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का महेश खेड़ा मार्ग पर विकास निषाद पुत्र स्व मिहीलाल निवासी मंशा खेड़ा पीड़ित ने बताया कि कई दिन पूर्व युवक से प्रति प्लाट दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने रंगदारी देने से मना किया था जिसके बाद बुधवार शाम प्लाटिंग की साइट पर बैठा था तभी कई लोग आए और पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा और फायरिंग करदी युवक घायल हो गया घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए। पीड़ित ने कोतवाली गंगाघाट में प्राथर्ना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस जाँच में जुटी
14
Report