Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

बड़ोगी गांव में पुलिया का निर्माण करे प्रशासन बाढ़ आने से बनी झील से गांव को खतरा

Aug 11, 2025 10:18:20
Kullu, Himachal Pradesh
रतोचा पंचायत के उप प्रधान रिंकू शाह ने बताया कि ग्राम पंचायत रतोचा के अंतर्गत वार्ड नं0 2 बड़ोगी गांव में 8 अगस्त को बादल फटने के कारण गांव को नुकसान हुआ है। जिसमें लोगों के घरों, गौशाला, फसलों, सेब, पलम के बगीचे तथा पंचायत द्वारा निर्मित 4 पुलों को क्षति पहुंची है। पानी का बहाव अधिक होने से नाले के दोनों और बनी सुरक्षा दीवार को भी नुकसान हुआ है। जिस कारण एक किलोमीटर के लगभग सड़क को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जिस कारण वहां पर बसों, गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है।
14
comment
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 11, 2025 16:39:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
वोट चोरी को लेकर इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन, अखिलेश-राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में झांसी में ईलाईट चौराहे पर सपा और कांग्रेस नेताऔ ने किया जमकर प्रदर्शन
4
comment
Report
Aug 11, 2025 16:24:22
Sadabad, Uttar Pradesh:
चोरी की जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर सहित चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल सादाबाद। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार के पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई ।कोतवाली योगेश कुमार ने फिरोजाबाद से चोरी की गई जेसीबी और मथुरा से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद किया है। आरोपी विष्णु पुत्र ओम निवासी ताजपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने खुद ही कबूल करके बताया के उसने जेसीबी को फिरोजाबाद से और ट्रैक्टर को मथुरा से चोरी किया था।
4
comment
Report
Aug 11, 2025 16:19:01
Basti, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पिछले 2 से 3 घंटों से बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। बिजली की आपूर्ति ठप होने से पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया है और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था, जैसे कि जनरेटर या इन्वर्टर, उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ गई है। यह स्थिति सबसे ज्यादा इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर में भयावह है, जहाँ बिजली के बिना काम करना लगभग असंभव हो गया है। डॉक्टरों को मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
10
comment
Report
Aug 11, 2025 16:11:41
Sadabad, Uttar Pradesh:
परचून की दुकान और अंडे के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान सादाबाद । महेंद्र सिंह पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी नगला मियां सादाबाद ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि मेरी मुरसान चौराहे पर काठ का खोखा है जिसमें वह परचून की दुकान और बगल में अंडे का गोदाम चलाता था रात में किसी अज्ञात ने उसमें आग लगा दी जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित के पास पालन पोषण का दुकान ही साधन था।
8
comment
Report
Aug 11, 2025 16:10:30
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
6
comment
Report
Aug 11, 2025 16:09:48
Muzaffarpur, Bihar:
बोचहा विधानसभा मे विकास की गंगा बह रही है। यहां के विधायक अमर पासवान नई ऊर्जाओ के साथ बोचहा के हर गली, और स्कूल, रोड, नाला इत्यादि बहुत सारी रोडो का शिलान्याश किया है, और ये लगातार शिलान्यश का कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक आचार संहिता लागू न हो जाये
12
comment
Report
Aug 11, 2025 15:52:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
UP News - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया गया। उन्नाव जिलाधिकारी गौरांग राठी सदर विधायक पंकज गुप्ता के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री राशन दिया गया। बाढ़ पीड़ितों को ओम प्रकाश ज्वाला देवी में हुआ राशन वितरण बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली। डीएम ने 15 दिन के लिए 110 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। जिला प्रशासन बाढ़ की हर स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। आवश्यकता अनुसार आगे भी राहत कार्य जारी रखा जाएगा।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 15:32:06
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में सीनियर इंस्टिट्यूट, झाँसी में तिरंगा मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित तिरंगा प्रदर्शनी का अवलोकन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ध्वज को लगाने, फहराने, और उसके रख-रखाव से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियों का चित्रात्मक प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा तिरंगे विषय पर विभिन्न रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें चित्रकला, तिरंगा राखी निर्माण, तथा देशभक्ति से जुड़ी कलाकृतियाँ शामिल थीं।
11
comment
Report
Aug 11, 2025 15:10:09
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में औद्योगिक क्षेत्र वन में स्थित खाली पड़े भूखंड को बंद करने पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के जेई को घेरकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इनका कहना था कि वे किसी भी कीमत पर रास्ता (चक रोड) बंद नहीं होने देंगे। किसानों का कहना था कि रास्ता तहसील के अभिलेखों में भी दर्ज है।वहीं इस संबंध में जानकारी करने पर यूपीसीडा के जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह यूपीसीडा की भूमि की नापजोख करने गए थे। वहां कोई चकरोड नहीं है। यदि ग्रामीणों अथवा किसानों के पास कोई अभिलेख अथवा नक्शा है तो लाकर दिखाएं? कागजों में भी चकरोड का कोई उल्लेख नहीं है।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 15:06:03
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 11अगस्त करीब दो बजे डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। दाखिल-खारिज, नामांतरण और ऑनलाइन जमाबंदी समस्याओं के समाधान हेतु हल्कावार शिविर लगाने को कहा। शिक्षकों की समस्याओं पर बैठक कराने, स्थानांतरण के लिए सात सदस्यीय समिति गठित करने और मशाल खेल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।
13
comment
Report
Aug 11, 2025 15:03:51
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना परसरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 10.08.2025 को समय 23.04 बजे रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना परसरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़गंज मोड से आगे अरजानीपुर रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार (वाहन संख्या UP32HN4983) को रोककर तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फिन (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत रूपये 01 करोड़ से ऊपर) बरामद हुआ।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 15:02:36
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 11 अगस्त करीब 12 बजे चनपटिया प्रखंड के कैथवलिया पोखरा टोला में एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने द्वार पर बैठी 55 वर्षीय महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गांव के ही एक युवक द्वारा चलाना सीखा जा रहा था, तभी यह घटना हुई। बताया जाता है कि इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 14:59:12
Bettiah, Bihar:
बेतिया के जीएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पुष्टि मेरा चैनल नहीं करता है जानकारी के मुताबिक, बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया पालम सिटी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उसे जीएमसीएच पोस्टमार्टम हेतु लाया गया, जहां दो युवक उसे घसीटते हुए सीढ़ियों पर ले जा रहे थे। वीडियो में यह अमानवीय दृश्य साफ नजर आ रहा है, जो लोगों में अब आक्रोश का कारण बन गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया
13
comment
Report
Aug 11, 2025 14:55:48
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 11अगस्त करीब दो बजे महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में हरिवाटिका चौक से तीन लालटेन चौक तक सोलर रोड स्टड मार्कर लाइट लगाने की 5.21 लाख की योजना का कार्यादेश सौंपा। यह योजना छठे वित्त आयोग के मद से स्वीकृत हुई है। महापौर ने बताया कि इन सौर ऊर्जा संचालित लाइटों से रात में सड़क के बीच और किनारे रोशन रहेंगे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को सुविधा होगी। यह कम रखरखाव वाले एलईडी उपकरण हैं, जो सड़क को स्पष्ट रूप से रेखांकित करेंगे।
14
comment
Report
SSandeep
Aug 11, 2025 14:40:42
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिल्ली में हिरासत में लेने का मामला, देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,सड़क को किया जाम, पुलिस ने दो दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में, प्रदर्शन के दौरान चप्पे चप्पे पर तैनात रही देवरिया पुलिस,
15
comment
Report
Advertisement
Back to top