Back
नशे के दुष्प्रभाव और अवैध तस्करी के विरुद्ध उपायुक्त ने दिलाई शपथ
Kullu, Himachal Pradesh
उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने जिला, प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे, नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे और समाज को इस बुराई से मुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के बैनर तले बुधवार को ऐतिहासिक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। यात्रा का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ, जिसमें प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षक व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और एकता का संदेश देना रहा।
12
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में घात लगाकर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों पर SC ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थाना बिलसंडा के मीरपुर हेमूपुरा गांव के रहने वाले राम लखन का कहना है 11 अगस्त की शाम बिलसंडा से अपने घर जा रहा था तभी बढ़ेपुरा चौराहे पर घात लगाए बैठे अमन,श्रवण,आदेश व अनुज ने धारदार हथियार बांका और लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया। जिसमें राम लखन,वीरपाल के चोट आई। पुलिस ने चारों युवकों पर केस दर्जकर CO प्रगति चौहान ने जांच शुरूकर दी है।
9
Report
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
पं.डम्बरलाल भागीरथी फिलिंग एवं सीएनजी स्टेशन का भव्य शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि सुमित मुंशी डीजेएम इंडियन ऑयल सीएनजी व मयंक कुमार प्रबंधक कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता अनन्त श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी श्री महानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया। शुभारम्भ इस अवसर पर उमेश शर्मा अवधेश शर्मा उर्फ पिंकी सेवक चंद गुप्ता धीरेश शर्मा व परिवार के लोग नगर एवं आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
14
Report
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जी. के. सिंह के निर्देशन में एनसीसी इकाई द्वारा मंगलवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनसीसी प्रभारी कैप्टन यजवेंद्र कुमार ने किया। डीपीबीएस महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई यह राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर चौक तक पहुँची। इसमें डीपीबीएस कॉलेज के अतिरिक्त एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, परदादा-परदादी कॉलेज, जे.पी. विद्या मंदिर सहित कई विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।
13
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना हरैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 211/2025 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्ता खुशी शुक्ला पुत्री राजकुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) निवासी ग्राम महादेवरी थाना हर्रैया जनपद बस्ती को दिनांक 12.08.2025 को समय 10:00 बजे उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 राज बहादुर चंद मय हमराह टीम द्वारा नियमानुसार उसके घर बहद ग्राम महादेवरी से गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया।
13
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आजवीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर झाँसी से प्रारंभ होकर चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों में प्रवेश करने वालों की जांच की गयी, इस दौरान बिना टिकट 158 यात्रियों को मोबाइल UTS से ओन स्पॉट दिए गए और रु.9585/- रेल राजस्व वसूल किया गया इसके साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ की एक टीम चम्बल एक्सप्रेस से मउरानीपुर स्टेशन तक तथा उदयपुर इंटरसिटी से वापसी में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 40 यात्रियों की धरपकड़ की गई, तथा जुर्माना स्वरुप रु.15875/- वसूले गए मऊरानीपुर पर 2109 से अधिक टिकट बुक हुए तथा रु.1.62 लाख अर्जित किए
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने ऑक्समिक निरीक्षण किया सभी ओटी वार्डों में और इमरजेंसी वार्ड में भी जाकर मैं मरीजों से हाल-चाल पूछे कुछ वार्डों में कमी है पाई गई है डॉक्टर और वार्ड बाय को और सभी से बोल मरीजों से अच्छा व्यवहार रखा जाए l
15
Report
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अढौली गांव में सब्जी लेने आए मंजीत सरोज पुत्र जंगबहादुर सरोज की गला दबाकर हुई हत्या हत्या करने वाला मौके से फरार अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया गुस्साए परिजनों ने शव रोड में रखकर किया रास्ता जाम कई थाना की फोर्स मौके पर पहुंची खागा क्षेत्राधिकारी भौंके पर परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े
13
Report
Johwa Sharki, Uttar Pradesh:
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कटरा जोहवाशर्की गांव में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने देर रात घर की दीवार काटकर वारदात को अंजाम दिया। अमरनाथ के घर से चोर 8 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना के समय अमरनाथ अपने घर में सो रहे थे। चोरों ने घर के पिछले हिस्से की दीवार काटकर कमरे में प्रवेश किया। इस दौरान घर के अन्य सदस्यों को कोई जानकारी नहीं हुई। थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। दरोगा मालिक राम साहनी ने बताया जांच की जा रही है
15
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार
रहे रैली में , युवाओं व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।बाइक रैली का शुभारंभ स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति के नारों के बीच संपन्न हुई।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
शासन के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2025 को नगर पालिका परिषद, अनूपशहर द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली का आयोजन किया गया।रैली में प्रतिभागियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. यजवेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि ध्वज कहीं से फटा-कटा न हो, केसरिया रंग सबसे ऊपर रहे और इसे पूरे सम्मान के साथ फहराया जाए।
15
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, 13 अगस्त 2025 – विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दुर्ग जिले के सभी सिनेमाघरों में उदयपुर फाइल्स फिल्म प्रदर्शित करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन सिनेमाघर प्रबंधन की बैठक कर फिल्म लगाने का आदेश नहीं देता, तो वे किसी भी अश्लील या फूहड़ फिल्म का प्रदर्शन रोक देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान विभाग संयोजक सौरभ देवांगन, जिला अध्यक्ष रोहन कुखरानिया, मंत्री राकेश रामलोचन तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील वैष्णव, कोषाध्यक्ष रामकुमार राय सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
15
Report
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय बलों को बड़ी सफलता मिली है। मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला जंगल में हुई मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, बंडा पहाड़ी में हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली कमांडर विजय रेड्डी (सेंट्रल कमेटी मेंबर) और लोकेश सलामे (डिवीजन कमांडर सचिव) मारे गए। डीआरजी और केंद्रीय बलों के इस ऑपरेशन से नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को मजबूती मिली है।
15
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग, 13 अगस्त 2025 – थाना सुपेला पुलिस ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने के नाम पर महिला से 5,38,000 रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी तृप्ति यादव, निवासी विद्या विहार नेहरू नगर वेस्ट, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता के नाम कातुलबोर्ड में स्थित आवासीय भूमि के बंदोबस्त त्रुटि सुधार का काम कराने का दावा करते हुए आरोपी प्रभा साहू ने खुद को वकील बताया और 2 लाख रुपये नकद तथा 3.38 लाख रुपये ऑनलाइन लेकर धोखाधड़ी की।
15
Report