Back
लगघाटी के धोचक में सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित पांच पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा
Kullu, Himachal Pradesh
कुल्लू जिला में भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जगह-जगह बारिश से लैंड साइड हुए है। और सड़क मार्ग भी बाधित हो रहे हैं। कुल्लू जिला की लगघाटी में घोचक के पास सड़क मार्ग पूरी तरीके से टूट गया है ऐसे में पांच पंचायत के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दो पहिया वाहन चालकों ने भी अपने वाहन पोड़ियो के माध्यम से बाहर निकले है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Durgapur, West Bengal:
एनएसएमई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन दुर्गापुर ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अतिथियों ने वृक्षारोपण किया और रक्तदान शिविर में भाग लिया।कार्यक्रम में डीएमसी के चेयरपर्सन आनंदित मुखर्जी,पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,डीएमसी कमिश्नर अबुल कलाम आज़ाद,एसीपी राजकुमार मालाकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्था के चेयरमैन अब्दुस समड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। एनएसएमई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन दुर्गापुर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया। यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को भी बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।
9
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास पर हुए बवाल और पथराव के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओपी राजभर का प्रतीकात्मक पुतला लेकर शव यात्रा निकाली और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
11
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में जानवरों को नहलाने गया युवक गड्ढे में डूब गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश करने में जुटे है। दरअसल मामला दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के रामनगर जगतपुर गांव का है। बताया जा रहा है जहां के रहने वाले भगवानदास का बेटा संजीव कुमार भैंस नहलाने गया था। माला नदी से आया पानी गहरी खाई में भरा था जिसमें संजीव डूब गया। सूचना पर पहुंची दियोरिया थाना अध्यक्ष दिगंबर सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस के जवान युवक की तलाश करने में जुटे है।
10
Report
Raniapur, Uttar Pradesh:
गैसड़ी क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे दर्जनों गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाहों के कारण लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का दावा है कि रात के समय ड्रोन देखे की घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद लोग रात भर जागकर अपने घरों की रखवाली करते रहे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिना पुलिस की अनुमति के कोई भी ड्रोन उड़ाता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन उड़ने की पुष्टि अभी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
14
Report
Bharwalia Buzurg, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद में भट्टहट गांव की रहने वाली महिला द्वारा अपने पति के ऊपर मारपीट करके घायल करने का आरोप लगाया गया। उसके पति द्वारा कई बार मारपीट कर घायल किया गया और थाने पर कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
14
Report
Mumbai, Maharashtra:
Good health is good wealth , so when while taking eatables check properly, there are many people who are cheating people by adding injuries items iron partiicals in tea to increase weights of eatable (tea) for money
14
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद:
ब्रेस्ट में सूजन को लेकर सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है, अन्यथा यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि समय पर जांच और इलाज से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।
15
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowSept 04, 2025 04:31:56Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर के सर्प मित्र गुणवंत बर्डे, ने खतरनाक किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू करने पसीने छूट गए। देखिए जान हथेली पर कैसे किया रेस्क्यू
14
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowSept 04, 2025 04:30:02Athner, Madhya Pradesh:
प्रभात पट्टन क्षेत्र के ग्राम पोहर सहनगाव सडक मार्ग बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। लंबे समय से किचड भरे रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। आवागमन के लिए सड़क मार्ग बनाने ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
14
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
थारू जनजाति क्षेत्र कन्हई डीह में महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान की महिला संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष सपना चौधरी ने किया।
बैठक में ज्योति चौधरी को ग्राम सभा अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में थारू समाज की महिलाएं उपस्थित हुईं और संगठन में शामिल होकर थारू समाज के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया।
बैठक में शिव कुमारी, मनीषा, रूपकल,उर्मिला,वंदना,जयमति, कमली,कलावती,मीरा देवी,माधुरी देवी,अंजली समेत दर्जनों थारू समाज की महिलाएं उपस्थित हुईं। संस्था के अध्यक्ष
मदन लाल जायसवाल ने बैठकको संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान का उद्देश्य थारू समाज के उत्थान और विकास के लिए काम करना है। संगठन का प्रयास है कि थारू समाज के लोगों को
14
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के राकेहटी निवासी कमलेश अपने पिता को लेकर निघासन सीएचसी पहुंचें जहां उनका आरोप है कि काफी देर इंतजार के बाद भी डॉक्टर ने उनके पिता का इलाज सही से नहीं किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई पीड़ित कमलेश ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
15
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां देवसिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के पार्टनर प्रदीप कुमार सिंह पर एक सिविल इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। रितेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन (गाटा संख्या 1407, रकबा 1.6020 हे.) से अपने हिस्से की 0.1560 हे. यानी 1578 वर्गमीटर भूमि को बिल्डर प्रदीप कुमार सिंह को लगभग 1,00,29,400 रुपये में बेचा था। सौदे के दौरान बिचौलिये के रूप में सुनील पटेल और शिवलाल पटेल मौजूद थे।
रितेश के मुताबिक बिल्डर ने उन्हें केवल 33 लाख रुपये बैंक खाते के जरिए दिए, जबकि शेष 67,29,400 रुपये देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक “ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ” थीम पर मनाया जा रहा है। प्राचार्य ने संतुलित आहार और सही खानपान की आदतों के महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. मोहिनी गुप्ता ने जंक फूड से बचने और पारंपरिक भोजन अपनाने की सलाह दी। प्रवक्ता सृष्टि शर्मा ने हर आयु वर्ग में संतुलित पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. चंद्रावती, प्रो. ऋषि अग्रवाल और डॉ. जागृति सिंह रहे।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया। सात दिनों तक चले गणेश जन्मोत्सव के दौरान अनूपशहर के करीब दो दर्जन पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भगवान गणेश को भावपूर्ण विदाई दी।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पूरे मार्ग और जलकुंड पर सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी रखी। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ बप्पा को विदा किया।
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस में गांव रतनपुर को पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को हाईवे पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया के बुजुर्ग पैदल गांव रतनपुर अपने घर जा रहे थे तभी हाईवे पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।
14
Report