Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akshay Kumar
Varanasi221107

साई बाबा के आदेश पर सैकड़ों पेड़ लगाए, काशी की अनोखी कहानी

AKAkshay KumarAug 20, 2025 05:25:44
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी में शैलेश बहादुर सिंह के सपने में साई बाबा आते हैँ पेड़ लगाने को कहते है, जिसके बाद से शैलेश बहादुर साई बाबा के कथन को आदेश मानकर पेड़ लगाने में जुट जाते हैँ गौरतलब है की पिछले कुछ महीनों में शैलेश बहादुर विभिन्न जगहों में 400 से अधिक पेड़ लगा चुके हैँ।
14
comment0
Report
Varanasi221107

दुकान विवाद : मकान मालिक ने किया किराएदार पर हमला

AKAkshay KumarAug 07, 2025 14:29:02
Varanasi, Uttar Pradesh:
5 अगस्त को थाना फूलपुर अंतर्गत पिंडरा बाजार के निवासी सुशील जायसवाल के भाई विशाल जायसवाल पर गौरव सिंह सहित उसके दोस्तों के द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया जाता है जिसमे विशाल को गंभीर चोटे भी आती हैं गौरतलब है की पिछले 18 सालों से सुशील जायसवाल गौरव सिंह का दुकान किराये पर लिया है और 5 अगस्त को गौरव सिंह जबरजस्ती दुकान पर अपना बोर्ड लगाने लगता है विरोध करने पर गौरव सिंह अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करता है, आपको बताते चलें की पूरे मामले में पीड़ित का आरोप है की फूलपुर थाना विपक्षी से मिली है और उनपर करवाई करने के बजाय उल्टा हमपर ही कार्रवाई कर देती है
14
comment0
Report
Varanasi221107

वाराणसी में ₹99 में बाइक सर्विस की अनोखी शुरुआत श्री श्याम इंटरप्राइज - 'स्मार्ट गैराज' का हुआ भव्य शुभारंभ

AKAkshay KumarJul 16, 2025 15:29:25
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में आज दोपहिया वाहन सर्विसिंग क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई। लहरतारा स्थित 'श्री श्याम इंटरप्राइज - 'स्मार्ट गैराज' का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डा अजय चौरसिया (प्रदेश चिव समाजवादी पार्टी), विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा) विशिष्ट अतिथि दिलशाद अहमद डिल्लू (विशेष आमंत्रित सदस्य समाजगदी पार्टी) ने फीता काट कर किया, साथ में शहर के कई गणमान्य अतिथि, ऑटो सेल्टर से जुड़े विशेषज्ञ और मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल हुए। यह पहल विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो कम खर्च में बेहतर सेवा की उम्मीद करते हैं
14
comment0
Report
Varanasi221107

श्री श्याम इंटरप्राइज - 'स्मार्ट गैराज' का हुआ भव्य शुभारंभ सपा नेता डॉ अजय चौरसिया ने कही बड़ी बात

AKAkshay KumarJul 16, 2025 15:07:59
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में आज दोपहिया वाहन सर्विसिंग क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई। लहरतारा स्थित 'श्री श्याम इंटरप्राइज - 'स्मार्ट गैराज' का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डा अजय चौरसिया (प्रदेश चिव समाजवादी पार्टी), विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा) विशिष्ट अतिथि दिलशाद अहमद डिल्लू (विशेष आमंत्रित सदस्य समाजगदी पार्टी) ने फीता काट कर किया, साथ में शहर के कई गणमान्य अतिथि, ऑटो सेल्टर से जुड़े विशेषज्ञ और मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल हुए। यह पहल विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं को ग्रान में रखकर शुरू की गई है, जो कम खर्च में बेहतर सेवा की उम्मीद करते हैं
14
comment0
Report
Advertisement
Varanasi221107

उन सभी पर हो गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा जो जिम्मेदार है 7 वर्षीय मासूम के मौत के - शशि वर्मा

AKAkshay KumarJul 02, 2025 19:24:14
Varanasi, Uttar Pradesh:
बीते कल बजरडीहा के बड़ी पटिया इलाके में त्रिदेव अपार्टमेंट के पीछे गड्ढे में गिरकर 7 साल के मासूम आदर्श कुमार की मौत हो जाती है, जिसके बाद शव को सड़क पर रख के परिजन विरोध प्रदर्शन करने लगते है जिसके बाद से ही मामला गरमा जाता है। मौके पर परिजन का साथ देने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचते है, जहाँ वो लगभग पूरी शाम रहते हैँ, परिवार को संतावना देते हैँ। इसी मुद्दे पर आज वरिष्ठ अधिवक्ता और युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शशि वर्मा ने अपनी बात रखी, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की "जो भी ये घटना हुई वो बहुत ही हृदयविदारक है, जो भी दोषी है उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा होना चाहिए और जो प्रशासनिक लोग है उनके खिलाफ भी मुक़दमा होना चाहिए"।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top