Back
Akshay Kumar
Varanasi221107

उन सभी पर हो गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा जो जिम्मेदार है 7 वर्षीय मासूम के मौत के - शशि वर्मा

Akshay KumarAkshay KumarJul 02, 2025 19:24:14
Varanasi, Uttar Pradesh:
बीते कल बजरडीहा के बड़ी पटिया इलाके में त्रिदेव अपार्टमेंट के पीछे गड्ढे में गिरकर 7 साल के मासूम आदर्श कुमार की मौत हो जाती है, जिसके बाद शव को सड़क पर रख के परिजन विरोध प्रदर्शन करने लगते है जिसके बाद से ही मामला गरमा जाता है। मौके पर परिजन का साथ देने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचते है, जहाँ वो लगभग पूरी शाम रहते हैँ, परिवार को संतावना देते हैँ। इसी मुद्दे पर आज वरिष्ठ अधिवक्ता और युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शशि वर्मा ने अपनी बात रखी, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की "जो भी ये घटना हुई वो बहुत ही हृदयविदारक है, जो भी दोषी है उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा होना चाहिए और जो प्रशासनिक लोग है उनके खिलाफ भी मुक़दमा होना चाहिए"।
1
Report