Back
रायपुर: 68 सहायक उप निरीक्षकों की उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति, दो महिला अधिकारी शामिल
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर, 22 जुलाई 2025: पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने 68 सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए योग्यता सूची जारी की। इसमें दुर्ग जिले की श्रीमती संगीता मिश्रा (दुबे) और कबीरधाम जिले की श्रीमती उमा उपाध्याय सहित दो महिला अधिकारी शामिल हैं। दुर्ग जिले से गोरखनाथ चौधरी भी सूची में हैं। यह पदोन्नति पुलिस विभाग में अधिकारियों के उत्साह और कार्यकुशलता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है।
17
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने घोषणा की कि पार्टी की नई टीम की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नई टीम उर्जा और मजबूती के साथ भाजपा के उद्देश्यों को जनता तक पहुंचाएगी। नई टीम के गठन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी। किरण सिंह देव ने विश्वास जताया कि यह नई टीम राज्य में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ करेगी।
5
Report
Rudhauli, Uttar Pradesh:
सावन माह की शिवरात्रि पर नगर पंचायत रुधौली के बाबा भिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु अयोध्या स्थित मां सरजू नदी से जल लेकर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं।
23 जुलाई को मनाई जा रही सावन की शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन की पूजा से अखंड सौभाग्य और वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता
12
मंदिर के पुजारी पवन गिरी के अनुसार, जलाभिषेक के लिए दो शुभमुहूर्त हैं। पहला लाभ मुहूर्त सुबह 5:37 से 7:20 बजे तक और शाम 5:35 से 7:17 बजे तक है।अमृत मुहूर्त सुबह 7:20 से 9:02 बजे तक है।
13
Report
Kondagaon, Chhattisgarh:
केशकाल, कोण्डागांव के निवासी और भाजपा कोर ग्रुप सदस्य संतोष कटारिया ने काजल जोशी उर्फ कोमल इंगुले और राजीव सोनी पर 41 लाख 30 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। कटारिया ने थाना केशकाल में शिकायत दर्ज कराई कि काजल ने खुद को भाजपा और RSS पदाधिकारी बताकर छत्तीसगढ़ खनिज निगम का चेयरमैन बनाने का लालच दिया। 20 अगस्त 2024 को दिल्ली में 20 लाख, 26 सितंबर को 1.30 लाख और अक्टूबर में रायपुर में 20 लाख रुपये नकद दिए गए। बाद में ठगी का पता चलने पर दोनों के मोबाइल बंद मिले। पुलिस से वैधानिक कार्रवाई की मांग क
12
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
राजकीय रेलवे पुलिस ( जी. आर. पी.) ने बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति के पास से एक ट्राली बैग में एक करोड़ अस्सी लाख रूपये कैश बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रूपया लेकर झाँसी से छपरा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये बरामद किये गए है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद रुपये को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है और इसकी जाँच आयकर विभाग कर रहा है। गिरफ्तार आरोपी साबरमती एक्सप्रेस से झाँसी से छपरा जा रहा था। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इन रूपये का इस्तेमाल आने वाले बिहार चुनाव में हो सकता था।
12
Report
Rudhauli, Uttar Pradesh:
रुधौली, बस्ती। तहसील परिसर में लगा शीतल जल का प्लांट काफी समय से खराब पड़ा है। जिससे लोगों को गर्मी के इस तपन भरे मौसम में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जरूरत की खातिर तहसील आते है लेकिन पानी की समस्या होने के कारण हर कोई परेशान रहता है। शीतल जल का पलांट लगने से तहसील कर्मी से लेकर अधिवक्ता गण और आगन्तुक भी इसी जल को पीते थे। लेकिन ख़राब होने के कारण सभी लोग शीतल जल से वंचित है।
यहां बतादें कि पूर्व सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने अपने सांसद निधि से लाखों रुपयों की लागत से शुद्ध एवं शीतल पेयजल की स्थापना तहसील प्रांगण में करवाया था। कुछ दिन ठीक ठाक चला लेकिन धीरे धीरे
प्लांट में कमियां आती गयी लेकिन उस पर ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण काफी दिनों से शीतल पेयजल की मशीन खराब
13
Report
शाहपुर, मध्य प्रदेश:
शाहपुर तहसील के चिरमाटेकरी गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। वही उल्टी-दस्त से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वही एक दर्जन ग्रामीण उल्टी दस्त की बीमारी से पीडित है। गांव में करीब एक सप्ताह से बीमारी फैली हुई है। ग्रामीण आसपास के गांव में प्राइवेट डॉक्टरों एवं बैतूल के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है।
शाहपुर से 12 किमी एवं भौरा सिर्फ 5 किमी दूर होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग टीम को गांव पहुंचे में एक सप्ताह लग गए। इसके स्वास्थ्य विभाग की मैदानी टीम की लापरवाही उजागर हो रही है। मंगलवार को गांव के युवक गणेश धुर्वे ने शाहपुर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अभिनव शुक्ला गांव में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की सूचना दी। इस पर उन्होंने मंगलवार शाम करीब 6 बजे शाहपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची
14
Report
Andhawa, Uttar Pradesh:
सिराथू तहसील के टड़हरा गांव में कांवरियों का एक जथा हुआ रवाना गांव के लोगों ने रोड़ी टीका लगा करके किया बोल बम के साथ बाबा बैज धाम के लिए हुए रवाना
14
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर अवैध खनन के मामले में एक्शन में दिखे इंस्पेक्टर अमित सिंह। बीती देर रात गुलरिया थाना क्षेत्र मे छापेमारी कर अवैध खनन करने के मामले मे 1 JCB और ट्रैक्टर को मौके से पकड़कर किया सीज, खनन विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हुए खनन माफिया
13
Report
Basti, Uttar Pradesh:
गोरखपुर से बड़ी खबर | महिला पुलिस रिक्रूट्स का पीएसी कैंपस में हंगामा, धरने पर बैठीं सैकड़ों प्रशिक्षु
📍 स्थान: बिछिया स्थित PAC कैंपस, गोरखपुर
📅 समय: आज सुबह से लगातार प्रदर्शन
➡️ बेसिक सुविधाओं के अभाव को लेकर महिला रिक्रूट्स का फूटा गुस्सा
गोरखपुर के बिछिया स्थित PAC कैंपस में ट्रेनिंग ले रहीं सैकड़ों महिला पुलिस रिक्रूट्स आज सुबह से धरने पर बैठी हैं और जमकर हंगामा कर रही हैं।
🔴 प्रशिक्षु रिक्रूट्स के गंभीर आरोप
कैंपस में बिजली, पीने का पानी, नहाने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं
लड़कियों का कहना है कि खुले में नहाने को मजबूर हैं
गंदगी और अस्वच्छता के कारण कई लड़कियां बीमार पड़ रही हैं, लेकिन इलाज की सुविधा तक नहीं
👮♀️ “हम पुलिस में भर्ती हुए हैं, लेकिन जीने की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं”
14
Report
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। सावन महिने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुंजेश्वरनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर के द्वारा आज दोपहर में पुष्प वर्षा कराई गई। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया।
जानकारी अनुसार सावन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे भौवापार स्थित मुंजेश्वरनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कराई गई। यह सब दे
14
Report
Doraha, Uttar Pradesh:
अनूपशहर।
कांवड़ यात्रा के दौरान अनूपशहर में श्रद्धालु कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल और अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने शिव चौक चौराहे पर पहुंचकर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न मोहल्लों के सभासद, नगर पालिका स्टाफ, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शिव चौक को विशेष रूप से सजाया गया था और माहौल भक्तिमय बना रहा।
14
Report
गंगा घाटपर 1.लाख श्रद्धालुओं ने भरा गंगा जलःअनूपशहर में तीन दिन चला आयोजन गहरे पानी में स्नान पर रोक
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सावन महीने में गंगा घाट पर एक लाख से अधिक कावड़िए पहुंचे। तीन दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ जल भरने के लिए जुटी रही। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। गहरे घाटों को बैरिकेड से घेरा गया। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने से रोका गया।
शिवरात्रि के मौके पर मेला भी लगा। घाटों और कावड़ मार्ग पर विशेष रौनक दिखी। प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम की व्यवस्था की। घाट पर नियमित सफाई का प्रबंध किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और जल पुलिस को तैनात किया गया
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा छत्रसाल नगर में झांसी किले की तलहटी पर स्थित सेवा बस्ती में रह रहे असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी किट एवं चॉकलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर को उन्होंने समाज सेवा के रूप में समर्पित करते हुए बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्रसाल नगर के नगर प्रचारक श्री रजनीश जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और संस्कारों से युक्त समाज के निर्माण पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्रसाल नगर के नगर करवा श्री विनय जी मौजूद रहेl
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी गैस वाले बाबा की मजार पर हुई चोरी,घटना देर रात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं चोर जूते पहन कर मजार के अन्दर प्रवेश किया और कम से कम 30 मिनट तक चोरों ने ताले तोड़ने की कोशिश करी उसके बावजूद भी चोरों ने दरगाह के अंदर दो दान पेटी रखी एक लंगर कमेटी की और दूसरी दरगाह कमेटी की इन दान पेटी में रखे नगदी निकाल ले गए यह चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे दोनों चोर बगल वाली बाउंड्री के रास्ते से अंदर प्रवेश करें ऐसी चोरी की घटना तीन बार हो चुकी अभी तक इस घटना के ऊपर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है l
14
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद में लेखपालों की समस्याएं जस की तस् है सरकार वर्तमान में लेखपालों की सर्वाधिक उपेक्षा कर रही है। लेखपाल समाज के 24 घंटा निस्वार्थ सेवा करते हैं और मैं अध्यक्ष अनिल राय उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचता हूं
14
Report