Back
विश्व आदिवासी दिवस: प्रकृति का दर्शन बचाएगा मानवता को?World Indigenous Day: Can Nature’s
Kondagaon, Chhattisgarh
विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) पर उत्सव के बीच डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने आदिवासी समाज की चुनौतियों पर गहरा आत्मचिंतन किया। भारत में 10.4 करोड़ आदिवासी जनसंख्या के बावजूद, उनके खिलाफ अपराधों में 33% वृद्धि हुई। भूमि हड़पने, शोषण और हिंसा के मामले बढ़े हैं। त्रिपाठी ने आदिवासी-गैर-आदिवासी विभेद, प्रकृति से कटाव और कानूनों के दुरुपयोग पर सवाल उठाए। आदिवासी भूमि की कम कीमत पर बिक्री को उन्होंने संगठित लूट बताया। वे प्रकृति-संरक्षण और संतोष के आदिवासी दर्शन को मानवता की अंतिम उम्मीद मानते हैं, जिसे बचाने
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की सीएचसी बिलसंडा पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कैंप का आयोजन किया गया। जिसका फीता काटकर कस्बे के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने CHC पर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाई और खुद भी खाई। ताकि शरीर में होने वाली तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सके।वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ छत्रपाल का कहना है आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लोगों को गोलियां खिलाई जा रही है। साथ ही उनका कहना है 14 अगस्त को माप अप राउंड में छूटे हुए बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी।
9
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती देर रात, यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। यह हादसा सोनहा थाना क्षेत्र के कोठली गांव में हुआ, जिसने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब अजय पुत्र पूरन के मकान की छत ढलाई का काम चल रहा था। रात का समय था और मजदूर पूरी लगन से अपने काम में लगे थे। तभी अचानक, बिना किसी चेतावनी के, छत भरभराकर गिर गई। चंद पलों में ही खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। उनकी दर्दनाक चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
7
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
आईफोन चोरी करते समय सीसीटीवी में हुआ कैद पीड़ित ने थाने में दी शिकायत।सादाबाद। आज सोमवार को सुबह जिम में एक्सरसाइज करने आए युवक की कीमती आईफोन 13 प्रो मैक्स और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर शातिर बदमाश ने किया हाथ साफ मामले में पुलिस से की गई शिकायत,चोरी करते शातिर बदमाश की सीसीटीवी फुटेज वायरल पुलिस जांच में जुटी। पीड़ित ने मोबाइल को चोरी करने वाले का सीसीटीवी फुटेज वायरल कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
12
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
तिरंगा यात्रा से पहले भीषण गर्मी में बिगड़ी बच्चों की तबीयत
सादाबाद। सादाबाद नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा में शामिल होने से ठीक पहले पड़ रही भीषण गर्मी से सिविलियन विधालय द्वितीय के छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबीयत शिक्षकों के हाथ पैर फुले आनन फानन में सभी को प्राथमिक उपचार दिया गय जिसमें एक कक्षा 5 की छात्रा सेफी पुत्री अशरफ को चक्कर आने से गिर गई उसे तत्काल उपचार दिया गया । स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम सुचना पर विधालय पहुंची। और सभी बच्चों के चेकअप किय।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
औरंगाबाद क्षेत्र के बिसुन्दरा के वन क्षेत्र मे देखा गया तेंदुआ कार सवार राहगीरों ने किया तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल वन विभाग की टीम ने फुटस्टेप और अन्य साक्ष्य के आधार पर शुरू की आदमखोर की तलाश
ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। शासन के निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन गांधी पार्क से नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर किया गया। तिरंगा यात्रा रोडवेज बस स्टैंड,डाकखाना रोड, सब्जी मंडी, जवाहर बाजार इत्यादि स्थानों से होते हुए महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष हेमलता अधिशासी अधिकारी विकास जैन,राधा रमन अग्रवाल, बबलू गौतम, पवन तथा नगर पंचायत के सभासद सहित अनेक अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे
15
Report
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्त के घर से लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।अगर आप चाहें तो मैं इसमें युवक का नाम, उम्र और गांव जोड़कर इसे अखबार के लिए पूरी खबर की तरह तैयार कर सकता हूँ।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त, 2025 से नए बचत खातों के लिए न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (MAB) को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 10,000 रुपये था। अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यह 25,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 रुपये होगा। न्यूनतम बैलेंस न रखने पर 6% कमी या 500 रुपये (जो कम हो) का जुर्माना लगेगा। हमारा मानना है कि कम बैलेंस पर ब्याज कम मिलना स्वाभाविक है, लेकिन जुर्माना अनुचित है। RBI को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
14
Report
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा
टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने अंतर्जनपदीय गिरोह की 4 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्ताओ के पास टप्पेबाजी द्वारा लुटे गये 48 हजार 520 रुपये हुए बरामद,आसपास के जनपदों में घटनाओ को देती थी अंजाम,सभी महिलाएं महाराष्ट्र।की है निवासी,बाँदा से नागपुर जाने वाली बस से करती थी आवाजाही,खिलौने बेचने के नाम पर गली गली करती थी निशानदेही,कुछ।दिन पूर्व ही नगर में दो घटनाओ को दिया था अंजाम,गिरोह।के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।
Report - Rahul Dwivedi
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां कल 10 अगस्त रात करीब 11:00 बजे दुर्गा बाग स्थित पोखर में एक 18 वर्षीय बिट्टू कुमार पिता राजू राउत जगजीवन नगर निवासी की डूबने से मौत हो गई है सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना और एसडीआरएफ की अथक प्रयास से बाद शव को आज 11 अगस्त सुबह करीब 7:00 बजे पोखर से निकल गया है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है युवक पोखर में कैसे डूबा इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है
14
Report
Bettiah, Bihar:
कमलनाथ नगर में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। घटना कल 10 अगस्त की देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मूसलधार बारिश के बाद नाले और सड़क का अंतर न दिखने से एक बाइक सवार खुले नाले में गिरकर घायल हो गया। स्थानी लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाइक चालक और बाइक को निकाला गया
यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली दुर्घटना के बाद भी नगर निगम के पास समस्या का समाधान करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
14
Report
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:
इकदिल। बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदनपुर के मंजरा नगला ने मिहीलाल में बरात घर के नाम पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया है। गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने गांव में बारात घर की नींव भरी तो ग्रामीणों ने सपना देखा कि अब गांव में बेटियों की शादी में बरातियों को ठहराने के लिए पड़ोसियों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा लेकिन ग्रामीणों का सपना पूरा नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने बारात घर की कहकर उस जगह कूड़ा निस्तारण बनवा दिया। बारात घर के जगह बने (आरआरसी केंद्र) के बाहर पहुंचे ग्रामीणों ने कूड़ाघर को हटाने के लिए हंगामा कर दिया।
14
Report
Dhuri, Punjab:
15 ਅਗਸਤ ਦੇ ਮੱਦੇ ਜ਼ਿਲਾ ਸੰਗਰੂਰ ਦੇ ਆਈਪੀਐਸ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੀ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਧੂਰੀ ਦੇ ਕੱਕੜਵਾਲ ਚੌਂਕ ਵਿੱਚ ਨਾਕਾ ਬੰਦੀ ਕਰਕੇ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਕੀਤੀ ਚੈਕਿੰਗ,,,,,
ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਬੁਰੇ ਅਨਸਰਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਸਖਤ ਚੇਤਾਵਨੀ ,,,,,
ਅਗਰ ਕੋਈ ਸ਼ਰਾਰਤ ਕਰਦਾ ਫੜਿਆ ਗਿਆ ਤਾਂ ਉਸ ਖਿਲਾਫ ਸਖਤ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਜਿਸਦਾ ਜਿੰਮੇਵਾਰ ਓਹ ਖੁਦ ਹੋਵੇਗਾ ਓਹਨਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਅਸੀਂ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਉਹ ਵੀ ਸਾਡਾ ਸਾਥ ਦੇਣ ਤਾਂ ਕੇ ਇਹੋ ਜਿਹੇ ਅਨਸਰਾਂ ਨਾਲ ਸਖ਼ਤੀ ਨਾਲ਼ ਨਿਪਟਿਆ ਜਾ ਸਕੇ ।
14
Report
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లాలో పాపన్నపేట మండలం నాగ్సన్ పల్లి గ్రామంలో ప్రసిద్ధిగాంచి కుల్వై ధీరే ఉన్నటువంటి శ్రీ ఏడుపాయల వన దుర్గ భవాని మాత ఆలయం లో గల గుహలో దుర్గా మల్లేశ్వర స్వామి వారికి నేడు(11/08/2025) మూడవ శ్రావణ సోమవారం పురస్కరించుకొని గృహలో వనదుర్గ మల్లేశ్వరి స్వామి అభిషేకం అలంకరణ మరియు దివ్యదర్శనం
15
Report