Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

डायल 112 के स्टाफ ने बचाई महिला की जान, आत्महत्या की कोशिश नाकाम

Jul 28, 2025 09:40:09
Durg, Chhattisgarh
दुर्ग थाना क्षेत्र के महमरा एनीकेट में डायल 112 के स्टाफ ने एक महिला की जान बचाई, जो आत्महत्या करने नदी में कूद गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 की टीम ने महिला को सुरक्षित निकाला। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्टाफ को सम्मानित किया। यह घटना डायल 112 की तत्परता और मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाती है। पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 28, 2025 15:48:38
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना दियोरिया क्षेत्र के टेहरी गांव में संदिग्ध युवकों को देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवकों को अपने साथ थाने लेकर गई है और मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में घुसते देखा जिस पर ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे और तलवार लेकर खेत पर पहुंच गए और युवकों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। वहीं बताया जा रहा है लोगों ने युवकों की पिटाई भी लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
Jul 28, 2025 15:35:07
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat Top 3 updates fro J&k especially from kulgam district Statehood,PDP Party foundation day & weather update
2
Report
Jul 28, 2025 15:22:05
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
छावनी थाना पुलिस टीम द्वारा ट्रक से डीजल चोरी करने व एन0एच0/ सडकों के किनारे खड़े गाड़ियों से सामान को आसानी सहज तरीके से निकाले जा सकने वाले सामानों की चोरी करने से संबंधित 06 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 300 लीटर डीजल, 02 अदद वाहन व चोरी में प्रयुक्त सामान को बरामद किया गया, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट
4
Report
Jul 28, 2025 15:16:34
Pachperwa, Uttar Pradesh:
सोमवार को अपर सी एम ओ डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं डाक्टर रवि नंदन त्रिपाठी की कार्रवाई से मचा हड़कंप मिशा हास्पिटल को शील करने एवं अधिकारियों की टीम पचपेडवा पहुंचने द्वारा अवैध रूप से चल रहे हैं फातिमा पाली क्लीनिक, आयशा पाली क्लीनिक को शील करने की सूचना मिलते ही दर्जनों पचपेडवा में अवैध रूप से चल रहे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम एवं हासपिटल को बंद करके संचालक फरार हो पचपेडवा में दर्जनों नर्सिंग होम फर्जी तरीके से दर्जनों हासपिटल संचालित किया जा रहा है। जब कोई घटना होती है तब स्वास्थ विभाग भी हरकत में आता है। पचपेडवा, गैसड़ी समेत पूरे क्षेत्र में सैकड़ो झोलाछाप डॉक्टर नर्सिंग होम एवं हासपिटल धड़ल्ले से चला रहे हैं एवं भोली भालि जनता अपनी जान गवा रही है।
4
Report
Jul 28, 2025 15:08:58
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण को लेकर तनाव बढ़ गया। आदिवासी समाज ने एक धर्मांतरित व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने का विरोध किया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय चर्च पर हमला बोल दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार ने कड़े कानून बनाने की बात कही है।
3
Report
Jul 28, 2025 14:47:41
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam MLA Kulgam Mohd Yousuf Tarigami visited government Industrial Training Institute Kulgam , takes stock of overall performance & also interact with students of the Institute. MLA on briefing the students said that it's your precious time to boost yourselves with the new skill development courses , urges them to take benefits from the newly introduced skill development courses as much as you can. Superintendent of the Institute
10
Report
Jul 28, 2025 14:33:44
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव।नवाबगंज कस्बे की निवासी सुमन द्विवेदी ने अपने परिवार की जान और ज़मीन दोनों को बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है। सुमन ने आरोप लगाया है कि कुछ भूमाफिया उनकी ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं, और विरोध करने पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
12
Report
Jul 28, 2025 14:06:00
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कचहरी के पास श्रीजी चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता था, चार पहिया वाहन और तिपहिया वाहनों की आवाजाही की वजह से अधिवक्ता समय से कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे थे, इस बात का ध्यान देते हुए जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से बैरिकेड कर दिया गया है, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि अधिवक्ता जाम में फंस जाते हैं फैमिली कोर्ट व अन्य कोर्ट में वक्त से नहीं पहुंच पा रहे, बाहरी चार पहिया वाहन सड़क को जाम कर लेते हैं इन सारी बातों को ध्यान देते हुए सोमवार की दोपहर जिलाअधिवक्ता संघ की तरफ से श्रीजी चौराहे के पास लोहे के गार्डर लगा दिए गए हैंl
13
Report
Jul 28, 2025 13:33:30
Jokaha, Uttar Pradesh:
नवाबगंज के इंडो नेपाल सीमा के पवित्र नदी समतलिया चौकी के होलिया घाट से नेपाल व भारतीय हजारों कांवड़ियों ने पवित्र नदी में स्नान कर जल भरकर श्री शिव मंगली नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए होलिया घाट से जल भरकर जानकी गांव जामदान भंगहर बैदौरा चौराहा सोनपुर चौराहा होते हुए निमनिहारा चौराहा से नवाबगंज पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया और मनोकामनाएं मांगी
13
Report
Jul 28, 2025 13:06:37
Gajraula, Uttar Pradesh:
सावन के तीसरे सोमवार पर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। अमरोहा जनपद के गजरौला में श्री खाटू श्याम मंदिर धाम एवं गांव बहलोलपुर स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।उधर, गांव बहलोलपुर में स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी के मंदिर में भी सोमवार को मां भगवती के जागरण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के उपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
13
Report
SSandeep
Jul 28, 2025 13:02:06
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जमीन के विवाद में दो पक्षो में विवाद रिटायर्ड सेना के जवान रामदयाल कुशवाहा की हुयी मौत परिजनों का आरोप प्रधान पतिनिधि रामाशीष निषाद और उसके लोगों ने गला दबाकर की हत्या वर्षों से रास्ते का चल रहा था विवाद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, ASP, CO समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटे रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला,
13
Report
Jul 28, 2025 12:55:37
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की तहसील कलीनगर में भाकियू चढूनी ग्रुप ने जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह कहलों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम के संबोधन में SDM कलीनगर को कई मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बड़े पैमाने पर हो रही खाद की तस्करी,हरी पगड़ी को दलाल कहने वाले सीएमओ पर कार्रवाई की मांग,ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने समेत 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जिस पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस मौके पर जोगा सिंह विर्क, जिला प्रभारी बलराम सिंह,तहसील प्रभारी मनदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे
13
Report
Jul 28, 2025 12:34:24
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। आसपास के क्षेत्रों में मानसूनी बरसात शुरू होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं कहीं कहीं ज्यादा बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गए हैं। जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे तेज हवा के साथ तेज व मध्यम बारिश शुरू हो गई जिससे खेतों में सुख रहे धानो की फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि यह मानसूनी बारिश अगर चार-पांच दिनों तक बना रहता है तो धान की फसलों का ग्रोथ
14
Report
Jul 28, 2025 12:34:15
Deoghar, Jharkhand:
देवघर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पावन अवसर पर स्थानीय जलसार चिल्ड्रेन पार्क के निकट शिविर लगाकर स्वदेशी जागरण मंच पूरे श्रद्धा के साथ देवतुल्य कॉवरिया भक्तों के सेवा मे निष्ठा से लगी हुई है। और श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। शिविर में सक्रिय रूप से सेवा करने 'वालों में राजीव झा, मनोज सिंह, संजय सिंह, श्री प्रभाष गुप्ता, अमर सिन्हा, बाबू सोना श्रृंगारी, जीवेश सिंह आशा कुमारी, माया केसरी, लक्षमी देवी चन्द्रवंशी, मिथिलेश बाजपेयी, गौरी शंकर शर्मा, पंकज सिंह भदौरिया, अभय सिंह, ममता कुमारी इत्यादि पूरे श्रद्धा से लगे हुए है, और भक्तों की सेवा कर रहे है। सेवा ही सर्वोपरि है।
14
Report
Jul 28, 2025 12:31:31
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने सावन माह के तीसरे सोमवार पर 'एक कांवड़ राष्ट्र के नाम निकाली। गंगाधाम तिगरी में संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह के नेतृत्व में इस कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जनपद के सभी ब्लॉक-तहसील-जिला व मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। दोपहर को ग़जरौला में स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हुए भगवान शंकर से देश व जनता की सुख-समृद्धि के लिएं प्रार्थना की गई।
14
Report
Advertisement
Back to top