Back
बाघ के हमले से किसान की मौत, सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी पर भी किया हमला
Gaunaha, Bihar
खबर गोबर्धना से हैं जहाँ घोडा घाट खैरहनी गांव के समीप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से एक बाघ निकल कर सरेह में धान सोहनी कराने गए किसान मथुरा महतो पर बाघ पीछे से हमला कर दिया जिसके बाद मजदूरो ने हल्ला किया तब ग्रामीण जुटे और वन विभाग को सुचना दिया गया। जिसके बाद वन विभाग ने एक टीम गठित कर रेस्क्यू करने लगे। इसी क्रम में गन्ने के खेत में अचानक बाघ वनकर्मियों को दिखा और एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। जख्मी वनकर्मी को रामनगर पीएचसी लाया गया जहाँ उपचार चल रहा। वहीं, घटनास्थल पर वनविभाग के कर्मीयो की तैनाती बढ़ाई गई है । शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वनविभाग रेस्क्यू मे जुटी है। बाघ के हमले से मरे ब्यक्ति की पहचान-गोवर्धना थाना क्षेत्र के घोडा घाट खैरहनी गांव निवासी
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया के तमन्ना के पिता हसरत अली गांव अधोना थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ ने पत्नी रानी और रानी के पिता के साथ मिलकर हत्या की थी। तमन्ना दो बार किसी लड़के के साथ अपनी मर्जी से चली गई थी। बदनामी के डर से तमन्ना की हत्या की और किसी को शक ना हो इसीलिए शव को ठिकाने लगाने रजवाह में पहुंचे और वहीं उन्होंने अपने कपड़े बदले। तमन्ना के मामा ने कपड़ों से पहचान कर अपने बहनोई अरशद और सौतेली बहन रानी पर आरोप लगाया था। पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा टीम को दिया पुरस्कार।
0
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मपुर विशुनपुर के पुरवा बिंटोलिया में मंगलवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग समेत कई विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए विभागवार समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कदम उठाए। सबसे प्रमुख मुद्दा बिजली बि
1
Report
Matihani, Bihar:
सशस्त्र सीमा बल के 44 वाहिनी नरकटियागंज के नेतृत्व में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में स्वतंत्रता के 79वें वर्ष और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद करना और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना था। रैली 44 वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर ऐतिहासिक स्थल रामपुरवा अशोक स्तंभ तक 20 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान नरकटियागंज शहीद चौक, पचरुखिया, पिपरा, अमोलवा, भितिहरवा, भतौरा, मेघौली, बेलवाकोठी, बहुअरी, पिपरीहा और रामपुरवा महादलित टोला होते हुए रैली पुनः मुख्यालय लौटी। मार्ग
3
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद।रजवाह में मिल 10 अगस्त के शव की शिनाख्त तमन्ना के रूप में हुई थी। तमन्ना को उसके पिता ने अपनी पत्नी रानी और ससुर के साथ गला रेत कर हत्या कीथी। पिता ने बताया तमन्ना दो बार किसी लड़के के साथ भाग गई थी फिर वापस आ गई थी जिससे मोहल्ले में बदनामी हो रही थी। पहली पत्नी के लड़की ही लड़की होने पर निकाल दिया था घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने थाना प्रभारी योगेश कुमार और उनकी टीम को ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
6
Report
Dhuri, Punjab:
ਲੈਂਡ ਪੁਲਿੰਗ ਨੀਤੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਚ ਧੂਰੀ ਵਿਖੇ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ
ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਦੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਅਤੇ ਧੂਰੀ ਹਲਕੇ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸੈਂਕੜੇ ਸਾਥੀਆਂ ਨਾਲ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਨੀਤੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਧੂਰੀ ਵਿਖੇ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੈਂਕੜੇ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਇਸ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਵਿੱਚ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ ਇਹ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਦੌਲਤ ਤੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਧੂਰੀ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਬਾਜ਼ਾਰਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਸਦਰ ਬਿਹਾਰ ਲੋਹਾ ਵਿਆਹ ਵਿੱਚੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਮਲੋਵਾਲ ਵਿਖੇ ਸਮਾਪਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ
ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਨੇ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ
9
Report
मधुबन के दियारा क्षेत्र में बीच भंवर में नाव का इंजन खराब, प्रशासन बना दूत,25 लोगों व 5 पशुओं की जिं
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन के दियारा घाघरा नदी के उफनते पानी के बीच सोमवार देर रात 11:30 बजे एक नाव में सवार 25 लोगों समेत 5 जानवरों की जिंदगी थम-सी गई, जब नाव का इंजन अचानक बीच धारा में खराब हो गया। अंधेरी रात, तेज बहाव और ठंडी हवाओं के बीच चीख-पुकार मच गई। नाव पर मौजूद महिलाओं और बच्चों की सिसकियां सुनकर गांव में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मधुबन, घोसी, दोहरीघाट पुलिस, राजस्व टीम और पीएसी 34वीं वाहिनी की रेस्क्यू यूनिट मौके पर दौड़ी और रात 11:30 बजे से सुबह 5 बजे तक चला ऑपरेशन सभी को सकुशल किनारे ले आया। ग्रा
12
Report
जुड़नपुर गांव के समीप पिकअप और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत,बाइक सवार की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्ट
Madhuban, Uttar Pradesh:
बेलौली-भीमपुरा मार्ग स्थित जुड़नपुर गांव के समीप मंगलवार कि दोपहर लगभग 2 बजे पिकअप और बाइक कि आमने सामने कि भिड़ंत में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उपस्थित लोगों ने घायल बाइक सवार को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना उभाव जनपद बलिया निवासी कृष्ण पुत्र श्रीभगवान 23 वर्ष अपनी बुआ को बाइक से भीमपुरा छोड़कर घर जारहा था कि ज्यो ही जुड़नपुर गांव के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा
12
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में कथित डॉक्टर का रातों-रात साइनबोर्ड गायब हो गया है। वहीं CHC अधीक्षक ने दुकान के बाहर नोटिस चश्मा कराया है। मामला थाना करेली के मवैया चौराहे का है। जहां कथित डॉ संतोष कुमार SK क्लीनिक के नाम से डॉक्टर की दुकान संचालित कर रहा था। सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है बग़ैर रजिस्ट्रेशन व डिग्री के दुकान चल रही थी। बिलसंडा CHC अधीक्षक छत्रपाल का कहना है जब टीम SK क्लीनिक पर पहुंची तो बोर्ड लगा था जब टीम नोटिस चश्मा करने गई तो बोर्ड गायब और दुकान बंद मिली कथित डॉ संतोष से डिग्री मांगी गई है।
12
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में जर्जर सड़क में कीचड़ और जलजमाव से ग्रमीणों को आने जाने में होती है काफी परेशानी,ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या काफी दिनों से है हल्की सी बारिश में रामधेन यादव के घर से लेकर रामजीत यादव के घर तक काफी जलजमाव हो जाता है जिससे हमेशा आने जाने वाले राहगीरों और गांव वासियों को खतरा बना रहता है।
9
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर के एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, डी.पी.बी.एस. महाविद्यालय, जे.पी. विद्या मंदिर व परदादा-परदादी इंटर कॉलेज के 41 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।यात्रा का शुभारंभ एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली अंबेडकर पार्क, फव्वारा चौराहा, तहसील गेट, शिव चौक, बवस्टरगंज होते हुए डी.पी.बी.एस. डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुई।
10
Report
Karanpur, Uttar Pradesh:
रायबरेली के हरचंदपुर में मंगलवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक राकेश सिंह प्रेम ने किया। यात्रा खंड विकास कार्यालय परिसर से शुरू हुई। बाजार का भ्रमण करने के बाद कस्बे के हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
ब्लॉक परिसर में क्षेत्र के प्रधानों और निवासियों को संबोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि वे लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार हैं।
16
Report
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:
इकदिल। संदिग्ध हालात में खेत पर गूलर के पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका देखे जाने पर हड़कंप मच गया। उसके मां ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। इकदिल क्षेत्र में गांव जगन्नाथपुर में रहने वाले मान सिंह का 27 वर्षिय बेटा विजय कुमार का शव घर से ढेर सौ मीटर दूर गांव के बाहर श्याम सिंह के खेत पर खड़े गूलर के पेड़ से दुपट्टा से बनाये गए फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका हुआ था, जबकि दुपट्टा फट जाने से पास में निकली पक्की कूल से आकर मुँह के बल टिका हुआ था और पास में उसकी चप्पल पड़ी हुई थी। मंगवाल सुबह ग्रामीणों ने देखा तो कुछ देर में भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन लोग खेतों पर पहुंचे। सूचना पर पहुँची पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
13
Report
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:
इकदिल। बारिश के कारण गांव बरैला स्कूल से सौ मीटर दूरी पर दामोदरपुर जाने वाली मुख्य मार्ग सड़क के किनारे मिट्टी कटकर गहरा व खतरनाक गड्डा बन गया। गड्डा सड़क किनारे इस कदर फैल चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इये खतरनाक गड्डा सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों के लिए मुसीबत बन गया हैं ,क्योंकि दिन में गुजरने वाले राहगीर तो इसे देखकर कर निकल जाते है लेकिन रात में अंधेरा होने पर इये गहरा गड्डा उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्डा कई दिनों से बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग या जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कितु जिम्मेदार अफसरानों को राहगीरों की इस बड़ी समस्या से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में जिम्मेदार पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
भाकियू टिकैत निकालेगा कस्बा में ट्रैक्टर, बाइक, और कार से तिरंगा यात्रा
सादाबाद। भाकियू टिकैत के अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त समय सुबह साढ़े दस बजे ट्रैक्टर, बाइक और कार से तिरंगा यात्रा ॐ शीत ग्रह बलदेव रोड के सामने से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह तिराहे से मुरसान चौराहे होते हुए रोड़ रोड़ आगरा चुंगी अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । समापन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर किया जायेगा।
15
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। 13 अगस्त सुबह 10:30 बजे ट्रैक्टर, बाइक और कार से तिरंगा यात्रा ॐ शीत ग्रह बलदेव रोड के सामने से शुरू चरण सिंह तिराहे से मुरसान चौराहे होते हुए रोड़ रोड़ आगरा चुंगी अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । समापन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर किया जायेगा। इस संबंध में चौधरी चंद्रेश सिंह अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष भाकियू टिकैत तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा किसान नेता राम सहाय ने मडनई, सहित गांवों में यात्रा को सफल बनाने के लिए संपर्क किया।
14
Report