Back
नलजल योजना की पानी टँकी फ़टी,आठ महीनों से आपूर्ति है ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Bettiah, Bihar
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में नल जल का टँकी फटने से ग्रामीणों में है आक्रोश, आठ महीनों से आपूर्ति ठप है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है,जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 8 महीने से टँकी फूटा हुआ है इसके बारे में कई बार विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया मौखिक भी कहां गया और टेलीफोन से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है जिसको लेकर ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
10
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement

Indore, Madhya Pradesh:
वैश्विक स्तर के लिकर निर्माता परनो इंटरप्राइजेज के ब्लेंडर्स प्राइड और भारत के लिकर निर्माता कंपनी जेके एंटरप्राइजेज का लंदन प्राइड ब्रांड के बीच में प्राइड छाप के उपयोग को लेकर न्यायालय विवाद लंबे समय से चला रहा है माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जेके एंटरप्राइजेज के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है कोर्ट मैं अपने फैसला में लिखा है कि प्राइड शब्द का उपयोग ट्रेडमार्क का उल्लंघन नहीं है जेके एंटरप्राइजेज की डायरेक्टर सोनाली छाबड़ा ने कहा कि यह फैसला भारतीय लिकर निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा
4
Report
Jaswantnagar, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के खनिया बाउथ में लेंटर डालने जा रहे थे बाइक सवार दो मजदूर अज्ञात वाहन को चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, सीएचसी जसवन्तनगर में उपचार जारी है तथा गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार देखकर सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया।
घटना का विवरण जनपद औरैया फफूंद के ग्राम पुरवा फकीरे रहने वाले रवि पुत्र हेतराम तथा अरुण पुत्र राम बाबू दोनों ही गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे अपने रिश्तेदार तेजसिंह के बीहड़ी
5
Report
Gadchiroli, Maharashtra:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 8 घंटे की भीषण मुठभेड़ हुई। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की टीम ने कोपरशी जंगल में ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए। मौके से एसएलआर, इंसास और .303 राइफल बरामद हुईं। खुफिया सूचना के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारी बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल की। क्षेत्र में अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
15
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
खुद्दारी देश के प्रति वफादारी और हॉकी के प्रति समर्पण ही था जो आज समूचा भारत वर्ष मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहा है।उनके न रहने पर भी देश,विदेश के कई बड़े शहरों के प्रमुख चौराहों पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा स्थापित होती जा रही।जो देश की आन बान और शान एवं को बयां करती है। मेजर ध्यानचंद की करिश्माई जादू भरी हाकी और भारतीय हाकी की विजय गाथा की बात हो रही तो एक हकीकत भरा किस्सा सन 1935 का है जब हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नेतृत्व में भारतीय हाकी टीम ने न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया । तब वहां उनके मैचों को देखने के लिए Town clerk की व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती थी।
4
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था रजि के मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम मांग पत्र भेजकर बताया शराब जिसे हर धर्म हर समाज में बुरा ही समझा जाता है और पवित्र धर्म इस्लाम में इसे पूरी तरह से हराम समझा जाता है और वह भी इसलिए कि नशे में रहते हुए आदमी अपनी मान मर्यादा अपने बड़ो की इज्ज़त को भूल जाता है और नशे में धुत रहते हुए अक्सर ऐसे कारनामे कर गुजरता है जो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं होते है। पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने शराब को बुराई की माँ बताया है पवित्र कुरआन में भी शराब को हराम बुरा बताया गया है। इसलिए जश्ने ईदमिलादुन्नबी के दिन 5 व 6 सितंबर को पूरे देश में शराब बंदी की जाए।
6
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर श्री खभेश्वर नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । यह शिविर स्व मृदुल अवस्थी और स्व डॉक्टर नीरज अवस्थी की स्मृति में आयोजित हुआ। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अविजीत मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ो मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई। मौके पर भारी संख्या में लोगों ने कैंप का लाभ उठाया ।समाजसेविका डॉ सरला अवस्थी ने बताया समाज के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।टीम में डॉ अविजीत मिश्रा डीआर एक्स शिवम द्विवेदी डॉ राम मिलन योगेन्द्र विवेक सिद्धार्थ आदि थे। ईश्वर पर भारी संख्या मेे गड़मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
13
Report
Dhuri, Punjab:
ਘੱਗਰ ਦਰਿਆ ਸਬੰਧੀ ਸਥਿਤੀ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਕਾਬੂ ਵਿੱਚ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
*ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ 744.3 ਫੁੱਟ; 748 ਫੁੱਟ ਹੈ ਖ਼ਤਰੇ ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ
*ਅਗਲੇ 20 ਘੰਟਿਆਂ ਵਿੱਚ ਘੱਗਰ ਵਿਚਲੇ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਹੋਰ ਘਟੇਗਾ
ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸ. ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਨੇ ਭਾਰੀ ਬਰਸਾਤ ਕਾਰਨ ਪੈਦਾ ਹੋਈ ਸਥਿਤੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਵਿਖੇ ਵੱਖੋ ਵੱਖ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਦੌਰਾਨ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਘੱਗਰ ਦਰਿਆ ਸਬੰਧੀ ਹਾਲਾਤ ਕਾਬੂ ਵਿੱਚ ਹਨ।
9
Report
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से साइकिल चुराने वाले युवक का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया ग्रुपों और व्यक्तिगत रूप से भेज कर उसकी पहचान कर सूचना देने की अपील की गई है।
बता दें कि अस्पताल परिसर से कई बार मरीजों की साइकिल और मोटरसाइकल की चोरी हो चुकी है चोरी करने वाले का चेहरा अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में देखा गया जिसकी पहचान के लिए वीडियो को भेज कर उसकी पहचान में मदद मांगी गई है।
9
Report
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। हाई वोल्टेज के तार कहीं मकान के ऊपर तो कहीं पोल टूटने के कारण छत के सहारे चल रही है बार-बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जानकारी अनुसार सेवई उपकेंद्र के महावीर छपरा फिडर के माध्यम से करीब सत्रह गांवों में बिजली सप्लाई की जाती है।लेकिन गढ़वापार निवासी किरण देवी के मकान से एक फिट ऊपर से 11000 की सप्लाई की रही है। वही डेफरा निवासी पप्पू तिवारी के घर के बगल मे
10
Report
Mumbai, Maharashtra:
Famous pandit Dhirendra Shashtri of Bageshwar Dham situated at Madhyapradesh (India) who is preacher of sanatan dharma preaching people about some rules to be followed by the disciples of Bageshwar Dham
13
Report
Siriswa, Bihar:
मझौलिया प्रखंड के सरिसवा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को जनसुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया, सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जनसुराज पार्टी की नीतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराना था,सभा को संबोधित करते हुए राजकिशोर चौधरी ने कहा कि बिहार में वास्तविक बदलाव तभी संभव है जब जनता अपने अधिकारों के लिए जागरूक होकर एकजुट होगी,उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बेहतर कानून व्यवस्था को पार्टी का मूल एजेंडा बताया
13
Report
Shikohabad, Uttar Pradesh:
नगर में प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म पर हुआ आयोजन
जसवंतनगर। भाद्र शुक्ल पंचमी से जैन समाज का दस दिवसीय दशलक्षण पर्व गुरुवार से श्रद्धा एवं उत्साह के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म को समर्पित रहा। प्रभात फेरी के बाद सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। शांतिधारा का सौभाग्य राजकलम चिराग जैन परिवार को प्राप्त
7
Report
Bhalgori, Jharkhand:
गणेश पूजा मित्र मंडली बरमसिया हरिनारायण कॉलोनी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो गया है पहले दिन गणपति देव की पूजा की गई 351 किलो मोदक का भोग लगाया गया शाम में राजू सोलंकी ने शिव तांडव मुंबई की पूजा राय ने भजनों से समा बांधा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह व समाज सेवी कुंभनाथ ने दीप जला कर फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की मौके पर समिति अध्यक्ष संतोष यादव डब्लू सचिव राकेश पांडे बंटी शर्मा विनोद यादव अनुराग सिंह कोषाध्यक्ष सुधांशु राजेश सिंह भार्गव कुमार संरक्षक लछमन यादव सुनील सिंह आदि शामिल थे।
13
Report
Siriswa, Bihar:
मझौलिया के सरिसवा बाजार में महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गए है जो दिन दहाड़े
मोबाइल दुकानदारों को अपना शिकार बना रहे है,मगर उनके प्रयास पर पानी फिर गया ,जहाँ सरिसवा बाजार में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मोबाइल सेंटर में चार की संख्या में महिला आई किसी ने ब्लूटूथ तो किसी ने हेडफोन तथा किसी ने मोबाइल दुकानदार से दिखाने की बात की इसी दौरान महिला ने बातचीत के दौरान महिलाओं ने झोला में कीमती मोबाइल भरकर चंपत हो जाती हैं, काफी खोजबीन के बाद दुकानदार विनोद गुप्ता ने उक्त महिला को खदेड़ कर पकड़ लिया।
14
Report
Siriswa, Bihar:
मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एक बार फिर सामने आ गई है,करोड़ों की लागत से बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज अपनी दुर्दशा का शिकार है,यह केंद्र डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के बजाय महज गार्ड के भरोसे चल रहा है,स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार ने इतनी बड़ी राशि खर्च कर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया, तो यहाँ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा रही हैं?ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से यह स्वास्थ्य केंद्र केवल नाम का है।
12
Report