Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845454

कड़ी सुरक्षा के बीच महावीरी अखाड़ा सम्पन्न

Aug 06, 2025 12:06:51
Majhaulia, Bihar
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र परसा पंचायत के डुमरिया गांव में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न हुआ,एसडीपीओ 01 विवेक दीप ने बताया कि बीती रात्रि जो घटना हुई थी,उसी के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है,जिसमें पारा मिलिट्री फोर्स सहित क्विक एक्शन टीम तथा भारी सुरक्षा के साथ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 07, 2025 10:26:05
Dudu, Rajasthan:
दूदू में मुख्य हाईवे 48 पर कृषि मंडी रोड पर मुख्य हाईवे पर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई नालियों के जाम होने पर मुख्य सड़क पर पानी भरा रहता है। ग्रामीणों ने शिकायत दी कि कई समय से पानी भरा होने के कारण सड़क भी टूट गई है और आमजन को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
12
Report
Aug 07, 2025 10:22:33
Dudu, Rajasthan:
दूदू की नगर पालिका परिसर में दूदू के युवा भाजपा नेता और मंडल अध्यक्ष दक्षिण शिवजी राम भामु का जन्मदिवस मनाया गया।इस दौरान दूदू उपप्रधान कैलाश चंद जाट भाजपा एस सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक दायमा जिला परिषद सदस्य मनोहर लाल बैरवा दूदू न्यूज संपादक प्रमोद खटाणा के साथ कई लोग मौजूद रहे।
14
Report
Aug 07, 2025 10:03:30
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां मझौलिया प्रखंड क्षेत्र कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर द्वारा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से 4 से 7 अगस्त तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज 7 अगस्त गुरुवार 2बजे प्रशिक्षण में मत्स्य बीज उत्पादन, जल प्रबंधन, कृत्रिम प्रजनन तकनीक व बाजार प्रबंधन जैसे विषयों पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी गई। समापन अवसर पर केंद्र के प्रधान डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि मत्स्य पालन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है
15
Report
Aug 07, 2025 09:38:43
Hardiya, Bihar:
जिला सिवान ब्लॉक पचरुखी पंचायत पपौर वार्ड नंबर 11 में एक रोड है जिसका कार्य करना अति आवश्यक है लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखता है यह रोड जाती और पार्टी का शिकार हो गया है इस लिए आज तक इस रोड को कोई भी जनप्रतिनिधियों को दिखता नहीं है लेकिन सभी जनप्रतिनिधियों को दिखाया गया है लेकिन कोई नहीं सुनता है जनता की बात
13
Report
Aug 07, 2025 09:21:56
Shamli, Uttar Pradesh:
पूरा मामला शामली के गांव मंटी हसनपुर का है, जहां बीते दिनों एक मंदिर से एक फर्जी पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि वह व्यक्ति असल में पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मुस्लिम युवक है, जो बीते 14 वर्षों से अपनी पहचान छुपाकर पुजारी बनकर मंदिर में रह रहा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस घटना के बाद स्वामी यशवीर महाराज मंदिर का शुद्धिकरण करने के लिए गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हवन-पूजन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने आहुति देकर मंदिर को पुनः शुद्ध करने की प्रक्रिया में भाग लिया।
15
Report
Aug 07, 2025 08:25:04
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। आज बुधवार को विकासखंड परिसर सादाबाद मैं हर घर झंडा एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया 15 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजन किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी महोदय निर्देशित किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाली। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ,राम किशन सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश चंद्र आजाद लेखाकार श्रीमती सोनू आर्य बाल विकास परियोजना अधिकारी सादाबाद विशाल रावत सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सभी विकासखंड स्टाफ एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।
15
Report
Aug 07, 2025 08:18:12
Sadabad, Uttar Pradesh:
छत पर सोता रहा परिवार घर से सामान चोरी थाने में दी शिकायत सादाबाद। सादाबाद आगरा रोड़ चावड़ मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रेवती लाल ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि छह और सात की रात्रि को अज्ञात चोर घर में रखे सामान को चोरी कर ले गए। तीन बक्सों में रखा हजारों का सामान चोर चोरी कर ले गए पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीड़ित राजेंद्र ने बताया एक बक्शा पुलिस को पुसेनी के पास मिला है पीड़ित ने रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों को तलाशने की गुहार की है।
14
Report
Aug 07, 2025 07:50:45
Sadabad, Uttar Pradesh:
खनन अधिकारी के साथ हॉक टॉक होमगार्ड पीटे रिपोर्ट दर्ज सादाबाद । सादाबाद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद खनन माफियाओ ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला किया । इस हमले में खनन अधिकारी की टीम में मौजूद दो होमगार्ड के साथ मारपीट की इस दौरान होमगार्ड घायल हो गए। करीब आधा दर्जन खनन माफियाओ ने काली स्कॉर्पियो UP-14-ES-9630 से पहुंचकर खनन अधिकारी की टीम पर हमला किया। खनन अधिकारी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
15
Report
Aug 07, 2025 07:43:35
Shamli, Uttar Pradesh:
जनपद शामली के थाना साइबर क्राइम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में ठगी की गई ₹4,12,222 की धनराशि पीड़ित को वापस दिलाई गई है।कमला कॉलोनी, थाना कोतवाली शामली निवासी राहुल संगल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मोरबी, गुजरात के एक अज्ञात व्यक्ति से टाइल्स खरीदने के लिए बातचीत की थी। सौदा तय होने के बाद श्री संगल ने आरोपी के खातों में RTGS के माध्यम से ₹4,12,222 की राशि भेजी, लेकिन न तो उन्हें माल प्राप्त हुआ और न ही धनराशि वापस की गई। इसके पश्चात आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम की टीम ने तत्परता से
15
Report
Aug 07, 2025 07:40:36
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद । बुधवार को आज राधे कृष्णा प्ले स्कूल मुरसान रोड़ सादाबाद पर सभी बच्चों के साथ एक दूसरे ने राखी का त्योहार मनाया और बच्चों को राखी के बाधने से समझ आया कि एक दूसरे से प्यार व स्नेह की भावना उजागर होती है सभी बच्चे बहुत ख़ुशी के साथ एक दूसरे को राखी बांधकर ख़ुशियाँ मना रहे है । शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उन्हें राखी बांधने की जानकारी दी। डायरेक्टर-अनूप चौधरी,तनु शर्मा,सोनम वर्मा,प्रेमवती व सभी बच्चे मोजूद रहे।।
14
Report
Aug 07, 2025 07:05:27
Kairana, Uttar Pradesh:
रिश्तेदारी में आए युवक की लूट के बाद हत्या,साले की शादी में सवा लाख रुपये का हार खरीदकर पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था युवक शहनवाज,गांव के रास्ते में बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर की हत्या,हत्या के बाद युवक के सवा लाख रुपये की नोटों का हार व मोटरसाइकिल लूटकर बदमाश हुए फरार,हरियाणा के सोनीपत के गांव झाराहेडी निवासी युवक की कैराना में हत्या से मचा हड़कंपयुवक की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरगान रोड की घटना।
15
Report
Aug 07, 2025 04:39:55
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास वन विभाग के जंगल में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़। दौराने मुठभेड़ लूट और चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुठभेड़ में एक अंतरजनपदीय अपराधी मो. शोएब के दाहिने पैर में लगी गोली, जबकि दूसरा अपराधी मो. मारुफ उर्फ निखिल मौके पर हुआ गिरफ्तार । घायल शोएब को इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद। मो. शोएब पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और चित्रकूट में लूट, चोरी, मुकदमा दर्ज
14
Report
Aug 07, 2025 04:34:17
Masaurhi, Bihar:
मसौढी। मुख्य बाजार से पूर्व तारेगना रेल गुमटी का जाम अब नासूर बन चुका है। ट्रेन आने से पूर्व रेल फाटक के बंद होने की प्रकिया में जल्दबाजी कर ट्रक जैसे बड़े वाहन एक साइड को जाम कर देते हैं। नतीजा फाटक खुलने के बाद लोग बेबस होकर अपने वाहनों के साथ रेंगते नजर आते हैं। उसपर से ई-रिक्शा चालक गलत तरीके से वाहन को पार्क कर जाम का कारण बनते हैं। परेशान राहगीर और स्थानीय लोग प्रशासन पर आरोप लगाते दिखते हैं। निदान के प्रति सभी चुप हैं। नतीजा नाराजगी बढ़ती जा रही है। जो चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है।
14
Report
Vidya Sagar ReddyVidya Sagar Reddy
Aug 07, 2025 04:08:02
Hyderabad, Telangana:
జేఎన్టీయూ యూనివర్సిటీలో మరోసారి పాము కలకలం రేపింది. కిన్నెర వసతి గృహంలోని ఫస్ట్ ఫ్లోర్ వాష్ రూమ్ వద్ద పాము తారసపడటంతో విద్యార్థులు ఒక్కసారిగా ఆ భయాందోళనకు గురయ్యారు వెంటనే అధికారులకు తెలియజేయడంతో పాము ను బంధించారు. యూనివర్సిటీలో తరచూ పాములు వస్తుండడం విద్యార్థుల కంటపడటంతో క్యాంపస్ లో తిరగాలంటే భయపడాల్సి వస్తుందని విద్యార్థులు వాపోయారు
14
Report
Aug 07, 2025 03:01:30
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
यूपी बस्ती समाचार थाना पुरानी बस्ती, स्वाट टीम व एसओजी बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में रिटायर्ड फौजी ( बाबा) की हत्या का सफल अनावरण करते हुए बाल अपचारी (पोता) को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में व उसके दोस्त को किया गया गिरफ्तार जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट
14
Report
Advertisement
Back to top