Back

बारी जल जमाव और कचरा समस्या
Siwan, Bihar:
जिला सिवान ब्लॉक पचरुखी पंचायत पपौर वार्ड नंबर 11 ग्राम घरथवलिया मध्य विद्यालय का बारिश में भारी जल जमाव से काफी स्थिति खराब हो गया है और साथ ही कचरा का भण्डार लगा हुआ है यही बिहार का शिक्षा का हाल है पूरे प्रदेश में शिक्षा का यही हाल है
0
Report
रोड का निर्माण अति आवश्यक था पर किसी जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखता है
Hardiya, Bihar:
जिला सिवान ब्लॉक पचरुखी पंचायत पपौर वार्ड नंबर 11 में एक रोड है जिसका कार्य करना अति आवश्यक है लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखता है यह रोड जाती और पार्टी का शिकार हो गया है इस लिए आज तक इस रोड को कोई भी जनप्रतिनिधियों को दिखता नहीं है लेकिन सभी जनप्रतिनिधियों को दिखाया गया है लेकिन कोई नहीं सुनता है जनता की बात
14
Report