Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna804452

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ऑटो में मारी टक्कर। ऑटो चालक की मौत। पटना गया एनएच २२ पर हादसा।

Jul 21, 2025 13:02:19
Masaurhi, Bihar
।। मसौढ़ी।। पटना गया एनएच 22 पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। जिससे ऑटो चालक की मौत हो गईं। ऑटो चालक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि चालक धनरूआ के हरला गांव का रहने वाला था। जो सीएनजी ऑटो का चालक था। किसी पैसेंजर को लेकर वह पटना गया था। वापस लौटने के क्रम में हादसा हुआ। घटनास्थल पर फरार हुए कार का एक नंबर प्लेट मिला है। पुलिस वाहन और आरोपी की तलाश में जुटी है।
3
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 23, 2025 08:32:31
Andhawa, Uttar Pradesh:
सिराथू तहसील के टड़हरा गांव में कांवरियों का एक जथा हुआ रवाना गांव के लोगों ने रोड़ी टीका लगा करके किया बोल बम के साथ बाबा बैज धाम के लिए हुए रवाना
0
Report
Jul 23, 2025 08:31:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर अवैध खनन के मामले में एक्शन में दिखे इंस्पेक्टर अमित सिंह। बीती देर रात गुलरिया थाना क्षेत्र मे छापेमारी कर अवैध खनन करने के मामले मे 1 JCB और ट्रैक्टर को मौके से पकड़कर किया सीज, खनन विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हुए खनन माफिया
0
Report
Jul 23, 2025 07:59:24
Basti, Uttar Pradesh:
गोरखपुर से बड़ी खबर | महिला पुलिस रिक्रूट्स का पीएसी कैंपस में हंगामा, धरने पर बैठीं सैकड़ों प्रशिक्षु 📍 स्थान: बिछिया स्थित PAC कैंपस, गोरखपुर 📅 समय: आज सुबह से लगातार प्रदर्शन ➡️ बेसिक सुविधाओं के अभाव को लेकर महिला रिक्रूट्स का फूटा गुस्सा गोरखपुर के बिछिया स्थित PAC कैंपस में ट्रेनिंग ले रहीं सैकड़ों महिला पुलिस रिक्रूट्स आज सुबह से धरने पर बैठी हैं और जमकर हंगामा कर रही हैं। 🔴 प्रशिक्षु रिक्रूट्स के गंभीर आरोप कैंपस में बिजली, पीने का पानी, नहाने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं लड़कियों का कहना है कि खुले में नहाने को मजबूर हैं गंदगी और अस्वच्छता के कारण कई लड़कियां बीमार पड़ रही हैं, लेकिन इलाज की सुविधा तक नहीं 👮‍♀️ “हम पुलिस में भर्ती हुए हैं, लेकिन जीने की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं”
9
Report
Jul 23, 2025 07:51:51
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। सावन महिने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुंजेश्वरनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर के द्वारा आज दोपहर में पुष्प वर्षा कराई गई। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया। जानकारी अनुसार सावन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे भौवापार स्थित मुंजेश्वरनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कराई गई। यह सब दे
10
Report
Jul 23, 2025 07:37:11
Doraha, Uttar Pradesh:
अनूपशहर। कांवड़ यात्रा के दौरान अनूपशहर में श्रद्धालु कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल और अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने शिव चौक चौराहे पर पहुंचकर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मोहल्लों के सभासद, नगर पालिका स्टाफ, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शिव चौक को विशेष रूप से सजाया गया था और माहौल भक्तिमय बना रहा।
14
Report
Jul 23, 2025 07:36:49
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सावन महीने में गंगा घाट पर एक लाख से अधिक कावड़िए पहुंचे। तीन दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ जल भरने के लिए जुटी रही। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। गहरे घाटों को बैरिकेड से घेरा गया। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने से रोका गया। शिवरात्रि के मौके पर मेला भी लगा। घाटों और कावड़ मार्ग पर विशेष रौनक दिखी। प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम की व्यवस्था की। घाट पर नियमित सफाई का प्रबंध किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और जल पुलिस को तैनात किया गया
14
Report
Jul 23, 2025 07:25:09
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा छत्रसाल नगर में झांसी किले की तलहटी पर स्थित सेवा बस्ती में रह रहे असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी किट एवं चॉकलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर को उन्होंने समाज सेवा के रूप में समर्पित करते हुए बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्रसाल नगर के नगर प्रचारक श्री रजनीश जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और संस्कारों से युक्त समाज के निर्माण पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्रसाल नगर के नगर करवा श्री विनय जी मौजूद रहेl
13
Report
Jul 23, 2025 07:03:58
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी गैस वाले बाबा की मजार पर हुई चोरी,घटना देर रात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं चोर जूते पहन कर मजार के अन्दर प्रवेश किया और कम से कम 30 मिनट तक चोरों ने ताले तोड़ने की कोशिश करी उसके बावजूद भी चोरों ने दरगाह के अंदर दो दान पेटी रखी एक लंगर कमेटी की और दूसरी दरगाह कमेटी की इन दान पेटी में रखे नगदी निकाल ले गए यह चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे दोनों चोर बगल वाली बाउंड्री के रास्ते से अंदर प्रवेश करें ऐसी चोरी की घटना तीन बार हो चुकी अभी तक इस घटना के ऊपर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है l
14
Report
Jul 23, 2025 06:59:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद में लेखपालों की समस्याएं जस की तस् है सरकार वर्तमान में लेखपालों की सर्वाधिक उपेक्षा कर रही है। लेखपाल समाज के 24 घंटा निस्वार्थ सेवा करते हैं और मैं अध्यक्ष अनिल राय उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचता हूं
14
Report
Jul 23, 2025 06:59:23
Bamhnawa, Reusa, Uttar Pradesh:
मधुबनी, बिहार के रामेश्वर बाबा अमरनाथ से कांवर लेकर पशुपतिनाथ, नेपाल की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने गौ माता की रक्षा के लिए 1200 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प लिया है। अब तक वे 500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद में राकेश नन्द ने उनका स्वागत किया। मूरतपुर गांव में रामपाल मौर्य और अवध राम शुक्ला ने भी स्वागत में भाग लिया। संकट मोचन हनुमान मंदिर रेउसा पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। इस दौरान केशव शुक्ला, नरपति सिंह, राज किशोर शुक्ल, आदेश शुक्ला, लव कुश तिवारी और रमेश पाल मौजूद रहे। रामेश्वर की अभी 700 किलोमीटर की यात्रा शेष है।
14
Report
PGParas Goel
Jul 23, 2025 06:41:27
Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ मेरठ में झमाझम बारिश बारिश के चलते जलमग्न हुई सड़के मेरठ की सड़कों पर भारी जल भराव भीषण बारिश ने नगर निगम और छावनी परिषद के दावों की खोली पोल भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त लोगों ने कहा हर बार होती है यही दिक्कत मेरठ के लालकुर्ती के पैठ बाजार का है मामला
14
Report
Jul 23, 2025 05:16:29
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर पहुंची ट्रेन नम्बर 20104 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के S-1 कोच की सीट नंबर 8 के नीचे पानी की बोतल भरी होने से यात्रियों को हो रही काफी परेशानी, पानी की बोतल रखने से मना किया तो बैंडर यात्री को धमका कर चला गया। ट्रेन में अवैध रूप से कारोबार करने वाले बैंडरो से यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है l
14
Report
Jul 23, 2025 04:41:03
Fatehabad, Uttar Pradesh:
आगरा फतेहाबाद के गांव जाजपुर में दिवाल गिरने से एक भैंस घायल दिवाल के पास सो रहे परिवार को रात करीब 3 बजे ईट गिरने की आवाज सुनाई दी तभी अपनी जान बचाकर भाग, जब तक दीवाल के नीचे भैंस दब गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया, आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े घायल अवस्था में भैंस को बाहर निकाल भैंस के पैर में चोट आई,जिससे काफी नुकसान हुआ।
14
Report
Jul 23, 2025 04:23:26
Bhilai, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए श्रीमती शांता शर्मा, अध्यक्ष – रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था, ने एक साथ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला बन गई हैं। 🌿 “अण्डी लुगरा” से सांस्कृतिक पुनर्जागरण.... छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती पारंपरिक साड़ी “अण्डी लुगरा” को जनमानस में पुनः स्थापित करने के लिए शांता शर्मा ने विशेष अभियान चलाया। नवरात्रि में नव कन्याओं को लुगरा पहनाकर भोज, और स्कूलों में इसका वितरण जैसे नवाचारों से यह परिधान पुनः पहचान पाने लगा। 👏 2019 से महिलाओं को सम्मान देने की अनोखी पहल...... उन्होंने 2019 से समाजसेवा में सक्रिय महिलाओं को छत्तीसगढ़ी साड़ी और आभूषण देकर सम्मानित करने की शुरुआत की।
18
Report
Jul 23, 2025 04:14:31
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी जिले के ओरछा क्षेत्र में कई घंटे घंटे हुई मूसलाधार बारिश से ओरछा . मुख्य मार्ग पर स्थित सातार नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर कार और मोटरसाइकिलों से पुल पार कर रहे है और आम आदमी तक तो ठीक था लेकिन पुलिस की बैरी गेटिंग होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश शासन लिखी प्रशासनिक गाड़ियां पुल पार करते हुए नजर आ रही हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहा है वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा लोगों को रोकने व समझाने की कोशिश के बाद भी लोग उसकी बात ना मान पुल पार कर रहे है और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हे
14
Report
Advertisement
Back to top