Back
असम News: भारी बारिश के बाद गुवाहाटी के कई इलाके में बाढ़ से लोग परेशान है। कुछ लोग पलायन पर मजबूर, देखिए वीडियो
Nalanda, Bihar
असम सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन इसको नारंदाज किया जाता रहा है। हर साल बाढ़ आता आता है हजारों घर के लोग बेघर हो जाते है
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Varanasi, Uttar Pradesh:
ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर दहन,बटीं मिठाईयां वाराणसी।पावन श्रावण मास में देवाधिदेव से प्रेरित सेना के ऑपरेशन महादेव ने देशवासियों को हर्षित कर दिया। पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या करने वाले मास्टरमाइंड आतंकी मूसा और उसके दो अन्य आतंकी साथियों को कल 24 सशस्त्र सेना वाहिनी (बिहार रेजिमेंट) के पराक्रमी जवानों ने कश्मीर में मुड़भेड़ के दौरान मार गिराया। इसकी जानकारी होते ही पूरे देश में खुशी की लहर छा गई। ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आज भाजपा कार्य
2
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढी। कुत्ते के नाम से जारी निवास प्रमाण पत्र वायरल मामले में पटना डीएम मसौढ़ी पहुंचे। उनके द्वारा मौजूद पदाधिकारी से मामले के जांच के संबंध में जानकारी ली गई। डीएम द्वारा बताया गया की घटना अनजाने में नहीं हुई। अभी मामला जांच के दायरे में है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई होगी। मामले में मसौढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें राजस्व अधिकारी और तकनीकी सहायक के साथ अज्ञात आवेदनकर्ता को आरोपित किया गया है।
3
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
मौलाना साजिद रशीदी कि गिरफ्तारी की मांग तेज. समाजवादी महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन.
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक, संसद से सड़क तक महिलाओं की आवाज बुलंद करने वाली,
सौम्यता,शालीनता और दृढ़ता की प्रतीक मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय,अभद्र और घृणित टिप्पणी का समाजवादी महिला सभा कड़े शब्दों में विरोध प्रदर्शन किया.
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर मौलाना पर मुकदमा दर्ज कर शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी की माँग किया.
3
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
मेडबंदी के लिए किसान से रिश्वत लेने का आरोप वीडियो वायरल एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
सादाबाद। सहपऊ ब्लॉक के गांव थरोरा में एक आर आई का मेंड़ बंदी के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह किसान पैसे देता दिख रहा है। आर आई ने पैसे कम बताएं फिर किसान उन्हें और पैसे देता है और इतने पैसे में ही काम करने की कहता है। पहले भी आर आई पर नापतोल करने के लिए रुपए लेने के आरोप लग चुके हैं। भाकियू चौधरी चरण सिंह ने तहसील पर धरना प्रदर्शन भी किया था। वीडियो देखकर एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।
4
Report
Jaigawa, Uttar Pradesh:
थाना मु0बाद गोहना पुलिस ने मन्दिरों में चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त संदीप यादव (निवासी शमशाबाद) को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी किए गए जेवरात लेकर मोपेड से आ रहा है। तलाशी में आरोपी के पास से इदारतगंज काली माता मन्दिर और सैदपुर दुर्गा मन्दिर से चोरी किए गए सामान बरामद हुए, जिसमें छत्रप, पायल, लाकेट, चेन, मांग टीका और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। आरोपी से 1350 रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
11
Report
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी में मानक के अनुरूप नहीं हो रहा नाला निर्माण लोगों ने SDM से की शिकायत, जांच और कार्रवाई की मांग
13
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
छह बकरा और छह बकरियों को चोरी कर ले गए चोर थाने में दी शिकायत
सादाबाद। भूरी सिंह निवासी नीति निवास ने थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनकी छह बकरी और छह बकरा घर के अंदर बंधे थे 15-16 की रात्रि को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। कई दिन तक तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा थाने आकर शिकायत दी । पीठ ने पुलिस से बकरियों को ढूंढने की गुहार की है।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
डाक कावड़ लेने गई महिलाओं का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सादाबाद। कुरसंडा गांव के मजरा थलू घड़ी में डाक कावड़ लेने जा रही महिलाओं का स्वागत बनी सिंह पहलवान द्वारा किया गया। लगभग 20 महिला डाक कावड़ लेने के लिए गयी गांव के पथवारी मंदिर पर सभी ग्राम वासी मौजूद रहे। पहली बार महिलाएं डाक कावड़ लेने जा रही है । इस दौरान मौके पर सतेंद्र फौजदार, बिक्रम सिंह, चंद्रपाल सिंह,गोरी शंकर, पवनेश कुमार, देवेंद्र, शेर सिंह, डॉक्टर बच्चू सिंह, अजय पाल नम्बर दार आदि लोग मौजूद रहे।
13
Report
Ghormara, Jharkhand:
झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह जमुनिया जंगल के पास नावाकुरा गांव में कांवरियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कई कांवरियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर जांच शुरू कर दी है।
14
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
तेज आवाज में डीजे बजाना डीजे संचालको को महंगा पड़ गया है। दरअसल गत माह थाना सिकंदरपुर अंतर्गत कस्बा सिकंदरपुर में आयोजित महावीर जुलूस में डीजे संचालकों को पुलिस प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अत्यधिक तेज आवाज में एवं मानकों का उल्लंघन करते हुए डीजे का प्रयोग किया गया, जिसके कारण आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । नियमों के खिलाफ जाकर डीजे का प्रयोग करने एवं मानकों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना सिकंदरपुर में डीजे संचालकों एवं आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । डीजे संचालकों की मशीन एवं उपकरणों को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने बयान जारी कर बताया।
14
Report
Dhata, Uttar Pradesh:
एकडला जंगल में मिला महिला का हत्या युक्त शव
देर शाम घर से किशनपुर कस्बे त्योहार की खरीदारी करने निकली थी महिला
मंगलवार सुबह दमहा नाले के बगल में एकडला जंगल में मिला हत्या युक्त शव
सूचना पर एसपी.. एएसपी व सीओ समेत फॉरेंसिक की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच लिया घटना का जायजा
ग्रामीणों ने जताई महिला को बीच रास्ते से अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस द्वारा पूंछतांछ के लिए गांव से कई संदिग्धों को उठाया
14
Report
Chapda Mal, Shahpur, Madhya Pradesh:
जिले के चिचोली तहसील के बोड़ रैवत गांव में भाजी नदी पर पुल नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती सुनीता उइके को अस्पताल पहुंचाने के लिए रविवार सुबह बैलगाड़ी से उफनती नदी पार कराया। इसके चाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरापाटला में भर्ती कराया। जहां महिला ने बेटे के जन्म दिया। महिला को बैलगाड़ी से उफनती नदी पार कराने का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। भाजी नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। आंदोलन के समय 2023 में कलेक्टर ने पुल बनाने का आश्वासन दिया था
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा थाना अजनर पुलिस का पेशेवर जुआरियों पर बड़ा एक्शन
जुआं खेलते छह जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जुआरियो के कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद
14
Report
छतरपुर के अचलपुर गांव में छिपी है 12वीं शताब्दी की ऐतिहासिक विरासत—विष्णु मंदिर और हजार मुखी शिवलिंग
Mahoba, Uttar Pradesh:
लेखक: नितेन्द्र झॉं
छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के अचलपुर (अचट) गांव में स्थित विष्णु मंदिर 12वीं शताब्दी की ऐतिहासिक धरोहर है। यहां भगवान विष्णु की चतुर्भुज मूर्ति और एक दुर्लभ हजार मुखी शिवलिंग स्थापित है। यह मंदिर स्थापत्य और धार्मिक दृष्टि से अद्भुत है। ग्रामीण इसे अपनी सांस्कृतिक आस्था से जोड़ते हैं और नियमित पूजा करते हैं। फिलहाल मंदिर उपेक्षित है, लेकिन यदि इसका संरक्षण और प्रचार किया जाए तो यह स्थान बुंदेलखंड के धार्मिक और पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान बना सकता है। Fb/NitendraJha
16
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा थाना अजनर पुलिस का पेशेवर जुआरियों पर बड़ा एक्शन
जुआं खेलते छह जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
जुआरियो के कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद
14
Report