Back

छतरपुर के अचलपुर गांव में छिपी है 12वीं शताब्दी की ऐतिहासिक विरासत—विष्णु मंदिर और हजार मुखी शिवलिंग
Mahoba, Uttar Pradesh:
लेखक: नितेन्द्र झॉं
छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के अचलपुर (अचट) गांव में स्थित विष्णु मंदिर 12वीं शताब्दी की ऐतिहासिक धरोहर है। यहां भगवान विष्णु की चतुर्भुज मूर्ति और एक दुर्लभ हजार मुखी शिवलिंग स्थापित है। यह मंदिर स्थापत्य और धार्मिक दृष्टि से अद्भुत है। ग्रामीण इसे अपनी सांस्कृतिक आस्था से जोड़ते हैं और नियमित पूजा करते हैं। फिलहाल मंदिर उपेक्षित है, लेकिन यदि इसका संरक्षण और प्रचार किया जाए तो यह स्थान बुंदेलखंड के धार्मिक और पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान बना सकता है। Fb/NitendraJha
14
Report
महोबा थाना अजनर पुलिस का पेशेवर जुआरियों पर बड़ा एक्शन
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा थाना अजनर पुलिस का पेशेवर जुआरियों पर बड़ा एक्शन
जुआं खेलते छह जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
जुआरियो के कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद
14
Report