Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
STSumit Tharan
Dec 08, 2025 08:50:22
Jhajjar, Haryana:झज्जर जिले में डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल के बीच सोमवार को जिला उपायुक्त स्वप्निल पाटिल ने नागरिक अस्पताल का आकस्मिक दौरा कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष और ओपीडी का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त पाटिल ने बताया कि जिले में कुल 201 डॉक्टरों में से 140 डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जबकि 71 डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सा सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी और अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए बाहर के मेडिकल कॉलेजों से भी डॉक्टरों की सहायता ली जा रही है। डीसी पाटिल ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की कि वे चिंतित न हों, क्योंकि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में सेवा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा मरीजों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। दौरे के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हड़ताल के बावजूद मरीजों को राहत मिले, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 08, 2025 08:49:35
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 08, 2025 08:49:22
Chandigarh, Chandigarh:सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर डीजीपी पैनल पर यूपीएससी ने हरियाणा सरकार का प्रस्ताव वापिस भेजा प्रदेश सरकार ने यूपीएससी को 5 IPS का पैनल भेजा था इस प्रस्ताव में प्रदेश सरकार ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करने का अनुरोध किया गया था इस प्रस्ताव में 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर भी शामिल थे। कपूर 14 अक्टूबर तक राज्य पुलिस प्रमुख थे, लेकिन आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते विवाद के चलते उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया था सूची में 1992 बैच के ओपी सिंह का नाम भी था, जिन्हें कपूर के अवकाश पर जाने के दौरान डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसके अलावा अन्य अधिकारियों में एस.के. जैन (1991 बैच), अजय सिंगल (1992 बैच), 1993 बैंच के आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला का नाम शामिल हैं सूत्रों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हरियाणा सरकार का भेजा गया प्रस्ताव वापिस भेज दिया है हरियाणा सरकार के प्रस्ताव पर आयोग ने कई महत्वपूर्ण आपत्तियाँ दर्ज की हैं-- सूत्र यूपीएससी ने अपने पत्र में हरियाणा सरकार को लिखा सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह केस के मुताबिक राज्य सरकार को वैकेंसी की पूर्व-अनुमानित स्थिति में प्रस्ताव भेजना चाहिए लेकिन शत्रुजीत कपूर केवल अवकाश पर हैं और कभी भी वापस ज्वाइन कर सकते हैं, इसलिए आयोग के अनुसार राज्य में फ़िलहाल डीजीपी का पद खाली ही नही है शत्रुजीत कपूर को 16 अगस्त 2023 को कम से कम दो साल के कार्यकाल के लिए डीजीपी नियुक्त किया गया था यह अवधि पूरी हो चुकी है, इसलिए अगर राज्य सरकार चाहे तो انہیں ट्रांसफर कर सकती है लेकिन तभी जब वह औपचारिक तौर पर यह निर्णय ले कपूर को आगे डीजीपी के रूप में नहीं रखना है
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 08, 2025 08:49:09
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में आज नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र मुखर्जी चौक में यातायात और राहगीरों के लिए बाधा बन रहे अतिक्रमण का ध्वस्त कर दिया। निगम की टीम ने सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया।कार्यवाही के दौरान निगम के दस्ते ने मुख्य रूप से व्यापारियों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को निशाना बनाया। कई दुकानदारों ने अपना सामान और डिस्प्ले काउंटर सड़क के एक बड़े हिस्से पर लगा रखा था। निगम के कर्मचारियों ने सड़क और फुटपाथ पर रखे गए अतिरिक्त सामान, होर्डिंग्स, और अस्थायी ढांचों को तुरंत हटा दिए। इस दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी दर्ज करवाया लेकिन निगम टीम ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 08, 2025 08:48:57
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर जी मीडिया का स्टिंग ऑपरेशन 'बीमारी ऑन डिमांड' بڑا खुलासा करता है. जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में यह पाया गया कि मेडिकल स्टोर संचालक और चिकित्सकों की मिलीभगत से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. इसमें डिप्टी सीएम को बीमार दिखाते हुए उनको उपचार की स्वास्थ्य जांच और रेस्ट की जरूरत बताई गई. जी मीडिया ने लाइव कैमरे पर डिप्टी सीएम से उनके चिकित्सा प्रमाण पत्र के बारे में पूछा तो वे हैरान रह गए. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने कोटा में इस तरह का कोई उपचार नहीं करवाया है. उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 08:48:50
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 08, 2025 08:48:46
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा मेंहदीपुर बालाजी में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा पिनान से पहली उड़ान भरी हेलीकॉप्टर ने वही दिल्ली और जयपुर से बालाजी तक चलेगा हेलीकॉप्टर जिले के चारों भाजपा विधायक भी पहुंचे बालाजी जहां हेलीकॉप्टर में बैठकर मंदिर पर की पुष्प वर्षा कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी रहे मौजूद विश्वभर में आस्था के केंद्र सिद्धपीठ मेंहदीपुर बालाजी धाम में आज से बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई। इसके आगाज में मेहंदीपुर बालाजी में मीन भगवान मंदिर के पास बने हेलीपैड पर श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकॉप्टर पहुंचा। जिसे देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर में सवार श्रद्धालुओं का हेलीपैड पर उतरने पर जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर व तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जिले के चारों भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा ,राजेंद्र मीणा,विक्रम बंशीवाल, रामबिलास मीणा और जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यात्रियों ने उत्साह और आस्था की उमंग में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए। वहीं धार्मिक, पर्यटन व जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए की गई हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत से लोगों में अपार हर्ष हैं। मेहंदीपुर बालाजी सहित दौसा जिले के पंच गौरव में शामिल आभानेरी की चांद बावड़ी, झाझीरामपुरा व पपलाज माता मंदिर को भी हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा बताना दें कि बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा में श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट बुक कराकर दिल्ली, जयपुर व पिनान से हेलीकॉप्टर में बैठ सकेंगे। इस दौरान जिले के विधायकों ओर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने हेलीकॉप्टर सेवा को सराहनीय पहल बताया। इसके बाद जिले के चारों ही भाजपा विधायकों ने हेलीकॉप्टर में बैठकर बालाजी महाराज मंदिर के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की। बाइट राजेंद्र मीणा महवा विधायक बाइट भागचंद टाकड़ा बांदीकुई विधायक बाइट विक्रम बंशीवाल सिकराय विधायक बाइट रामबिलास मीणा लालसोट विधायक बाइट देवेंद्र कुमार कलेक्टर दौसा
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 08, 2025 08:48:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर फीड- 2सी नोट- विजुअल 0612ZRJ_JPR_AIRPORT_R TVU 151 में से भी उपयोग लेवें। हैडर- - इंडिगो की 15 परसेंट फ्लाइट रद्द - जयपुर एयरपोर्ट पर छठे दिन सेवाओं में सुधार - रविवार को 44 फीसदी फ्लाइट थी रद्द - सोमवार को 7 फ्लाइट्स का संचालन रद्द - उदयपुर एयरपोर्ट पर भी संचालन सुधरा - उदयपुर एयरपोर्ट से मात्र एक फ्लाइट रद्द - जोधपुर एयरपोर्ट से आज 3 फ्लाइट रद्द एंकर इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स का संचालन पिछले 6 दिन से बदहाल है। सोमवार को इंडिगो की हवाई सेवाओं में आंशिक रूप से सुधार हुआ है। हालांकि आज सोमवार को सभी फ्लाइट्स तो सुचारू नहीं हो सकी हैं। लेकिन अब रद्द फ्लाइट्स की संख्या में काफी कमी आई है। वहीं उदयपुर एयरPORT से फ्लाइट संचालन काफी बेहतर हुआ है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 इंडिगो एयरलाइन में क्रू संकट के बीच पिछले 6 दिन से लगातार फ्लाइट रद्द चल रही हैं। सोमवार को फ्लाइट संचालन की स्थिति में आंशिक रूप से सुधार हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को रद्द की संख्या में कमी आई है और 7 फ्लाइट रद्द हुई हैं। हालांकि अभी भी फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों के लिए परेशानी बनी हुई है। आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की तरफ से क्रू की कमी का हवाला देते हुए फ्लाइट्स रद्द की जा रही हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 23 फ्लाइट्स का डिपार्चर रद्द हुआ था। वहीं रविवार को भी 20 फ्लाइट रद्द रही थी। सोमवार को इंडिगो ने जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 7 फ्लाइट रद्द कर दी हैं। दोपहर 12 बजे से पूर्व की 3 फ्लाइट और शाम की 4 फ्लाइट रद्द की गई हैं। इनमें 2-2 फ्लाइट कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई के लिए रद्द हुई हैं। जबकि हैदराबाद की एक फ्लाइट रद्द हुई है। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना इंडिगो की 46 फ्लाइट संचालित होती हैं। इस तरह 15 फीसदी फ्लाइट्स का संचालन निरस्त रहा है। Gfx In जयपुर एयरपोर्ट से आज 7 फ्लाइट्स रद्द - इंडिगो की सुबह 7:35 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-207 हुई रद्द - इंडिगो की सुबह 9:55 बजे चेन्नई की फ्लाइट 6E-5362 हुई रद्द - इंडिगो की सुबह 11:35 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-130 रद्द - इंडिगो की शाम 5:30 बजे चेन्नई की फ्लाइट 6E-694 रद्द - इंडिगो की रात 10:10 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6427 रद्द - इंडिगो की रात 11:35 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-816 रद्द - इंडिगो की रात 11:50 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-5136 रद्द Gfx Out वीओ- 2 जयपुर एयरपोर्ट के अलावा उदयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट संचालन में सुधार देखने को मिला है। उदयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो की मात्र एक फ्लाइट रद्द हो रही है। इसके अलावा अन्य 12 फ्लाइट्स नियमित संचालित हो रही हैं। वहीं जोधपुर एयरपोर्ट पर भी सोमवार को 3 फ्लाइट रद्द की गई हैं। Gfx In उदयपुर-जोधपुर में भी सुधरे हाल - उदयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की सोमवार को एक फ्लाइट रद्द - उदयपुर से इंडिगो की रोज चलती हैं 13 फ्लाइट, इनमें आज 1 फ्लाइट रद्द - उदयपुर से शाम 7:45 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-6736 हुई रद्द ---------- - जोधपुर एयरपोर्ट से सोमवार को इंडिगो की 3 फ्लाइट रद्द - जोधपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की रोज 11 फ्लाइट संचालित, आज 3 फ्लाइट रद्द - सुबह 8:25 बजे जोधपुर से हैदराबाद की फ्लाइट 6E-6473 रद्द - सुबह 8:55 बजे जोधपुर से दिल्ली की फ्लाइट 6E-5130 रद्द - सुबह 9:20 बजे जोधपुर से मुम्बई की फ्लाइट 6E-5384 रद्द Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top