Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 14, 2026 10:42:11
Deoria, Uttar Pradesh:अवैध मजार ध्वस्तीकरण मामले में कूट रचित कर सरकारी भूमि पर नाम चढ़ाने के मामले में कई लोगो पर FIR दर्ज पूर्व खादिम के परिजन ने बताया कि फर्जी तरीके से बनाया गया है मजार एंकर--देवरिया जिले में अब्दुल शाह गनी बाबा मजार के ध्वस्तीकरण मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहा सदर तहसील के लेखपाल विनय कुमार सिंह ने 1993 के दस्तावेजों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन कानूनगो और लेखपाल समेत मजार कमेटी के कई सदस्यों पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। FIR के मुताबिक, तत्कालीन कानूनगो राधेश्याम उपाध्याय और तत्कालीन लेखपाल रामानुज सिंह पर बंजर व सरकारी भूमि को फर्जी तरीके से मजार के नाम दर्ज कराने का आरोप है मामले में मजार कमेटी के तत्कालीन सदर शहाबुद्दीन सजक, नायब सदर इरशाद अहमद,नाजिम मुबारक अली और नायब नजीर अख्तर वारसी के नाम भी शामिल हैं चौंकाने वाली बात यह है कि नाजिम मुबारक अली और नायब नजीर अख्तर वारसी का कई साल पहले निधन हो चुका है वही इस मजार से 03 दशकों से जिसका परिवार जुड़ा था उन्होंने एक अहम खुलासा किया है इस परिवार के रहने वाले अली अहमद का कहना है कि पहले मजार मात्र दो गज की कब्र थी,जहां इबादत होती थी, लेकिन बाद में सरकारी अधिकारियों के मिलीभगत कर आसपास की सरकारी जमीन मजार के नाम दर्ज करा ली गई उनके अनुसार,मजार के आसपास पुल, रेलवे, PWD और सरकारी बंजर भूमि थी हमारे परिजन यहां लगभग 03 दशकों से पूजा पाठ किया करते थे लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हम लोगों को मारपीट कर हटा दिया और उसपर कब्जा जमा लिया पहले इस मजार का नाम सैयद बाबा था लेकिन इन दबंगों ने हजरत सैयद गनी बाबा का नाम रख दिया वही CO सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि मजार की भूमि कोर्ट से बंजर भूमि घोषित की गई है उसमें ध्वस्तीकरण कराया गया है लेखपाल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आगे की कार्यवाही चल रही है बाइट: संजय कुमार रेड्डी, CO सिटी बाइट:--अली अहमद, जिसका दावा है कि 03 दशकों पूर्व से हमारे पूर्वज इस मजार पर खादिम है थे
89
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:41:41
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में युवक मो कयूम की संदिग्ध मौत,परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का लगाया आरोप,घटना भैरबस्थान थाना के पट्टीटोल गांव की है।मृतक की पहचान हैठीवाली गांव निवासी मोहम्मद कयूम के तौर पर हुई है।बाइक पर कयूम सहित तीन युवक सवार थे और दुकान पर गुटखा अन्य सामान के लिए गए थे।बताया जा रहा है इसी दौरान दुकान वाले से विवाद हुआ और कई लोग पहुंचकर कयूम पर हमला कर दिया।पिटाई से युवक कयूम बेहोश हो गया।सूचना पर पुलिस व परिजन पहुंचे।उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।परिजनों की माने तो पुलिस सड़क दुर्घटना में मौत बता रही है जबकि युवक की हत्या हुई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:40:11
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:39:40
Shamli, Uttar Pradesh:शामली: जनपद के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भाटटु में चल रही भट्ठियों पर प्रदूषण विभाग ने छापेमारी की।और विभाग ने कुछ भट्टियों को सील भी किया। जबकि प्रदूषण करने वाले भट्टी संचालक ने मात्र कुछ घंटे में ही सील तोड़ कर अपना काम शुरू कर दिया।गांव में चर्चा है कि भट्टी संचालक को और प्रदूषण विभाग के लोगों की सेटिंग गांव के ही एक नेता ने कराकर मामले को रफ्ता दफा कर दिया है।जबकि इन भट्टियों में हरियाणा की वेस्टीज जलाकर प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है।जबकि विभागीय अधिकारी इस बारे में मामले।को।छिपाते नजर आए। आपको बता दे कि मामला प्रदूषण विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां पर लगातार चल रही करीब 5 से 6 महीने पहले संचालित दर्जनों भट्ठियों में कूड़ा कबाड़ और हरियाणा से वेस्टीज लाकर जलाई जा रही है जिससे प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है।तो वहीं उन्हीं के साथ खोई की कोई का भी संचालन करते हुए स्थानीय शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे है स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रदूषण विभाग मुजफ्फरनगर के टीम शामली पहुंची,जहां उन्होंने पांच भट्ठियों को सीज करने की चर्चा है। लेकिन दबंग नेता का संरक्षण होने के चलते उक्त भट्टी संचालकों ने खुद ही सील तोड़कर काम को सुचारू रूप से कर लिया।वही इस बारे में स्थानिय लोगो ने नाम न छापने पर बताया कि पहले भी दस लाख रुपये लेकर खेल पर पर्दा डाला गया था और फिर सेटिंग हो गई है जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने आंखे बंद कर ली। जबकि किसान केवल कुछ समय अपनी खेतो में पत्तियां जलाते है तो प्रदूषण विभाग उसमें कानूनी कार्यवाही करता है। जबकि इस पर आज तक कोई कार्यवही नही की।जब कि प्रदूषण के चलते स्थानीय लोगो के सांसों से सम्बंधित बीमारिया उत्पन हो रही है।वही इस बारे में जब प्रदूषण विभाग के अधिकारी से बात करने की कोसिस की।तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कही। जबकि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भट्टियों में हरियाणा राज्य की गंदगी की वेस्टेज जलाई जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:37:22
Madhubani, Bihar:BLAST,MADHUBANI,BINDU BH7SHAN THAKUT मधुबनी के पंडौल स्थित पावरग्रिड में शॉट सर्किट से हुआ धमाका,विस्फोट की आवाज से ग्रीड में भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी।मेंटनेंस का काम कर रहे अभियंता सहित चार कर्मी जख्मी हो गए। सहायक कार्यपालक अभियंता अश्विनी कुमार सहित दो की हालत गंभीर दोनों को किया गया रेफर।घटना सकरी थाना के पंडौल पावर ग्रिड की है। अभियंता और कर्मी पावर ग्रीड में सप्लाई मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे,तभी शॉट सर्किट से तेज धमाका हुआ और आग लग गयी,जिसमें चारों घायल हो गए। तेज आवाज पर पहुंचे लोगों और कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने सभी घायल को स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। ग्रीड में शॉट
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:34:17
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में जिला कांग्रेस पार्टी ने सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से चल रही मनरेगा योजना को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जिससे ग्रामीण मजदूरों का हक मारने की कोशिश हो रही है,कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है, और सरकार इसे समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की कि मनरेगा को पहले की तरह प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और मजदूरों को उनका अधिकार मिले,विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मजदूर विरोधी नीतियां वापस नहीं लीं तो आंदोलन को ओर तेज किया जायेगा।इस बाईट: रामनिवास यादव,जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:31:29
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के थाना सीबीगंज पुलिस ने बुधवार सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नसीम, निवासी ग्राम खतौला, थाना सीबीगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने नसीम को आज सुबह करीब 8 बजे थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव से गिरफ्तार किया। नसीम के खिलाफ दो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक मामला गौकशी से जुड़ा हुआ है।लंबे समय से फरार चल रहे नसीम पर 19 अक्टूबर 2025 को पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:23:06
Shamli, Uttar Pradesh:शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक बारहवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ एक दबंग शोहदे द्वारा की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करना छात्रा के परिवार को भारी पड़ा है।जहा अस्पताल में भर्ती युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है मोहल्ले का ही एक युवक उनकी पुत्री को पिछले काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा है।जिसका विरोध छात्रा के पिता के द्वारा किया गया था।लेकिन यह विरोध शोहदे को इतना नागवार गुजरा कि उसने छात्रा के पिता ,माता और भाइयों को अपने अन्य करीब एक दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के माता पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती माजरा रोड का है।पीड़ितों का आरोप है कि मोहल्ले की रहने वाला एक युवक अक्सर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा है।जिसके संबंध में पूर्व में भी विवाद हो चुका है। छात्रा के पिता का आरोप है कि उसने शोहदे द्वारा की जा रही इस छेड़छाड़ का विरोध किया था।जिसके चलते उक्त युवक अपने कई साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर आया उसकी दुकान पर आया।जहा हमलावरों ने छात्रा के पिता और भाई के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।जिसके बाद उक्त लोग युवती के घर पहुंचे जहां उसकी मां पशुओं को चारा खिला रही थी तो उन्होंने महिला के सिर में डंडे से जोर से प्रहार कर उसे घायल कर दिया।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 10:20:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top