Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Jan 28, 2026 06:36:28
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की वर्दी की आड़ लेकर वर्षों तक रौब जमाने और लोगों को गुमराह करने वाला एक युवक कानून के शिकंजे में आ गया। खुद को राजस्थान पुलिस का जवान बताने वाला यह शातिर युवक न केवल आमजन और दुकानदारों को प्रभावित करता रहा, बल्कि इसी झूठी पहचान के सहारे उसने सेकंड ग्रेड शिक्षिका से शादी तक कर ली। अरनोद थाना पुलिस की सतर्कता से इस हैरान कर देने वाले फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। खुद को राजस्थान पुलिस में कार्यरत बताकर लंबे समय से लोगों पर रौब जमाने वाला युवक अरनोद थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नकली पुलिस वर्दी पहनकर, फर्जी फोटो दिखाकर और झूठी कहानियां गढ़कर खुद को पुलिसकर्मी साबित करता रहा। इसी झूठी पहचान के भरोसे उसने एक सेकंड ग्रेड शिक्षिका से विवाह भी कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अरनोद थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम अरनोद बस स्टैंड स्थित एक हेयर सैलून पहुंची। वहां दुकानदार ने युवक को जय हिंद कहकर संबोधित किया और उसे पुलिसकर्मी बताया। पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को राजस्थान पुलिस का जवान बताते हुए मोबाइल में पुलिस वर्दी पहने हुए फोटो दिखाए। हालांकि जब पुलिस लाइन प्रतापगढ़ से उसका सत्यापन कराया गया तो सच्चाई सामने आ गई। बताए गए नाम का कोई भी व्यक्ति पुलिस विभाग में कार्यरत नहीं था। सख्त पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने शादी करने के उद्देश्य से फर्जी पुलिस वर्दी बनवाई, फोटोशूट कराया और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर उसने वर्ष 2023 में सेकंड ग्रेड शिक्षिका से शादी की। शिक्षिका की वर्ष 2021 में चूपना विद्यालय में नियुक्ति हुई थी। दोनों की मुलाकात शिक्षिका की चचेरी बहन की शादी में हुई थी। शादी के करीब दो माह बाद शिक्षिका को आरोपी की सच्चाई का पता चला। आरोपी अपनी पत्नी को जोधपुर में पुलिस ट्रेनिंग पर जाना बताता था। एक-दो बार वह जोधपुर गया भी, लेकिन वहां मजदूरी कर वापस लौट आया। लौटने पर वह खुद को सस्पेंड बताया करता था। नकली वर्दी और फोटो के जरिए वह लगातार पुलिसकर्मी होने का झूठा रौब दिखाता रहा। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में जाकर पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाता था, ताकि उसकी फर्जी पहचान पर किसी को शक न हो। इन तस्वीरों का इस्तेमाल वह लोगों को प्रभावित करने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए करता था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से पुलिस वर्दी में फोटो और पुलिसकर्मियों के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें बरामद की हैं। साथ ही उसकी निशानदेही पर फर्जी पुलिस वर्दी भी जब्त की गई है。 पुलिस ने आरोपी की पहचान उमेश डामोर पिता लक्ष्मण लाल डामोर, उम्र 23 वर्ष, निवासी सोबनिया थाना पीपलखूंट के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी का प्रतिरूपण एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है。
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 28, 2026 06:36:09
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा इस हादसे में टेंपो पलटने से आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा भूरा कुआं से सज्जनगढ़ जाते समय बीच राह में एक मंदिर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार टेंपो में करीब 15 छात्र-छात्राएं सवार थे, जो सज्जनगढ़ स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही इक्को गाड़ी को देखकर टेंपो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे टेंपो सड़क पर पलट गया। टेंपो पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत स्थनीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हादसे में सोनल पिता प्रभुलाल, मोनिका पिता रमेश और अजय पिता मुकेश को गंभीर चोटें आई हैं। इनको एमजी हॉस्पिटल रेफर किया गया, वहीं अन्य बच्चों को हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जिनका उपचार जारी है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 28, 2026 06:34:02
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नौशाद अहमद को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पीयर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि 24 जनवरी को करीब 11 बजे पूर्वाह्न उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. आवश्यक कार्य में व्यस्त रहने के कारण फोन रिसीव नहीं हो सका. बाद में कॉल बैक करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रौशन कुमार राय बताया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन्दरा में पदस्थापित एएनएम रिंकू कुमारी को वहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर तैनात करने का दबाव बनाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार, मांग पूरी नहीं करने पर कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया गया, लेकिन लगभग 12 बजे अपराह्न में एक अन्य मोबाइल नंबर से पुनः फोन कर वही बातें दोहराई गईं. इस घटना के बाद से वे स्वयं को असहज और भयभीत महसूस कर रहे हैं. मामले को गंभीर बताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने थाना से प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीयर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बाइट - डॉ नौशाद अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, PHC बन्दरा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 28, 2026 06:33:36
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर खंडेला विधानसभा खण्डेला, सीकर आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी शादी समारोह में नाना के घर आई थी बच्ची नाना के साथ दूसरे गांव बारात में गई थी पीड़िता बारात में टेंट के पीछे की बताई जा रही घटना नाना की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ केस एएसपी को सौंपी मामले की जांच एंकर सीकर जिले में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी समारोह में आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की। घटना के बाद मासूम बच्ची सहम गई। अब मासूम के नाना ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। 8 साल की मासूम पीड़िता के नाना ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनके परिवार में शादी समारोह था। बारात दूसरे गांव में गई थी। बारात में 8 साल की मासूम दोहिती भी उनके साथ गई थी, जहां बच्ची के साथ दरिंदगी हुई। but शादी की रात से ही मासूम दोहिती डरी और सहमी हुई थी। एक-दो दिन तो वह घरवालों को कुछ भी नहीं बता पाई। मासूम बच्ची को जब घरवालों ने अपने पास बैठाकर पूछा तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि एक युवक ने उसके साथ टेंट के पीछे गलत काम किया। आरोपी अनजान था, ऐसे में मासूम बच्ची के बताए हुलिए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर परिजनों को आरोपी का पता चला। आरोपी शादी समारोह में मजदूरी का काम करने के लिए आया हुआ था。 आरोपी ने 23 जनवरी की रात मासूम से दरिंदगी की। इसके बाद परिजनों ने 26 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Jan 28, 2026 06:33:19
Srinagar, :J&K सरकार ने कश्मीर से विस्थапित लोगों के लिए विशेष रोज़गार पैकेज के तहत 2009 में नियुक्त PM पैकेज कर्मचारियों के रेगुलराइज़ेशन के बारे में सभी संदेह दूर कर दिए हैं। J&K सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी एक सर्कुलर में, यह स्पष्ट किया गया है कि जम्मू और कश्मीर प्रवासियों (विशेष अभियान) भर्ती नियम 2009 के तहत नियुक्त प्रवासी कर्मचारी, जिन्हें प्रोबेशन अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद कन्फर्म किया गया है, उन्हें अर्ध-स्थायी घोषित/माना जाने की आवश्यकता नहीं है। सर्कुलर के अनुसार, कन्फर्मेशन के बाद कर्मचारी स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त कर लेते हैं। हालांकि, प्रोबेशन अवधि पूरी होने/कन्फर्मेशन से संबंधित प्रविष्टियों को संबंधित कर्मचारियों की सर्विस बुक में ठीक से दर्ज किया जाना आवश्यक है, सर्कुलर में आगे कहा गया है। सर्कुलर में यह स्पष्ट किया गया है कि PM पैकेज के तहत सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति जम्मू और कश्मीर प्रवासियों (विशेष अभियान) भर्ती नियम 2009 के तहत की जाती है, जिसे SRO 412 दिनांक 30/12/2009 के माध्यम से अधिसूचित किया गया था। प्रवासी भर्ती नियम 2009 में यह प्रावधान है कि नियुक्त व्यक्ति दो साल की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेगा जिसे आगे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। नियुक्त व्यक्ति प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बाद अपने प्रदर्शन, योग्यता और घाटी में निर्बाध/लगातार रहने के आधार पर कन्फर्मेशन के लिए पात्र है। सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक बार जब कोई कर्मचारी कन्फर्म हो जाता है, तो उस पद पर उसका अधिकार स्थापित हो जाता है और नियोक्ता और कर्मचारी का संबंध स्थायी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होने वाले नियमों द्वारा शासित होता है। ऐसे मामलों में, कर्मचारियों को अर्ध-स्थायी घोषित करने का प्रश्न ही नहीं उठता।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 28, 2026 06:33:09
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर के सागवाडा शहर के वार्ड नंबर 22 के सैफिया स्कूल मोहल्ला क्षेत्र के निवासी पिछले एक साल से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। आरयूआईडीपी की अनदेखी के चलते यहाँ सीवरेज लाइन का कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़के और नालिया खुदी पड़ी हैं, घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। मोहल्ले में बच्चों का भारी आवागमन रहता है, टूटी सड़क पर फैले कीचड़ के कारण स्कूल परिसर तक पहुँचना मुश्किल है। रमजान शुरू होने वाला है, लिहाजा नमाज के लिए मस्जिद जाना अनिवार्य है, लेकिन मौजूदा स्थिति में रास्ते साफ-सफाई के साथ मस्जिद तक पहुँचना भी चुनौती है। कई बार शिकायतों के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने पर मोहल्लेवासियों ने चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 28, 2026 06:32:37
Bareilly, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बरेली बरेली में निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को आवास कैंपस से बाहर जाने से रोका गया, बरेली प्रशासन ने एडीएम कैंपस को छावनी बनाया, अलंकार अग्निहोत्री को आवास कैंपस से बाहर जाने की इजाजत नहीं, भारी पुलिस बल तैनात, अलंकार ने गेट के अंदर से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार के इशारे पर नज़रबंद कर रखा गया है, उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे तरह तरह से परेशान किया जा रहा है, अलंकार बोले, वह सजातीय और सवर्ण संगठनों के संपर्क में हैं, जल्द ही अगली रणनीति बनाएंगे। आज उनकी तैयारी संगठनों के साथ धरना देने की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन कैंपस से बाहर नहीं जाने दे रही। पत्नी के इस्तीफा वापस लेने की बात का किया खंडन बाइट अलंकार अग्निहोत्री, निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट वॉक घर के बाहर से
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top