Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 10, 2025 08:34:18
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, शैक्षणिक सत्र में हो रही देरी तथा मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर NSUI, किसान संघ सहित समस्त छात्र संगठनों ने आज विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलगुरु महोदय को 32 सूत्री मांग पत्र सौंपा। छात्रों की प्रमुख मांगों में सभी संकायों में नियमित कक्षाएं शुरू करवाना, नए परिसर में बंद पड़ी लाइट–पंखे ठीक करवाना, जल टंकीयों एवं वाटर कूलरों की मरम्मत, छात्रावासों का निरीक्षण, खेल मैदानों की सफाई तथा सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति शामिल हैं। छात्रों ने नया परिसर स्थित परामर्श केंद्र के आसपास चारदीवारी निर्माण, NSS और स्काउट गतिविधियों को पुनः शुरू करने तथा समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने विश्वविद्यालय में ई-मित्र व कैंटीन पुनः खोलने, अवैध गैस पाइपलाइन कार्य पर रोक लगाने, विभागीय लाइब्रेरी को चालू करने, नए परिसर में सुरक्षा बढ़ाने, लड़की छात्रावास में वार्डन नियुक्त करने और रोड लाइट सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की भी मांग रखी। छात्रों ने MPET (PhD) प्रवेश में पिछले चार वर्षों से देरी पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगे पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Dec 10, 2025 08:33:17
Supal, Bihar:तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का शुभारम्भ. सुपौल के हरदी दुर्गास्थान में तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया गया. कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन देर संध्या पिपरा विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज विधायक सोनम सरदार, एमएलसी अजय कुमार सिंह, डीएम सावन कुमार, एसपी आरएस शरथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अतिथियों ने वीर लोरिक महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की. मालूम हो कि इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगायन, और पारंपरिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 10, 2025 08:32:41
Nawada, Bihar:नवादा पुलिस की हैवानियत , बीच सड़क पर मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल नवादा पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। सद्भावना चौक इलाके में एक होमगार्ड का जवान एक मानसिक रुप से अस्वस्थ शख्स को सरेराह अपने बेल्ट से बेरमही से पीटता नजर आया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है。 स्थानीय लोग मानसिक विक्षिप्त बता कर पुलिसकर्मी से गुहार लगाते रहे लेकिन ये होमगार्ड जवान ने लोगों की तनिक न सुनी शख़्स पर बेल्ट बरसाते रहें । पुलिसकर्मी का यह पूरा करतूत वहां लगी लोगों की भीड़ में शामिल कई लोगों ने मोबाइल पर कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है。 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित ने कुछ भी गलत नहीं किया था, बल्कि पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई की थी ।  फिलहाल मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Dec 10, 2025 08:32:32
Barwadih, Jharkhand:भारत सरकार ने बाघ सहित वन्यजीवों की गिनती के लिए जनगणना कार्यक्रम शुरू किया है। बाघों की गिनती को लेकर झारखंड के मुख्य वन्य जीव संरक्षक सह पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक एस. आर. नाटेश ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी के स्टैंडर्ड प्रोटोकाल के तहत इस बार रिजर्व एरिया के अलावे झारखंड के अन्य वन जीव क्षेत्र और प्रादेशिक क्षेत्र में भी बाघों के साथ हाथी, बायसन, तेंदुआ, नीलगाय, हिरण, चीतल, सांभर समेत अन्य वन जीव के साथ साथ वल्चर, पक्षी और पेड़ - पौधों का भी आकलन किया जाएगा। पीटीआर निदेशक ने बताया कि यह गणना 15 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका पहला चरण 22 दिसंबर तक चलेगा और अंतिम चौथा चरण 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें बाघ संभावित क्षेत्रों में ट्रैपिंग कैमरा लगाया जाएगा। कैमरा ट्रैपिंग कार्य के तहत पूरे पीटीआर के 1024 स्थानों पर कैमरा लगाया जा रहा है। वहीं इस पूरे गणना में 300 से अधिक वन ट्रैकर, 1600 से अधिक फॉरेस्ट गार्ड के अलावे अन्य अधिकारी और बॉटनी विभाग के एक्सपर्ट को वॉलेंटियर के रूप न लगाया जाएगा。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 10, 2025 08:32:13
Bhagalpur, Bihar:एंकर- बिहार में शराबबंदी कानून के बाद गाहे बगाहे इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई दफे जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया। सत्ताधारी पार्टी भी इसपर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ने सवाल उठाया है उन्होंने शराब की होम डिलीवरी होने नेता इंजीनियर व्हाइट कॉलर लोगों पर शराब पीने का आरोप लगाया उन्होंने गरीब मजदूरों को शराबबंदी कानून के दायरे से रखने की भी बात कही इसपर भागलपुर के मजदूरों ने प्रतिक्रिया दी है। जितनराम मांझी के बयान पर मजदूरों ने साफ शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून खत्म होना चाहिए। क्योंकि होम डिलीवरी है पैसा दीजिए अभी शराब लाकर देते हैं अमीर शराब पीते है तो पुलिस उसको कुछ नहीं करती है गरीब को पकड़ के जेल में डाल दिया जाता है यह कहाँ का शराबबंदी है। शराबबंदी कानून जबसे आया युवा पीढ़ी ब्राउन शुगर, टिकिया, टैबलेट सूलेशन पीने लगी है ऐसे में शराबबंदी कानून में संशोधन जरूर होना चाहिए। देखिये क्या कह रहे हैं मजदूर वर्ग के लोग...
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 10, 2025 08:30:13
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 08:25:37
36
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 10, 2025 08:21:32
42
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 10, 2025 08:21:11
Patna, Bihar:लोकेशन पटना राहुल गांधी के द्वारा SIR को लेकर फिर से सवाल उठाए जा रहा है इस पर गिरिराज सिंह ने कहा मीठा मीठा घुट घुट तीता तीता थू थू. राहुल गांधी थेथरोलोजी के मास्टर है. ना उनको संविधान पर भरोसा है ना संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है. अगर इतना ही इनको अपने आप पर केवल अहंकार के सिवा कुछ नहीं है. वह फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं सत्ता गरीब के बेटे के हाथ में है इसी फ्रस्ट्रेशन में कभी चीफ जस्टिस या जस्टिस के ऊपर कभी वोट चोरी के ऊपर लेकिन एक भी प्रमाण जीतने के बाद उस राज्य को कर्नाटक हो हिमाचल प्रदेश हो तेलंगाना हो अगर यह भंग कर देते कहते कि मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूं. तब देश की जनता को समझ में आता है मीठा मीठा घूंट घूंट तीता तीता थू थू. यही उनकी थेथरोलोजी है. बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव डाले जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा ममता बनर्जी घृणा की राजनीति करती है और बाबर के आक्रांताओं के नाम पर बंगाल में ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसा काम किया है.लेकिन अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी एक-एक चीज चीज का सफाया होगा.
71
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 10, 2025 08:20:43
43
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 10, 2025 08:20:25
81
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 10, 2025 08:20:09
55
comment0
Report
Advertisement
Back to top