Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 20, 2026 05:10:48
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। कस्बे के व्यस्त बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परांठा ढकेल पर रखे गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास के दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गई। राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्राहकों में मची भगदड़, दुकानदारों के फूले हाथ-पांव जानकारी के मुताबिक, गोवर्धन में एक ढकेल पर परांठे बनाए जा रहे थे, तभी गैस लीकेज के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वहां नाश्ता कर रहे ग्राहक अपनी जान बचाकर भागने लगे। बाजार में भीड़भाड़ होने के कारण कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आसपास के दुकानदार भी अनहोनी की आशंका में अपनी दुकानें छोड़ दूर हट गए। नियमों की उड़ रही धज्जियां: कमर्शियल की जगह घरेलू सिलेंडर का खेल इस घटना ने कस्बे में धड़ल्ले से हो रहे गैस के अवैध उपयोग की पोल खोल दी है। नियमों के मुताबिक व्यावसायिक कार्यों के लिए कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग अनिवार्य है, लेकिन गोवर्धन में ढकेल से लेकर बड़ी दुकानों तक में धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा है। चंद रुपयों की बचत के चक्कर में दुकानदार न सिर्फ नियमों को ताक पर रख रहे हैं, बल्कि लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस की मुस्तैदी ने बचाया हादसे की सूचना मिलते ही पास में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। बिना देर किए पुलिसकर्मियों ने स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया और सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है, हालांकि लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रशासन अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 05:09:46
Prayagraj, Uttar Pradesh:मामला प्रयागराज के जिला कचहरी का है जहां पर एक महिला अधिवक्ता को डायल 112 के सिपाही ने रॉन्ग नंबर कॉल किया,जिसके बाद सिपाही महिला को परेशान करने लगा तथा अश्लील बातें करने लगा। महिला अधिवक्ता ने कई बार मना किया जिसके बाद पुलिस के सिपाही ने उसकी जान से मारने की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया। थोड़ी देर के बाद सिपाही कचहरी के पास पहुंच गया, जहां पर सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर पहले सिपाही को जमकर पीटा।इसके बाद कर्नलगंज थाने ले जाया गया जहां पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। आरोपी पुलिस कर्मी रवि सिंह डायल 112 में तैनात है और जॉर्ज टाउन का रहने वाला है। पीड़िता थाना बारा क्षेत्र की रहने वाली है।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 05:04:12
Kuberpur, Uttar Pradesh:थाना नई की मंडी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नाई की मंडी स्थित नेहेरा गली में एक फोम के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में धुआं फैल गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन गली अत्यधिक सकरी होने के कारण दमकल वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब 13 फुट लंबी पाइप जोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। दमकल और पुलिस विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि आग किसी अन्य वजह से तो नहीं लगी। बताया जा रहा है कि शहर के कंजेस्टेड इलाकों और सकरी गलियों में बने गोदाम व फैक्ट्रियां आग की घटनाओं का बड़ा कारण बन रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फोम के गोदाम में आग लगने से हुए नुकसान का आकलन गोदाम संचालक द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने एक बार फिर शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में बने गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 04:43:23
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस लाइन में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रतिभागियों ने पूरा उत्साह दिखाया। पुलिस लाइन के आरआइ का कहना है कि गणतंत्र दिवस परेड की पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार की सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। परेड में छह टोलियां पुलिस विभाग की हैं। इनमें पहली टोली पुलिस लाइन (सशस्त्र पुलिस) की है। दूसरी टोली पुलिस कार्यालय, तीसरी व चौथी टोली थानों, पांचवीं टोली महिला पुलिस, छठीं टोली पीएसी, फुल ड्रेस रिहर्सल में सुबह 9.00 बजे परेड का आगमन हुआ। 9.25 बजे पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय को सलामी दी गई। 9.30 बजे मुख्य अतिथि का आगमन हुआ तथा ध्वजारोहण किया गया। झांकियों के रूप में मोटर साइकिल दस्ता, डायल-112, स्वाट टीम, रेडियो शाखा, क्यूआरटी व फायर सर्विस की टीम ने प्रतिभाग किया।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 04:42:50
As Sukhnah, Homs Governorate:

सीरिया के तिशरीन डैम क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कुर्दिश सुरक्षा बलों के एक निशानेबाज ने सटीक कार्रवाई करते हुए आईएस (IS) के एक आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि आतंकी डैम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ था। खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान कुर्दिश स्नाइपर ने मौके का फायदा उठाते हुए आतंकी को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद तिशरीन डैम क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में आतंकी गतिविधियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

0
comment0
Report
Jan 20, 2026 04:34:40
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 04:32:29
Madhubani, Bihar:DUPLICATE,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में जान से खिलवाड़,भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद,मामला मधवापुर थाना क्षेत्र की है।ब्रांडेड कंपनी का नकली समान बेचने की गुप्त सूचना पर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस के साथ कई दुकान और गोदाम में की छापेमारी।जहां फॉर्चून कंपनी के नकली सोयाबीन तेल भारी मात्रा में मिली।विजिलेंस की रेड को लेकर व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा। निगरानी टीम ने मधवापुर के सुतापट्टी रोड स्थित गणेश स्टोर से फॉर्चून ब्रांड के नकली सोयाबीन तेल के पंद्रह किलो के 35 टीन और प्लास्टिक का जार बरामद किया।इस रेड में आईपी विजिलेंस सेक्शन के क्षेत्रीय पदाधिकारी टोटोन चक्रवर्ती और मधवापुर थाना पुलिस बल शामिल थे।कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फॉर्चून के सोयाबीन तेल के नाम पर नकली तेल की बिक्री की जा रही थी।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top