In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam.
Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
गोंडा में बाजार के पास हमेशा जाम का सामना लोगो को करना पड़ता है ,और अगर रास्तें में चार चक्का गाडी लग जाए फिर तो आने जाने का रास्ता भी नहीं बचता कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कदम जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया, जिसमें पाया गया कि कई लाभार्थियों ने धनराशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया। मामला करनैलगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा का है।
हरदोई- संविधान दिवस के अवसर पर हरदोई पुलिस ने विशेष आयोजन कर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया। महिला थाना में महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने संविधान के महत्व पर विचार व्यक्त किए और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
गोंडा- निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 29/ 11 /2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में मासिक शिक्षुता मेला आयोजित किया जा रहा है, मेले में प्रतिभा करने वाले इच्छुक आईटीआई पास अभ्यर्थी अप्रेंटिस india.gov.in पर पंजीकरण करा कर सुबह 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा परिसर में एकत्रित होकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं यह जानकारी राजकीय आईटीआई गोंडा के प्रधानाचार्य प्रभु नाथ मिश्रा ने दिया।
जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी सुपुत्री व भक्ती धाम मनगढ़ और प्रेम मंदिर वृंदावन की अध्यक्षा डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है। उनके अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब ने उनकी लोकप्रियता और भक्तों के दिलों में बसी उनकी छवि को दर्शाया।मनगढ़ धाम पर डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी को याद कर रो रहे है सत्संगी, जहां लाखों की संख्या में भक्तों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके चेहरे पर शांति और संतुष्टि का भाव था, जो उनके जीवन के मूल्यों और आदर्शों को दर्शाता है।डॉ
The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.