Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 17, 2026 13:23:30
Rampur, Uttar Pradesh:खबर देवरिया जिले से है जहाँ जमीन के वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए जहाँ कई राउंड फायरिंग शुरू हो गयी फायरिंग के दौरान कोई घटना नहीं हुई मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के देवरिया धुस का है बताया जा रहा है कि तमकुही राज स्टेट की कई बीघा जमीन पर दो पक्ष अपना अपना अधिकार बता रहा था एक पक्ष जमीन पर काम करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने विरोध किया और बात बढ़ते ही कई राउंड फायरिंग शुरू हो गई मौके पर अफरा-तफरी मच गई जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई वहीं एडीशनल एसपी ने बताया की जमीन का विवाद था तीन राउंड गोलियां चली हैं जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस इस ममले का संज्ञान लेकर स्वयं मुकदमा लिख रही है वहीं जमीन के केयर टेकर ने बताया कि कुछ लोग आये थे जमीन पर कम हो रहा था तीन राउंड गोली चली है बाईट---आनंद कुमार पांडेय ASP, देवरिया बाईट--राजा सिंह — जमीन के केयरटेकर
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:18:01
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:11:49
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र विशुद्धोदय तीर्थ प्यावलजी में जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान एवं पुलक जन चेतना मंच (मुख्य शाखा) के संयोजन में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्रावकों ने भूगर्भ (भौंयरे) में विराजमान अतिप्राचीन मूलनायक आदिनाथ भगवान का मंत्रोच्चार पूर्वक महामस्तकाभिषेक करके विश्वशांति की मंगल कामना के साथ शांतिधारा करते हुए निर्वाण लाडू समर्पित कर भक्तामर विधान महापूजा सम्पन्न की। तत्पश्चात ग्रामवासियों को वस्त्र एवं मिष्टान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री वरुण जैन, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, दिनेश जैन डीके, महेन्द्र सिंघई, डॉ राजीव जैन, मनोज सिंघई, प्रदीप महरौनी, महेन्द्र जैन रेलवे, विनय चौधरीl
1
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:08:01
107
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:07:01
Shamli, Uttar Pradesh:शामली। जनपद शामली के गांव भेसवाल निवासी विजय, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं, इस समय ईरान में फंसे हुए हैं। बेटे की सलामती को लेकर उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। कैप्टन विजय के पिता चरण सिंह, जो कि रिटायर्ड अध्यापक हैं, ने बताया कि उनका बेटा करीब चार महीने पहले ड्यूटी पर गया था। अमेरिका से तेल लेकर जहाज भारत की ओर आ रहा था, लेकिन ईरान के रास्ते में ईरानी सेना ने जहाज को रोक लिया और विजय सहित सभी क्रू मेंबर्स को जहाज में ही बंधक बना लिया गया। विजय वर्ष 2009 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग सिंगापुर में हुई थी। वर्तमान में विजय की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मेरठ में रहती हैं, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि विजय के साथ-साथ कई अन्य भारतीय मर्चेंट नेवी अधिकारी भी ईरान में बंधक बनाए गए हैं बेटे की कुशलता के लिए माता पिता आर्य समाज रीति रिवाज से हवन यज्ञ कर रहे है... बेटे को देखने की चाह में मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे पीड़ित माता-पिता ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर उनके बेटे सहित सभी भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाया जाए। माता-पिता ने न्यूज़ नेशन से बातचीत में अपना दर्द साझा करते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:06:57
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दरवाजे पर खडे ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 17 जनवरी को इजहार पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला जेर बंगला द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि पवन पुत्र भोला निवासी मोहल्ला खेड़ा बीबीजेई द्वारा उसके के घर बाहर खड़े ई- रिक्शा से बैट्री चोरी कर ली गयी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू की थी। शनिवार को शाम 5:00 बजे उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने बताया उपरोक्त अभियोग में नामजद आरोपी को चोरी की बैट्री सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
69
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:03:43
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:02:46
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:नवाबगंज के बलदेव बाबा मंदिर परिसर में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति बीरेंद्र गिरी ने मस्जिद,मदरसा व मिशनरियों से सावधान रहने का आह्वान किया तथा हिन्दू समाज के लोगों संगठित होकर एक जुट रहने को कहा। मुख्य वक्ता सहप्रांत संजयजी ने सनातनियों के संगठित होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है सनातन धर्म के लोगों को सामाजिक समरसता से ही समाज और राष्ट्र सशक्त बनाना है। संयोजक पंकज जैसवाल,अनूप मिश्रा,इंद्रदेव यादव,आशीष त्रिपाठी शालनी पाठक,फौजदार वर्मा,विशुन देव चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा। ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जेपी सिंह,चेयरमैन उमा शंकर बैश्य,फौजदार वर्मा,शौरभ वर्मा,सहित कई ने अपने विचार रखे।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:02:14
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच देर रात बड़ी मुठभेड़ हुई है।एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने खुलासा करते दी जानकारी,थाना जसवंतनगर व थाना चौबिया की टीम को सयुक्त कार्यवाही करते हुए सफलता हुई हांसिल,हत्या की घटना में वांछित और लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में टॉप-10 अपराधी शिवम कंजड उर्फ गोलू और रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर शामिल हैं।दोनों अपराधी मसनाई पुल के पास लूट की नीयत से बाइक से आ रहे थे। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से शिवम कंजड के बाएं पैर और रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।मौके से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा कारतूस,खोखा,मिस कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।दोनों अपराधियों के खिलाफ दर्जनों संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।पूछताछ के बाद थाना चौबिया में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 12:57:31
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर --मकर संक्रांति पर श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर में विशाल खिचड़ी भंडारा किदवई नगर स्थित श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर में शनिवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी एवं पनकी दरबार के महंत कृष्ण दास जी महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर समिति के प्रधान सेवक नितिन शुक्ला ने बताया कि यह खिचड़ी भंडारा पिछले 35 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर का यह इकलौता मंदिर है, जहां आचार्यों द्वारा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ पिछले 35 वर्षों से लगातार चल रहा है। साथ ही प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर श्री ब्रह्मदेव सरकार पीठाधीश्वर शिवदत्त पाण्डेय सहित समिति के सदस्य अशोक त्रिपाठी, मुन्ना चोबे, प्रमोद त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, चंद्रेश तिवारी, उमाकांत त्रिवेदी, आनंद अग्रवाल, अम्बरीष मिश्र, वृंदावन पाण्डेय, दयानारायण शुक्ला, राज, अजय सैनी, विजय सैनी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भक्तों ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की और बाबा हनुमान से सुख-समृद्धि की कामना की। बाईट--मंदिर समिति के प्रधान सेवक नितिन शुक्ला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top