Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 02:39:07
Noida, Uttar Pradesh:कोलंबिया के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि बुधवार को कोलंबिया की वेनेजुएला से लगी सीमा के पास 15 लोगों को ले जा रहा एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें एक सांसद भी शामिल थे। इस हादसे में सभी यात्री और क्रू मेंबर मारे गए। सरकारी एयरलाइन सतेना ने बताया कि बुधवार को उत्तर-पूर्वी कोलंबिया में एक प्लेन क्रैश में प्लेन में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक स्थानीय सांसद भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि बीचक्राफ्ट 1900 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप प्लेन वेनेजुएला की सीमा पर कुकुटा से दोपहर से पहले ओकाना शहर के लिए छोटी उड़ान पर निकला था। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान शुरू होने के 12 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का प्लेन से संपर्क टूट गया था। सटेना ने यह नहीं बताया कि दुर्घटना किस वजह से हुई और कहा कि प्लेन का इमरजेंसी बीकन एक्टिवेट नहीं हुआ था।
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 02:37:34
Noida, Uttar Pradesh:ईरान ने अमेरिका को पूरी तरह से युद्ध की धमकी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर सलाहकार अली शामखानी ने अमेरिकी मिलिट्री कार्रवाई को लेकर कड़ी चेतावनी दी है, और ज़ोर देकर कहा है कि किसी भी हमले को पूरी तरह से युद्ध की शुरुआत माना जाएगा। मुझे लगता है कि अमेरिका इस स्थिति के लिए तैयार है, क्योंकि उसने पिछले कुछ हफ़्तों में इस इलाके में काफ़ी मिलिट्री भेजी है। अली शामखानी: "एक छोटा हमला सिर्फ़ एक भ्रम है - अमेरिका की तरफ़ से किसी भी जगह से और किसी भी लेवल पर कोई भी मिलिट्री कार्रवाई, युद्ध की शुरुआत मानी जाएगी, और इसका जवाब तुरंत, पूरी ताकत से और ऐसा होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ, जिसमें तेल अवीव के दिल और हमला करने वाले के सभी समर्थकों को निशाना बनाया जाएगा।"
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 02:37:02
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: भारत-यूरोपियन यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर, शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर रुद्र पांडे कहते हैं, यह सभी डील्स की जननी होने वाली है। यह भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि इसमें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने काफी मेहनत की है। कुल मिलाकर, 18 साल लगे, जिसमें पिछले दो-तीन साल FTA को आकार देने में बहुत अहम रहे। हालांकि FTA से कई सेक्टरों को फायदा होगा, मुझे लगता है कि हम कुल मिलाकर ग्रोथ पर फोकस कर सकते हैं। मेरा मानना है कि इससे भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय कंपनियों को ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय कंपनियों के लिए कई मौके बनेंगे, FDI और टेक्नोलॉजी हासिल करने में, और भारत के ग्लोबल बनने में। पिछले दो सालों में, भारत से FDI (ODI) बढ़ा है। पिछले साल, हमने भारत के बाहर करीब $30 बिलियन का निवेश किया। हालांकि भारत कई देशों में निवेश कर रहा है, सिंगापुर एक मुख्य हब है क्योंकि यह FDI और ODI दोनों के लिए एक होल्डिंग स्ट्रक्चर के रूप में काम करता है। लेकिन खासकर यूरोपियन यूनियन, भारतीय कंपनियों के लिए निवेश करने के मुख्य क्षेत्रों में से एक है, मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव में। कई भारतीय कंपनियाँ यूरोपियन यूनियन में निवेश कर रही हैं। तो अब यह FTA उन्हें मदद करेगा, दोनों तरफ आत्मविश्वास देगा, खासकर ऑटोमोटिव सेगमेंट में। जो कंपनियाँ यूरोपियन यूनियन से हैं, उन्हें इस FTA के तहत टैरिफ का फायदा मिलेगा और वे भारत से सोर्सिंग भी शुरू करेंगी।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jan 29, 2026 02:30:46
Karnal, Haryana:हरियाणा में पिछले कई दिनों से धुंध पड़ रही थी लेकिन बीच में दो दिन बारिश की वजह से कल मौसम बिल्कुल साफ था ठंड जरूर थी लेकिन धुंध नहीं थी मगर आज धुंध फिर बहुत ज्यादा है विजिबिलिटी बहुत कम है। वही आम लोगों का कहना है कि दो दिन का मौसम साफ रहा आज फिर काफी ज्यादा ठंड और धुंध है जिससे काफी दिक्कत हो रहे हैं अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है वही कामकाजी लोगों का कहना है कम पर तो जाना ही पड़ेगा धुंध हो चाहे ठंड हो पिछले दो दिन की बारिश से किसानों की फसलों को फायदा हुआ है लेकिन जो आलू की फसल है उसमें अगर बारिश ज्यादा होती है तो नुकसान होगा लेकिन अब तक की जो बारिश रही है वह काफी फायदेमंद रही है।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 29, 2026 02:30:25
Gumla, Jharkhand:यूजीसी बिल के विरोध में सवर्ण समाज आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार वीर कुंवर सिंह भवन में हुई बैठक, एक फरवरी के भारत बंद को निर्णायक बनाने का संकल्प गुमला। यूजीसी बिल के खिलाफ सवर्ण समाज का असंतोष अब खुलकर संघर्ष के रूप में सामने आने लगा है। इसी क्रम में बुधवार को गुमला स्थित वीर कुंवर सिंह भवन में सवर्ण समाज की एक सशक्त एवं निर्णायक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह ने की। बैठक में ब्रह्मर्षि समाज, ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे。 बैठक में सुनील कुमार, निरंजन शर्मा, सुशील कुमार पांडा, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद मिश्र, मनोज तिवारी, सुरेश सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरजनन्दन सिंह, जगनारायण सिंह एवं डॉ. सतीश पाठक ने एक स्वर में कहा कि यूजीसी बिल सवर्ण समाज के अधिकारों, अवसरों और भविष्य पर सीधा आघात है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक सवर्ण समाज को योजनाबद्ध ढंग से हाशिये पर धकेलने का प्रयास है, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा。 बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक फरवरी को आहूत भारत बंद को हर हाल में सफल बनाया जाएगा। इसके लिए सवर्ण समाज के साथ-साथ सर्व समाज को एकजुट कर व्यापक जनसमर्थन खड़ा किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अब केवल ज्ञापन और निवेदन का दौर समाप्त हो चुका है और संघर्ष निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है。 बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी बैठक में सवर्ण समाज के प्रत्येक संगठन, प्रत्येक परिवार और हर जागरूक नागरिक को जोड़ने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। भारत बंद को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मीडिया के साथ समन्वय हेतु दो लोगों को विधिवत नामित कर उन्हें स्पष्ट जिम्मेवारी सौंपी गई。 वक्ताओं ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि यूजीसी बिल को वापस नहीं लिया गया अथवा उसमें आवश्यक संशोधन नहीं किए गए, तो सवर्ण समाज का आंदोलन और अधिक व्यापक तथा तीव्र रूप लेगा। आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा, किंतु सरकार को सवर्ण समाज की एकजुट शक्ति का अहसास कराना तय है。 अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि सवर्ण समाज अपने अधिकारों, सम्मान और सामाजिक संतुलन की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top