Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalbari781335

Flood Waters Break Dam in Northern Lakhopur, Community Builds Bamboo Bridge

Jun 25, 2024 11:43:36
Nalbari, Assam

In Northern Lakhopur, Pachim Nalbari, the flood waters of the Burhadia River have broken the dam, causing significant damage and disrupting rural transport. Ambulance services, transport for school children, and public transport have all been affected. In response, the people of North Lakhopur village in the Barkhetri assembly constituency have come together to build a bamboo bridge over the broken dam. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADArvind Dubey
Dec 12, 2025 09:49:51
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में आयकर विभाग ने दो फर्मों की टैक्स चोरी के मामले में जांच शुरू कर दी है। जिला पंचायत और पीडब्लयूडी खंड–2 में कार्य करने वाली दोनों फर्मों के दस्तावेज जांच के घेरे में हैं। एक मामला वर्ष 2020–21 का है, जबकि दूसरा 2023–24 का। आयकर विभाग के विंध्याचल मंडल के निरीक्षक ने दोनों विभागों से आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं। सोनभद्र में आयकर विभाग की कार्रवाई ने जिले की दो बड़ी फर्मों पर शिकंजा कस दिया है। विंध्याचल मंडल के आयकर निरीक्षक ने जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी खंड–2 में काम करने वाली दोनों फर्मों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला पंचायत में हैंडपंप अनुबंध करने वाली रुक्मणि बोरवेल से जुड़ा है, जिस पर वर्ष 2020–2021 में टैक्स चोरी का आरोप है। फर्म द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों और भुगतान विवरण पर आयकर टीम बारीकी से जांच कर रही है। दूसरा मामला पीडब्ल्यूडी खंड–2 में अनुबंध हासिल करने वाली राकेश पांडेय की फर्म से संबंधित है, जिस पर वर्ष 2023–2024 में टैक्स चोरी का संदेह है। आयकर विभाग ने यहां भी ठेके, भुगतान और टैक्स रिटर्न से जुड़े कागजात तलब किए हैं। दोनों विभागों से रिकॉर्ड मांगे जाने के बाद अब आयकर टीम प्रोजेक्ट के भुगतान, अनुबंध और टैक्स फाइलिंग के बीच तालमेल की जांच कर रही है। फिलहाल विभाग की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Dec 12, 2025 09:49:32
Naugarh, Uttar Pradesh:भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और आवाजाही के लिए लगे लोग अब नेपाली नंबर की बसों को टूरिस्ट परमिट पर दिल्ली व देश के अन्य शहरों तक सवारियाँ लाने-ले जाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। यह व्यवहार ककरहा बॉर्डर से सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहे यात्रियों के टूरिस्ट दिखाकर भेजे जाने से जुड़ा है और सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से भी बचने की कोशिश है। मार्ग में यात्रियों से मोटी रकम वसूली की पुष्टि भी होती है। नेपाल से आने-जाने के लिए बसों के परमिट की कानूनी वैधता पर सवाल उठते हैं, जबकि एसएसबी, पुलिस और कस्टम की निगरानी में भ्रम बना रहता है। पिछले वर्षों में हुए मामलों की स्मृति और क्षेत्रीय बाधाओं के बावजूद यह कार्य बदस्तूर जारी है। इस मामले की जानकारी के बाद जिले के उच्च पदस्थ अधिकारी भी एक्शन लेने की बात कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 09:49:14
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 12, 2025 09:47:17
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सीधी से सवारी लेकर सूरत जा रही यात्री बस से मामूली टक्कर लगने के विवाद पर कार सवार सरहंगों ने न सिर्फ ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बल्कि अपहरण भी कर लिया। इस वारदात से जहां यात्रियों में दहशत फैल गई, तो वहीं इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नफीस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1285 गुरुवार को लगभग आधा सैकड़ा यात्रियों को लेकर सीधी से सतना के रास्ते सूरत के लिए रवाना हुई थी। रात करीब 10 बजे जसो थाना क्षेत्र में शहपुर के पास पहुंचते ही आगे चल रही कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 2065 को हल्की टक्कर लग गई, जिससे कार सवार भडक़ गए और गाली-गलौज करते हुए बस रुकवाने का प्रयास करने लगे, मगर विवाद की आशंका को देखते हुए ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। ऐसे में कार सवार सरहंगों ने लगभग 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक जगह पर ओवरटेक करते हुए बस को रोक लिया और ड्राइवर राजकुमार साकेत को नीचे उतारकर पीटने लगे। इतने से सरहंगों का मन नहीं भरा, तो उसे कार में बैठाकर भाग निकले। यात्राओं ने पुलिस को दी सूचना इस घटनाक्रम से बस में सवार महिलाओं, बच्चों और अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई, मगर जैसे ही आरोपी वहां से निकले, तभी किसी ने हिम्मत दिखाते हुए डायल 112 में फोन कर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत करा दिया। तब जसो पुलिस फौरन हरकत में आई और कार नंबर के जरिए आरोपियों की पहचान के प्रयास प्रारंभ किए, जिससे पता चला कि उक्त गाड़ी मढ़ी के समिति प्रबंधक राजभान सिंह की है। ऐसे में जसो एवं नागौद थाना पुलिस आनन-फानन गांव पहुंचकर प्रबंधक के घर पर छापा मारते हुए बस ड्राइवर को मुक्त करा लिया, तो कार मालिक समेत कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 09:47:04
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 12, 2025 09:46:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- सरकार के दो साल पर CM ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में युवा किस तरीके से परेशान थे। युवाओं के अंदर किस तरीके की नकारात्मक भावना पैदा हो गई थी। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में गत सरकार के समय में आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के कारण युवा हताश और निराशा में डूबा हुआ था।हमारी सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन कर पेपरलीक के दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के साथ ही पारदर्शिता के साथ परीक्षाए आयोजित करवायी बाइट-भजनलाल शर्मा,मुख्यमंत्री *कांग्रेस के समय में कानून की धज्जियाँ उड़ती थी- सीएम ने कहा- कांग्रेस के शासनकाल के समय में क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ गई थी । यह किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं के साथ बर्बरता हुई। बाइट-भजनलाल शर्मा,मुख्यमंत्री *इन्ही के एक मंत्री ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है* इन्हें शर्म नहीं आई, इन्हें बहन बेटियों का दर्द नहीं दिखा। हमारी सरकार ने २ वर्ष में क़ानून का इक़बाल बुलंद किया है। महिलाओं का सम्मान लौटाया। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और कांग्रेस काल में जो अराजकता का दौर फैला उसे ख़त्म किया है। note- live feed
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 12, 2025 09:46:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- सरकार के दो साल पर CM ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में युवा किस तरीक़े से परेशान थे. युवाओं के अंदर किस तरीक़े की नकारात्मक भावना पैदा हो गई थी. युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में गत सरकार के समय में आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के कारण युवा हताश और निराशा में डूबा हुआ था।हमारी सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन कर पेपरलीक के दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के साथ ही पारदर्शिता के साथ परीक्षाए आयोजित करवायी *कांग्रेस के समय में कानून की धज्जियाँ उड़ती थी- सीएम ने कहा- कांग्रेस के शासनकाल के समय में क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ गई थी । यह किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं के साथ बर्बरता हुई。 *इन्ही के एक मंत्री ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है* इन्हें शर्म नहीं आई, इन्हें बहन बेटियों का दर्द नहीं दिखा। हमारी सरकार ने २ वर्ष में क़ानून का इक़बाल बुलंद किया है। महिलाओं का सम्मान लौटाया। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और कांग्रेस काल में जो अराजकता का दौर फैला उसे ख़त्म किया है。
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 12, 2025 09:45:28
Chapra, Bihar:ANCHOR: बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर की लूटपाट, महिलाओं को कट्टा–चाकू से धमकाया, पुलिस जांच में जुटी मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला में बुधवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बसंत साह, पिता कैलास साह, निवासी बहरौली कुंवर टोला ने बताया कि उनकी बहरौली बाजार में चाय–मिठाई की दुकान है। रात लगभग 8 बजे उन्हें घर से फोन आया कि अपराधी घर में घुस आए हैं। बसंत साह के अनुसार, अपराधियों ने घर में मौजूद उनकी पत्नी सुनीता देवी और मां लाखपति देवी पर कट्टा व चाकू सटा कर धमकाते हुए बक्से में रखे सोने–चांदी के आभूषण और करीब 40 हजार रुपये नकद लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलते ही 112 नंबर पुलिस वाहन और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 12, 2025 09:38:49
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले बस्तर में माओवादी संगठन को लगा झटका, दरभा डिवीजन कमेटी सहित अन्य इलाकों में सक्रिय 10 माओवादियों ने किया आत्म समर्पण, बस्तर आईजी सुंदरराज पी सुकमा एसपी किरण चौहान एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष डाला हथियार, सुकमा के पुलिस लाइन परिसर में पूना मारगेम के तहत माओवादियों की मुख्यधारा में हुई वापसी, आत्म समर्पित माओויזवादियों के ऊपर कुल 33 लाख का ईनाम था घोषित, एक नक्सली पर 8 लाख का ईनाम और चार नक्सलियों पर पांच -पांच लाख का इनाम घोषित। एक ak 47, दो SLR राइफल, एक BGL लांचर, और एक 9 MM स्टेन गन के साथ आत्म समर्पण करने पहुंचे माओवादी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top