Back
झांसी कोतवाली से ताजिये निकले मुहर्रम की 5 तारिख जिसमें कुरेश नगर का ताजिया रहा
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी शहर कोतवाली से जुलूस ए हुसैन पर ताजिये निकले सबसे आगे अखाड़ा भी चल रहा था जिसमें छोटे बड़े बच्चे अखाड़ा खेल रहे थे मुहर्रम की 5 तारिख जिसमें शहर के हर जगह से आए हुए ताजिया सदर बाजार का भी ताजिया था सबसे प्रसिद्ध ताजिया कुरेश नगर मंडी का ताजिया आगे बेड की धुन के साथ कव्वाली भी बज रही थी जिसमें सभी लोग ताजिया की जियारत कर रहे थेl
1
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र में ढाबे पर चाय पी रहे एक युवक को बाइक सवार बदमासो ने गोली मार दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे जख्मी हालत में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। घटना सकरपुरा मोड़ पर बीते बुधवार देर शाम की है। जख्मी युवक तारेगना गोला मोहल्ला का रहने वाला है। जो एक ढाबे में चाय पी रहा था। पुलिस जांच में के बाद जानकारी सामने आई कि वह एक हत्या केस में आरोपी था। जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। धनरूआ थाना क्षेत्र के मझौली गांव में खेत बोरिंग करा रहे वृद्ध को कुछ बदमासो ने गोली मार दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। घटना बीते रात की है। वृद्ध मझौली गांव का रहने वाला है। जो अपने खेत में पटवन के लिए बोरिंग कार्य करा रहा था। इस दौरान वह खेत के समीप बने एक केबिन में खाट पर बैठा था। तभी कुछ लोगों ने उसके सिर में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तबतक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0
Share
Report
11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक घर-घर जाकर आशा और संगिनी संचारी रोग के बारे में दस्तक अभियान चलाया जाए।
Bangawan, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत तहसील अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आशा और संगिनी को अकत्र करके सीएससी डॉक्टरअनिकेत गंगवार दस्तक अभियान व संचारी रोग के बारे में जानकारी देते हुए आशाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया है की हर घर जाकर दस्तक और संचारी रोग अभियान के बारे में बताकर जागरूक किया जाएगा डॉक्टर अनिकेत गंगवार ने बताया है कि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक हर घर और प्रत्येक गांव मे जाकर चलाया जाएगा इसी मौके पर सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनिकेत गंगवार और सभी आशाएं व संगिनी मौजूद रही।
1
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में सरकारी स्कूल के बच्चों का दूसरे स्कूल में समायोजन होने से ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर बच्चों को स्कूल ना भेजने की ठानी है। मामला बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पस्तोर कुइयां के मजरा फिरसाह का है ग्रामीणों का आरोप है उनके गांव के प्रा0वि0 में बच्चों की संख्या 40 है उन्हें पस्तोर के स्कूल में समायोजन किया जा रहा है जिस पर ग्रामीण भड़क गए और विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है पस्तोर में जर्जर बिल्डिंग है कभी भी हादसा हो सकता वहीं ABSA शिव शंकर मौर्य कैमरे पर बोलने से बचते रहे।
0
Share
Report
Rajasthan:
झालावाड़ जिले में देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। कभी मूसलाधार.. तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है। जिले के लगभग सभी कस्बों में इंद्रदेव का मेघ मल्हार चल रहा है। ऐसे में जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली है।
झालावाड़ जिले के प्रमुख कालीसिंध तथा भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में भी पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। भीमसागर बांध के 3 गेट तथा कालीसिंध डैम का 1 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव के हालात भी देखने को मिले।
1
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी से विशाखापट्नम की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के एसी कोच में जीआरपी कर्मी की पत्नी से टिकट मांगना टीटीई को भारी पड़ गया। इतनी सी बात पर नाराज होकर जीआरपी कर्मी ने टीटीई के साथ हाथापाई कर मोबाइल छीन लिया और ललितपुर स्टेशन पर टीटीई को ट्रेन से उतारकर थाने ले गया। इधर, ट्रेन बगैर टीटीई के रवाना हो गई। थाने में मारपीट करने के बाद टीटीई से जबरन राजीनामा कराया, जबलपुर डीआरएम से पीड़ित टीटीई ने शिकायत की है। झांसी के टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे के अफसर को एक शिकायती पत्र देकर जीआरपी सिपाही खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
1
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला सिंह की हत्या में फरार चल रहा बदमाश और पुलिस के बीच घुरैया तिराहे के पास हुई मुठभेड़ बदमाश अनिल वर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत के जेवरात, एक तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
1
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी। मसौढी के एक ज्वेलर्स दुकानदार से बाइक सवार बदमासो ने जेवरात की लूट की। घटना नदौल पीपला मार्ग पर हुई। दुकानदार अपनी दुकान जा रहा था। उसके बैग में जेवरात थे। इस दौरान बदमासो ने पिस्टल के बल पर उसका जेवरात से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गया। मामले में दुकानदार ने मसौढी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
0
Share
Report
Kushehri, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिले की परियर पुलिस चौकी इन दिनों बदहाल हालात में सुर्खियों में है। भारी बारिश के चलते चौकी के अंदर कमरे में पानी भर गया, जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालात ऐसे हो गए कि पुलिसकर्मी खुद बाल्टी लेकर कमरे से पानी निकालते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और संसाधनों की पोल खुल गई है।
जानकारी के मुताबिक परियर चौकी की इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। बारिश के मौसम में कमरों में पानी भरना आम बात हो गई है। लेकिन तेज बारिश के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए। चौकी के कमरों में इतना पानी भर गया कि वहां बैठना तक मुश्किल हो गया। मजबूरन पुलिसकर्मियों को खुद ही बाल्टी से पानी बाहर निकालना पड़ा।
0
Share
Report
Shujaatpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर रामबाबू श्रीवास/कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के जिसे समझा था मुर्दा, निकली जिंदा बेटी: इंस्टाग्राम कॉल ने खोली सच्चाई, निर्दोष बचा हत्या के आरोप से का पार्ट 5
1
Share
Report