Back
सिद्धार्थनगर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक अपहरण-हत्या के प्रयास, 4 पुलिस कर्मी निलंबित, इनाम
SASALMAN AMIR
Oct 29, 2025 13:14:59
Naugarh, Uttar Pradesh
Note,, ये खबर DNA के लिए मांगी गई है।
एंकर,, सिद्धार्थनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में मोहना थाने में तैनात आरोपी 4 पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी मामले में 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। श्रावस्ती ज़िला निवासी राजन सिंह, कुशीनगर निवासी मनजीत सिंह, गोरखपुर के रहने वाले मनोज यादव और अभिषेक गुप्ता मोहाना थाने में आरक्षी थे । घटना सामने आने पर इन चारों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया और इनकी गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें बनाई गई है। चारों आरोपी पुलिस कर्मी केस दर्ज होने के बाद फरार हैं और अब इनपर इनाम घोषित किया है।
वीओ/ 1- मामला सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र का है। परिजनों के अनुसार 22 अक्टूबर की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद रजनीश को मोहाना में तैनात पुलिस कर्मी राजन सिंह, मनोज यादव, अभिषेक गुप्ता और मंजीत सिंह बाइक पर बैठाकर ये कहकर अपने साथ ले गए कि उनके पिता बुला रहे है। पीड़ित के भाई ने बताया कि रात 11:50 पर ये लोग साथ ले गए और बेरहमी से उसकी पिटाई कर 12:03 पर सड़क से थोड़ी दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे फेंक दिया। वहाँ से गुज़र रहे कुछ लोगो ने उसकी पहचान की और मरणासन्न रजनीश की हालत गंभीर होने पर उसे बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया। बाद में हालत बिगड़ती देख उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस की शिथिल कार्रवाई पर दुख ज़ाहिर करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आप को बताते चले कि रजनीश B,pharma की लखनऊ से पढ़ाई कररहा है।और वह दीपावली में घर आया था।
walkthrough and bite अवनीश पटेल ,, पीड़ित का भाई from his home
वीओ/2,,,, एन एच 28 पर स्थित यह वही जगह है जहाँ पर आरोपी चारों पुलिसकर्मियों ने रजनीश पटेल की पिटाई के बाद सड़क के किनारे फेंक दिया था। पेट्रोल पंप के सामने यह घटना होने की वजह से पेट्रोल पंप के कैमरे में सारा मामला कैद हो गया और यही सीसीटीवी फुटेज पुलिसकर्मियों के गلے की हड्डी बन गई । घटना के बाद जब पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सीसीटीवी फुटेज में यह चारों पुलिसकर्मी रजनीश पटेल को बाइक पर बैठा कर ले जाते हुए और फिर 14 मिनट बाद इस जगह पर मोटरसाइकüll से नीचे धकेलते हुए दिखे। इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई शुरू हुई।
walkthough from crime spot
वीओ,,, 3,,, मामले की जानकारी जैसे अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीआईजी बस्ती तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करदी।ए डी जी अशोक मुथा जैन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सिद्धार्थनगर पहुंचकर जानकारी ली थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर मोहाना थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय और चार सिपाहियों—राजन सिंह, मनोज यादव, अभिषेक गुप्ता और मंजीत सिंह—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और 4 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध पीड़ित के भाई अवनीश पटेल की तहरीर पर अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखकर उनके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है। ऑफ द रेकॉर्ड पुलिस कप्तान अभिषेक महाजन का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वो बयान देंगे।
ptc from SP office
वीओ/4 - इस मामले ने हर किसी को झकोर कर रख दिया है। घटना की निन्दा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी कहते हैं कि ये घटना और घटनाओ से अलग है। ये मामला पुलिस और पब्लिक के बीच का है। एक विश्वाश टूटने का है। इस घटना में पुलिस बिना किसी नोटिस के एक व्यक्ति को उठती है ओर फिर पिटाई करके बाइक से फेंक देती है।यहाँ पर पुलिस के विश्वास टूटने का सवाल है। जिसपर भरोसा करके आम जनता चैन से सोती है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का सख्त आदेश है कि साक्ष्य मील पर तत्काल कार्रवाई हो। लेकिन पुलिस का अपने और दूसरे के मामले में दोहरा मापदंड कई सवाल उठता है।
बाईट,,, देवेश मणि त्रिपाठी ,,, सामाजिक कार्यकर्ता
नोट,, 12:50के cctv फुटेज में 5:39 पर पुलिस कर्मियों के पीड़ित को बाइक से फेकने। और 6:10 पर टोर्च से देखने के शॉट है।
दूसरे सीसीटीव में पीड़ित को 2 बाइक से ले जाने के शॉट्स हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
7
Report
13
Report
8
Report
14
Report
11
Report
14
Report
11
Report
14
Report
14
Report
14
Report
13
Report
14
Report
14
Report
ATAlok Tripathi
FollowOct 29, 2025 17:43:4114
Report
ATAlok Tripathi
FollowOct 29, 2025 17:41:4214
Report
