शाहजहांपुर के जलालाबाद थाने में खोला गया महिला सुरक्षा केंद्र, एसपी ने किया उद्घाटन
मिशन शक्ति 5.0 के तहत शाहजहांपुर के हर थाने में महिला सुरक्षा केंद्र खोले जा रहे हैं। आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जलालाबाद थाने में महिला सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों के छोटे बच्चों के लिए शिशु कक्ष बनाए गए शिशु कक्ष का भी उद्घाटन किया गया पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला सुरक्षा केंद्र के जरिए महिला उत्पीड़न और अपराध जुड़े मामलों की सुनवाई और उनका परीक्षण किया जाएगा। महिला सुरक्षा केंद्र पर विशेष महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। जलालाबाद पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद महिला सुरक्षा केंद्र और शिशु कक्षा का उद्घाटन किया। इस दौरान पूरे थाना परिसर को खूबसूरत ढंग से सजाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत आल्हा अधिकारियों ने अपराध और शिकायती रजिस्टर की भी जांच की। पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|