Back
 MK
MKकिसानों के मुआवजे में अनियमितता, किसान मोर्चा महामंत्री ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी के तहसील टहरौली के ग्राम भसनेह में हाल ही में हुई लगातार बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं। शासन द्वारा प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए थे और ग्राम भसनेह में पदस्थ लेखपाल नेहा यादव को सर्वे कर वास्तविक किसानों की सूची तैयार करने का आदेश दिया गया था।लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल नेहा यादव ने लापरवाही बरतते हुए सर्वे में गड़बड़ी की है। इसी मामले को लेकर किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री पवन आर्य ने  एसडीएम टहरौली को एक ज्ञापन सौंप है।
0
Report
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जनपद के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में शुक्रवार की सुबह करीब 26 वर्षीय युवक राजकुमार पुत्र कालीचरण ने अपने ही घर के भूसे वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। राजकुमार सुबह खेत पर गया था,घर आकर वह सीधे भूसे वाले कमरे में चला गया। कुछ समय बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। बड़े भाई निर्मल ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि राजकुमार रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था,पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच मे जुट गई है।
0
Report
अतिक्रमण हटाने बाजार मे पहुंची नगर निगम की टीम, दूकानदारों मे मचा हड़कंप
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी नगर निगम अतिक्रमण टीम ने सीपरी बाजार के चित्रा चौराह के  गुरुनानक चौराह तक अतिक्रमण हटवाया जिसके बाद बाजार के दूकानदारो मे हड़कंप मच गया, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण किये हुए दूकानदारों और ठेले वालो से जगह खाली कराई साथ ही सभी को चेताया की आगे से अतिक्रमण ना करें वरना चालान कर कार्यवाही की जाएगी।
0
Report
रेलवे के 78 लाख रूपए का गबन का आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार..
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी  पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। मुठभेड़ में एक बदमाश अंशुल साहू के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी जीवन साहू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों आरोपियों ने सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड में काम करते हुए रेलवे टिकट कलेक्शन के करीब सत्तर लाख रुपए गबन किए थे। पुलिस ने मौके से गबन की पूरी राशि — सड़सठ लाख अठहत्तर हजार छह सौ बयालिस रुपए नगद, एक तमंचा, कारतूस और मारुति सुजुकी नेक्सा कार बरामद की है।
8
Report
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर मारपीट, वीडिओ बायरल
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी  के मऊरानीपुर में  रेलवे स्टेशन पर दो युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि उक्त दोनों चोरी कर रहे थे। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी प्लेटफार्म से पीटते पीते मोटरसाइकिल पार्किंग ग्राउंड में ले गए। यहां उन दोनों की जमकर मारपीट की गई कपड़े फाड़ दिए गए लगभग आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन रेलवे प्रशासन वहां पर नजर नहीं आया किसी तरह उक्त दोनों युवक अपनी जान बचाकर वहां से निकले वहां पर मौजूद लोगों नेा वीडियो बनाकर बायरल कर दिया।
7
Report