जलालाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले रजनीश को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ करीब आधा दर्जन अपराधीक मामले दर्ज हैं।

Shahjahanpur - पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मुठभेड़ और 22 नक्सलियों की मौत की खबर को गृह मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि 'संकल्प' नाम का कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है और तेलंगाना बॉर्डर की घटना की भी उन्होंने स्पष्ट रूप से खंडन किया। विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में कई सुरक्षा अभियान चल रहे हैं, लेकिन मीडिया में आ रही बीजापुर मुठभेड़ और मौतों की जानकारी पूरी तरह गलत है।
हरदोई में यूपी की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर सेना के पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा जिस तरह से हमारी बहनों का पहलगाम में सिंदूर उजाड़ा था आतंकवादियों ने आज हमारी तीनों सेनाओं ने मुंह तोड़ करके जवाब दिया,उनके ठिकानों को तबाह करने का काम किया और यह दिखा दिया हमारी सेनाओं ने अगर तुम कुछ करते हो तो हम तुम्हारे यहां घुसकर उसका जवाब देंगे हमें गर्व है अपनी सेनाओं के ऊपर जिस तरह से आज उन्होंने साहसिक कदम उठाया है, जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया है और सेनाओं के साथ-साथ मुझे गर्व है अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी पर।
सीवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। जनार्दन यादव जब अपने घर में सो रहे थे,इसी दौरान अपराधियों ने घर के दरवाजे पर बुलाकर जनार्दन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।घटना सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है।मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट पंचायत के रामपुर गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र जनार्दन यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं।
गाजियाबाद के शहर, ट्रांस हिंडन और देहात क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुईं। सुमित, अदनान और जुल्फिकार नाम के तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किए गए, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, अवैध हथियार, नकदी, मोबाइल और सोने की चेन बरामद हुई है। सभी पर लूट, चोरी, स्नेचिंग, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। बदमाशों ने NCR में कई वारदातें कबूल कीं। दो दिन पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आठ बदमाशों को पकड़ा था।
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहर के बहुचर्चित रवि विश्वकर्मा हत्याकाण्ड में अहम फैसला आया, जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल ने हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया है। बीओ01/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सोहन लाल चौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरिया के बहुचर्चित रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में न्यायालय ने 7 आरोपियों को सजा सुनाई है। जिसमें राहुल पिता कामता, जगदीश उर्फ मुन्ना, अजय उर्फ कल्लू, नितिन उर्फ मामा, संजय उर्फ संजू, अजीत पटेल, राजेंद्र उर्फ रज्जू को भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत भारतीय दंड संहिता में दोषी पाया गया।
बालाघाट जिले के रामपायली थाना अंतर्गत खैरलांजी रोड रामपायली चौक के समीप पिकअप बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी डेढ़ साल की बेटी घायल हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल आरती पति आशीष बिसेन ग्राम बकेरा थाना रामपायली निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में महिला के पति आशीष पिता दुर्गा प्रसाद बिसेन 30 वर्ष और उनकी डेढ़ साल की बेटी नियति बिसेन को मामूली चोटे आई। आशीष बिसेन अपनी पत्नी आरती बिसेन और बेटी नियति बिसेन के साथ बाइक में अपने ससुराल खुर्सीपार तेरहवी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी रामपायली चौक के समीप पिकअप बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई।
सुषमा देवांगन निवासी वार्ड नं. 10 दुर्गा चौक भरवेली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई की शादी समारोह के दौरान वैष्णवी लान भटेरा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें नगदी एवं सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वार्ड नं. 3 गौसनगर निवासी आरोपी सोहेल पिता मोहर्रम अली उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने शादी समारोह में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सामानों में से 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 1 जोड़ी चांदी की बिछिया तथा नगदी 6,150 रुपये बरामद किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
किसानों की उपेक्षा और मंडी व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सामने आई जब गोंगलई कृषि उपज मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसानों को कई दिनों तक इंतजार करने के बावजूद धान की बोली और हमालों की सुविधा नहीं मिल पाई। इससे आक्रोशित होकर किसानों ने गुरुवार को मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया और कार्य पूरी तरह ठप कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से अपनी मेहनत की फसल धान को लेकर मंडी परिसर में इंतजार कर रहे थे, लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा न तो धान की बोली लगवाई जा रही थी और न ही फसल के उठाव हेतु हमालों की कोई व्यवस्था की गई थी। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।