Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Devendra Rangire
Balaghat481001

जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

Devendra RangireDevendra RangireJul 07, 2025 10:25:37
Balaghat, Madhya Pradesh:बालाघाट। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने एहतियातन स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए प्रभावशील रहेगा। शिक्षकों और शिक्षकीय स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भारी वर्षा के कारण नदियों, नालों और पुल-पुलियों पर जलस्तर बढ़ा है, जिससे स्कूली बच्चों का आना-जाना जोखिमभरा हो सकता है। कलेक्टर ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि मौसम की स्थिति सामान्य होने तक सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना दी जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Balaghat481001

अगले 24 घंटों में बालाघाट सहित कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना

Devendra RangireDevendra RangireJul 07, 2025 10:24:20
Balaghat, Madhya Pradesh:बालाघाट। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों के भीतर बालाघाट सहित अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश 204.5 मिमी या उससे अधिक होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने नदियों, नालों, पुल-पुलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से पहले ही कई क्षेत्रों में जलभराव, पुल-पुलियों पर पानी और रास्तों के अवरुद्ध होने की स्थिति बन चुकी है। आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top