Back
Devendra Rangire
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, नदियों का जलस्तर बढ़ा

Devendra RangireDevendra RangireSep 10, 2024 14:20:59
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण वैनगंगा, सोन, बाघ और बावनथड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। लांजी क्षेत्र के गांवों जैसे बहेला, उमरी, लाड़सा, बापडी और परसोडी जलमग्न हो गए हैं। राजीव सागर, भीमगढ़ और महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के तीन बांधों के गेट खोले गए हैं। जिले के अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत शुरू

Devendra RangireDevendra RangireSep 09, 2024 11:15:30
Balaghat, Madhya Pradesh:

स्थानीय बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीणा ने निरीक्षण के दौरान सुधार के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, नगर पालिका ने सोमवार से यात्री प्रतीक्षालय में रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासनिक टीम द्वारा यात्री प्रतीक्षालय को आकर्षक बनाने के लिए रंग रोगन के साथ-साथ जर्जर हिस्सों को तोड़कर नया स्वरूप देने का काम शुरू किया गया है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट बस स्टैंड में तीन बसों को लगाया लॉक

Devendra RangireDevendra RangireSep 08, 2024 09:51:20
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट नगर के बस स्टैंड को व्यवस्थथित करने के लिए कलेक्टर मृणाल मिणा के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। वही पूर्व में ही कलेक्टर व एसपी द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया था और बस संचालकों द्वारा भी बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने की बात कहीं गई भी फिर बस स्टैंड में समय से पूर्व लाकर बस को खड़ा किया और धुलाई का कार्य करते है जिसकों ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड में तीन बसों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है और चालान भी काटा गया है।
1
Report
Balaghat481001blurImage

नगर पालिका बालाघाट में सीएमओ ने चेतावनी दी

Devendra RangireDevendra RangireSep 08, 2024 09:48:54
Balaghat, Madhya Pradesh:

नगर पालिका बालाघाट के सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने वार्ड प्रभारी और सुपरवाइजर्स की बैठक में चेतावनी दी कि समय पर कचरा न उठाने और डंप किए जाने की शिकायतों के मद्देनजर, यदि भविष्य में भी लापरवाही जारी रही, तो वेतन काटने और सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने कहा कि कचरा गाड़ी समय पर न पहुंचने की वजह से कचरा बाहर फेंकने और डंप करने की समस्या सामने आ रही है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में पुलिस ने 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया

Devendra RangireDevendra RangireSep 07, 2024 14:16:08
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क के परसाटोला चिचरंगपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान, हॉक फोर्स ने 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान कान्हा-भोरमदेव डिवीजन की खटिया मोचा एरिया कमेटी सदस्य साजंती पति गणेश (32 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम नैनगुडा, चौकी कासनसुर थाना कोटमी, तहसील एटापल्ली, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र की निवासी है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट बस स्टैंड का कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण

Devendra RangireDevendra RangireSep 04, 2024 16:14:40
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट बस स्टैंड का कलेक्टर मृणाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड की अव्यवस्था और यात्रियों को हो रही समस्याओं की कई कमियां पाईं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, SDM गोपाल सोनी, नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, और यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा भी थे। कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में भी निरीक्षण के आधार पर यह रात्रि निरीक्षण किया गया।

1
Report
Balaghat481001blurImage

MP में बालाघाट नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी

Devendra RangireDevendra RangireSep 01, 2024 15:01:50
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट नगर पालिका के कर्मचारियों ने पार्षद और पार्षद पति द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन और शिकायत दर्ज करवाई है। कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल करने की चेतावनी दी है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ली पहली समीक्षा बैठक

Devendra RangireDevendra RangireAug 31, 2024 08:07:53
Balaghat, Madhya Pradesh:

परिवहन और शिक्षा मंत्री तथा बालाघाट के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह में पहली समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर मृणाल मीणा ने स्वागत किया और अधिकारियों का परिचय कराया। मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर ग्रामीण स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों में बीईओ, बीआरसी और जनशिक्षक स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। भोपाल स्तर से भी निगरानी रखी जाएगी।

1
Report
Balaghat481001blurImage

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे मटकी फोड़ कार्यक्रम

Devendra RangireDevendra RangireAug 26, 2024 17:49:18
Balaghat, Madhya Pradesh:

MP शासन के आदेशानुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने बताया कि जिले में विशेष आयोजन किए जाएंगे। 6 नगरीय निकायों के 11 परिसरों में सामूहिक कार्यक्रम होंगे। शहरी क्षेत्रों में 11 स्थानों पर रैली और 39 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव मनाया जाएगा। 10 जनपदों में 121 स्थानों पर रैली और 122 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे। 

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट जिले में माताओं ने संतान की सुख-समृद्धि के लिए रखा हरछठ व्रत

Devendra RangireDevendra RangireAug 25, 2024 15:20:30
Balaghat, Madhya Pradesh:

रविवार को बालाघाट जिले की सभी तहसीलों में माताओं ने भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि पर हरछठ माता की पूजा-अर्चना की। इस विशेष व्रत का उद्देश्य संतान की सुख-समृद्धि, दीर्घायु और मंगल कामना करना है। परंपरानुसार, माताओं ने सामूहिक रूप से व्रत रखकर पूजा की और भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के जन्म के उपलक्ष्य में भी इस व्रत को मनाया गया। हलषष्टी के दिन, महिलाओं ने पूजा सामग्री एकत्रित कर सामूहिक रूप से संतान की सलामती के लिए कथा का वाचन और पूजन-अर्चन किया।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को हुई आजीवन कारावास

Devendra RangireDevendra RangireAug 25, 2024 09:57:45
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट में विशेष न्यायाधीश नौशीन खान ने 5 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी को धारा 363 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास और धारा 376एबी सहपठित धारा 5एम, 6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास दिया गया। साथ ही 5000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी श्रीमती आरती कपले ने की।

1
Report
Balaghat481001blurImage

MP के बालाघाट जिला अस्पताल में लगे नए वॉटर कूलर

Devendra RangireDevendra RangireAug 23, 2024 09:13:19
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिला अस्पताल में मरीजों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिली है। गुरुवार को दो परिवारों ने महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से दो वॉटर कूलर दान किए। इनमें से एक ट्रामा सेंटर और आईसीयू के सामने, दूसरा ओपीडी कक्ष के पास लगाया गया है। दानदाता परिवारों ने अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में यह दान किया। चिकित्सालय प्रबंधन और दानदाताओं की उपस्थिति में इन वॉटर कूलरों का लोकार्पण किया गया। इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट कलेक्टर के निर्देश पर नपा ने बनाई कार्यवाही की योजना

Devendra RangireDevendra RangireAug 22, 2024 07:13:17
Balaghat, Madhya Pradesh:

नपा ने देवी तालाब के इर्द-गिर्द कचरा और मलबा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशों पर, नपा ने बागरेचा किराना स्टोर, सुमित फल विक्रेता और कन्हैय्या ट्रेडर्स द्वारा कचरा डालने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण दर्ज कराने की योजना बनाई है। इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के तहत कचरा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में बिगड़ती यातायात व्यवस्था के मद्देनजर 85 गौवंश को गोशालाओं में भेजा गया

Devendra RangireDevendra RangireAug 22, 2024 07:08:33
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशों के बाद नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कार्यवाही तेज की गई है। सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 85 गौवंश को गोशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया गया है। अगले दो दिनों में 100 और पशुओं को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाकर गोशालाओं में भेजा जाएगा। बैहर रोड, बूढ़ी और भटेरा क्षेत्र से भी सड़कों पर विचरण कर रहे पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में बंद का दिखा असर वहीं आरक्षण बचाओ मोर्चा ने निकाली रैली

Devendra RangireDevendra RangireAug 21, 2024 11:53:15
Balaghat, Madhya Pradesh:

21 अगस्त को बालाघाट में आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा द्वारा आह्वान पर बंद का असर देखा गया। उच्चतम न्यायालय के एससी/एसटी आरक्षण संबंधी निर्णय के विरोध में यह देशव्यापी आंदोलन था। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं और नगर मुख्यालय में विशाल रैली निकाली गई, जिसका समापन अंबेडकर चौक पर जनसभा के साथ हुआ। रैली में सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती रही।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में बंद के दौरान शांति बनाए रखने की पुलिस की अपील

Devendra RangireDevendra RangireAug 21, 2024 05:51:56
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट पुलिस ने 21 अगस्त को होने वाले देशव्यापी आंदोलन के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। यह आंदोलन उच्चतम न्यायालय के एससी/एसटी आरक्षण संबंधी निर्णय के विरोध में है। पुलिस ने संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक कर शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और आमजनों से किसी भी जाति/धर्म को प्रभावित करने वाली आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट शेयर न करने की अपील की गई है। उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने की बैठक

Devendra RangireDevendra RangireAug 21, 2024 05:47:01
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट में आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर 21 अगस्त को शहर बंद का निर्णय लिया है। यह बंद उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी/एसटी आरक्षण पर दिए गए फैसले के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है। मोर्चा ने बताया कि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी और व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई है। संगठन का उद्देश्य है कि बंद के दौरान किसी को परेशानी न हो।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

Devendra RangireDevendra RangireAug 21, 2024 05:43:32
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र के गंजेसर्रा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जाने जाने का मामला सामने आया है। 19 जुलाई को मिलाप सिंह का शव गांव के पास एक पुल के नीचे मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिवार जान लिए जाने की आशंका जता रहा है। परिजनों ने जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले बैठक की और आवेदन दिया, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 20 अगस्त को परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Devendra RangireDevendra RangireAug 20, 2024 04:22:54
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

1
Report
Balaghat481001blurImage

आरक्षण बचाओ मोर्चा ने 21 अगस्त को बालाघाट बंद और रैली का किया आह्वान

Devendra RangireDevendra RangireAug 19, 2024 17:43:34
Balaghat, Madhya Pradesh:

आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने 21 अगस्त को बालाघाट बंद का आह्वान किया है। इस निर्णय की जानकारी पत्रकारवार्ता के माध्यम से दी गई। मोर्चा ने इस बंद के साथ 6 सुत्रीय मांगें भी रखी हैं और व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। 21 अगस्त को बालाघाट बंद के दौरान एक विशाल रैली भी निकाली जाएगी। यह रैली आंबेडकर चौक से शुरू होगी और काली पुतली चौक, महावीर चौक, हनुमान चौक होते हुए फिर से आंबेडकर चौक पर समाप्त होगी। 

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में कलेक्टर के निर्देश पर जिला अस्पताल में होंगे सुधार

Devendra RangireDevendra RangireAug 19, 2024 00:59:31
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने आश्वासन दिया है कि कलेक्टर के निर्देशों का शीघ्र पालन किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से अस्पताल की कमियों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया, ताकि उन्हें दूर किया जा सके। डॉ. पांडे का उद्देश्य है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं और उपचार मिल सके। यह पहल अस्पताल की सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट में जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र गुडरू की मरम्मत की मांग

Devendra RangireDevendra RangireAug 18, 2024 02:17:07
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुडरू का उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो गया है जिससे स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत से पानी टपकने और बिजली की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय भी समस्याएं हो रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिला प्रशासन से मरम्मत की गुहार लगाई है।

1
Report
Balaghat481001blurImage

बालाघाट बस स्टैंड पर अधिकारियों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के निर्देश

Devendra RangireDevendra RangireAug 18, 2024 01:54:24
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट के बस स्टैंड पर जिला परिवहन अधिकारी, एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बस संचालकों को दिशा-निर्देश दिए। यहां अक्सर यातायात व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। अधिकारियों ने व्यवस्थित बस पार्किंग, परमिट और लाइसेंस से संबंधित निर्देश दिए हैं।

1
Report
Balaghat481001blurImage

एसपी नागेंद्र सिंह ने पत्रकारों से की भेंट, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा

Devendra RangireDevendra RangireAug 17, 2024 04:42:24
Balaghat, Madhya Pradesh:

नवागत एसपी नागेंद्र सिंह ने 16 अगस्त को नगर मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर और जिले की प्रमुख समस्याओं को जाना और पत्रकारों ने यातायात व्यवस्था और बस स्टैंड की समस्याओं की जानकारी दी। एसपी ने समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। बालाघाट जिले की नक्सल गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

1
Report
Balaghat481001blurImage

छत्तीसगढ़ के जुआरी बालाघाट में पकड़ाए

Devendra RangireDevendra RangireAug 15, 2024 14:33:07
Balaghat, Madhya Pradesh:

कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट के पास स्थित लाफन रिसोर्ट में जुआ खेलते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और आरोपियों से 3.17 लाख रुपये नकद, एक स्विफ्ट कार, और 8 मोबाइल फोन समेत कुल 11.17 लाख रुपये का सामान जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में तारेश रावते, प्रदीप साहू, गुलाम मुश्तफा, हेमंत राजपूत, और शुभम चौहान शामिल हैं, जो सभी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

1
Report