Back
Devendra Rangire
Balaghat481001

जीवनदायिनी वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

Devendra RangireDevendra RangireJul 05, 2025 11:31:11
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले में तेज बारिश के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदी के आसपास बसे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वैनगंगा नदी जो बालाघाट शहर सहित आसपास के गांवों के लिए जीवनदायिनी मानी जाती है, वर्तमान में खतरनाक रूप से उफान पर है। जिले भर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी में जलप्रवाह बहुत तेज हो गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं।
0
Report
Balaghat481001

लामता पुलिस ने सक्रिय चोर गिरोह पकड़ा

Devendra RangireDevendra RangireJul 04, 2025 12:00:35
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। लामता थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए सक्रिय चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी गई ₹70,000 की धान व ₹80,000 की मोटरसाइकिल सहित कुल ₹1.50 लाख का मशरूका जब्त किया गया है। 1 और 2 जुलाई की रात ग्राम लामता के वार्ड क्रमांक 5 व 8 में घर और गोदाम में ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिवा सोनवाने, चंदु धुपे, राहुल चिचाम, सुमित उईके सभी निवासी लामता और राहुल पन्द्रे शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
0
Report
Balaghat481001

लगातार बारिश से भीमा नाला उफान पर, बालाघाट-नैनपुर मार्ग हुआ बंद

Devendra RangireDevendra RangireJul 04, 2025 11:59:20
Balaghat, Madhya Pradesh:
जिले में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब जनजीवन पर दिखने लगा है। शुक्रवार को पादरीगंज के पास स्थित भीमा नाला में जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण बालाघाट से नैनपुर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। नाले में आई बाढ़ से सड़क पर पानी भर गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जब तक स्थिति सामान्य न हो, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। भारी जलप्रवाह के कारण दोपहिया और छोटे वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नाले और छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। भीमा नाला का तेज बहाव इतना अधिक है कि कई वाहन चालकों को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा।
0
Report
Balaghat481001

ग्राम चनई में खड़ी बस में आग, जलकर खाक

Devendra RangireDevendra RangireJul 04, 2025 11:57:50
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। ग्राम चनई में खड़ी एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। महाकाल बस सर्विस की यह बस बालाघाट से आकर सड़क किनारे खड़ी थी। ड्राइवर और कंडक्टर बस को वहीं छोड़कर अपने घर चले गए थे। वहीं बस में आग लगी और कुछ ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। शोर सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बस आग का गोला बन चुकी थी। सौभाग्य से बस में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। मौके पर एक टूटा हुआ बिजली तार मिला है, जिससे करंट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बिजली विभाग ने इसे नकारते हुए कहा कि एल.टी. लाइन से ऐसा होना संभव नहीं।
0
Report
Advertisement
Balaghat481001

काला पानी के पास विशालकाय पेड़ गिरने से मार्ग बंद

Devendra RangireDevendra RangireJul 04, 2025 11:56:08
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ताजा मामला लामता-परसवाड़ा मार्ग का है, जहां काला पानी के समीप एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पेड़ गिरने से बालाघाट से परसवाड़ा और लामता-बैहर मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक बारात भी रास्ते में फंस गई, दूल्हा वाहन में इंतजार करता नजर आया।
0
Report
Balaghat481001

जनपद सदस्य भुवनेश्वर रजक ने एफआईआर को बताया झूठा

Devendra RangireDevendra RangireJul 04, 2025 11:55:01
Balaghat, Madhya Pradesh:
जनपद पंचायत बालाघाट के निर्माण सभापति भुवनेश्वर रजक ने अपने विरुद्ध ग्राम पंचायत मौरिया के सचिव चैनलाल वाडिवा द्वारा कराई गई एफआईआर को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। रजक के अनुसार सरपंच श्यामकला इंदुलकर द्वारा पंचायत में अनियमितताओं की शिकायत पर वे 2 जुलाई को ग्राम पंचायत पाथरवाड़ा गए थे, जहां सचिव से चर्चा के दौरान बिल भुगतान को लेकर विवाद हुआ। रजक ने कहा कि उन्होंने कभी कोई जातिगत टिप्पणी नहीं की, और यह मामला केवल जांच से बचने के लिए जानबूझकर रचा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना प्राथमिक जांच के भरवेली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई, जो अनुचित है।
0
Report
Balaghat481001

बालाघाट सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश की संभावना

Devendra RangireDevendra RangireJul 03, 2025 11:29:11
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। मौसम विभाग ने गुरुवार को आगामी 24 घंटे के भीतर बालाघाट सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी तक) की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश की तीव्रता को देखते हुए निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ की स्थिति और आवागमन में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। विभागीय चेतावनी के मद्देनज़र प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है और राहत व बचाव टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
0
Report
Balaghat481001

सरेखा अंडरपास में पानी टपकने से राहगीरों को परेशानी

Devendra RangireDevendra RangireJul 03, 2025 11:27:53
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। सरेखा अंडरपास में दीवारों और छत से पानी टपकने और सीपेज की समस्या ने आमजन को परेशान कर दिया है। रोजाना यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चे, मजदूर, व्यापारी, स्थानीय नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी आवागमन के दौरान दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, जिसके चलते यह स्थिति बनी है। उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई और सीपेज की समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। जनता का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई, तो बारिश में समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
0
Report
Balaghat481001

सरेखा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण

Devendra RangireDevendra RangireJul 03, 2025 11:26:52
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। सरेखा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने अस्थायी अतिक्रमण को लेकर गुरुवार दोपहर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाकर रास्ते को साफ कराया गया, जिससे आवागमन सुगम हो सका। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
0
Report
Balaghat481001

सचिव को धमकाने और जातिगत गाली देने का आरोप, FIR की मांग

Devendra RangireDevendra RangireJul 03, 2025 11:25:31
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा के सचिव चैनलाल वाडिवा ने सभापति निर्माण समिति जनपद पंचायत बालाघाट भुनेश्वर रजक पर जातिगत गाली-गलौच, फर्जी बिल भुगतान का दबाव, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से की गई है। सचिव ने बताया कि 2 जुलाई को ग्राम पंचायत पाथरवाड़ा में रजक व सरपंच पति लेखराम इदुकर ने ₹1.15 लाख के फर्जी बिल का भुगतान करने का दबाव बनाया। मना करने पर उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। चैनलाल ने पुलिस से FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भुनेश्वर रजक की होगी।
0
Report
Balaghat481001

पेट्रोल पंपों की जांच को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा खाद्य विभाग

Devendra RangireDevendra RangireJul 02, 2025 10:49:00
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। रतलाम में डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेशभर के पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन बालाघाट में तीन- चार दिन बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई। खाद्य अधिकारी रविकांत ठाकुर ने बताया कि आदेश तैयार हो रहे हैं, जल्द कार्रवाई होगी। जिले के कई पेट्रोल पंपों में शौचालय, पीने का पानी, हवा, बिल, फायर सेफ्टी और प्राथमिक उपचार जैसी अनिवार्य सुविधाएं नहीं हैं। कई जगह बोतलों में पेट्रोल खुलेआम बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्व में बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बार आगजनी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
0
Report
Balaghat481001

कई योजनाएं फिर भी विकास से दूर आदिवासी गांव

Devendra RangireDevendra RangireJul 02, 2025 10:47:22
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। सरकार द्वारा आदिवासी विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत अब भी चिंताजनक है। बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुईटोला के आदिवासी बहुल गांव कटंगी में आज भी लोग कीचड़ भरी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। गांव में निवासरत बैगा जनजाति के लोगों का कहना है कि बरसात के समय सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों को गिरने और अस्पताल जाने में परेशानी होती है। गंभीर बीमारियों में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। ग्रामीण सुखीराम धुर्वे ने बताया कि कई बार कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक पक्की सड़क नहीं बनी। रमोती बाई ने कहा कि बारिश में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने जल्द पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, ताकि बुनियादी सुविधाएं गांव तक पहुंच सकें।
0
Report
Balaghat481001

जिले का सर्वश्रेष्ठ मोक्षधाम तैयार, जाने सुविधा

Devendra RangireDevendra RangireJul 02, 2025 10:45:59
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जनपद पंचायत लालबर्रा की ग्राम पंचायत पांढरवानी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिले का सर्वश्रेष्ठ मोक्षधाम तैयार किया गया है। यह निर्माण पंचायत के युवा मुस्लिम सरपंच अनीस खान की पहल पर हुआ है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। अतरघोटी रोड स्थित इस मोक्षधाम में शोकसभा मंच, बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, भगवान शिव की मूर्ति, सीमेंट सड़क, पेवर ब्लॉक, हैंडपंप, कुआं, सोलर लाइट, सिटिंग चेयर, पेड़-पौधे और कचरा संग्रहण टैंक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। सरपंच अनीस खान ने बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे बताया कि यहां गार्डन और ओपन जिम भी विकसित किया जाएगा। पहले जहाँ लोग जाने से डरते थे, अब वहीं व्यायाम के लिए पहुंच रहे।
0
Report
Balaghat481001

बालाघाट जिले में बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी

Devendra RangireDevendra RangireJul 01, 2025 11:13:44
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव की मौसम इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बालाघाट जिले सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेषज्ञों ने इस दौरान किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खुले स्थानों, खेतों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। किसान फसल और बीजों की सुरक्षा के आवश्यक उपाय करें तथा मौसम की अद्यतन जानकारी पर ध्यान दें। प्रशासन द्वारा भी लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम के मद्देनज़र सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।
0
Report
Balaghat481001

डिलीवरी के बाद लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ी

Devendra RangireDevendra RangireJul 01, 2025 11:12:32
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। सिविल अस्पताल लांजी में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ. सुजाता गेडाम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्राम बोरीखुर्द निवासी लेखराम लिल्हारे ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित ने डॉक्टर पर जबरन सिजेरियन ऑपरेशन कराने, पैसों की मांग करने, उपचार में लापरवाही बरतने और परिजनों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 4 जून को पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने 6500 रुपये लेकर 5 जून को सिजेरियन किया। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद महिला को पेट दर्द शुरू हुआ लेकिन डॉक्टर ने इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई। हालत बिगड़ने पर मरीज को 20 जून को गोंदिया रेफर किया गया, जहां दोबारा ऑपरेशन कर बच्चेदानी की सफाई की गई। जांच में पुराने संक्रमित औजार के उपयोग की बात भी सामने आई।
1
Report
Balaghat481001

ग्रामीणों ने वनाधिकार पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, लगाई गुहार

Devendra RangireDevendra RangireJul 01, 2025 11:11:11
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। लांजी तहसील के ग्राम देवरबेली के ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा की जा रही बेदखली की कार्रवाई रोकने और वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पीढ़ियों से वन भूमि पर खेती करते आ रहे हैं और उनका दावा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वनवासी वन अधिकारों की मान्यतानअधिनियम 2006 के अंतर्गत पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है। वर्ष 2024 तक वन विभाग ने अतिक्रमण को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी लेकिन अब 2025 में उन्हें बेवजह अतिक्रमणकारी बताकर बेदखल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें वन भूमि पर उनके पारंपरिक अधिकार के तहत पट्टा प्रदान किया जाए और वन विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
0
Report
Balaghat481001

लोरा कचरा घर में कार्यरत 35 सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त

Devendra RangireDevendra RangireJul 01, 2025 11:09:51
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। नगर पालिका मलाजखंड के अंतर्गत वार्ड 11 लोरा स्थित ठोस अपशिष्ट कचरा घर में कार्यरत लगभग 35 सफाई कर्मियों को अचानक काम से हटा दिया गया है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। मंगलवार को प्रभावित महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार कचरा घर में मुक्की लॉज और रिसॉर्ट्स से लाया जा रहा खराब भोजन व कचरे के कारण क्षेत्र में गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पूर्व में वहां कार्यरत मजदूरों को निर्धारित कलेक्ट्रेट दर पर भुगतान भी नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में 181 पर शिकायत किए जाने के बाद ही इन मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया गया।
0
Report
Balaghat481001

ग्राम पाथरी में टांके में गिरने से गर्भवती भैंस की मौत

Devendra RangireDevendra RangireJun 30, 2025 06:30:07
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाथरी में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जहां एक गर्भवती भैंस खुले टांके में गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब भैंस घर की ओर आ रही थी और सड़क किनारे स्थित टांके में जा गिरी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त टांका खुला पड़ा है, जिस पर ढक्कन नहीं लगाया गया। ग्राम पंचायत की इस लापरवाही के चलते हादसा हुआ जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पीड़ित निलेश पिता चमारूलाल नगपुरे ने बताया कि उक्त भैंस गर्भवती थी और उसकी कीमत करीब 80 से 90 हजार रुपए थी। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना पर सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
0
Report
Balaghat481001

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने सराही बालाघाट की सुमा उईके की मेहनत

Devendra RangireDevendra RangireJun 29, 2025 12:41:50
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बालाघाट जिले के ग्राम भजियापार की सुमा उईके के कार्यों की सराहना की। सुमा जो पहले गृहस्थी तक सीमित थीं आजीविका मिशन से जुड़कर मशरूम उत्पादन, कैंटीन संचालन और थर्मल थेरेपी सेंटर के माध्यम से स्वयं आत्मनिर्भर बनीं और दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं। कटंगी जनपद की आदिवासी महिला सुमा उईके ने स्व-सहायता समूह का गठन कर आर-सेटी से प्रशिक्षण लेकर 2021 में मशरूम उत्पादन शुरू किया। लॉकडाउन के कारण यह बंद हुआ तो उन्होंने 2022 में जनपद परिसर में ‘दीदी कैंटीन’ का संचालन शुरू किया, जिससे उन्हें 8 हजार मासिक आय हुई।
0
Report
Balaghat481001

जल गंगा संवर्धन अभियान की जमीनी हकीकत: सर्राटी नदी में बह रही गांव की गंदगी

Devendra RangireDevendra RangireJun 29, 2025 12:40:34
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। मध्यप्रदेश सरकार जहां एक ओर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदियों को स्वच्छ और संरक्षित बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मोहगांव के खोंगाटोला में सर्राटी नदी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। गांव की गंदगी, प्लास्टिक, कांच, मेडिकल वेस्ट और घरेलू अपशिष्ट इस नदी में बेरोकटोक फेंका जा रहा है। सर्राटी नदी, जो आगे जाकर मां वैनगंगा में मिलती है, आज मानवजनित गंदगी के कारण दम तोड़ रही है।
1
Report
Balaghat481001

डेंजर रोड पर असामाजिक तत्वों का कहर: मारपीट और पथराव में तीन युवक घायल

Devendra RangireDevendra RangireJun 28, 2025 13:04:32
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। डेंजर रोड पर असामाजिक तत्वों की सक्रियता सामने आई है। बीती रात रेलवे पुल के पास हुई एक घटना में तीन युवकों पर पथराव और मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वारदात उस समय हुई जब तीनों युवक स्कूटी और मोटरसाइकिल से गर्रा से कोसमी की ओर लौट रहे थे। घायल युवकों की पहचान रोहित पिता रमेश खरोले 22 वर्ष, सुनील पिता राजू अगासे और आर्यन पिता तिलक मड़ावी 25 वर्ष के रूप में हुई है जो सभी ग्राम कोसमी ग्रामीण थाना नवेगांव के निवासी हैं। घटना के बाद तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
0
Report
Balaghat481001

भारी बारिश से नगर के कई वार्डों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Devendra RangireDevendra RangireJun 28, 2025 13:03:19
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। शनिवार को बारिश के चलते नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की स्थिति इतनी विकट हो गई है कि कई स्थानों पर घरों और दुकानों में पानी भर गया वहीं मुख्य मार्गों पर आवागमन भी पूरी तरह बाधित हो गया है। नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर नालियों के ओवरफ्लो होने और जल निकासी व्यवस्था ठप पड़ जाने के कारण पानी सड़कों से होकर घरों तक पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में रहवासियों से संवाद किया।
0
Report
Balaghat481001

विधायक अनुभा मुंजारे का वीडियो वायरल, सांसद भारती पारधी पर लगाए गंभीर आरोप

Devendra RangireDevendra RangireJun 27, 2025 11:49:55
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सांसद भारती पारधी पर प्रोटोकॉल उल्लंघन और सत्ता के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक मुंजारे ने आरोप लगाया है कि सांसद भारती पारधी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टेंगनीखुर्द और अतरी ग्राम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक की भूमिका को नजरअंदाज किया। उनके अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसी निर्वाचित प्रतिनिधि की बजाय पूर्व मंत्री और हारे हुए प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन को अध्यक्ष बनाया गया।
0
Report
Balaghat481001

ताम्र परियोजना से मलाजखंड क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों की समस्याएं सामने आईं

Devendra RangireDevendra RangireJun 27, 2025 11:48:28
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। ताम्र परियोजना मलाजखंड के अंतर्गत आने वाले प्रभावित ग्रामों बोरखेड़ा, छिंदीटोला और सूजी के ग्रामीणों ने सांसद को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। यह क्षेत्र ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के अंतर्गत आता है, जो वर्ष 2022-23 से अस्तित्व में आई है। इससे पहले यह क्षेत्र नगर पालिका के अधीन था। ज्ञापन के माध्यम से सरपंच और समस्त ग्रामीणों ने बताया कि टेलिंग डेम से हो रहे जल रिसाव के कारण कृषि भूमि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे न केवल ग्रामीणों की आजीविका प्रभावित हो रही है बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर देखा जा रहा है। ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।
1
Report
Balaghat481001

लोकार्पण विवाद पर सांसद भारती पारधी ने दी सफाई

Devendra RangireDevendra RangireJun 27, 2025 11:47:26
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर अब सांसद भारती पारधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने ऐसा कोई वीडियो देखा है। सांसद ने बताया कि विधायक अनुभा मुंजारे का स्वास्थ्य खराब है और वह भोपाल में हैं जिनसे फोन के माध्यम से बातचीत भी हुई है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टेंगनीखुर्द और अतरी ग्रामों में उपस्वास्थ्य केंद्रों के लोकार्पण कार्यक्रम होना है जिनमें विधायक की उपस्थिति न होने और एक पराजित प्रत्याशी को मंच पर प्राथमिकता देने को लेकर सवाल उठाए गए थे। इस पर सांसद भारती पारधी ने कहा कि यह केंद्र शासन की योजना है, इसमें पैसा मोदी जी की ओर से आता है। इसके लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती।
1
Report
Balaghat481001

बालाघाट में क्लस्टर स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Devendra RangireDevendra RangireJun 27, 2025 11:45:49
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 के अंतर्गत 27 एवं 28 जून 2025 को क्लस्टर स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालाघाट में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में जिला बालाघाट से 99 और मंडला जिले से 22, कुल 121 छात्रों के नवाचारी मॉडल्स को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। बताया गया कि इस क्लस्टर स्तरीय प्रदर्शनी से 10 प्रतिशत चयनित छात्र प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। वहीं प्रदेश स्तर पर चयनित 10 प्रतिशत प्रतिभाशाली छात्र राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
1
Report