
भू- माफियाओं ने किसानों के रास्ते को तोड़ा
बालाघाट. ग्राम भटेरा और बोदा के सीमावर्ती क्षेत्र में किसानों के खेतों तक जाने वाले वर्षों पुराने शासकीय रास्ते पर भूमाफियाओं की नजर लग गई है। इस रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ने और किसानों को धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में किसान रेमनलाल चिखलौडे ने कलेक्टर बालाघाट को मंगलवार को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित रेमनलाल चिखलौडे निवासी ग्राम बोदा ने बताया कि उनकी और कई अन्य किसानों की कृषि भूमि ग्राम पंचायत भटेरा में स्थित है। वहीं सरकारी नक्शे में दर्ज शासकीय रास्ता कृषि उपयोग के लिए ही मौजूद है। यह भूमि मिसल बंदोबस्त में "घास भूमि" के रूप में दर्ज है।
Balaghat - सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ जन आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने किया पुतला दहन
बालाघाट ज़िले के हट्टा थाना क्षेत्र में हाल ही में घटित चार बच्चियों के साथ सात आरोपियों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना ने पूरे क्षेत्र व जिले को हिला कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में मंगलवार को स्थानीय कालीपुतली चौक पर आदिवासी समाज सहित सर्व समाज ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और आरोपियों का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठन शामिल हुए। सभी के चेहरे पर पीड़ा, गुस्सा और न्याय की उम्मीद साफ तौर पर नजर आ रही थी। नारेबाजी के साथ बलात्कारियों को फांसी देने की मांग उठी और समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून और त्वरित न्याय प्रक्रिया की आवश्यकता पर बल दिया गया।
Balaghat - चार बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म: दोषियों को फांसी देने की मांग
बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र में हाल ही में चार बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वीभत्स घटना ने संपूर्ण जिले को स्तब्ध और क्रोधित कर दिया है। मंगलवार को बालाघाट विधायक, महिला कांग्रेस और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वही संबंध में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे, महिला कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी, आदिवासी समाज के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। सभी ने घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया हैं।
Balaghat - 72 आवेदकों द्वारा आवेदन देकर बताई गई अपनी समस्याएं
लेक्ट्रट सभागार में मंगलवार 29 अप्रैल को कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे व एसडीएम गोपाल सोनी के द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 72 आवेदकों द्वारा आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताई। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मीना ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अपडेट जानकारी ली। साथ ही समस्या निवारण के निर्देश दिए गए। वहीं कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
Balaghat - सालेटेका में उसना प्लांट का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Balaghat - जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या, देश में आक्रोश
22 अप्रैल को जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियो ने निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पूरा देश आक्रोश की आग में जल रहा है। इस मामले में सरकार के शॉर्ट टर्म वीजा में आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश दिए गए थे। जिसकी मियाद, गत 27 अप्रैल को खत्म हो गई है। इस आदेश के बाद, जिले में आए शॉर्ट टर्म वीजा धारक, जिले को छोड़कर चले गए है। वहीं इस संबंध में मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट टर्म वीजा में आए सभी 5 पाकिस्तानी नागरिक जिले से बीते दिवस बाहर चले गए है।
बालाघाट के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बालाघाट जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मिशन संचालक एमडी द्वारा जारी आदेश की प्रतीकात्मक होली जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी माँगे पूरी नहीं होतीं, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो सामूहिक इस्तीफे देने के लिए भी वे तैयार हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बालाघाट के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले सहित प्रदेश भर में लगभग 22,000 से 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। बालाघाट जिले से 751 कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हैं।
DGP सुधीर कुमार सक्सेना का बालाघाट दौरा, नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा
मध्यप्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने सोमवार को बालाघाट जिले का दो दिवसीय दौरा किया, जिसका मुख्य उद्देश्य नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा और उन्हें और प्रभावी बनाना था। यह दौरा मुख्यमंत्री की नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हुआ। DGP ने ट्रायजंक्शन सुरक्षा कैम्प का दौरा कर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की संयुक्त फोर्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और जवानों से मुलाकात की।उन्होंने हॉकफोर्स के कैम्पों का निरीक्षण कर जवानों के साथ रात बिताई और सुरक्षा ड्रिल में भाग लिया।
भूमि से संबंधित विवाद को लेकर मुख्यालय में कलेक्टर से की शिकायत निराकरण की गुहार
ग्राम आमगांव निवासी लुरेन्द्र सुर्यवंशी द्वारा अनावेदकगण गंगाराम डोंगरे, अजय डोंगरे, श्रीमती शकुन डोंगरे के खिलाफ मकान और उसकी भूमि से संबंधित विवाद को लेकर मुख्यालय में कलेक्टर से आज दोपहर 1 बजे शिकायत की है। आवेदक का दावा है कि उनकी मां द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान उनकी पैतृक भूमि पर स्थित है, जिसका कब्जा और मालिकाना हक पिछले 25-30 वर्षों से उनके पास है। वहीं आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अनावेदकगण अवैध रूप से मकान पर कब्जा करना चाहते हैं।
कृषि विस्तार अधिकारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
बालाघाट में कृषि विस्तार अधिकारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आह्वान किया। आज 12 बजे कृषि विस्तार अधिकारियों ने एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम सौंपा। जिले के तमाम कृषि विस्तार अधिकारियों ने रैली निकालकर अपनी 6 सूत्रीय मांग में प्रमुखत: उन्हें सर्वेयर के पद का वेतनमान व उच्च पद पर पदोन्नति दिए जाने की मांग और कई मांगे शामिल। इस मांग को लेकर इन अधिकारियों ने प्रदर्शन किया गया है।
बैगा बस्ती में बनी देश की पहली पीएम जनमन सड़क तैयार, दिल्ली में हो रही चर्चा
बैगा बस्ती, बालाघाट में बनी पीएम जनमन अभियान के तहत देश की पहली सड़क का निर्माण पूर्ण हो गया है। यह सड़क पंडाटोला से बिजाटोला तक फैली हुई है और अब दिल्ली में भी चर्चा में है। पीएमजीएसवाय द्वारा निर्मित इस सड़क के अलावा, परसवाड़ा जनपद में दो और सड़कें बनाई गई हैं, जो 20 गांवों के लगभग 3 हजार बैगा नागरिकों को फायदा पहुंचाएंगी। इन सड़कों के निर्माण से कच्ची पगडंडियों की जगह paved सड़कें आ गई हैं, जो अब तक जंगल के रास्ते और वन्य जीवों से डरते गांववासियों के लिए सुविधा प्रदान कर रही हैं।
बालाघाट में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, नदियों का जलस्तर बढ़ा
बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण वैनगंगा, सोन, बाघ और बावनथड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। लांजी क्षेत्र के गांवों जैसे बहेला, उमरी, लाड़सा, बापडी और परसोडी जलमग्न हो गए हैं। राजीव सागर, भीमगढ़ और महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के तीन बांधों के गेट खोले गए हैं। जिले के अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत शुरू
स्थानीय बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीणा ने निरीक्षण के दौरान सुधार के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, नगर पालिका ने सोमवार से यात्री प्रतीक्षालय में रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासनिक टीम द्वारा यात्री प्रतीक्षालय को आकर्षक बनाने के लिए रंग रोगन के साथ-साथ जर्जर हिस्सों को तोड़कर नया स्वरूप देने का काम शुरू किया गया है।
बालाघाट बस स्टैंड में तीन बसों को लगाया लॉक
नगर पालिका बालाघाट में सीएमओ ने चेतावनी दी
नगर पालिका बालाघाट के सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने वार्ड प्रभारी और सुपरवाइजर्स की बैठक में चेतावनी दी कि समय पर कचरा न उठाने और डंप किए जाने की शिकायतों के मद्देनजर, यदि भविष्य में भी लापरवाही जारी रही, तो वेतन काटने और सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने कहा कि कचरा गाड़ी समय पर न पहुंचने की वजह से कचरा बाहर फेंकने और डंप करने की समस्या सामने आ रही है।
बालाघाट में पुलिस ने 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया
बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क के परसाटोला चिचरंगपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान, हॉक फोर्स ने 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान कान्हा-भोरमदेव डिवीजन की खटिया मोचा एरिया कमेटी सदस्य साजंती पति गणेश (32 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ग्राम नैनगुडा, चौकी कासनसुर थाना कोटमी, तहसील एटापल्ली, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र की निवासी है।
बालाघाट बस स्टैंड का कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
बालाघाट बस स्टैंड का कलेक्टर मृणाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड की अव्यवस्था और यात्रियों को हो रही समस्याओं की कई कमियां पाईं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, SDM गोपाल सोनी, नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, और यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा भी थे। कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में भी निरीक्षण के आधार पर यह रात्रि निरीक्षण किया गया।
MP में बालाघाट नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी
बालाघाट नगर पालिका के कर्मचारियों ने पार्षद और पार्षद पति द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन और शिकायत दर्ज करवाई है। कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल करने की चेतावनी दी है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।
बालाघाट में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ली पहली समीक्षा बैठक
परिवहन और शिक्षा मंत्री तथा बालाघाट के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह में पहली समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर मृणाल मीणा ने स्वागत किया और अधिकारियों का परिचय कराया। मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर ग्रामीण स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों में बीईओ, बीआरसी और जनशिक्षक स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। भोपाल स्तर से भी निगरानी रखी जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे मटकी फोड़ कार्यक्रम
MP शासन के आदेशानुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने बताया कि जिले में विशेष आयोजन किए जाएंगे। 6 नगरीय निकायों के 11 परिसरों में सामूहिक कार्यक्रम होंगे। शहरी क्षेत्रों में 11 स्थानों पर रैली और 39 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव मनाया जाएगा। 10 जनपदों में 121 स्थानों पर रैली और 122 स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे।
बालाघाट जिले में माताओं ने संतान की सुख-समृद्धि के लिए रखा हरछठ व्रत
रविवार को बालाघाट जिले की सभी तहसीलों में माताओं ने भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि पर हरछठ माता की पूजा-अर्चना की। इस विशेष व्रत का उद्देश्य संतान की सुख-समृद्धि, दीर्घायु और मंगल कामना करना है। परंपरानुसार, माताओं ने सामूहिक रूप से व्रत रखकर पूजा की और भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के जन्म के उपलक्ष्य में भी इस व्रत को मनाया गया। हलषष्टी के दिन, महिलाओं ने पूजा सामग्री एकत्रित कर सामूहिक रूप से संतान की सलामती के लिए कथा का वाचन और पूजन-अर्चन किया।
बालाघाट में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को हुई आजीवन कारावास
बालाघाट में विशेष न्यायाधीश नौशीन खान ने 5 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी को धारा 363 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास और धारा 376एबी सहपठित धारा 5एम, 6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास दिया गया। साथ ही 5000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी श्रीमती आरती कपले ने की।
MP के बालाघाट जिला अस्पताल में लगे नए वॉटर कूलर
बालाघाट जिला अस्पताल में मरीजों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिली है। गुरुवार को दो परिवारों ने महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से दो वॉटर कूलर दान किए। इनमें से एक ट्रामा सेंटर और आईसीयू के सामने, दूसरा ओपीडी कक्ष के पास लगाया गया है। दानदाता परिवारों ने अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में यह दान किया। चिकित्सालय प्रबंधन और दानदाताओं की उपस्थिति में इन वॉटर कूलरों का लोकार्पण किया गया। इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।
बालाघाट कलेक्टर के निर्देश पर नपा ने बनाई कार्यवाही की योजना
नपा ने देवी तालाब के इर्द-गिर्द कचरा और मलबा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशों पर, नपा ने बागरेचा किराना स्टोर, सुमित फल विक्रेता और कन्हैय्या ट्रेडर्स द्वारा कचरा डालने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण दर्ज कराने की योजना बनाई है। इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के तहत कचरा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बालाघाट में बिगड़ती यातायात व्यवस्था के मद्देनजर 85 गौवंश को गोशालाओं में भेजा गया
बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशों के बाद नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कार्यवाही तेज की गई है। सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 85 गौवंश को गोशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया गया है। अगले दो दिनों में 100 और पशुओं को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाकर गोशालाओं में भेजा जाएगा। बैहर रोड, बूढ़ी और भटेरा क्षेत्र से भी सड़कों पर विचरण कर रहे पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
बालाघाट में बंद का दिखा असर वहीं आरक्षण बचाओ मोर्चा ने निकाली रैली
21 अगस्त को बालाघाट में आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा द्वारा आह्वान पर बंद का असर देखा गया। उच्चतम न्यायालय के एससी/एसटी आरक्षण संबंधी निर्णय के विरोध में यह देशव्यापी आंदोलन था। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं और नगर मुख्यालय में विशाल रैली निकाली गई, जिसका समापन अंबेडकर चौक पर जनसभा के साथ हुआ। रैली में सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती रही।