Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बीजापुर मुठभेड़ की खबर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया गलत, ऑपरेशन 'संकल्प' से भी किया इनकार

PPINEWZ
May 08, 2025 10:19:17
Raipur, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मुठभेड़ और 22 नक्सलियों की मौत की खबर को गृह मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि 'संकल्प' नाम का कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है और तेलंगाना बॉर्डर की घटना की भी उन्होंने स्पष्ट रूप से खंडन किया। विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में कई सुरक्षा अभियान चल रहे हैं, लेकिन मीडिया में आ रही बीजापुर मुठभेड़ और मौतों की जानकारी पूरी तरह गलत है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 10, 2025 10:18:32
Sitapur, Uttar Pradesh:किसी मां की ममता या कैसे देख सकती है कि संसाधनों के अभाव में किसी बच्चे का सपना टूट जाए और वह आगे पढ़ाई जारी न रख सके। यूपी के सीतापुर में मातृशक्ति ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की पढ़ाई में मदद का बीड़ा उठाया है। व्यक्तिगत स्तर पर शुरू किया गया यह प्रयास आज अभियान का रूप ले चुका है जिसमें कई मेधावी उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। यूपी के सीतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहट विराम की शिक्षिका निर्मला भार्गव पढ़ने के दौरान निर्बल परिवारों के बच्चों को आगे की पढ़ाई का सहयोग करती हैं। कई मेधावी बच्चे सिर्फ आर्थिक संकट से जूनियर हाई स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते, छात्रों के साथ समस्या ज्यादा रहती है। इसको लेकर शिक्षिका निर्मला भार्गव ने अपने स्तर से साल 2015 में इस दिशा में शुरुआत की और बिहट विराम के پرिषदीय विद्यालय से कक्षा 8 पास करने के बाद जो छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते उनके लिए यह आर्थिक मदद करती हैं। ऐसे कई छात्र आज अपने मुकाम तक पहुंच पाए हैं। शिक्षिका निर्मला भार्गव की पहल छात्र-छात्राओं के लिए मददगार बनी है और आज उनके साथ में इस अभियान से 50 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इसका एक कोष भी बनाया गया है ताकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद जब छात्र-छात्राएं आगे जाएं तो वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। फिलहाल शिक्षिका निर्मला भार्गव की यह पहल बहुत ही सराहनीय है。
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 10, 2025 10:18:06
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - मेट्रो में जोड़े जायेंगे लगजरी कोच - मनोहर लाल गुरूग्राम में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इण्डिया में किया चिंतन मंथन दिल्ली की तंज गलियों में लोगों को सुविधा देने के लिए पॉड टैक्सी पर भी विचार दिल्ली और देश के शहरों में अब मेट्रो का सफर अब और भी शानदार होने वाला है... गुरूग्राम में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इण्डिया कॉन्फ्रेंस में में शहरी विकास को चिंतन मंथन किया गया... इस मौके पर पहुंची केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 3 दिन तक चली इस कॉन्फ्रेंस में शहरी विकास पर मंथन किया गया जिससे शहर का विकास हो सके जिसमे इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने पर सुझाव भी लिए गए जिससे में एक्सपर्ट भी थे... जिन्होंने इस बारे में जानकारी भी कि कैसे इस तर्ज पर विकास हो सके.... लगातार डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए मेट्रो में भी लग्जरी कोच शुरू किए जाएंगे जिससे लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके....वही पूरे देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नेशनल मोबिलिटी कार्ड बनाया जायेगा....इस कार्ड से पूरे देश में मेट्रो, सिटी बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इससे टिकट ली सकेगी.... आने वाले दिनों शहर का विकास होगा तो उससे लोगों के लिए सुविधा मिल पाएगी....
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 10, 2025 10:17:25
Shravasti, Uttar Pradesh:श्रावस्ती में धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश, दो गिरफ्तारी, दो फरार, पुलिस पर हुआ पथराव। यूपी के श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के भयापुरवा गांव में धर्मांतरण का बड़ा मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक, गांव में महाउत जाति के गरीब और असहाय लोगों को अनाज और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को किसी तरह काबू में कर लिया। छापे के दौरान पुलिस को मौके से 4 बाइबिल, 198 रजिस्ट्री परिचय पत्र, 197 लाइसेंसी कार्ड, 484 सर्टिफिकेट और 21 बैंक पासबुक बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल धर्मांतरण के बाद पहचान और लाभ से जुड़ी प्रक्रियाओं के लिए किया जा रहा था। बताया जाता है कि इसी इलाके में वर्ष 2007 में भी बड़े स्तर पर धर्मांतरण कराया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस ने धर्मांतरण के पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प मच गया है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 10, 2025 10:17:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:একंর -छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी में बीती रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया, दोनों पक्षों में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए और दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग के बीच लाठी, कुल्हाड़ी, फरसा और पत्थरों से हमला हुआ, घायलों को खजुराहो उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल में लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है बमीठा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों में दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वही दोनों पक्षों का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है, ।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 10, 2025 10:16:30
Ambala, Haryana:फरीदाबाद से एक डॉक्टर के पास से हथियार मिलने के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है इस दौरान विज ने कहा कि हिंदुस्तान ऐसे किसी भी आदमी को बख्शेगा नहीं। वही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी विभिन्न काम इस लिए कर रहे है क्योंकि राजनीति खत्म होने के बाद क्या काम करेंगे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से एक डॉक्टर के पास से असॉल्ट राइफल, एक- Ak 47 और ऑटोमेटिक प Pistal बरामद की है क्या हरियाणा को दहलाने की साजिश की जा रही थी जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बहुत गंभीर बात है, इसपर जल्द निष्कर्ष निकलना चाहिए। एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही है कि ये कहा से आया, किसने दिया और इनका क्या टारगेट था और कौन कौन इनके साथी है ये पूरा जांच का विषय है, लेकिन इस बार हिंदुस्तान ऐसे किसी भी आदमी को बख्शेगा नहीं। राहुल गांधी अब पेंट करते हुए दिखाई दे रहे है जिसे लेकर विज बोले कि राहुल गांधी का राजनीति का काम समाप्त हो गया है, बिहार चुनाव के बाद ये पूरी तरह खत्म हो जाएगा अब आदमी ने कोई काम तो करना है इस लिए ये कभी मछिया पकड़ते है तो कभी पेंट करते है कभी खेतों में जाकर काम करते है। राहुल गांधी अब तरह तरह के काम कर के देख रहे है कि राजनीति छोड़ने के बाद कौनसे काम उन्हें करने है। वही अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा ... राहुल गांधी ने बयान दिया है कि मोदी और शाह कहीं भी भाग ले लेकिन वोट चोरी के लिए एक दिन पकडे ही जाएंगे जिसपर बोलते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी खुद की बात को समझ नहीं पाते उन्होंने ये तो दिखा दिया कि किसी आदमी को फेक वोट डाली है लेकिन उससे ये कैसे सिद्ध होता है कि ये वोट किसको डली है, हो सकता है ये वोट कांग्रेस ने बनाई हो और कांग्रेस को ही डली हो。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 10, 2025 10:16:02
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर के श्री बिश्नोई मंदिर सभा में अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद में आज बड़ी संख्या में समाजजन के लोगों बिश्नोई मंदिर में इकट्ठा हुए वहां से विरोध स्वरूप रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। मिनी सचिवालय के आगे अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। मामले को लेकर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी को समाज के नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया। तत्कालीन अध्यक्ष हरिप्रकाश उर्फ बबलू कालीराणा पर मंदिर भूमि अवैध रूप से बेचने के आरोप हैं। जिसे एसडीएम रिपोर्ट में भी अवैध ठहराया गया। समिति ने भूमि बिक्री निरस्त करने, एफआईआर दर्ज करने और नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपने की मांग की है। प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात किया है, जबकि मंदिर में पूजा-अर्चना सामान्य रूप से जारी है। समाजजनों ने कहना कि धरना अब अनिश्चितकालीन रहेगा।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 10, 2025 10:15:48
Jodhpur, Rajasthan:जोड़हपुर जिला कलेक्ट्रेट पर आज सिंधी समाज का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और अपना रोष व्यक्त किया छत्तीसगढ़ की स्थानीय नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज को लेकर कहे गए अपशब्दों के बाद जोधपुर में सिंधी समाज का प्रदर्शन देखने को मिला सिंधी समाज के लोग गांधी मैदान में इकट्ठा हुए और वाहन से रैली के रूप में कलेक्टर तक पहुंचे तमाम लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे साथ ही लाल टोपी लगा रखी थी लोगों ने हाथ में बैनर लेकर अमित बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा की ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और यह मांग की के ऐसे नेताओं के खिलाफ रास्ता रखे जाए पत्रकारों से talking करते हुए सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व शांति ओर सोहाद्र के लिए किसी समाज की बात करता है तो वह तो उसमें सिंधी समाज का नाम सबसे पहले आता है हमारा समाज शांति प्रिय समाज है और हमने आज तक हमारे व्यापार पर ध्यान दिया है हमने पूरी तरीके से देश को आगे बढ़ाने और तरक्की के लिए सहयोग किया है अगर ऐसे में कोई नेता अपने नेतागिरी चमकाने के लिए यहां अपने राजनीतिक हितों के लिए किसी भी समाज या भगवान के लिए अपशब्द कहता है उसे कोई सहन नहीं कर सकता कुछ ऐसा ही वाक्य छत्तीसगढ़ में हुआ है और एक नेता ने कई समाजों के लिए अपशब्द कहे हैं अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के भगवानों के लिए और समाज के लिए अपशब्द कहे हैं इसी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है किसी को लेकर जोधपुर में आज तमाम संगठन और व्यापारी यहां इकट्ठा हुए हैं ऐसे नेता को गिरफ्तार किया जाए हमने कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया है और मांग रखी है कि इस नेता के खिलाफ रासका के तहत कार्रवाई की जाए क्योंकि इस नेता ने पूरे देश में दंगे भड़काने का काम किया है साथ ही हमने इस नेता की पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी मांग की है ईसी के विरोध में आज हमने प्रधानमंत्री राष्ट्रपति देश के गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा है बाइट सपूः सिंधी समाज के प्रतिनिधि
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 10, 2025 10:15:31
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल लव मैरिज के ढाई महीने बाद नवविवाहिता की मौत; परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, कहा गया कि आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई. करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. कुछ महीने पहले ही लव मेरिज की थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. युवती की मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया. पहले परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. रिया के पिता ने कहा कि हमारी बेटी कभी इस तरह का कदम नहीं उठा सकती. जिस लड़के से शादी करने के लिए हमारी बेटी हमारे साथ ही लड़ रही थी, तो वह ऐसा कदम कैसे उठा सकती है? ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. उसे कहते थे कि तू कम दहेज लेकर आई है, हम अपने बेटे की कहीं और शादी कर देंगे. बेटी ने अपनी मां को कॉल कर यह बात बताई थी.
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Nov 10, 2025 10:15:19
Dhule, Maharashtra:राज्यात होणाऱ्या नगरपालिकेच्या निवडणुकीत आम्हाला भरभरून यश मिळेल याची खात्री आहे. राज्यात स्थानिक स्वराज्य संस्थांमध्ये युती करायची की नाही याबाबत निर्णय स्थानिक स्तरावरती होणार असला तरी, सर्वत्र युतीच विजयी होईल असा विश्वास भाजपा नेत्या मंत्री पंकजा मुंडे यांनी व्यक्त केला आहे. नंदुरबार येथे निवडणूक प्रचारासाठी आले असताना त्या बोलत होत्या. लोकांनी देशांमध्ये आणि राज्यांमध्ये आम्हाला वेळोवेळी सत्ता दिली आहे. लोकांच्या आमच्यावर विश्वास आहे. लोकांनी महायुतीला चांगलं यश दिलं तर विकासाला चालना मिळणार, असा सांगत त्यांनी महाराष्ट्राच्या सर्वसामान्यांच्या प्रश्नासाठी सरकार उभा आहे. राज्यात दुष्काळाची परिस्थिति निर्माण झाली सरकारने ३२ हजार कोटीच्या पॅकेज जाहीर करून दिलासा मिळालेला आहे असं सांगितले. सरकार अत्यंत चांगलं पद्धतीने चालू आहे म्हणून विरोधक टीका करत रराहतात सासू सांगत, बच्चू कडू यांचे टीकेवर उत्तर देत पंकजा मुंडे यांनी बच्चू कडू यांना उत्तर व्यवस्था देणार, असं सांगितले. युती संदर्भात स्थानिक पातळीवर निर्णय घेतला जाणार मात्र राज्यात महायुतीची सत्ता येणार असा विश्वास मंत्री पंकजा मुंडे यांनी व्यक्त केला.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 10, 2025 10:15:03
Bharatpur, Rajasthan:डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के बझेरा गांव में रास्ते से पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. यह विवाद दयाराम और प्रताप पक्ष के बीच हुआ। प्रताप पक्ष के लोगों ने रास्ते में पत्थर लगा रखे थे, जिन्हें दयाराम के पुत्र ने अपनी गाड़ी निकालने के लिए हटाया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े में प्रताप पक्ष के तीन लोग और दयाराम पक्ष के छह लोग घायल हुए। प्रताप पक्ष के लोगों ने दयाराम पक्ष पर फायरिंग भी की। इस दौरान दयाराम की पत्नी श्यामवती के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. मृतक पक्ष के राम प्रकाश ने कामा थाने में 20 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद प्रताप पक्ष के आरोपी गांव से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है. श्यामवती की मौत के बाद दोनों पक्षों में तनाव की आशंका को देखते हुए कामा थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया। झगड़े में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल हुआ और फायरिंग भी की गई. थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि उन्हें बझेरा गांव में रास्ते से पत्थर हटाने को लेकर झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर आधा दर्जन के करीब लोग घायल मिले, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। श्यामवती की गंभीर हालत के चलते उन्हें जयपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है. बाईट जयप्रकाश एएसआई पुलिस थाना कामां. बाईट पीड़ित पक्ष के लोग।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 10:14:28
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन .. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम गायन को सभी स्कूलों में लागू किए जाने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है.. माध्यामिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बयान देकर कहा है कि सभी स्कूलों सहित मदरसों में भी बंदे मातरम गायन अनिवार्य होना चाहिए। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मदरसे के मौलानाओं, मुस्लिम नेताओं के द्वारा बंदे मातरम गायन पर आपत्ति जताए जाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है... शिक्षा मंत्री ने मुस्लिमों के विरोध को गलत बताते हुए कहा है कि योगी सरकार में सभी जाति और धर्म के लोग हर क्षेत्र में आगे आ रहे हैं... सभी लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ रहे हैं। इसके बाबजूद वंदेमातरम गायन का विरोध पूरी तरह गलत है। मदरसे हो या अन्य शिक्षा संस्थान, शिक्षा के नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए.. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सीएम योगी के ताजा बयान... जिन्ना जैसे लोग देश में पैदा नहीं होने देंगे... जिन्ना को दफन कर देंगे... इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है... राष्ट्र विरोधी और देशद्रोही किसी भी धर्म या मजहब का हो... बक्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 10, 2025 10:14:10
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में पहले दोस्ती फिर प्यार उसके बाद दुष्कर्म कर युवती को सिगरेट से दागा, पीड़िता ने पुलिस को बताया आरोपी ने दोस्तों से भी दुष्कर्म कराया, ब्लैकमेल के साथ धर्म परिवर्तन कर फोटो वीडियो वायरल करने को धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म विजयनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। दरअसल इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात करनी सेना को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की एक होटल में मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर युवती के साथ मौजूद है, जिस पर करनी सेना द्वारा मौके पर पहुंच कर हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली नाम के युवक को पकड़ा गया तो आरोपी विवाद करने लग गया जिसके बाद विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया आरोपी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान पर एक युवती से रेप, अपने दोस्त से रेप कराने और धर्म परिवर्तन को मजबूर करने, ब्लैकमेल और क्लब और पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने के आरोप हैं। वही युवती ने पुलिस को बताया कि 2023 में जॉब ढूंढ रही थी उसी दौरान इरफान से दोस्ती हुई थी जहां आरोपी इरफान ने अपना नाम हैप्पी पंजाबी बताया था और कुछ दिन बाद एक होटल में मिलने बुलाया जहां आरोपी ने युवती को सिगरेट पीने के लिए दी उसके बाद युवती से दुष्कर्म कर डाला और फोटो वीडियो बना ली। इसके बाद कई बार आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी इरफान ने युवती को सिगरेट से दागना शुरू कर दिया। वही जब युवती की परेशानियाँ बढ़ने लगी तो युवती ने पुलिस की शरण ली और आरोपी इरफान हवालात के पीछे आ गया। बहरहाल पीड़िता की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने इरफान अली के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन, सिगरेट दागने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पूछताछ कर उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top