Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बीजापुर मुठभेड़ की खबर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया गलत, ऑपरेशन 'संकल्प' से भी किया इनकार

PPINEWZ
May 08, 2025 10:19:17
Raipur, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मुठभेड़ और 22 नक्सलियों की मौत की खबर को गृह मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि 'संकल्प' नाम का कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है और तेलंगाना बॉर्डर की घटना की भी उन्होंने स्पष्ट रूप से खंडन किया। विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में कई सुरक्षा अभियान चल रहे हैं, लेकिन मीडिया में आ रही बीजापुर मुठभेड़ और मौतों की जानकारी पूरी तरह गलत है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Nov 26, 2025 13:21:23
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:माओवादी लीडर माड़वी हिड़मा के इनकाउंटर के बाद बस्तर पुलिस सोशल मीडिया में पैनी नजर बनाए हुए है, दरअसल हिड़मा के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हिड़मा को श्रद्धांजलि देते हुए माओवादी विचारधारा वाले सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किए गए, पुलिस ने सोशल मीडिया में माओवादी समर्थन वाली गतिविधियों को खंगालना शुरू कर दिया है बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा है कि लोकतांत्रिक ढांचे से बाहर जाकर नक्सल विचारधारा का समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। आईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे कोई अर्बन नक्सली हो या सोशल मीडिया के जरिए नक्सल विचारधारा फैलाने वाला, हर गतिविधि पर पुलिस बारीकी से नजर रख रही है। हिड़मा की मौत के बाद माओवाद का यह नया शहरी एंगल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि इससे नक्सल नेटवर्क के शहरों में सक्रिय होने की आशंका और गहरी होती है।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Nov 26, 2025 13:20:28
Koderma, Jharkhand:कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक युवक को 40 लाख रुपए नगद के साथ जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नगदी लेकर कोडरमा से ट्रेन में सवार होकर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) जा रहा है। सुचना के सत्यापन को लेकर जीआरपी की टीम ने कोडरमा स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफार्म पर जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 पर एक युवक एक बैग के साथ खड़ा पाया गया। संदेह के आधार पर उसके बैग की तलाशी की बात कही गई, तो युवक इनकार करने लगा। युवक की पहचान जमुई के सिकंदरा निवासी सुनील वर्णवाल के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई। पुछताछ के लिए उक्त युवक को बैग समेत जीआरपी पोस्ट लाया गया। जहां तलाशी में उसके बैग से 40 लाख रूपये नगद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह सोने-चांदी का व्यापारी है और खरीदारी के लिए कोलकाता लेकर जा रहा था। जीआरपी के द्वारा उससे पैसों के संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसपर उसके द्वारा किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी के समक्ष उक्त पैसों की जब्ती सूची बनाकर अमित कुमार को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके लिए आयकर विभाग की टीम का सुचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के स्वजनों को भी सुचना दी गई है, लेकिन अभी तक उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा है। पकड़े गया युवक कागजात दिखाने के सवाल पर लगातार अपना ब्यान भी बदल रहा है। कागजात प्रस्तुत करने के लिए उसने जीआरपी से एक दिन का समय मांगा था, लेकिन अब उसका कहना है कि वह नगद में सोने-चांदी का कारोबार करता है, इसलिए उसके पास कागजात नहीं है.
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 26, 2025 13:20:10
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:दरअसल पूरा मामला जिले के ग्राम कटहा का है , जहां पर पति धीरू कुशवाहा शराब पीकर बीती देर रात घर पहुंचा था। और पत्नी के न पहुँचने से व उसकी न सुनने से नाराज शराबी पति ने , शराब के नशे में पहले पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और पास में ही रखें पाइप से पत्नी रोशनी कुशवाहा की जमकर पिटाई कर दी , जिससे पत्नी के दोनों हाथ बुरी तरह फैक्चर हो चुके हैं , साथ ही शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं। पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिंविल अस्पताल अमरपाटन पहुंची थी। जहां इलाज बाद आज जब हालत स्थिर हुई तो पत्नी अमरपाटन थाने शिकायत करने पहुंची थी। जहां पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अमरपाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है वही पीड़ित पत्नी ने हैवानियत की पूरी कहानी भी बताई है जहां उसने शराबी पति की हैवानियत को बताया , साथ ही आज अपनी माँ के साथ अमरपाटन थाने पहुंची थी
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 26, 2025 13:19:30
Harda, Madhya Pradesh:ABVP के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों और अन्य वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसको लेकर कार्यकर्ता यातायात थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने बताया कि शहर में कई ऑटो चालक स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाकर ले जाते हैं, जिससे बच्चों की जान को गंभीर खतरा बना रहता है। ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ वाहन चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से नियमित जांच अभियान चलाने, नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई करने तथा स्कूल रूट पर विशेष निगरानी रखने की मांग की।
42
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 26, 2025 13:19:12
Pune, Maharashtra:राष्ट्रवादी शरद पवार पक्ष और शिवसेना शिंदे गटाच्या प्रचार नारळ फोडण्याच्या कार्यक्रमात राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचे कार्यकर्ते सूर्यकांत मोरे यांनी विधान परिषद सभापती पदाबाबत आक्षेपार्ह वक्तव्य केलं. यावरून विधान परिषदेचे आमदार प्रवीण दरेकर आणि श्रीकांत भारतीय यांनी सूर्यकांत मोरे यांच्यावर विशेषाधिकार भंग नोटीस दाखल केली आहे. याबाबत आमदार रोहित पवारांनी विधान परिषदेचे सभापती राम शिंदे यांच्यावर जोरदार टीका केलीये. सध्या आचारसंहितेचा काळ सुरू असताना देखील विधान परिषदेचे सभापती लवाजमा घेऊन मतदार संघात प्रचार करत आहे, सरकारी हेलिकॉप्टर वापरत आहेत, हे कितपत योग्य आहे हे संविधानाला अपेक्षित नाही. यापूर्वीही अनेक राष्ट्रपती, सभापती झाले त्यांनी या पदाची गरीमा राखली. मात्र भाजपकडून जामखेडमध्ये गुंड प्रवृत्तीच्या लोकांना नगरपरिषद निवडणूकीत उमेदवारी देण्यात आली आणि त्यांचा प्रचार सभापती करत आहेत. मात्र आमच्या एका कार्यकर्त्यावर हक्कभंग आणला जातोय, त्यामुळे आमच्या कार्यकर्त्यांच देखील राजकीय वजन वाढल आहे हेच स्पष्ट होत असं रोहित पवार म्हणाले.
75
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 26, 2025 13:18:11
Chapra, Bihar:छपरा सदर अस्पताल एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है। बुधवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की महिला गार्ड और एक महिला के बीच अचानक तीखी नोकझोंक मारपीट में बदल गई। देखते-ही-देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को इधर-उधर भागकर खुद को बचाना पड़ा। मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल भगवान बजार थाना को खबर दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को किसी तरह अलग कराकर मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आवेदन देने के लिए थाने भेज दिया। घटना के संबंध में महिला गार्ड संगम देवी ने बताया कि वह रोज की भांति इमरजेंसी के पांच नंबर वार्ड के पास ड्यूटी कर रही थीं। तभी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले की रहने वाली अनु पांडे उनके पास आईं और अल्ट्रासाउंड को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि अनु पांडे निजी अस्पताल में जांच कराने की बात पर अड़ी थीं, जबकि महिला गार्ड ने सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। संगम देवी ने अनु पांडे पर अस्पताल में दलाली करने का भी आरोप लगाया है। वहीं आरोपित महिला अनु पांडे ने पूरी तरह से उलटा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पड़ोस की एक महिला को इलाज कराने अस्पताल आई थीं, लेकिन महिला गार्ड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बिना किसी कारण मारपीट पर उतर आईं। उनका कहना है कि वह किसी तरह की दलाली से जुड़ी नहीं हैं और गार्ड उन पर झूठा आरोप लगा रही है। घटना के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आर. एन. तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आरोपित महिला की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गार्ड और उसके सुपरवाइजर द्वारा भगवान बाजार थाने में आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी। सदर अस्पताल में दलालों की बढ़ती सक्रियता को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। प्रबंधन द्वारा लगातार कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है। बुधवार की मारपीट की यह घटना एक बार फिर अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़ा करती है।
101
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 26, 2025 13:17:29
Patna, Bihar:पटना में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट का एक हिस्सा बुधवार तड़के टूटकर गिर गया, जिससे इंजीनियर सज्जा म्यूर्थी (40) की दबकर मौत हो गई. वह आंध्रप्रदेश के पेटबशरीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और पिछले मई से निर्माणाधीन खेल परिसर में ठेकेदार के अधीन कार्य देख रहे थे. घटना के समय आस-पास कोई नहीं था, जिसके कारण उन्हें समय पर मदद नहीं मिल सकी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा बुधवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ. चश्मदीद रविशंकर सिंह ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया. उनके घर के सीसीटीवी फुटेज में नया ट्रक परिसर से निकलता हुआ दिखा है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के निकलने के बाद गेट बंद करते समय उसका दूसरा हिस्सा गिर गया, जिससे इंजीनियर चपेट में आ गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, हालाँकि दूरी के कारण वे अभी पटना नहीं पहुंच सके हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बाइट--रविशंकर सिंह चश्मदीद
76
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 26, 2025 13:16:49
Noida, Uttar Pradesh:संभल आज एक फिर 1978 के दंगे की याद ताज़ा हो गई। संभल के बाजार गंज इलाके के बीचोबीच एक चबूतरे की प्रशासन ने खुदाई कराई। दरअसल 47 साल बाद इस कुएं की खुदाई हुई है। इस कुएं में राम शरण रस्तोगी की हत्या कर कुएं में फेक दिया गया था। दंगे के तीन दिनों के बाद परिवार को इस कुएं से लाश मिली थीं। इस कुएं के ठीक सामने रामशरण रस्तोगी की दुकान होता था। राम शरण रस्तोगी अपने भाई छोटे रस्तोगी के साथ बैठे थे। इस बाजार में दंगाई और बलवाई उत्पात मचाना शुरू कर चुके थे। लोग अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग रहे थे। जो दुकान खुला था उसे लूटा जा रहा था। आग के हवाले किया जा रहा था। राम शरण रस्तोगी को लगा कि सभी लोग जानने वाले है उनका कोई क्या कुछ करेगें। राम शरण दुकान पर ही रह जाएं। दंगाईयों ने उनकी हत्या कर लाश की इस कुएं में डाल दी और इस दुकान को लूट लिया। और फिर आग के हवाले कर दिया। इस घटना के राम शरण रस्तोगी का परिवार पलायन कर दिल्ली चला गया है。
25
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 26, 2025 13:16:34
Dungarpur, Rajasthan: जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - 55 साल के बुजुर्ग की लात घुसो ओर लट्ठ से मारा, मौत, 10 घंटे से खेतो में पड़ा शव, आरोपियों के आंगन में शव रखने के प्रयास, पुलिस बल तैनात एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हरवनी सांसरपुर गांव में एक 55 साल के बुजुर्ट की लात घुसो ओर लट्ठ से पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग आरोपियों के खेत में ही ढेर हो गया। वारदात के बाद आरोपियों ओर उसके भाइयों के परिवार के लोग घर बंद कर फरार हो गए। वही मृतक पक्ष के लोग इकट्ठे होकर जमकर आक्रोश जताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लाने की मांग को लेकर 10 घंटे से शव मौके पर ही पड़ा है। वही आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के आंगन में भी शव रखने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने रोक लिया। हत्या की वारदात 8 महीने पहले आरोपियों के घर की बेटी भगाने के बाद से विवाद के चलते हुई। फिलहाल पुलिस अब घटना के बारे में जांच कर रही है। बॉडी - चौरासी थानाधिकारी रमेश कटारा ने बताया कि हत्या की वारदात हरवणी सांसरपुर गांव में हुई। जीवा (55) पुत्र जवला रो अपने छोटे भाई के घर माता पिता से मिलने के लिए जा रहा था। घर से करीब 300 मीटर दूर जाते ही सुराता पगारा रोड के किनारे आरोपी लक्ष्मण (20) पुत्र रामलाल रोत, उसका बड़ा भाई संजय (22) ओर मां तारा देवी तीनो आए। बुजुर्ग जीवा को पकड़ लिया और अपने साथ घर ले गए। जहा तीनो ने बुजुर्ग जीवा के साथ लात घुसो से मारपीट की। बुजुर्ग खेतो की ओर भागा तो आरोपियों ने पीछा करते हुए सिर पर लट्ठ से हमला किया। जिससे बुजुर्ग जीवा वही पर ढेर हो गया। घटना के बाद मृतक पक्ष के लोग इकट्ठे होने लगे। वही रामलाल के परिवार के साथ ही उसके भाई बापूलाल ओर प्रभुलाल का परिवार भी घर छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए और घटना पर आक्रोश जताया। चौरासी थानाधिकारी रमेश कटारा ओर जाब्ता भी पहुंच गया। लेकिन मौके पर तनाव का स्थिति को देखते हुए डीएसपी मदनलाल विश्नोई, धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, कुंआ थानाधिकारी राकेश कटारा, रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौके आप पहुंचा। पुलिस ने लोगों से बातचीत कर मामला शांत करने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग आरोपियों को पकड़ने की मांग पर ही पड़े रहे। इस बीच आक्रोशित लोग शव को उठाकर आरोपियों के घर के आंगन में रखने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने रोक लिया। पुलिस 10 घंटे से लोगो से समझाइश कर रही है। लेकिन लोग मौके पर ही शव रखकर बैठे हुए है। वही पुलिस ने तीन आरोपी तारा देवी, लक्ष्मण ओर संजय को डिटेन कर लिया है। 8 महीने पहले बेटी की भगाकर ले गया उसी का बदला पुलिस के अनुसार मृतक जीवा के 3 बेटे और 2 बेटियां है। मृतक जीवा मजदूरी और खेतीबाड़ी का काम करता है। मृतक का बेटा अंकित 8 महीने पहले आरोपियों के घर की बेटी को भगा कर ले गया था। इसके बाद रामलाल के परिवार ने थाने में रिपोर्ट भी दी थी। दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर भी बातचीत हुई। लेकिन दोनों परिवारों में इसके बाद से खटास चल रही है। हत्या की ये वारदात उसी विवाद को लेकर हुई घर छोड़कर भागे तीनों परिवार, मवेशी बंधे आरोपी रामलाल गुजरात में मजदूरी करता है। वह अभी गुजरात में ही है। हत्या की वारदात के बाद उसका बेटा लक्ष्मण, संजय ओर तारा देवी फरार हो गए। वही अनहोनी के डर से रामलाल का भाई बापूलाल ओर प्रभुलाल के परिवार के लोग भी घरों को बंद कर फरार हो गए। जबकि मवेशी घरों में ही बंद है。 बाइट - रमेश कटारा सीआई चौरासी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
98
comment0
Report
NDNavneet Dalwadi
Nov 26, 2025 13:15:56
Bhavnagar, Gujarat:भावनगर शहर के नवापरा इलाके में आज सुबह सिटी सुपरिंटेंडेंट और मामलतदार की मौजूदगी में मेगा बुलडोजर एक्शन चलाया गया। आज सुबह ठीक 7 बजे प्रशासन डीवाईएसपी सहित भारी पुलिस बल और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचा। ये वही इलाका है जो कब्रिस्तान रोड के नाम से जाना जाता है, जिसे तत्कालीन कमिश्नर प्रदीप शर्मा ने रातों-रात कब्रिस्तान हटवाकर सड़क बनवाई थी। लेकिन इसी जगह पर फिर से 30 से 35 दुकानदारों ने गैरेज, स्क्रैप के शेड और एक धार्मिक स्थल खड़ा करके करीब 3500 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। मामलतदार ने 6 महीने पहले नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था। लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। पतरों के शेड में चल रहे गैरेज, स्क्रैप के गोदाम और अवैध रूप से खड़ी की गई धार्मिक जगह पर भी बुलडोजर फेर दिया गया। इस कार्रवाई से 3500 वर्ग मीटर जमीन पूरी तरह खाली करा ली गई है। प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में दोबारा कब्जा न हो, इसके लिए यहां फेंसिंग कराई जाएगी और जगह को सुरक्षित किया जाएगा。
60
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 13:15:32
Sri Ganganagar, Rajasthan:अनूपगढ़ पंचायत समिति में 32 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर पर चरित्रहीनता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से सभी सरपंच धरने पर बैठे हुए थे तथा 14 दिनों से दो सरपंच आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। मंगलवार देर रात बीडीओ को एपीओ करने के बाद आज बुधवार को सरपंचों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है वहीं अनशन पर बैठे सरपंच जरनैल सिंह जम्मू और सरपंच सुभाष सहारण को पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। सरपंचों ने बताया कि धरना खत्म कर दिया गया है मगर विकास अधिकारी को जिला प्रशासन के द्वारा जो क्लीनचिट दी गई है उसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने के लिए सरपंच संघर्षरत रहेंगे। सरपंचों की मांग पूरी नहीं होने पर कल मंगलवार को 6 सरपंच और तीन ग्रामीण दो पानी की टँकीयो पर चढ़ गए थे। सरपंचों के आंदोलन को उग्र होते हुए देख सरकार ने मंगलवार देर रात विकास अधिकारी को एपीओ कर दिया था। विकास अधिकारी को एपीओ किए जाने के बाद डीएससी प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दिव्या चावला, एसएचओ ईश्वर जांगिड़, जलदाय विभाग के एईएन गौरव कंबोज ने 6 सरपंचों और 3 ग्रामीणों को पानी की टँकीयो से सकुशल नीचे उतारा और राहत की सांस ली। पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने कहा कि विकास अधिकारी 20 दिन पहले एक महिला के साथ बंद कमरे में पाए गए थे और उन पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ चरित्रहीनता के भी आरोप लगे थे। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से सरपंचों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है मगर जिला प्रशासन के द्वारा सरपंचों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण राजस्थान सरकार तक सरपंचों की मांग नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार तक सरपंचों की मांग पहुँची तो सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से विकास अधिकारी को एपीओ कर दिया है और उनका मुख्यालय जयपुर रखा है। विकास अधिकारी पर आरोप लगने के बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू के द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने मामले की जांच कर विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर को क्लीनचिट दे दी थी। सरपंच भागीरथ ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा विकास अधिकारी का बचाव किया गया है और इस मामले की गलत जांच की गई है। उन्होंने बताया कि सरपंच इस मामले की जांच बदलवा कर उच्च स्तरीय कमेटी से निष्पक्ष जांच करवाएंगे。
52
comment0
Report
Advertisement
Back to top